Budget Excel Software By Hansraj Joshi FY 2022-23 | Aay Vayyak Anuman | Budget Excel Software By Hansraj Joshi
बजट 2022
विस्तृत व्ययक अनुमान बाबत वित्त वर्ष 2023-24 एंव संशोधित अनुमान 2022-23
By Hansraj Joshi
इस एक्सल शीट सोफ्टवेयर का किस प्रकार करना हैं उपयोग :-
- Master-1 :- इस शीट मे सर्वप्रथम कार्यालय का नाम बजट हेड इत्यादि विवरण भरना है।यदि आप गंगानगर जिले के गत वर्षो के पैटर्न अनुसार बजट तैयार करना है तो पीले रंग की सेल मे Sri Ganganagar का चयन करे अन्यथा Others चुने।संबन्धित बजट हेड के कार्मिको का वेतन संबन्धित विवरण मार्च 2023 की बेसिक पे 9नंबर कॉलम मे भरना है । others के लिए March 2022 की बेसिक पे का कॉलम जांच लेवे यदि प्रोग्राम अनुसार बेसिक सही नही calculate हो रही हो तो एडिट कर सकते है । कॉलम 16 से 23 तक कार्मिक का विवरण ड्रॉपडाउन से चुने ।
-
Master-2 :- इस शीट के दो भाग है स्वीकृत पदों एवं कार्यरत का विवरण एवं वास्तविक व्यय विवरण (ifms की साइट से मिलान कर भरे )
-
प्रपत्र-8 & प्रपत्र 9 :- ये Auto generate है ।अनावश्यक रो को हाइड कर प्रिंट लेवे।
-
प्रपत्र 10 :- विभाग की आय का विवरण है ।संबन्धित कॉलम मे डाटा भरेशेष शीट अधिकतर auto generate होगी अन्यथा खाली सेल unprotected है कुछ डाटा mannual भरे
Budget 2022-23 तैयार करने के लिए Excel Sheet यहाँ से करें डाउनलोड