क्या आप जानते हैं इन 75 बहुत उपयोगी वेबसाइट के बारे में?

आप हमसे जरूर जुड़े




्या आप जानते हैं इन 75 बहुत उपयोगी वेबसाइट के बारे में?

INTERESTED WEBSITE

CITIZEN UTILITY

K. L. SEN MERTA

1. speedtest.net यह वेबसाइट आपकी इटरनेट गति को चेक करती है।

2. hunter.io इस
वेबसाइट की मदद से आप किसी की भी वेबसाइट का नाम डालकर उस वेबसाइट से जुड़े हुए सभी
ईमेल एड्रेस निकल सकते हैं.

3. autodraw.com इस
वेबसाइट द्वारा आप खुले हाथ से चित्रकारी कर सकते हैं। और इसे मशीन लर्निंग द्वारा
जादूई तरीके से सुन्दर चित्रों में परिवर्तित कर सकते हैं।

4. imgflip.com/memegenerator इस वेबसाइट के ज़रिये आप रच्नात्मक मेम (meme) बना कर
प्रसिद्ध हो सकते हैं

5. zerodha.com इस
वेबसाइट में आप स्टॉक ट्रेडिंग की बारीकियां सीख सकते हैं।

6. dictation.io ये
आपके ब्राउजर में ही एक सटीक और त्वरित आवाज पहचान के रूप में काम करता है।

7. reverse.photos एक फोटो अपलोड किजिए और आपको इस फोटो से मिलती जुलती अन्य सभी फोटोएं मिल
जाएंगी।

8. unacademy.com इससे आप कई तरह के कोर्स फ्री में सीख सकते हैं। ख़ास तौर पे यदि आप सिविल
सर्विसेज के इच्छुक हैं तो ये वेबसाइट आपके बहुत काम आएगी.

9. codeacademy.com इस वेबसाइट के जरिये आप कोडिग सीख सकते हैं – बड़ी ही आसानी से

10. manblunder.com इस वेबसाइट में हिन्दू धर्म के बारे में बहुत अच्छी जानकारियाँ हैं. ख़ास
तौर पे श्रीविद्या उपासकों के लिए ये बेहतरीन वेबसाइट है.

11. flaticon.com ये आपको हर प्रकार के काम के लिए लाखों आइकंस उपलब्ध करवाता है।

12. jotti.org ये
किसी भी प्रकार की संदिग्ध फाइल या इमेल अटैचमेंट के अन्दर वायरस की जाँच करता है।

13. pinterest.com इस के ज़रिये आप किसी भी तरह की फोटो ढूंढ सकते हैं और सेव कर सकते हैं या
शेयर कर सकते हैं. ज़रूरत है सिर्फ सर्च वर्ड डालने की

14. unsplash.com यह वेबसाइट आपको मुफ्त तस्वीरें डाउनलोड़ करने देती है।

15. videos.pexels.com ये मुफ्त विडियोज की एक ऑनलाइन लाइब्रेरी है जिसे आप कहीं पर भी देख सकते
है।

16. everytimezone.com ये आपको विश्व की हर जगह का समय बताती है।

17. e.ggtimer.com आपकी दैनिक आवश्यकताओं के लिए एक सरल ऑनलाइन टाइमर है ये वेबसाइट

18. quora.com इसमें
आप किसी भी विषय के बारे में सवाल पूछ सकते हैं तथा अन्य यूज़र्स द्वारा पूछे गए
सवालों के जवाब पढ़ सकते हैं

19. scribd.com यदि
आपको किताबें पढने का शौक है तो इस वेबसाइट में आप थोडा भुगतान करके बहुत साड़ी
किताबें पढ़ सकते हैं. आपको हर किताब खरीदने की ज़रूरत नहीं है.

20. fonts.google.com इसमें बहुत सारे अच्छे अच्छे फाण्टस का संग्रहण है जिसे आप मुफ्त में बिना
किसी रोक के इस्तेमाल कर सकते हैं।

21. snappa.com इसमें
आप अपनी कला का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया के लिए तस्वीरें, बैनर, बुक कवर तथा कोई
भी डिजाईन बना सकते हैं।

22. calligraphr.com अपनी लिखावट को एक असली फाण्ट में बदलें।

23. metapicz.com अपनी तस्वीरों के पीछे छुपे हुए डेटा का पता लगाइये।

24. youtube.com/webcam इससे आप अपने आप को इंटरनेट पर लाइव दिखा सकते हैं।

25. remotedesktop.google.com इससे आप कोई दूसरा कम्प्युटर दूर से ही चला सकते हैं मुझे पक्का पता है आप
इस वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करेंगे।

