नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुआ और संस्था प्रधान साथियों, यहाँ आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट में सत्र 2023 के लिए बोर्ड कक्षाओं के सत्रांक(satrank) 5th 8th 10th और 12th के BOARD परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए श्री हिरा लाल जी द्वारा आपके लिए सत्रांक तैयार करने के एक्सल PROGRAM उपलब्ध करवाए हैं| SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT (कक्षा 8 व 5 और 10 के साथ कक्षा 12 के सत्रांक गणना के लिए एक्सेल फाइल) आपके लिए काफी सहायक सिद्ध How To Fill Online Sessional Mark होगा |
Table of Contents
प्राथमिक शिक्षा अधिगम एवं मूल्यांकन परीक्षा 2023 (कक्षा 5)
हमे आशा हैं यह आपको पसंद आयेगा और आप इन्हें अपने अन्य मित्रो तक अवश्य शेयर करेंगे |
जैसा कि आपने देखा कि सत्रांक तैयार करने में काफी समय लगता हैं और हम किसी COMPUTER ओपरेटर से यह काम करवाते हैं तो वो भी इन्ही एक्सल PROGRAM का उपयोग करके आपसे मोटी रकम लेते हैं । यहाँ हम जानेंगे कि How To Fill Online Sessional Mark
अत: हमे आशा हैं कि यह आपको पसंद आयेंगे और आप इन्हें अपने अन्य मित्रो तक अवश्य शेयर करेंगे- SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT
RBSE QUESTION BANK :
Prepared By:-HEERA LAL JAT (SR Teacher, MGGS BAR) EmailAddress:[email protected] इस एक्सेल प्रोग्राम के संबंध में |
सत्र 2022-23 परीक्षा हेतु कक्षा 08 के सत्रांक निर्धारण संबंध में जानकारी
दिनांक 31-01-2023 को जारी आदेश का सारांश
- प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8 ) 2023 में कुल 20 अंक सत्रांक के रूप में जायेंगे।
जिसके अंतर्गत नियमित विद्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा की गई प्रथम रख (10 अक), - द्वितीय परख (10 अंक) व अर्द्धवार्षिक परीक्षा (70 अंक) तथा नो बैग डे के (10 अंक) कुल 100 अंकों के योग का 15 % तथा 5 अंक उपस्थिति के I इस प्रकार कुल 20% अंक होंगे।
- इसको तीन भागों में बाटा गया है , जो इस प्रकार है।
(i) सत्रांक के लिए पहला प्रपत्र – 2 ‘अ’ होगा I यह प्रपत्र जिन्ह विद्यालयों में सीसीई संचालित है , उनके लिए 20 अंकों के सत्रांक का निर्धारण किया गया है । बोर्ड कक्षाओं के सत्रांक(satrank) 5th 8th 10th और 12th के
(ii) सत्रांक के लिए पहला प्रपत्र – 2 ‘ब’ होगा । यह प्रपत्र उन तीन विषयों के लिये है, - जिनके RKSMBK के तहत आंकलन हुआ है I उनके लिए 20 अंकों के सत्रांक का निर्धारण किया गया है।
(iii) जिन विषयों में RKSMBK परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है उन विषयों के लिए प्रपत्र – 2 ‘स’ के द्वारा सत्रांक निर्धारण में प्रथम रख (10 अक) - द्वितीय परख (10 अंक) व अर्द्धवार्षिक परीक्षा (70 अंक) तथा नो बैग डे के (10 अंक) कुल 100 अंकों के योग का 15 % तथा 5 अंक उपस्थिति के आधार पर गणना होगी । SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT
SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT सभी प्रपत्रों में अंकों की गणना
- सभी प्रपत्रों में अंकों की गणना सभी प्रकार के आंकलन के कुल योग 100 का 15% होगा तथा 5 अंक उपस्थिति के, इस प्रकार कुल 20 अंक होगें।
“उपस्थिति का निर्धारण इस प्रकार है :-
65 से 75 प्रतिशत तक – 3 अंक
75 से 85 प्रतिशत तक – 4 अंक
85 से 100 प्रतिशत तक – 5 अंक “
वैसे यह शीट उपरोक्त निर्देश अनुसार ही बड़ी सावधानी से बनाई गई हैI फिर भी त्रुटि के लिए निर्माणकर्ता ज़िमेदार नहीं होगा। अतः अंतिम रूप से तैयार होने पर अपने स्तर पर जरुर चेक कर लेवे ।
SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT यहाँ नीचे एक्सेल शीट डाउनलोड करने का लिंक दिया जा रहा हैं
CLASS 5 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए
इस प्रोग्राम को सीखने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं –
CLASS 8 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए (सामान्य विद्यालयों हेतु – प्रपत्र -2 ब और 2 स)
CLASS 8 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए (सीसीई संचालित विद्यालयों हेतु – प्रपत्र -2 आ)
इस प्रोग्राम को सीखने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं –
CLASS 10 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2023 सत्रांक हेतु एक्सेल शीट
बड़ी आसानी से आप शाला दर्पण के डेटा से सत्रांक शीट को चंद पलों में तैयार कर लेंगे।
इस एक्सेल शीट कम सोफ्टवेयर की विशेषताएं
- एक ही शीट से आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम के लिए अलग अलग फोंट में एंट्री कर सकते हैं और रिपोर्ट प्रिंट भी।
- सब्जेक्ट कोड 1,2,7,8,9 और 71 से 75 सत्रांक रिपोर्ट
- सब्जेक्ट कोड 79,80,82 के लिए रिपोर्ट लेने के लिए अलग से व्यवस्था
- सब्जेक्ट कोड 81,83 के लिए रिपोर्ट की अलग व्यवस्था
SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT ©️ कापीराइट के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं।
CLASS 10 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023
CLASS 12 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023
इस प्रोग्राम को सीखने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं –
यह भी जरूर देखें >>
- BEST RESULT EXCEL SHEET PROGRAM
- PRAVESH KUMAR SHARMA
- Payment and Execution Sanchalan Portal Info and Formats संचालन पोर्टल पर भुगतान एवं क्रियान्वयन प्रपत्र व जानकारी
- DA ARREAR 38% TO 42% DIFFERENCE CALCULATION EXCEL SHEET PROGRAM
- STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स
- SNA COMPONENT IMPORTANT Information
- RESULTS SHEET PROGRAM 2023 UMMED TARAD
- समग्र शिक्षा अभियान (योजना संचालन पोर्टल) SNA COMPONENT 2023
SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT