ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण का स्वरूप एवं स्तर

ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण का स्वरूप एवं स्तर 

Bridge Remediation Teacher Training

ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण का स्वरूप एवं स्तर 

ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर ने प्रशिक्षण मॉड्यूल का निर्माण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। उक्त प्रशिक्षण हेतु परिषद स्तर पर एसआरजी (राज्य संदर्भ समूह) को 20 जून 2022 को ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षित किया गया है।

उक्त प्रशिक्षित SRG द्वारा प्रत्येक PEEO/UCEEO एवं उनके क्षेत्राधीन विद्यालयों से एक दक्ष शिक्षक जिसे पिछले वर्ष गूगल फॉर्म के माध्यम से शिक्षक सारथी के रूप में चयन किया गया था, को जुलाई में प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रमानुसार KRP के रूप में ऑनलाइन प्रशिक्षित जाएगा। उक्त KRP प्रशिक्षण राज्य के नौ शैक्षिक संभागों के आधार पर आयोजित किए जाने हैं।

ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण KRP प्रशिक्षण प्रस्तावित कार्यक्रम

संभाग जिला दिनांक KRP मीटिंग लिंक PEEO/UCEEO व KRP द्वारा प्रशिक्षण
अजमेरपाली अजमेर
भीलवाडा
नागौर
टोंक
जालोर
पाली
सिरोही
प्रथम दिवस

सत्र प्रथम दिनांक: 13–07–2022 |

समय:8.30 से 10.00

http://bit.ly/skbktraining01 दिनांक 14 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022 तक
बीकानेरजोधपुर बीकानेर
गंगानगर
हनुमानगढ़
बाड़मेर
जैसलमेर
जोधपुर
प्रथम दिवस

सत्र द्वितीय दिनांक:13–07–2022

समय:11.00 AM से 12.30 PM

bit.ly/skbktraining02 दिनांक 14 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022 तक
जयपुरकोटा अलवर
दौसा
जयपुर
बारां
बूंदी
झालावाड
कोटा
द्वितीय दिवस

सत्र प्रथम दिनांक:14–07–2022 |  समय: 8.30 से 10.00 AM

 

http://bit.ly/skbktraining03 दिनांक 15 जुलाई 2022 से 17 जुलाई 2022 तक
भरतपुरचुरू भरतपुर
धौलपुर
करौली
सवाईमाधोपुर
चुरू
झुंझुनू
सीकर
द्वितीय दिवस व द्वितीय सत्र

दिनांक 14–07–2022 समय: 11.00 AM से 12.30 PM

bit.ly/skbktraining04 दिनांक 15 जुलाई 2022 से 17 जुलाई 2022 तक
उदयपुर बांसवाडा
चित्तोड़ गढ़
डूंगर पुर
प्रतापगढ़
उदयपुर
राजसमन्द
तृतीय दिवस

सत्र प्रथम दिनांक:15–07–2022 समय: 8.30 से 10.00

AM

http://bit.ly/skbktraining05 दिनांक 16 जुलाई  2022 से 18 जुलाई 2022 तक
सभी संभाग वंचित संभागी एवं अजीज प्रेमजी समूह के प्रतिनिधि दक्ष प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक संबलन हेतु तृतीय दिवस सत्र द्वितीय

दिनांक 15 जुलाई 2022

समय  11 बजे से 12 . 30 AM

http://bit.ly/skbktraining06 अजीज  प्रेमजी फाउंडेशन प्रतिनिधि RSCERT के साथ समन्वय PEEO/UCEEO स्तर के प्रशिक्षण में सहयोग करेंगे

प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त अपडेट          

क्लिक करे        ORDER

समस्त PEEO / UCEEO एवं एक प्रशिक्षित शिक्षक KRP के रूप में 18 जुलाई तक अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक कार्यपुस्तिकाओं का शिक्षण करवाने वाले शिक्षको को ऑफलाइन मोड में प्रशिक्षित करेंगे।

ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण हेतु अग्रिम तैयारी के बिंदु

1- प्रोजेक्टर, PPT प्रदर्शन हेतु

2- पर्याप्त बैठक व्यवस्था

3- इस वर्ष की कार्यपुस्तिकाओं की प्रति

 

PEEO / UCEEO अपने क्षेत्र के FLN प्रशिक्षण की समय सारणी को ध्यान में रखकर ब्रिज-रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित करवाएँगे । प्रत्येक संबंधित शिक्षक अनिवार्यतः इस प्रशिक्षण को पूरा करेंगे । यदि कोई शिक्षक वंचित रहता है तो PEEO/UCEEO उनके प्रशिक्षण की पुनर्व्यवस्था करेगे  शिक्षक के प्रशिक्षण से वंचित रहने की समस्त जिम्मेदारी PEEO/UCEEO की होगी।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर एवं निदेशक RSCERT उदयपुर द्वारा KRP प्रशिक्षण एवं पंचायत स्तर पर आयोजित इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सघन पर्यवेक्षण किया जाएगा सभी CDEO / DEO/ DIET PRINCIPAL / CBEO उक्त प्रशिक्षणों का क्षेत्रीय स्तर पर प्रभावी निरीक्षण एवं प्रबोधन करना सुनिश्चित करेगे

प्रशिक्षण की सफलता व सार्थकता के लिए सभी शिक्षक साथियों के साथ इस पोस्ट को शेयर अवश्य करे 

 

आपको हमारे यह लेतेट्स अपडेट कैसे लगे ? अगर आपको यह कंटेंट अच्छा लगा हैं तो हमसे सोशल मिडिया ग्रुप के माध्यम से जरूर जुड़े 

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

 

 NOTE : यहाँ पर यह जानकारी केवल सूचनार्थ हैं | समस्त सूचनाओं के लिए ओफिशियल वेबसाईट और लिंक को विजिट कीजिए | हालांकि हमने यहाँ पर सुचना प्रकाशित करने मव सावधानी रखी हैं फिर भी  किसी भी त्रुटी संभव हो सकती हैं इसके लिए शाला सुगम या शाला सुगम टीम जिम्मेदार नही हैं |

Pin It on Pinterest