Budget Excel Software By Hansraj Joshi FY 2022-23 | Aay Vayyak Anuman | Budget Excel Software By Hansraj Joshi

आप हमसे जरूर जुड़े



Budget Excel Software By Hansraj Joshi FY 2022-23 | Aay Vayyak Anuman | Budget Excel Software By Hansraj Joshi

बजट 2022

विस्तृत व्ययक अनुमान बाबत वित्त वर्ष 2023-24 एंव संशोधित अनुमान 2022-23

By Hansraj Joshi

राजस्थान राज्य के शिक्षा विभाग के कार्यालय के आय व्यय अनुमान 2023-24 बाबत इस UTILITY का प्रयोग किया जा सकता है । FILE को SAVE करने के लिए अपनी सुविधा से नाम देकर Save करें। ।यह excel utility केवल मात्र के आय व्यय अनुमान 2023-24 बाबत के लिए सहायतार्थ तैयार की गई है ।यद्यपि इसे तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी किसी भूल चूक के लिए तैयार कर्ता उत्तरदायी नहीं है । किसी भी गणना के लिए त्रुटि पाए जाने पर शिक्षा विभाग के नियम एवं दिशा निर्देश मान्य होंगे किसी प्रकार की तकनीकी कमी पाए जाने पर नीचे दिये गए EMAIL द्वारा अवगत कराने का श्रम करावे।(PLEASE USE LATEST VERSION OF THAT IS OFFICE 2010 AND ABOVE FOR BEST RESULT)
इस प्रोग्राम से एक बजट हैड के 60 कार्मिको की संख्या तक का आय व्यय अनुमान तैयार किया जा सकता है। प्रपत्र 8 को गंगानगर पैटर्न के साथ अन्य जिलों के पैटर्न अनुसार भी तैयार किया जा सकता है |

इस एक्सल शीट सोफ्टवेयर का किस प्रकार करना हैं उपयोग :-

  1. Master-1 :- इस शीट मे सर्वप्रथम कार्यालय का नाम बजट हेड इत्यादि विवरण भरना है।यदि आप गंगानगर जिले के गत वर्षो के पैटर्न अनुसार बजट तैयार करना है तो पीले रंग की सेल मे Sri Ganganagar का चयन करे अन्यथा Others चुने।संबन्धित बजट हेड के कार्मिको का वेतन संबन्धित विवरण मार्च 2023 की बेसिक पे 9नंबर कॉलम मे भरना है । others के लिए March 2022 की बेसिक पे का कॉलम जांच लेवे यदि प्रोग्राम अनुसार बेसिक सही नही calculate हो रही हो तो एडिट कर सकते है । कॉलम 16 से 23 तक कार्मिक का विवरण ड्रॉपडाउन से चुने ।
  2. Master-2 :- इस शीट के दो भाग है स्वीकृत पदों एवं कार्यरत का विवरण एवं वास्तविक व्यय विवरण (ifms की साइट से मिलान कर भरे )
  3. प्रपत्र-8 & प्रपत्र 9 :- ये Auto generate है ।अनावश्यक रो को हाइड कर प्रिंट लेवे।
  4. प्रपत्र 10 :- विभाग की आय का विवरण है ।संबन्धित कॉलम मे डाटा भरे

     

    शेष शीट अधिकतर auto generate होगी अन्यथा खाली सेल unprotected है कुछ डाटा mannual भरे 

Budget 2022-23 तैयार करने के लिए Excel Sheet यहाँ से करें डाउनलोड

हमारे FACEBOOK पेज को जरूर LIKE एवं  SHARE और FOLLOW कीजिए 

FOLLOW FACEBOOK

FOLLOW HERE

 

 

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

 

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!