पोर्टल के home Page पर show Citizen window पर क्लिक करके New window पर आये
यहाँ पर Search School Tab पर क्लिक करें
यहाँ पर show Tab में से Vacancy In School Tab पर क्लिक करें
इस Tab पर दो आप्शन दिखाई देंगे – By District/Block , By Pin code
By District/Block आप्शन पर आने पर इस क्रम में select करें – select district >select block>select post>subject के बाद निचे दिए गये Captcha enter करके Search Button पर click करें ,नीचे सम्बंधित subject की vacant post show हो जाएगी
इसी क्रम में By Pin code से भी कुछ स्टेप skip करते हुए आसानी से vacant post search कर सकते हो
HRA OFFICE ORDER & HRA ARREARS SHEET 9% & 18% 2021-22
नमस्कार साथियों
Hra के नवीन ऑर्डर के अनुसार एक्सेल शीट में निम्न All In One शीट तैयार की जिसमे master Sheet में क्रम संख्या , कार्मिक का नाम, पद व अन्य डेटा भरने के बाद निम्न अपडेट Auto उपलब्ध हो जायेगे । मुझे विश्वास है कि सभी कार्यालयो में यह शीट बहुत महत्वपूर्ण उपयोगी रहेगी ।
❇️ HRA OFFICE ORDER (9℅)
❇️ HRA OFFICE ORDER (18℅)
❇️ HRA ARIYAR SHEET(9℅)
❇️ HRA ARIYAR SHEET (18℅)
इस शीट में कोई सर्वर या ऑफिस ऑर्डर में कोई कमी या डाऊनलोड करने में समस्या आती हो तो तुरंत मुझे बतावे जिसे अपडेट किया जा सके ।
STATE INSURANCE LOAN INTEREST CALCULATION | BY HEERA LAL JAT 2021-22
नमस्कार साथियों
राज्य बीमा ऋण पर ब्याज की गणना करना
राज्य बीमा ऋण की वसूली राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग द्वारा 36 समान किस्तों में की जाती है। अतः 01 क़िस्त पर666 माह के लिए ब्याज की गणना की जा सकती है उदहारण के लिए किसी कर्मचारी ने 36000 रुपये राज्य बीमा ऋण लिया है तो है तो उस की वसूली 1000 रुपये प्रतिमाह से हिसाब से वेतन कटौती से की जाएगी मूल ऋण कटौती के बाद ब्याज की कटौती की जाती है ब्याज की गणना यदि 1000 की क़िस्त पर 666 माह के लिए ब्याज की गणना कर ली जाए तो सही ब्याज की गणना हो जाती है –
(1000 क़िस्त x 666 माह X 9 .5 वार्षिक ब्याज दर)/1200 = 5273 रुपये ब्याज होगा। इसी प्रकार से बैंक ऋण पर भी ब्याज की गणना की जा सकती है।
अवधि की गणना =(अवधि x(अवधि+1))/2 उदहारण के लिए यदि ऋण ३६ किस्तों में कटौती की जाती है तो(36 x 37)/2 =666
यदि वसूली ६० किस्तों में हो रही हो रही है तो(60 x 61)=1830 माह के लिए 1 क़िस्त का ब्याज सम्पूर्ण ऋणब्याज के बराबर होगा।
यदि ऋण की कटौती असमान मासिक किस्तों में की गयी है तो excel utility सहायता से ब्याज की गणना की जा सकती है। Excel Utility Download करने का लिंक निचे दिया गया हैं।
The monthly premium SI Rate payable by the insured under the insurance scheme shall be such as is specified below or revised by Government order from time to time.
