MID DAY MEAL EXCEL SHEET SOFTWARE-HEERA LAL JAT
Sr. Teacher Mahatma Gandhi Govt. School, Bar, PALI
Mob. 9001884272
heeralaljatchandawal@gmail.com
चन्डावल नगर, तह. – सोजत, जिला – पाली
MID DAY MEAL EXCEL SHEET SOFTWARE की विशेषताएं –
➡️ पोषाहार की सूचना तैयार करने से लेकर रिकॉर्ड संधारण तक सारी समस्याओं का समाधान
➡️ बेलेंस शीट से लेकर स्टाक रजिस्टर संधारण व बिल जनरेशन तक का साॅल्यूशन
➡️ चंद पलों में मंथली डाक रिपोर्ट को प्रिंट करके भेजें तथा आपके कार्यालय का रिकॉर्ड संधारण भी रखें आपकी मुठ्ठी में
➡️ रौजाना का बैलेंस व स्टाक चैक करें और वह भी केवल अटेंडेंस डायरी की चंद एंट्री से
MID DAY MEAL EXCEL SHEET SOFTWARE-HEERA LAL JAT
- सर्व प्रथम आप मास्टर शीट पर जो सफ़ेद कलर की जो सेल है , उसमे आवश्यकतानुसार डाटा एं
MID DAY MEAL EXCEL WORKBOOK
ट्री फिल करे। सामान्य जानकारी के साथ नामांकन व अन्य भौतिक प्रगति रिपोर्ट और कुक कम हेल्पर की डिटेल फिल करे। कन्वर्जन राशि भी फिल करें।
- दूसरी नंबर पर जो शीट है प्रारंभिक शेष – इसमे आप पिछले माह का अंतिम शेष बचा हुआ है , वह चालू माह का प्रारंभिक शेष है उसकी एंट्री अनलॉक सेल में करें।
- तीसरे नंबर पर शीट attendence Diary है, इसके अन्तरगत बाकि सब ऑटो जनरेट है केवल नामांकित व लाभान्वित विद्यार्थियों की सूचना भरनी है, दिनांक और वार सब स्वतः आ जायेंगे।
- बाद में प्राथमिक कक्षा और उच्च प्राथमिक कक्षा की अलग अलग बैलेंस शीट है। इस शीट में सभी एंट्रिया स्वतः आयेगी। केवल जी पोषाहार सप्लायर व अन्यत्र से प्राप्त खाद्यान्न की जानकारी जरुरत होने पर फिल करानी है।
- बाकि शेष शीट्स केवल रिपोर्ट्स है, जो स्वतः तैयार होगी, उक्त डाक आगे ऑफिस में भेजने व कार्यालय में संधारण करने में काम आयेगी।
- अंत में स्टॉक रजिस्टर व बिल जनरेट शीट भी स्वतः जनरेट हो जायेगी। आप अपने स्टॉक और bill का मिलान करके कैशबुक की एंट्री आसानी से कर पाएंगे तथा अपना पोषाहार का रिकॉर्ड अच्छे से मेन्टेन कर सकते है।
यहाँ नीचे एक्सेल शीट डाउनलोड करने का लिंक दिया जा रहा हैं 👇👇👇