RPSC One Time Registration कैसे करे? इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया समझाने की कृपा करें ?

RPSC One Time Registration कैसे करे? इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया समझाने की कृपा करें ?

उत्तर :-

✅अगर आपने SSO पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया हैं तो सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।

✅सर्वप्रथम निम्न लिंक पर क्लिक करे।

https://sso.rajasthan.gov.in/signin

✅इसके बाद SSO पर लॉगिन करे।

✅खद की SSO ID व पासवर्ड दर्ज करे।

✅ कप्चा दर्ज करे और LOGIN पर क्लिक करें।

✅लॉगिन करने पर आपको कई सारें एक्टिव ओर अनेक्टिव APPS दिखाई दें रहें होंगे।

✅ Inactive apps में RECRUITMENT PORTAL सर्च करे।

✅अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।

✅ सटेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर अभ्यर्थी को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक ऊपर दिखाई देगा।

✅ *One Time Registration* क्लिक करे।

✅ कलिक करते ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन होगा।

✅ वन-टाईम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना *नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, जेण्डर एवं मोबाइल* इत्यादि विवरण भरे।

✅ यदि एस.एस.ओ प्रोफाइल में पूर्व में कोई विवरण भरा हुआ है तो वह भी यहां प्रदर्शित होगा।

✅विवरण में कोई परिवर्तन करना है तो रजिस्ट्रेशन विंडो पर दिए गए पेज पर करें।

✅ यहाँ से विवरण को सही भी किया जा सकता है।

✅अभ्यर्थी को अपनी *सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोल.न.,परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के इन्द्राज के साथ सर्टिफिकेट* अपलोड करे।

*ध्यान रहे*- RPSC द्वारा भविष्य में ई-वाल्ट से इसे इंटीग्रेटेड भी किया जाएगा ताकि सर्टिफिकेट अपलोड की आवश्यकता न हो।

✅ अभ्यर्थी अपना *फोटो पहचान पत्र* (पैन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक मय विवरण) अपलोड करे।

Note- अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्ट की गई सूचना की पुष्टि की जाएगी।

✅मोबाइल पर ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन करें।

✅सत्यापन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या जनरेट हो जाएगी।

🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷

✅वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

✅आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा।

✅ परोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी।

THANKS TO

एडमिन पैनल पेमेनेजर इन्फो

 

राजश्री पोर्टल पर राजश्री स्कीम इंचार्ज द्वारा आवेदन करने तथा PEEO द्वारा अप्रूव करने की संपूर्ण प्रक्रिया क्या हैं ?

उत्तर :- Rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर स्कूल लॉगिन नही करके स्क्रोल करने पर नीचे अलग-अलग विंडो दिखाई देती हैं जिनमें से Rajshree पर क्लिक कर ओपन करते हैं ।

🌀 RAJSHREE INCHARGE लॉगिन (RAJSHREE INCHARGE WORK) :- School code, Staff ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करते हैं तो RajShree Dashboard ओपन होगा।

●★ नोट :- RAJSHREE INCHARGE की मैपिंग करने के लिए :-
शाला दर्पण –> Staff —> WORK INCHARGE MAPPING के अंतर्गत संबंधित प्रभारी जी मैपिंग करते हैं।

देखें यह वीडियो 

🌀 Rajshree Student Application Form ओपन होगा।

●★ नोट :- All Eligible Applicant’s Count are shown on : Rajshree students who were born on or after 1st Student Application Form (As per girl’s DOB June 2016 and rules mentioned in Rajshree scheme

🌀To Fill Application Click on “View/Fill” Button

🌀Enter PCTS ID —> Click on Get Data from PCTS

🌀 सभी जानकारी सही होने पर Confirm PCTS Details पर क्लिक करते हैं (अन्यथा Incorrect PCTS)

🌀 अब फॉर्म निम्नानुसार भरना प्रारंभ करते हैं :-

—> Applicant basic information :-

—> Aadhar /Janadhar information :-

—> Bank information :-

—> Documents verification :- Select documents

—> Upload PCTS Card copy मैसेज पढ़कर बॉक्स में √ करते हैं।

🌀Save information पर क्लिक करते हैं।

🌀अब View / Lock / Delete कर सकते हैं । लॉक करने के बाद फॉर्म PEEO लॉगिन पर प्रदर्शित होगा।

★—> PEEO लॉगिन द्वारा अप्रूव करने की संपूर्ण प्रक्रिया( PEEO WORK) :-

🌀 Shaladarapn लॉगिन कर —> Select PEEO Role

🌀Scheme —> राजश्री पोर्टल —> GO TO RAJSHREE PORTAL पर क्लिक करने पर निम्न विंडो ओपन होगी :-

Total Eligible Girl’s Total Application Filled

Total Application Pending Total Application Locked by School

Total Application Locked by Peeo Total Application Rejected by Peeo

Total Application Filled पर क्लिक कर राजश्री स्कीम इंचार्ज द्वारा भरे गए आवेदन की जांच कर अप्रूव करते हैं।

THANKS TO

एडमिन पैनल पेमेनेजर इन्फो

 

Pin It on Pinterest