AGI Complete Auto Excel Software For use in PC BY PRAVESH KUMAR SHARMA

आप हमसे जरूर जुड़े



वार्षिक वेतन वृद्धि AGI Complete Auto Excel Software For use in PC BY PRAVESH KUMAR SHARMA

वार्षिक वेतन वृद्धि हेतु कार्यालय आदेश  का एक्सेल प्रोग्राम

BY PRAVESH KUMAR SHARMA, Excel Programmer

वार्षिक वेतन वृद्धि की मत्वपूर्ण जानकारी ::

प्रश्न:-एक जुलाई को वेतनवृद्धि लगाने बाबत आवश्यक जानकारी प्रदान करे।

उत्तर:-सभी स्थाई कार्मिको को सातवे वेतनमान की अधिसूचना 30/10/2017 के अनुसार एक जुलाई को वार्षिक वेतनवृद्धि स्वीकृत की जाती है जिसके लिए निम्न बातो का अवश्य ध्यान रखे।👇

(1) सातवे वेतनमान की मूल अधिसूचना 30/10/17 के पॉइंट न 13(1) के अनुसार वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए रेगुलर कार्मिक के  एक जुलाई 21 से 30 जून 22 तक की अवधि में 6 महीने से अधिक की सेवा अवधि पूर्ण की गई होना  अनिवार्य है।

अन्यथा एक जुलाई 21 से देय वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ नही मिलेगा।

(2) यदि कार्मिक प्रोबेशनकाल में है एवं विकल्प दे कर पूर्व पद का विद्यमान वेतन आहरित कर रहा है तो उसे भी नियमानुसार नियमित वार्षिक  वेतनवृद्धि  जुलाई में देय होगी।

(3 सातवे वेतनमान की अधिसूचना 30/10/2017 के पॉइंट  13(2) के अनुसार 2 वर्ष का प्रोबेशनकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण के बाद वेतन नियमितीकरण होने की तिथि से Next एक जुलाई को नियमित वेतनवृद्धि स्वीकृत की जाएगी।

(4) एक जुलाई को कार्मिक CL के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के अवकाश पर रहता है तो इस स्थिति में नियमित वेतनवृद्धि एक जुलाई को ही नोशनल सेक्शन की जाती है परन्तु उस वेतनवृद्धि का आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः ड्यूटी जॉइन करने की तिथि से देय होता है।

(5) एक जुलाई को मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, उपार्जित अवकाश, परिवर्तित अवकाश(मेडिकल),अर्द्ध वेतन अवकाश,चाइल्ड केयर लीव,  अवैतनिक अवकाश, अध्ययन अवकाश, अदेय अवकाश आदि (CL को छोड़ कर ) अन्य कोई अवकाश लेने पर उस वर्ष की वार्षिक वेतनवृद्धि का आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः जॉइन करने की तिथि से देय होगा।

इसमें यूजर सामयिक वेतनवृद्वि का 550 कार्मिकों की संख्या तक परिकलन एवं प्रमाण पत्र का व्यूह/प्रिंट ले सकता है । इसके लिये सर्वप्रथम डीडीओ डाटा सीट में आवश्यक प्रविष्ट करनी है तथा इसके पास एम्पयोली सीट में आवश्यक प्रविष्टि करनी है एवं कन्डीशन को यस या नो को सलेक्ट करना है । शेष प्रक्रिया आटो-प्रोसेस है ।

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

Prepare Increment order  in VII PC with following effect
Regular ACP इसमें यूजर सातवें वेतनमान में इनके प्रभाव को समाहित करते हुए सामयिक वेतनवृद्वि का परिकलन कर सकता है ।
Probation Period Complete in Regular Pay
Probation Period Complete in Fix Pay
Promotion after ACP benefit

 

Annual Increment in VI & VII Pay Scale-key points
(A) Rajasthan Civil Services (Revised Pay) Rules. 2008 w.e.f. 01.01.2006

 

वार्षिक वेतन वृद्धि AGI Complete Auto Excel Software For use in PC BY PRAVESH KUMAR SHARMA

 

LOCKED EXCEL SHEET DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

New-gif skresult

 

UNLOCKED EXCEL SHEET DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें New-gif skresult

Screenshot 06 23 2022 19.10.32

 

💢 ग्रीष्मावकाश अवकाश समाप्त होने जा रहे है उसके साथ ही 1 जुलाई 2022 भी पास ही सभी कार्मिकों के वार्षिक वेतन वृद्धि लगाने का समय आ गया है उसके लिए अब कार्यालय आदेश निकालने की आवश्यकता होगी । आप घबराए नहीं अब हमे आपके लिए एक शानदार सॉफ्टवेयर बनाया है जिसके माध्यम से आप सभी कार्मिकों के वार्षिक वेतन वृद्धि का कार्यालय आदेश कुछ ही मिनटों में तेयार कर सकते है और समय भी बच जायेगा । इस software में आप शीट 1 जो इंक्रमेंट 2022 के नाम से उसमे आप 15 कार्मिकों के आदेश एक साथ जारी कर सकते है , साथी ही और कार्मिकों के नाम ऐड करने के लिए शीट में insert बटन का उपयोग कर और नाम ऐड कर सकते है । इसी शीट में Peeo अधीन कार्मिकों के आदेश भी जारी कर सकते है ।

Design & Prepaired by Pravesh Kumar Sharma, Accountant, please call-9460100093 or write mail to [email protected] for further query/error/updation/suggestion

 

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!