Premium SI rates declared by the government vide letter No. F. 13(21) FD/Revenue/76- Part. Dated 13.03.2020
Pay Slab and Premium Rates
S. No.
Pay drawn in Levels in the Pay Matrix
Rate of monthly premium (Rs.) SI Rates
1
Upto Rs. 22000/-
Rs.800/-
2
Rs. 22001/- to Rs. 28500/-
Rs.1200/-
3
Rs.28501/- to Rs. 46500/-
Rs.2200/-
4
Rs. 46501/- to 72000/-
Rs.3000/-
5
Above Rs. 72000/-
Rs.5000/-
6
Maximum
Rs.7000/-
( SI RATE )
State Insurance Premium Slab – वेतनमान 2017
वेतन पे मैट्रिक्स लेवल में
Premium Slab wef 01-04-18
Premium Slab wef 01-04-20
22000 तक
500
800
22001 से 28500 तक
700
1200
28501 से 46500 तक
1300
2200
46501 से 72000 तक
1800
3000
72001 या अधिक
3000
5000
अधिकतम कटौती
4000
7000
State Insurance Premium Slab – वेतनमान 2008
Pay Range
wef 1-4-09
wef 1-4-10
wef 1-4-15
Rs. 6050 to 8500
180
330
400
Rs. 8501 to 11000
240
450
550
Rs. 11001 to 18000
480
900
1100
Rs. 18001 to 28000
720
1300
1550
Above Rs. 28000
1200
2200
2650
Maximum
1500
2500
3000
Rajasthan SI Rule (SI Rate)
राज्य बीमा कटौती ( State Insurance Deduction ) बढ़ाने के सम्बन्ध में 55 वर्ष की गणना किस प्रकार करेंगे ?
राज्य बीमा विभाग के नियमानुसार राज्य बीमा की कटौती बढ़ाने के लिए आगामी एक अप्रैल को 55 वर्ष से अधिक आयु नही होनी चाहिए, अर्थात 1/4/20 को यदि कार्मिक की आयु 55 वर्ष या उससे अधिक हो जाती है तो उसकी कटौती यथावत रहेगी और कटौती में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नही होगी क्योंकि 55 वर्ष की आयु के पश्चात बीमा विभाग कोई रिस्क कवर नही करता है।
जिनका प्रोबेशन 28 मार्च 2020 को कम्पलीट हो रहा है उसकी State Insurance की कटौती का क्या होगा ?
जिनके पहली बार SI की कटौती हो रही है वह मार्च 20 से ही होगी, परन्तु जिनका प्रोबेशन मार्च 2020 या इससे पहले ही पूरा हो रहा है ऐसे कार्मिको का पहले स्थाईकरण आदेश जारी होगा फिर DDO वेतन निर्धारण करेंगें, उसके बाद नए वेतन के अनुसार जो एरियर बनेगा उसमे से राज्य बीमा की पहली कटौती मार्च 20 से की जा सकती है। Rajasthan State Insurance Rule
राज्य बीमा की कटौती बाबत आवश्यक सूचना ( SI Rules )
सरकार द्वारा बढ़ाई गई कटौती यदि स्लैब के अनुसार बढानी है तो कोई घोषणा पत्र सबमिट नही करना है।
कार्मिक अपनी इच्छा से आगे की एक स्टेप या दो स्टेप बढ़ाना चाहते है तो SSO-ID से Further Contract ( अधिक घोषणा पत्र ) ऑन लाइन सबमिट करना होगा।
जिनकी मार्च 20 में पहली बार SI की कटौती हो रही हैं वे अपनी SSO-ID से First Declaration ( प्रथम घोषणा पत्र ) ऑन लाइन सबमिट करे यदि कार्मिक चाहे तो एक या दो स्टेप आगे की कटौती भी करवा सकते है। Rajasthan State Insurance Rule
Note :
एक अप्रैल 20 को जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो रही है उनकी SI की कटौती यथावत रहेगी उनके किसी भी प्रकार से कटौती में वृद्धि नही होगी.
SIPF पोर्टल पर नए आदेशानुसार कटौती की नई दरें अपडेट होने पर उसके अनुसार ही ऑनलाइन घोषणा पत्र सबमिट करे.
