RPSC One Time Registration कैसे करे? इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया समझाने की कृपा करें ?
उत्तर :-
✅अगर आपने SSO पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया हैं तो सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।
✅सर्वप्रथम निम्न लिंक पर क्लिक करे।
https://sso.rajasthan.gov.in/signin
✅इसके बाद SSO पर लॉगिन करे।
✅खद की SSO ID व पासवर्ड दर्ज करे।
✅ कप्चा दर्ज करे और LOGIN पर क्लिक करें।
✅लॉगिन करने पर आपको कई सारें एक्टिव ओर अनेक्टिव APPS दिखाई दें रहें होंगे।
✅ Inactive apps में RECRUITMENT PORTAL सर्च करे।
✅अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
✅ सटेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर अभ्यर्थी को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक ऊपर दिखाई देगा।
✅ *One Time Registration* क्लिक करे।
✅ कलिक करते ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन होगा।
✅ वन-टाईम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना *नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, जेण्डर एवं मोबाइल* इत्यादि विवरण भरे।
✅ यदि एस.एस.ओ प्रोफाइल में पूर्व में कोई विवरण भरा हुआ है तो वह भी यहां प्रदर्शित होगा।
✅विवरण में कोई परिवर्तन करना है तो रजिस्ट्रेशन विंडो पर दिए गए पेज पर करें।
✅ यहाँ से विवरण को सही भी किया जा सकता है।
✅अभ्यर्थी को अपनी *सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोल.न.,परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के इन्द्राज के साथ सर्टिफिकेट* अपलोड करे।
*ध्यान रहे*- RPSC द्वारा भविष्य में ई-वाल्ट से इसे इंटीग्रेटेड भी किया जाएगा ताकि सर्टिफिकेट अपलोड की आवश्यकता न हो।
✅ अभ्यर्थी अपना *फोटो पहचान पत्र* (पैन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक मय विवरण) अपलोड करे।
Note- अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्ट की गई सूचना की पुष्टि की जाएगी।
✅मोबाइल पर ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन करें।
✅सत्यापन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या जनरेट हो जाएगी।
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
✅वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
✅आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा।
✅ परोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी।
THANKS TO
एडमिन पैनल पेमेनेजर इन्फो