RGHS | Rajasthan Government Health Scheme Fund | RGHSF
राजकीय एवं निजी अनुमोदित चिकित्सालयों में योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थी का RGHS के अन्तर्गत पंजीकरण होना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण योजना के परिलाभ देय नहीं होगें।
RGHS राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना RGHS ( राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम ) Rajasthan Government Health Scheme का लाभ प्रदेश के लगभग 65 लाख लोगों को मिलेगा । राज्य के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों, 3.28 लाख पेंशनर्स, 17703 पंचायतीराज कर्मचारियों, 29399 शहरी निकायों के कर्मचारियों और 26490 स्वायतशासी बोर्ड निगमों के कर्मचारियों को इस योजना के तहत इलाज की सुविधा मिलेगी। वित्त (बीमा) विभाग के अधीन राजस्थान सरकार ने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) शुरू की है।
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना क्या है What is Rajasthan Government Health Scheme और राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है Rajasthan Government Health Scheme Registration
RGHS Deduction Rate
Category of Govt Servants
RGHS Monthly Subscription (for Appointed before 1-1-2004)
RGHSMonthly Subscription (for Appointed on or after 1-1-2004)
18000 तक
265
135
18001- 33500
440
220
33501- 54000
658
330
54000- अधिक
875
440
नोट – 1 जनवरी 2004 या इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों द्वारा Rajasthan Government Health Scheme स्कीम का विकल्प लेने पर उक्त स्लैब के अनुसार कटोती होगी।
राजस्थान सरकार के वित्त ( बीमा) विभाग का आदेश क्रमांक F5 (5) Fd / Insurance / 2020 Part 11 Jaipur Dated: 07 Jul 2021 द्वारा राज्य कर्मचारियों और और पेन्शनर हेतु Deduction for Rajasthan State Employee and Pensioner हेतु निम्न निर्देश प्रदान किए गए है।(आदेश डाउनलोड करें )
Rajasthan Government Health Scheme Fund हेतु कटौती दिनांक 1 जुलाई 2021 का प्रभावी होगी। जिसकी कटौती माह जुलाई 2021 Paid in 1st अगस्त 2021 के वेतन के शुरू की जावेगी।
1-1-2004 को या उसके बाद नियुक्त कार्मिकों को राज मेडीक्लैम पॉलिसी में बने रहने या Rajasthan Government Health Scheme में लाभार्थी होने के लिए रजिस्टर करने में से किसी एक के चयन का विकल्प देना होगा। और यदि वे Rajasthan Government Health Scheme योजना में सम्मिलित होने का विकल्प देते है तो उनके वेतन से प्रतिमाह उक्त तालिका के अनुसार कटौती की जावेगी।
1-1-2004 को या उसके बाद नियुक्त सेवानिवृत्त कार्मिक इस योजना में उक्त मासिक Subscription पर शामिल हो सकते है, उक्त वर्णित दरों पर एक साथ 10 वर्ष की कटौती कराने पर आजीवन सुविधा के साथ इसमें शामिल हो सकते है।
बजट मद Rajasthan Government Health Scheme योजना में सब्स्क्रिप्शन हेतु – 8342-00-120-(69)
✅वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
✅आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा।
✅ परोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी।
उत्तर :- Rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर स्कूल लॉगिन नही करके स्क्रोल करने पर नीचे अलग-अलग विंडो दिखाई देती हैं जिनमें से Rajshree पर क्लिक कर ओपन करते हैं ।
🌀 RAJSHREE INCHARGE लॉगिन (RAJSHREE INCHARGE WORK) :- School code, Staff ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करते हैं तो RajShree Dashboard ओपन होगा।
●★ नोट :- RAJSHREE INCHARGE की मैपिंग करने के लिए :-
शाला दर्पण –> Staff —> WORK INCHARGE MAPPING के अंतर्गत संबंधित प्रभारी जी मैपिंग करते हैं।
●★ नोट :- All Eligible Applicant’s Count are shown on : Rajshree students who were born on or after 1st Student Application Form (As per girl’s DOB June 2016 and rules mentioned in Rajshree scheme
🌀To Fill Application Click on “View/Fill” Button
🌀Enter PCTS ID —> Click on Get Data from PCTS
🌀 सभी जानकारी सही होने पर Confirm PCTS Details पर क्लिक करते हैं (अन्यथा Incorrect PCTS)
🌀 अब फॉर्म निम्नानुसार भरना प्रारंभ करते हैं :-
—> Applicant basic information :-
—> Aadhar /Janadhar information :-
—> Bank information :-
—> Documents verification :- Select documents
—> Upload PCTS Card copy मैसेज पढ़कर बॉक्स में √ करते हैं।
🌀Save information पर क्लिक करते हैं।
🌀अब View / Lock / Delete कर सकते हैं । लॉक करने के बाद फॉर्म PEEO लॉगिन पर प्रदर्शित होगा।
★—> PEEO लॉगिन द्वारा अप्रूव करने की संपूर्ण प्रक्रिया( PEEO WORK) :-
🌀 Shaladarapn लॉगिन कर —> Select PEEO Role
🌀Scheme —> राजश्री पोर्टल —> GO TO RAJSHREE PORTAL पर क्लिक करने पर निम्न विंडो ओपन होगी :-
Total Eligible Girl’s Total Application Filled
Total Application Pending Total Application Locked by School
Total Application Locked by Peeo Total Application Rejected by Peeo
Total Application Filled पर क्लिक कर राजश्री स्कीम इंचार्ज द्वारा भरे गए आवेदन की जांच कर अप्रूव करते हैं।