यदि पूर्व में पुरानी दर से SIPF पोर्टल में घोषणा पत्र SUBMIT कर दिया है तो DDO अथवा State Insurance and Provident Fund Office से जहां पेंडिंग है वहां से उसे रिजेक्ट करावे एवं पुनः नई दर के अनुसार घोषणा पत्र सबमिट करे। Rajasthan State Insurance Rule
बीमा पालिसी पर लोन स्वीकृति
बीमादार द्वारा लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने पर समर्पण मूल्य मय अर्जित बोनस के 90% की सीमा तक लोन प्राप्ति का हक़दार होगा.
लोन 60 समान मासिक किश्तों या बीमित व्यक्ति के अनुरोध पर कम किश्तों में कटौती की जावेगी. किश्ते लोन आहरण करने के प्रथम माह के वेतन से प्रारम्भ होगी.
लोन पर 8.5% साधारण ब्याज मूल लोन चुकाने के बाद 10 समान किश्तों में वसूल किया जावेगा.
पालिसी पर अगला लोन तब तक स्वीकार नहीं किया जावेगा, जब तक पूर्व लोन को स्वीकृत किये 2 वर्ष पूर्ण न हो जावे तथा पूर्व लोन वसूल न हो जावे.
आशा है आप इस कोरोना महामारी में स्वस्थ होंगे आप के प्यार और आशीर्वाद के कारण शिक्षक साथियों हेतु INCOME TAX CALCULATION2021-22 सॉफ्टवेर तैयार किया है |
Features of this Program ::
1. GA55 बस मार्च 21 का बेसिक वेतन डालें और कुछ एंट्री करें
2. 7 PAY MATRIX CHART WITH UPDATES
3. TAX CALCULATION जिसमें आपको पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन सा टैक्स रेजीम सर्वोत्तम रहेगा
4. OLD TAX REGIME
5 NEW TAX REGIME
6. PAY SLIP
How to use ::
GA 55 SHEET ::– दोस्तों सबसे पहले GA55 SHEET में YELLO SHELL में ENTRY करे इसके बाद मार्च माह का वेतन ENTER करे और आपसे संबधित जानकारी का चुनाव करे और आपका GA 55 तैयार है | आयकर स्लैब का चयन करे |कटौती में GPF,SIP,GPF LOAN,INCOMETAX इत्यादि की entry करे बाकी cell ऑटो जनरेट है BILL NO एंव TV NO MANUAL FEED करे | 7 PAY MATRIX CHART ::– इस sheet को लॉक किया गया है आप अपना लेवल के अनुसार basic पे देख सकते है | TAX CALCULATION ::– यह sheet भी लॉक है आप OLD TAX REGIME और NEW TAX REGIME में आपके लिए कोनसी BETTER है का चुनाव कर सकते है | OLD TAX REGIME ::– इस sheet में आयकर विभाग द्वारा जिस धारा की छूट GA 55 के अलावा है तो DARK cell में entry करे | NEW TAX REGIME ::– इस sheet में आयकर विभाग द्वारा 70% प्रकार की छूट नहीं है केवल NPS कर्मचारी अंशदान की छूट ले सकता है | PAY SLIP ::– यदि आपने GA55 कम्पलीट भर दिया है तो इसमें माह का चुनाव करके अपनी माहवार वेतन पर्ची print ले सकते है | नोट– यह programe आपकी सुविधा हेतु बनाया गया है फिर भी आयकर विभाग के नियम ही अंतिम होंगे|
मेरा उद्देश्य सभी अध्यापक स्मार्ट तरीके से काम करें आशा है आपको यह प्रोग्राम पसंद आएगा
आपका आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार मिलता रहे
प्रोग्राम में किसी प्रकार की समस्या या सुझाव हो तो मेल करें या व्हाट्सएप पर मैसेज करें
आपका
विजय कुमार प्रजापत
अध्यापक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलनियावास जिला नागौर
कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए अंक निर्धारण करने के लिए एक्सेल प्रोग्राम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु विद्यालय स्तर से पोर्टल पर अंक ऑनलाइन भरने में सहायता बाबत इस UTILITY का प्रयोग किया जा सकता है ।