CLASS 2 SUMMATIVE ASSESSMENT 2 SINGLE PAGE SAMPLE PAPERS 2022-23 कक्षा 2 द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे :- नमस्कार शिक्षक साथियों हमारी टीम आपके लिए यंहा आपको कक्षा 2 के द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन हेतु नमूने के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा रहे है ये नमूना पत्र एक सैंपल मात्र है इसकी सहायता से आप अपनी सुविधा अनुसार अपने विधार्थी के स्तर अनुसार प्रश्न पत्र निर्माण कर सकते है`आप अपनी सुविधा अनुसार इनका उपयोग कर सकते है| हमारी टीम के द्वारा कक्षा 2 के लिए द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन के प्रश्न पत्र विभागीय दिशा-निर्देशों में तय मानकों के आधार पर निम्नानुसार तैयार किए गए हैं | द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022, Summative Assessment 2, CCE Summative Assessment, CCE / SIQE Summative Assessment, At Grade Summative Assessment, Summative Assessment for Class 1, Summative Assessment for Class 2, Summative Assessment for Class 3, Summative Assessment for Class 4, Summative Assessment for Class 5, योगात्मक आकलन, योगात्मक आकलन – 2, कक्षा स्तर योगात्मक आकलन
CLASS 2 SUMMATIVE ASSESSMENT 2 SINGLE PAGE SAMPLE PAPERS 2022-23 कक्षा 2 द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे :- शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार कक्षा 1 से 5 के द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 दिसम्बर माह में करवाई जानी है हम आपको आपकी सुविधा के लिए यंहा सैंपल पेपर उपलब्ध करवा रहे है यंहा उपलब्ध पेपर शिक्षक साथी के द्वारा उपलब्ध करवाए गये है जिसे यंहा हम आपकी सहायतार्थ शेयर कर रहे है इस प्रश्न पत्र के द्वारा विधार्थी की लर्निंग एबिलिटी को परखा जा सकेगा|
शिविरा पंचांग के अनुसार सत्र 2022-23 की द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 …………………….. तय किया गया है
कक्षा 2 के लिए प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे
CLASS 2 SUMMATIVE ASSESSMENT 2 SINGLE PAGE SAMPLE PAPERS 2022-23 कक्षा 2 द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे
हिंदी विषय का सेम्पल पेपर
हिन्दी के नए पेपर
द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022, Summative Assessment 2, CCE Summative Assessment, CCE / SIQE Summative Assessment, At Grade Summative Assessment, Summative Assessment for Class 1, Summative Assessment for Class 2, Summative Assessment for Class 3, Summative Assessment for Class 4, Summative Assessment for Class 5, योगात्मक आकलन, योगात्मक आकलन – 2, कक्षा स्तर योगात्मक आकलन
अंग्रेजी विषय का सेम्पल पेपर
अंग्रेजी के नए पेपर
पर्यावरण अध्ययन विषय का सेम्पल पेपर
गणित के नए पेपर (UPDATED ON 15.12.2022)
गणित विषय का सेम्पल पेपर
यहाँ से कक्षा वार प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे
यदि आप शिक्षक साथियों के पास भी कोई बना हुआ प्रश्न पत्र है, और आप शिक्षक साथियों के साथ शेयर करना चाहते है, तो उस प्रश्न पत्र को निचे दिए गये फॉर्म से हमारे पास प्रेषित कर सकते है।
इन प्रश्न पत्रों का उपयोग शिक्षक साथी विधार्थी के आकलन जाँच कर पायंगे तथा विधार्थी भी अपनी तेयारी परख सकते है।
एक आग्रह एक निवेदन : यद्यपि हमारी टीम द्वारा प्रश्न-पत्र विशेष सावधानी पूर्वक तैयार किये गए हैं, तथापि कुछ मानवीय त्रुटियाँ रह जाना संभव है । अत: गुरुजनों से करबद्ध निवेदन है कि इस प्रकार की त्रुटियों को अपने स्तर पर ठीक करें अथवा कमेंट के माध्यम से बताएं.
कृपया ध्यान दीजिए कि उपरोक्त प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग द्वारा तैयार नहीं किये गए है।
हमारी टीम भी आपको अपने स्तर पर ही प्रश्न-पत्र निर्माण करने की अनुशंषा करती है।