GARGI PURSKAR योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |
यह योजना वर्ष् 2008-09 में प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।
GARGI PURSKAR पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।
गार्गी पुरस्कार (कक्षा-10)- बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार (कक्षा-12)
Quick Info
ONLINE EXAMINATION WORK LOGIN
पासवर्ड लेने के लिये अपने स्कूल लेटरहैड पर स्कूल की सील तथा संस्था प्रधान के हस्ताक्षर एवं मोबाईल नंबर सहित प्रार्थना पत्र के रूप मे इस ई मेल आई डी पर भेजे ताकि आपको उसी ई मेल पर पुनः पासवर्ड जारी किये जायेंगे E-Mail : bser.pwd@gmail.com
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में आने वाली समस्याओं के निवारण के लिये बोर्ड कार्यालय कंट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866,2632867,2632868
फैक्स नम्बर 0145-2632869
PSP PORTAL कृपया ध्यान दे!
पोर्टल पर पंजीकृत सभी निजी विद्यालयों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से, पंजीकृत मोबाइल पर RTE पोर्टल पर लोगिन हेतु पीएसपी यूनिक कोड भेज दिया गया है । पासवर्ड पूर्व में जो काम में लिया जा रहा है वही है / पुराना ही है । पीएसपी यूनिक कोड के प्राप्त नहीं होने अथवा भूलने की स्थिति में, लोगिन विंडो में निचे दिए गए बटन “फॉरगॉट पासवर्ड / पीएसपी यूनिक कोड” बटन का इस्तेमाल करें एवं आगे के लिये इसे याद रखें ।
दस्तावेज / Document / प्रपत्र
ईमेल → rajbalikasf@gmail.com
मोबाईल नंबर → +91-6376248644
गार्गी पुरुस्कार सत्र 2024-25 परीक्षा वर्ष 2023 व 2024 कक्षा 10वीं/12वीं प्रथम व द्वितीय क़िस्त
बालिका से सम्बंधित विद्यालय का विवरण , जहाँ से उसने अध्ययन किया था एवं वर्तमान में अध्ययनरत कर रही है |
बालिका आवेदन के समय वर्तमान विद्यालय के SR नं. साथ अपने पास रखे | (S.R. वही होने आवश्यक जो स्कूल के पोर्टल पर दर्ज है | सरकारी विद्यालय के शाला दर्पण व प्राइवेट विद्यालय के पी.एस.पी. पोर्टल पर दर्ज हो ) इसके लिए बालिका अपने विद्यालय से सम्पर्क करे |
आवेदन के समय परिवार का जन-आधार का विवरण हो एवं जिसमें बालिका का नाम व जन्म दिनांक व लिंग सही हो |
ध्यान रहे : यदि बालिका का नाम एवं जन्म दिनांक, व लिंग जन-आधार में सही नहीं है, तो पहले अपना जन-आधार कार्ड सही / अपडेट करवाएं | उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें | जन-आधार को अपडेट होने में 15 दिन का समय लगता है |
बालिका के बैंक खाता का विवरण |
(ध्यान रहे : बैंक खाते में बालिका का नाम 10वीं की अंकतालिका के समान हो |) जन-आधार में बालिका का स्वयं /मुखिया का बैंक खाता लिंक होना अनिवार्य है |
बालिका /अभिभावक का मोबाइल नं व ई-मेल आईडी |
फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन नं. आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा प्राप्त होगा | फाइनल सबमिट फॉर्म की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें |
फॉर्म भरने के बाद फॉर्म ऑटो-वेरीफाई होगा | जिसमे थोड़ा समय लग सकता है |
फॉर्म विभाग द्वारा वेरीफाई होने के बाद के आपके बैंक खातें में पुरस्कार की राशी आ जाएगी | राशी बैंक खाते में आने में भी समय लगता है जिसका आपको इंतजार करना होगा
नोट
यदि फॉर्म भरते समय आपके रोल नं. से आपका फॉर्म वेरीफाई या दिखाई नहीं देता है तो आप अपने दस्तावेज यथा : 10वीं अंकतालिका, जन-आधार एक ही पीडीऍफ़ फाइल में हमे मेल करें | आपकी हेल्प करने में हमें ख़ुशी होगी | अपनी समस्या आप हमें इन्स्टाग्राम, और ट्विटर पर भी बता सकते है |
PSP अपडेट FOLLOW करें
गार्गी व बालिका प्रोत्साहन के नवीनतम अपडेट
गार्गी पुरुस्कार 2024-25 आवेदन फॉर्म भरने के बाबत – 17-10-2024
गार्गी पुरुस्कार 2023-24 फॉर्म अपडेशन बाबत (जिनको पुरस्कार की राशी नहीं मिली) – 02-09-2024
गार्गी पुरुस्कार 2023-24आवेदन तिथि बढ़ाने के बाबत – 03-05-2024
गार्गी पुरुस्कार 2022-23 आवेदन तिथि बढ़ाने के बाबत– 12-04-2023
Scooty Yojana 2022-23 स्कूटीयों की संख्या वृद्धि बाबत 18-11-2022
गार्गी पुरुस्कार 2023-24आवेदन तिथि बढ़ाने के बाबत – 15-12-2022
गार्गी पुरुस्कार 2023-24आवेदन फॉर्म भरने बाबत – 10-11-2022
गार्गी/बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार भुकतान व सर्टिफिकेट वितरण बाबत 24-01-2022
गार्गी/बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार आवेदन तिथि बढ़ने के बाबत 06-01-2022
गार्गी पुरुस्कार आवेदन फॉर्म भरने बाबत – 23-11-2022
