DA ARREAR 38 TO 42 PERCENT DIFFERENCE CALCULATION EXCEL SHEET PROGRAM : नमस्कार राज्य सरकार के समस्त कर्मचारी बंधुओ को ! 25 मार्च को राज्य सरकार ने भी केंद्र सरकार के समान 42 % DA की घोषणा की हैं और इस सम्बन्ध में राज्य सरकार ने आदेश भी जारी किया हैं जिसे हमने नीचे अपलोड किया हैं | इस आदेश के तहत 3 माह का एरियर GPF में जमा होगा और अप्रेल माह का एरियर नकद मिलेगा |
यहाँ हमारी टीम ने आपके लिए श्री हीरा लाल जाट, श्री उम्मेद तरड, श्री अभिषेक शर्मा और श्री चंद्रप्रकाश कुर्मी द्वारा विकसित एक्सल शीट प्रोग्राम एक ही पेज पर अपलोड किये हैं | आपको जब भी इन SHEET की जरूरत हो आप Google में सर्च करें – DA ARREAR 38 TO 42 PERCENT DIFFERENCE CALCULATION
- इस शीट का उपयोग आप बहुत आसानी से कर सकते है। जैसे ही आप इस शीट को ऑपन करोगे तो आपको मास्टर शीट मिलेगी, मास्टर शीट में कार्मिकों के नाम, पदनाम, बेसिक, डी.ए. की एट्री करेगें तो डीए डिपरेन्ट शीट में ऑर्डर तैयार मिलेगा। DA Hike Calculation
- डिपरेन्ट शीट 42 प्रतिशत वाली नाम वाली शीट में पीले कॅलर में सीरीयल नम्बर 01,02,03 या उसके आगे के क्रमांक लगाओगे तो अलग-अलग कार्मिक का नाम प्रदर्शित होगा। DA Hike Calculation
- एक साथ 3 कार्मिकों का डिपरेन्ट शीट तैयार करने के लिए मास्टर शीट के सीरीयल नम्बर 1,2,4 में एट्री करने पर एक साथ तीन कार्मिकों का डिपरेन्ट शीट तैयार हो जायेगी। DA ARREAR 38 TO 42 PERCENT DIFFERENCE CALCULATION
- शीट का नाम डीए 42 प्रतिशत One page 3 employee शीट मे किसी प्रकार की त्रूढी होने पर वित्त विभाग एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना की जावें। DA Hike Calculation
Govt hikes DA by 4 pc to 42 pc for central govt employees: I&B Minister Anurag Thakur
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2023
DA ARREAR 38 TO 42 PERCENT DIFFERENCE CALCULATION DA Hike Calculation

श्री अभिषेक शर्मा, कनिष्ठ सहायक द्वारा तैयार एक्सल शीट प्रोग्राम
श्री चंद्रप्रकाश कुर्मी, व्याख्याता द्वारा तैयार एक्सल शीट प्रोग्राम
श्री उम्मेद तरड, अध्यापक जोधपुर द्वारा तैयार एक्सल शीट प्रोग्राम
- ✨कुछेक पूर्तियां कर तैयार करें 👇🏻
- 💫 जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ते में हुई 4% की वृद्धि (38% से 42%) पश्चात नियमानुसार महंगाई भत्ते के अंतर की तैयार करें एरियर तालिका
- 💫 एक साथ 5 अथवा 10 अथवा 20 अथवा 100 कार्मिकों की गणना। DA Hike Calculation
- 💫 प्रभावित माह में बनाए उपार्जित अवकाश नगद भुगतान का DA अंतर की गणना कर, तैयार करें आदेश।
श्री हीरालाल जाट, व. अध्यापक पाली द्वारा तैयार एक्सल शीट प्रोग्राम
इस एक्सेल फाइल में सुविधाएं
👉 आप Single Employee की डीए एरियर शीट तैयार कर सकते हैं।
👉 आप सभी कार्मिकों की एक साथ शीट भी तैयार कर सकते हैं।
👉 सरेंडर एरियर के लिए भी शीट
👉 अनलाक शीट की भी सुविधा
श्री हीरालाल जाट, व. अध्यापक पाली द्वारा तैयार एक्सल शीट प्रोग्राम का उपयोग कैसे करे –
