ANAGANWADI MENTOR TEACHER TRAINING MODULE

आप हमसे जरूर जुड़े



आंगनबाड़ी मेंटर शिक्षक प्रशिक्षण

राजस्थान प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा – दीक्षा – ECCE/ मेंटर टीचर ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु विस्तृत दिशा निर्देश

बाल्यावस्था के पहले आठ वर्ष, जिन्हें प्रारंभिक वर्षों के रूप में जाना जाता है, को विश्व स्तर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवधि माना जाता है। तंत्रिका विज्ञान और छोटे बच्चों में उनके विकास के लिए निवेश करने के आर्थिक लाभों के साक्ष्य के बावजूद, यह एक ऐसा क्षेत्र बना हुआ है जिस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति (2013) छोटे बच्चों की उम्र और विकास की दृष्टि से उपयुक्त सामग्री के महत्व को संदर्भित करती है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (अध्याय-1) में भी ईसीसीई को महत्वपूर्ण निवेशों में से एक के रूप में मान्यता देती है और यदि इसे अच्छी तरह से लागू किया जाता है तो निश्चित रूप से
वर्तमान में प्राथमिक शिक्षा स्कूल प्रणाली में कम सीखने के स्तर की समस्या को हल किया जा सकता है और बच्चों को आजीवन सीखने के लिए एक ठोस आधार सुनिश्चित हो सकता है।
राज्य के प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम की सफलता काफी हद तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (AWW) पर निर्भर करती है, जो कार्यक्रम के मेंटर टीचर के सीधे संपर्क में हैं। इसके लिए राजस्थान में समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कुशल और प्रभावी तरीके से सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से समय- समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। राज्य में आंगनवाड़ी केन्द्रों को राजकीय विद्यालयों के साथ भौतिक अथवा प्रशासनिक रूप से एकीकृत/ समन्वित किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अकादमिक सहायता के लिए लेवल-1 के कक्षा 1 और 2 में पढ़ाने वाले शिक्षक को मेंटर टीचर के रूप नियुक्त किया गया है। इन मेंटर टीचर के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स तैयार किया गया है। यह ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स दीक्षा के माध्यम से होगा, जोकि मेंटर टीचर्स के
लिए अति महत्वपूर्ण है। दीक्षा एप के माध्यम से इस डिजिटल मॉड्यूल के लॉन्च के साथ यह एक प्रयास है कि समेकित बाल विकास सेवाएं और स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान समन्वयन और ECCE के संचालन में किसी चुनौती से निपटने के लिए ऑनलाइन तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करे।

यह ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ECCE मेंटर टीचर को राजस्थान के संदर्भ में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के महत्व की बुनियादी समझ हासिल करने में सक्षम बनाएगा। राजस्थान में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए वे आवश्यक नीतियों और दस्तावेजों के बारे में भी जानेंगे। इसके अतिरिक्त, वे खेल-खेल के माध्यम से 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को संलग्न करने के लिए विभिन्न शिक्षण विधियों और रणनीतियों का उपयोग कर सकते हैं। वे गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए आँगनवाडी केंद्रों में आयु अनुसार गतिविधियों और मूल्यांकन का संचालन करने में भी सक्षम होंगी।

मॉड्यूल से सम्बंधित विशेष बिंदु

• दीक्षा एप पर प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा (ECCE) पर आधारित ऑनलाइन मॉड्यूल शामिल किये गए हैं, जो मेंटर टीचर को ECCE में अपनी समझको प्रभावशाली तरीके से सुधारने में सहायता करने के लिए विकसित किए गए हैं, ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अकादमिक सहायता सुचारू रूप से हो सके।
• पाठ्यक्रम में सात मॉड्यूल शामिल हैं, ये सभी माड्यूल वीडियो आधारित हैं।
• प्रत्येक मॉड्यूल की अवधि लगभग 40 से 50 मिनट है।
• वीडियो में मॉड्यूल से संबंधित विषय, ध्यान में रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु और एक मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी शामिल हैं। इस कोर्स को पूरा करने पर ही मेंटर टीचर को डिजिटल प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

MENTOR

विभिन्न कार्यालयों द्वारा किये जाने वाले कार्य

जिला/ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की भूमिका –

• जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवम पदेन जिला परियोजना समन्वयक के प्रभावी पर्यवेक्षण में ADPC एवं कार्यालय में पदस्थ पूर्व प्राथमिक शिक्षा – प्रशिक्षण प्रभारी APC & PO तथा ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवम पदेन बीआरसीएफ़ के प्रभावी पर्यवेक्षण में सम्बंधित ACBEO एवं कार्यालय में पदस्थ पूर्व प्राथमिक शिक्षा – प्रशिक्षण प्रभारी RP अपने अधीनस्थ क्षेत्र में उक्त प्रशिक्षण का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुवे आवश्यक संबलन प्रदान करें तथा निर्धारित समयावधि में समस्त नामित मेंटर टीचर द्वारा उक्त प्रशिक्षण पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करावें।
• प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी ECCE/ मेंटर टीचर को किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आए तो RSCERT- Udaipur एवम राज्य कार्यालय – समग्र शिक्षा से संपर्क स्थापित कर उचित समाधान करावें।