इस लेख में आपको इंटरनेट की ऐसी
75 उपयोगी एवं मजेदार वेबसाइटस के बारे में बताया गया है जो आपको होशियार बनने,
उत्पादकता बढाने व विकास करने में मदद करेंगी। ये अविश्विसनीय रूप से उपयोगी
वेबसाइटस आपकी कम से कम एक समस्या का तो अच्छे से समाधान कर ही देंगी। और इन
वेबसाइटस के नाम भी याद रखने में आसान है इसलिए आपको बार बार गूगल पर जाकर खोजने
की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

26. homestyler.com किसी भी 3डी डिजाइन में अपने घर को डिजाइन करें।

27. pdfescape.com इससे आप अपनी पी.डी. एफ को तुरंत सम्पादित कर सकते हैं।

28. draw.io चित्र
तथा फ्लोचार्ट बनाने में मदद करता हैं।

29. wunderlist.com किसी से भी विडियो चैट कर सकते हैं।

30. onlineocr.net स्कैन की हुई पीडिफ में टेकस्ट का पता लगाता है।

31. wetransfer.com बडी फाइलों को ऑनलाइन सांझा करने के लिए

32. fiverr.com इस
वेबसाइट पर अपना कोई भी ऑफिसियल काम सस्ते में करवा सकते हैं, जैसे वेबसाइट
बनवाना, लेख लिखवाना, डिजाइनिंग इत्यादि. यदि आप काम करना चाहते हैं तो भी यह
वेबसाइट आपके काम की है.

33. penzu.com यह
वेबसाइट आपकी ऑनलाइन डायरी की तरह काम करती है जिसमें आप अपनी दिनचर्या और भावनाएं
लिख सकते हैं. ये पूरी तरह सेफ है और आपके सिवा इसको कोई नहीं पढ़ सकता।

34. evernote.com इस के ज़रिये आप अपने दस्तावेजों और फाइल्स को अलग अलग फोल्डर में क्लाउड
में रख सकते हैं और फ़ोन से भी बदलाव कर सकते हैं. साथ ही स्क्रीनशॉट भी खींच सकते
हैं.

35. grammarly.com अपने लेखन में वर्तनी, शैली और अन्य त्रुटी की जाँच करें

36. noteflight.com इसमें आप खुद का संगीत लिख सकते हैं।

37. translate.google.com इससे आप किन्हीं भी दो भाषाओं का आपस में अनुवाद कर सकते हैं

38. color.adobe.com अपनी तस्वीरों से रंगों को बाहर निकालना।

39. canva.com इससे
आप सुन्दर ग्राफिक्स व प्रस्तुतियां बना सकते हैं।

40. midomi.com जब
आपकों किसी गाने का नाम जानना हो तो इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

41. myactivity.google.com गूगल पर सर्च की गई सारी खोजों को हटाने के लिए।

42. tinychat.com कुछ ही सैकण्ड़ में एक निजी चेट कक्ष बना सकते है और प्राइवेट चेट (बातचीत)
कर सकते हैं.

43. privnote.com पाठ नोट्स बनाये जो पढ़ने के बाद अपने आप ही नष्ट हो जायेंगे।

44. ccleaner.com आपके लैपटॉप और कंप्यूटर के अन्दर की बेकार फाइल्स को हटाके स्पीड अच्छी
करता है

45. gtmetrix.com अपनी वेबसाइट की कार्यक्षमता को देख सकते हैं।

46. builtwith.com एक वेबसाइट की वेब होस्टंग कम्पनी, ईमेल प्रदाता का पता लगाने के लिए।

47. thesaurus.com कठिन शब्दो का मतलब पता लगा सकते हैं।

48. seatguru.com अपनी अगली उडान बुक करने से पहले इस वेबसाइट की सलाह लें।

49. mymaps.google.com स्क्रिबल्स और पिन के साथ एक विशेष प्रकार का गूगल मानचित्र बनाइये।

50. neilpatel.com यदि आप ब्लॉग्गिंग करते हैं या वेबसाइट चलते हैं तो SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) से सम्बंधित हर जानकारी यहाँ पाएं।

Prerak-Prasang-223x300
OIP
OIP (3)
OIP (2)
dharmik-Kahaniya
OIP (1)

51. typing.com इस
वेबसाइट पर आप टाइपिंग का अभ्यास कर सकते हैं।

52. todo.microsoft.com काम करने के लिए एक खुबसुरत ऐप और टास्क मेनेजर

53. minutes.io बैठकों
के दौरान जल्दी से प्रभावी नोट्स बनाने के लिए।

54. ifttt.com अपने
सभी ऑनलाइन एकाउंट्स को एक साथ जोडिये।

55. screencast-o-matic.com इस वेबसाइट के ज़रिये आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं और
शेयर कर सकते हैं।

