
- दीक्षा एप डाउनलोड करना : आप गूगल प्ले स्टोर से दीक्षा एप डाउनलोड करें. आप यहाँ क्लिक करके भी दीक्षा एप डाउनलोड कर सकते हैं|
- दीक्षा एप डाउनलोड करने के बाद आपको केवल “Log in with State System” लिंक के माध्यम से ही शालादर्पण स्टाफ आईडी
तथा पासवर्ड द्वारा लॉग इन करना है. अन्यथा आपके द्वारा पूर्ण किए गए पाठ्यक्रमों को ट्रेक नहीं किया जा सकेगा|
- लॉग इन करने के लिए दीक्षा एप खोलें > Log in with State System पर क्लिक करें > अपना राज्य चुनें तथा सबमिट पर क्लिक करें > अपने स्टाफ यूजरनेम और पासवर्ड तथा केप्चा कोड भरकर लॉग इन करें. > उपयोग के नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें और जारी रखें पर क्लिक करें|
- यदि किसी शिक्षक द्वारा पहले से ही दीक्षा पर ई-मेल / मोबाइल के माध्यम से लॉग इन किया हुआ है तो एप पर लॉगआउट करके Log in with State System के माध्यम से लॉग इन करने के बाद मर्ज ऑप्शन की सहायता से OTP से वेरीफाई करते हुए मर्ज करें|
- प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रति माह 1 से 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से नामांकन करें तथा निर्धारित अवधि में समस्त 13 पाठ्यक्रम पूर्ण करें|
- Start Date : 01 April 2022
- End Date: 31 May 2022
सभी छूटे/अपूर्ण प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से पूर्ण करें|
- Important Note-
1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें ।
3. सभी मॉड्यूल्स का डैशबोर्ड साप्ताहिक अपडेट किया जाएगा।
प्रशिक्षण की समय सारणी तथा मोड्यूल्स के डायरेक्ट लिंक निम्नानुसार हैं :
निष्ठा 3.0 री-ओपन (प्राथमिक कक्षाओं में (1-5) अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए निर्देश एवं कोर्स लिंक निम्नानुसार है।)
1. कोर्स को RJ_FLN, RSCERT की वर्ड से सर्च कर सकते हैं।
2. दिनांक 25 अप्रैल 2022 से पूर्व तक प्रत्येक मॉड्यूल को जॉइन अवश्य करें और 30 अप्रैल2022 तक अपनी सुविधानुसार पूरा कर सकते हैं।
3. सावधानीपूर्वक कोर्स के मॉड्यूल को पूर्ण करें और 3 अटेम्प्ट्स असेसमेंट हेतु मिलेंगे।
1️⃣ RJ_FLN_0 _बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय
👇👇
2️⃣ RJ_FLN_02_दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना
👇👇
3️⃣ RJ_FLN_03_बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते है
👇👇
4️⃣ RJ_FLN_04_बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान में समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता
👇👇
5️⃣ RJ_FLN_05_‘विद्या प्रवेश’ एवं ‘बालवाटिका’ की समझ
👇👇
6️⃣ RJ_FLN_06_बुनियादी भाषा और साक्षरता
👇👇
7️⃣ RJ_FLN_07_प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण
👇👇
8️⃣ RJ_FLN_08_सीखने का आकलन
👇👇
9️⃣ RJ_FLN_09_बुनियादी संख्यात्मकता
👇👇
1️⃣0️⃣ RJ_FLN_10_बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व
👇👇
1️⃣1️⃣ RJ_FLN_11_शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण
👇👇
1️⃣2️⃣ RJ_FLN_12_बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण
👇👇
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें हमारे फेसबुक पेज पर कमेन्ट करके अवश्य बताये 👉 JOIN FACEBOOK JOIN TELEGRAM ❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️ड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिएइस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर) को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे