बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक जॉब चार्ट

आप हमसे जरूर जुड़े



Basic and Senior Computer Instructor Job Chart / बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक जॉब चार्ट, कार्य और दायित्व :- बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का जॉब चार्ट निर्धारण शासन उप सचिव प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के पत्र क्रमांक F4(4) Edu-1/ Computer Teacher/2020-00708 जयपुर दिनांक 22-09-2023 के तहत बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का जॉब चार्ट निर्धारण के अनुमोदित जॉब चार्ट अनुसार दायित्व निर्धारित किए जाते हैं।

Basic and Senior Computer Instructor Job Chart / बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक जॉब चार्ट
Basic and Senior Computer Instructor Job Chart / बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक जॉब चार्ट

JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


सरकार के पत्र क्रमांक :-F4 (4) Edu-1/ Computer Teacher/2020-00708 जयपुर द्वारा प्रदत्त स्वीकृति के क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बेसिक / वरिष्ठ अनुदेशकों के जॉब चार्ट का निर्धारण निम्नानुसार किया जाता है-

  1. प्रत्येक सप्ताह में 42 कालांश शिक्षण कार्य करवाना।
  2. विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों को निर्धारित पंचांग एवं पाठ्यक्रम अनुसार लैब एवं कक्षा कक्ष में शिक्षण कार्य करना,
  3. पाठ्यक्रम अनुसार प्रश्न-पत्र बनाना, उत्तर पुस्तिकाएं जांचना एवं वीक्षण कार्य करना।
  4. विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन में संबंधित शिक्षको को आवश्यक तकनीकी सहयोग देना ।
  5. रोबोटिक्स अथवा अन्य तकनीकी गतिविधियों में विद्यार्थियों को मार्ग-दर्शन करना।
  6. कम्प्यूटर आईसीटी लैब अथवा इस कार्य हेतु उपलब्ध कम्प्यूटर को कार्यशील रखना ।
  7. विद्यालय में ICT लैब के रख रखाब और ICT लैब का प्रभारी बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक में से ही होगा |
  8. राज्य सरकार के निर्देशानुसार समय-समय पर लाईव वेबकास्ट का सम्पादन करना ।
  9. शाला दर्पण / ऑनलाईन कार्य जो अन्य प्रभारी से संबंधित नहीं हो तो के आवश्यकतानुसार संस्था प्रधान द्वारा सौंपे जाने वाले कार्यो का सम्पादन करना |
  10. समय-समय पर विद्यालय की आवश्यकता अनुसार प्रधानाचार्य एवं उच्चाधिकारियों द्वारा सोंपे गये कार्य।
  11. उपरोक्त उल्लेखित गतिविधियों के संचालन के अलावा लिपिकीय / टाइपिंग के कार्य नही करवाए जायें। ( केवल अपवादस्वरूप परिस्थितियो के अलावा)
Basic and Senior Computer Instructor Job Chart / बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक जॉब चार्ट

कनिष्ठ व पंचायत शिक्षक और पाठशाला व विद्यालय सहायक का जॉब चार्ट निर्धारण :- CLICK HERE

उपप्रधानाचार्य का जॉब चार्ट निर्धारण :- CLICK HERE

बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक जॉब चार्ट CLICK HERE

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!