संकुल सन्दर्भ केंद्र प्रभारी (CRCF – PEEO/UCEEO) की भूमिका –

• यह सुनिश्चित करें कि इस प्रशिक्षण से सम्बंधित सारे दिशा निर्देश व सभी मॉड्यूल का लिंक नामित मेंटर टीचर तक समय पर से पूर्व पहुँचे।
• अपने क्षेत्र की समस्त मेंटर टीचर की इस मॉड्यूल प्रशिक्षण के संदर्भ में मॉनिटरिंग करते रहें, स्कूल संस्थाप्रधान के साथ किसी स्कूल मीटिंग में जाकर इस प्रशिक्षण के बारे में मेंटर टीचर से बात करें एवं यदि कोई समस्या है तो उसका निदान करें अथवा उच्च कार्यालय से संपर्क कर समाधान करावें।

संस्थाप्रधान की भूमिका-

• अपने क्षेत्र की समस्त मेंटर टीचर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को इस प्रशिक्षण के संदर्भ में पूर्ण जानकारी दें।
• अपने क्षेत्र की समस्त मेंटर टीचर को यह बताएं कि इन सभी मॉडयूल को निर्धारित अवधि में सम्बंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ पूरा कर लें, तत्पश्चात ही उन्हें डिजिटल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जारी होगा।
• ऑनलाइन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले मेंटर टीचर की सराहना करें और उन्हें अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन मेंटर टीचर से बात करें जो प्रशिक्षण पूरा नहीं कर सके और यदि कोई समस्या है तो उनका समाधान करें।
• सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मेंटर टीचर की निर्धारित सूचना ब्लॉक/ जिला/ राज्य कार्यालय से साझा करें।

ECCE/ मेंटर टीचर के लिए दिशा निर्देश-

• यह ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा पोर्टल/एप पर दिनांक 18.04.2022 से एक माह की अवधि के लिये दिनाँक 17.05.2022 तक उपलब्ध रहेगा।
• मेंटर टीचर दीक्षा कोर्स के लिए लिंक डालें-
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3134601575927644161875

• कोर्स को की-वर्ड Rj_Mentor से भी सर्च करके पूरा किया जा सकता है।
• दीक्षा पोर्टल/एप पर लॉगिन में दिए गए ऑप्शन में से login with state system के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करके मेंटर टीचर पाठ्यक्रम का चयन करके सभी सात मॉड्यूल का प्रशिक्षण सम्बंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ पूर्ण करें।
• कोर्स एवं प्रमाणपत्र से जुड़ी किसी भी समस्या समाधान हेतु [email protected] पर संपर्क करें।

Log in with State system के पश्चात दीक्षा में शामिल मॉड्यूल के परिचय को ध्यानपूर्वक पढ़े और कोर्स ज्वाइन करें।

• किसी भी तकनीकी समस्या के लिए अपने जिले/ राज्य के प्रशिक्षण प्रभारी अथवा शालादर्पण प्रकोष्ठ से संपर्क करें। आवश्यक मार्गदर्शन हेतु यूनिसेफ प्रतिनिधि – श्रीमती सन्नो श्रीवास्तव (Mo. No. – 8806854267) एवम श्री विक्रम श्रीवास्तव (Mo. No. – 9587465111) से संपर्क सुनिश्चित करें।

मॉड्यूल देखने से पहले क्या करें –

• दीक्षा एप को इस्तेमाल से पूर्व दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े और यह सुनिश्चित करें कि यह आपके फोन पर ठीक से काम कर रहा है, इसके लिए यह आवश्यक है कि – आपके फ़ोन में दीक्षा एप इंस्टाल किया गया हो।
• सुनिश्चित करें कि आपने अपना पासवर्ड दर्ज किया है।
• कोर्स में रजिस्ट्रेशन करते समय विशेष ध्यान दें कि आप नाम, पद नाम एवं अन्य आवश्यक प्रविष्टियाँ सही दर्ज किया हो।
• प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री तैयार करें। – एक नोटबुक, पेन लें और सुनिश्चित करें कि आप ऐसी जगह पर बैठे हैं जहां आप ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण मॉड्यूल देख सकते हों। आप चाहें तो मोबाइल ईयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं व महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट करें।
सुनिश्चित करें कि आपने मॉड्यूल के बारे में सभी आवश्यक जानकारी पढ़ ली है और आपके पास एक सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन है।

👇👇


 

 

 


 

हमारा व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

 

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें हमारे फेसबुक पेज पर कमेन्ट करके अवश्य बताये 👉 JOIN FACEBOOK  JOIN TELEGRAM

बैंक जॉब के लिए यहाँ क्लिक करें  रेलवे जॉब के लिए यहाँ क्लिक करें  राजस्थान सरकार के जॉब के  लिए यहाँ क्लिक करें  सेना भर्ती के  लिए यहाँ क्लिक करें 
नेवी भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  वायुसेना भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  RPSC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  SSC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें 
यूनिवर्सिटी रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  शिक्षक भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  LDC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  पुलिस भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें 

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और   प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️ड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए[/su_button]

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!