56. gist.github.com अज्ञात व गुप्त लिखित नोट्स बनाइये।

57. powtoon.com इससे
आप मजेदार व्हाइटबोर्ड, एनीमेशन विडियोज और प्रेसेंटेशन बना सकते हैं।

58. clyp.it बिना
कोई खाता खोले अपनी आवाज रिकार्ड किजिये और शेयर कीजिये

59. goodreads.com इस वेबसाइट में दुनिया भर की किताबों की सही समीक्षा की जाती है। यदि आप
पढने लिखने के शौक़ीन हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है.

60. spark.adobe.com शानदार विडियों प्रस्तुतीयां बनाइये।

61. duolingo.com अपनी मनपसंद भाषा को सीख सकते है।

62. khanacademy.org इस वेबसाइट से आप किसी भी तरह की पढाई घर बैठे कर सकते हैं और कठिन चीज़ें
विडियो द्वारा सीख सकते हैं.

63. pixton.com अपने
खुद के पात्रों के साथ अपनी खुद की काॅमिक स्ट्रिप्स बनायें

64. gravit.io एक
पूर्ण विशेषताओं वाला वेक्टर ड्राइंग टूल है जो हर जगह काम करता है।

65. vectr.com वेक्टर
ग्राफिक्स बना सकते हैं। और उन्हे सेव कर सकते है (सुरक्षित रख सकते हैं) किसी भी
फॉर्मेट में

66. labnol.org कंप्यूटर
और मोबाइल के ज़रिये बहुत से क्लिष्ट कार्यों को सरलता से करने के बारे में विस्तार
से बताता है

67. mathcha.io गणित
के सिंबल बना सकते हैं और शेयर कर सकते हैं. गणित पढने और पढ़ाने के लिए बहुत
उपयोगी वेबसाइट है ।

68. instructables.com इस वेबसाइट में धीरे धीरे बताया जाता है कि कुछ भी कैसे बनाते है।

69. flowgram.com डेटा संचालित ग्राफिक्स, चार्ट व इन्फोग्राफिक्स बनायें।

70. marvelapp.com इंटरक्टिव वायरफ्रेम्स का इस्तेमाल करें।

71. slide.ly इस्टाग्राम
के लिए बिजनेस कहानियां बनायें।

72. hivedesk.com यदि आप दूर बैठे लोगों से अपने ऑफिस के काम करवाते हैं तो यह जानने के लिए
कि वो काम के समय क्या कर रहे थे, यह बहुत अच्छी वेबसाइट है. इसमें उनकी स्क्रीन
के शॉट रिकॉर्ड कर लिए जाते हैं और उन्होंने कितनी बार माउस या कीबोर्ड दबाया,
सबका लेखा जोखा रहता है.

73. udemy.com अच्छे
कोर्सेज की पढाई डिटेल में कर सकते हैं और विशेषज्ञ बन सकते हैं।

74. wikihow.com इस
वेबसाइट पर आपको हर प्रकार के कार्य को करने के तरीके के बारे में तकनीकी और
व्यक्तिगत जानकारी मिलेगी।

75. upwork.com इस
वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे काम करके पैसा कमा सकते हैं।


अगर आपको ये लेख पढ़
के अच्छा लगा तो हम आप को यह बता कर और भी खुश करना चाहते हैं कि हम इस तरह के और
भी लेख निकलते रहेंगे. हम आपको हर विशेषता में (जैसे ट्रेवल, कुकिंग, एजुकेशन
इत्यादि) में टॉप की वेबसाईट की जानकारी देंगे जिससे आप पूरा लाभ उठा सकें.
हमारे Facebook Page को जरुर like करे
और  इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription
 जरुर ले ताकि मैं अपने
future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

हमारे YOUTUBE चैनल को यहाँ क्लिक करके SUBSCRIBE जरुर कीजिए

By ARVIND SEN

march 14, 2021




Facebook-f


Twitter


Linkedin-in


Prerak-Prasang-223x300
OIP
OIP (3)
OIP (2)
dharmik-Kahaniya
OIP (1)


फ्रेंड्स अगर आपको उपर्युक्त नैतिक और प्रेरणादायक छोटी शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग कहानियां अच्छी  लगी  हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और  इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

हमारे YOUTUBE चैनल को यहाँ क्लिक करके SUBSCRIBE जरुर कीजिए




Facebook-f


Twitter


Linkedin-in

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!