भारतीय संस्कृति ज्ञान ऑनलाइन क्विज़ परीक्षा 2021

भारतीय संस्कृति ज्ञान ऑनलाइन क्विज़ परीक्षा 2021

e0e2e1f7 icon 4

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2021

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2021


back to home

52045771 icon 06

Bhartiya Sanskriti Gyan pariksha 2021 Online
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारत के स्कूल कॉलेजों में विगत 25 वर्षों से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्तम संस्कारों एवं राष्ट्रीय चेतना का संचार करना है।
किंतु कोरोना महामारी की वजह से गत वर्ष 2020 मे यह परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई एवं वर्ष 2021 में भी परीक्षा आयोजन की संभावना नजर नहीं आ रही है।
वर्तमान में कोरोना के कारण स्कूल कॉलेज नहीं खुल रहे हैं तथा सारी पढ़ाई ऑनलाइन क्लास के माध्यम से हो रही है। ऐसे समय में भी विद्यार्थियों में मानव मूल्यों एवं श्रेष्ठ आदर्शों का संवर्धन होता रहे, इस उद्देश्य से भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता ऑनलाइन क्विज की संरचना की गई है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए एक रोचक गतिविधि है, जिसमें बच्चों को मजा भी आएगा और उनका ज्ञान भी बढ़ेगा। राजस्थान के सभी जिला संयोजक अपने-अपने जिलों में अधिक से अधिक संस्था प्रधानों से संपर्क कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करेंगे ऐसा विश्वास है।
ऑनलाइन क्विज की प्रक्रिया:-

1.यह क्विज प्रतियोगिता प्रतिमाह अथवा माह में दो बार आपके विद्यालय में संपन्न होगी।
2.अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार 3 क्विज बनाई जाएगी। एक क्विज कक्षा 5 और 6 के लिए, एक कक्षा 7 से 10 के लिए और एक कक्षा 11,12 एवं कॉलेज के लिए। अतः कृपया सही कक्षा वर्ग का लिंक प्राप्त करके उसे उन्हीं कक्षाओं में भेजें।
3.ऑनलाइन क्विज के लिए व्हाट्सएप के द्वारा हमारे परिजन आपको क्विज का लिंक भेजेंगे।
4.आपको वह लिंक अपनी ऑनलाइन क्लास में विद्यार्थियों से शेयर करना है तथा उन्हें कहना है कि यह क्विज ऑनलाइन क्लास में ही खोलकर भरें तथा सबमिट बटन दबाकर सबमिट करें।
5.सबमिट करते ही विद्यार्थियों को स्क्रीन पर उनके द्वारा प्राप्त अंक तथा सभी प्रश्नों के उत्तर देखने को मिल जाएंगे।
6.शांतिकुंज में भी विद्यार्थियों द्वारा डाले गए उत्तर प्राप्त हो जाएंगे । इसके आधार पर जिन विद्यार्थियों को क्विज में 60% अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त होंगे उनको उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिजिटल सर्टिफिकेट व्हाट्सएप के द्वारा भेजा जाएगा|
7. क्विज का अधिकतम समय 20 मिनट है । इसका मतलब कि विद्यार्थियों को 20 मिनट के अंदर क्विज को सबमिट करना ही है नहीं तो वह खुद ही सबमिट हो जाएगी और जितने प्रश्नों का विद्यार्थियों ने उत्तर दिया है केवल उतने ही प्रश्नों के लिए उन्हें अंक मिलेंगे।
8.इस क्विज में सामान्य ज्ञान, सामान्य इतिहास तथा भूगोल, मानव शरीर एवं स्वास्थ्य, खेल, भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्य आधारित विविध विषयों के प्रश्न होंगे जिससे विद्यार्थियों के समग्र जागरूकता के स्तर का पता चलेगा।
9.परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी।
10.परीक्षा/प्रतियोगिता निःशुल्क है विद्यार्थियों से कोई फीस नहीं लेनी है।

इस लिंक को अधिक से अधिक विद्यालय में भेजना है तथा 5 अगस्त को 11 से 12 बजे के बीच इस लिंक के आधार पर विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित करवानी है I
कक्षा 5-6
कक्षा 7-10
कक्षा 11-12 & कॉलेज

English Medium  children up to class 5- 12 do online quiz by clicking on the class given below table-

Class 5-6
Class 7-10
Class 11-12 & College

इस आशा एवं विश्वास के साथ कि आप सभी परिजन पहले से भी अधिक रूचि एवं

समर्पण भाव से विद्यार्थियों के सांस्कृतिक, नैतिक पुनरुत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
एक नई शुरुआत के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाएं
शांतिकुंज संपर्क सूत्र:- सुश्री आरती जी घई
निवेदक आपका अपना रमाकांत आमेटा
प्रभारी
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा राजस्थान

धन्यवाद

Pin It on Pinterest