by Sheetal Panwar | Dec 13, 2021 | EXCEL SHEET SOFTWARE, INCOME TAX |
INCOME TAX ASSESMENT EXCEL PROGRAM FOR F.Y. 2021-22
Income Tax Calculation Excel Program By Hansraj Joshi
How to use
राजस्थान राज्य कर्मचारियों के लिए FY 2021-22 के लिए आयकर आकलन बाबत इस UTILITY का प्रयोग किया जा सकता है । FILE को SAVE करने के लिए अपनी सुविधा से नाम देकर SAVE AS से Excel Macro- Enable Workbook के रूप में Save करें। file को open करते समय Enable Macro करें। यह excel utility केवल मात्र राज्य कार्मिको के income tax assesment के लिए सहायतार्थ तैयार की गई है ।यद्यपि इसे तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी किसी भूल चूक के लिए तैयार कर्ता उत्तरदायी नहीं है । किसी भी गणना के लिए त्रुटि पाए जाने पर आयकर विभाग के नियम मान्य होंगे किसी प्रकार की तकनीकी कमी पाए जाने पर नीचे दिये गए EMAIL द्वारा अवगत कराने का श्रम करावे।(PLEASE USE LATEST VERSION OF THAT IS OFFICE 2010 AND ABOVE FOR BEST RESULT)
1. First Enable Macro whenever open file
2 Save as always in Excel Macro-Enabled Workbook (*.xlsm)
1.Gen Info Sheet :- Gen Info शीट में कार्मिक की सामान्य सूचना, भरना है।शीट में महत्वपूर्ण स्थान पर आवश्यक निर्देश दिये गए है।वेतन से income tax कटौती को आपको manually MONTHLY भरना है।
2.PAY & Allowances Sheet :- सर्वप्रथम माह मार्च 2021 का मूल वेतन F5 सेल मे लिखना है ।यदि वार्षिक वेतन वृद्धि को छोडकर acp या अन्य कारणो किसी माह मे वेतन मे बदलाव हुआ है तो सेल J2 मे माह क्रमांक और सेल M2 मे मूल वेतन लिखे।अन्य लागू भत्तो के संबन्धित सेल मे YES का चयन कर ड्रॉपडाउन या mannual डाटा भरे। यदि किसी माह में Fix वेतन मिला है तो सेल L12 में YES चयन कर जिस माह मे FIX PAY मिला है उसके आगे YES अन्यथा NO का चयन करें।
3. Deductions SHEET:- Deduction और Investment की एंट्री इस शीट मे करनी है ।अगर किसी प्रकार की अन्य आय को शामिल करना चाहते है तो CELL E6 मे एंट्री करनी है। SI कटौती ,80CCD1(B),RGHS एवं BONUS से संबन्धित विशेष सुविधा शीट के अंत मे आवश्यक दिशानिर्देश सहित दी गई है।
4. HRA SHEET :- यदि आप HRA छूट के लिए पात्र है तो सेल F5 मे आप द्वारा भुगतान किए गए किराये की राशि भरे ।complete year के लिए HRA छूट के लिए पात्र नहीं है और Partially HRA की छूट लेना चाहते है तो इस शीट में जिन महीनों के लिए छूट प्राप्त करना चाहते है उनके सामने “YES” चुने और Data Entry Sheet मे Dropdown से “Partially” चुने तथा Data Entry Sheet में B15 cell मे आप द्वारा भुगतान किए गए किराये की राशि भरे। नियमानुसार छूट Auto generate हो जाएगी।आप द्वारा अधिकतम छूट के लिए कितने किराए की रसीद आवश्यक है भी Auto Generate हो जाएगी।
5. Salary Sheet :- सर्वप्रथम Refresh Salary बटन पर क्लिक कर आप द्वारा Data Entry शीट में भरे data अनुसार सैलरी शीट तैयार हो जाएगी ।यदि कोई बदलाव अपेक्षित है तो शीट मे आपकी आवश्यकता अनुसार कर सकते है।Refresh Salary बटन को क्लिक करने पर पुनः प्रारम्भिक अवस्था मे आ जाएगी । WHITE सेल में आवश्यकता अनुसार प्रविष्टि कर सकते है ।अन्य भत्ते एवं कटौती आप SALARY SHEET में MANUALLY कर सकते है।इसका प्रिंट लेना है ।
6. Assesment sheet :- Assesment Sheet Auto generate है।आप OLD REGIME या NEW REGIME में से किसी एक का चुनाव option बटन करे और आपके चुनाव अनुसार Assesment form रिपोर्ट तैयार प्राप्त करे । OLD REGIME या NEW REGIME में तुलनात्मक कौनसा चुनाव आपके लिए बेहतर की रिपोर्ट भी आप COMAPARISSION के द्वारा देख सकते है।इसका प्रिंट लेना है।
7. NSC INT.:- आप ने यदि NSC में निवेश कर रखा है तो प्र्तिवर्ष अर्जित ब्याज की गणना के लिए इस शीट का प्रयोग कर सकते है।आप ने जिस अवधि में NSC खरीदा है उसके सबंधित कॉलम में जिस अवधि का ब्याज गणना करना चाहते है NSC की राशि लिखे ।समस्त ब्याज का योग N15 cell मे Auto generate हो जाएगी जिसकी प्रविष्टि Data Entry Sheet में D40 cell में करे।
KEY FEATURES ::
1. SALARY SHEET AVAILABLE AS PER PD EMPLOYEE GA 55
2. FOR NPS EMPLOYEE 80 CCD(1) AUTO SPLIT OPTION FOR GET BENIFIT U/S 80CDD(1B) FROM EMPLOYEE CONTRIBUTION
3.MORE OPTION PROVIDE FOR FIX PAY EMPLOYEE DURING FY 2021-22
5. YEARLY /PARTIALLY HRA REBATE RELETED OPTION
6. IF BASIC PAY CHANGE DURING FY 2021-22 PROVIDE OPTION FOR GENERATE SALARY SHEET (GA 55)
7.IF ASSESSEE PAY SI PREMIUM UPTO NEXT TWO SLAB THAN FILL OPTION PROVIDE IN DATA ENTRY SHEET
8 AUTO RGHS DEDUCTION AS PER DEDUCTION MONTH PROVIDED FOR NPS EMPLOYEE
9. BONUS की गत वर्ष एवं पूर्व वर्षों के आधार पर वित्त विभाग की संभावित घोषणा अनुसार गणना विकल्प सहित
Click Here to Download Incometax Excel Program
यह भी देखें
by Sheetal Panwar | Dec 13, 2021 | CP KURMI, EXCEL SHEET SOFTWARE, INCOME TAX |
Incometax program by cp kurmi, income tax calculation by cp kurmi, incometax 2021-22 excel program by cp kurmi, incometax calculation excel progrom
आयकर गणना प्रपत्र वर्ष 2021-22 (कर निर्धारण वर्ष 2022-23)
चन्द्र प्रकाश कुर्मी, प्राध्यापक भौतिकी,
रा.उ.मा.वि. टोडारायसिंह (टोंक)
How to use this Utility ::-
If you have Hindi font problem, then first you should install Hindi font Mfder010.ttf & DerLys010.ttf in your computer.
Master Sheet ::-
1. आपको जितने कार्मिकों की आयकर गणना करनी है, सर्वप्रथम उतनी बार वर्कबुक को उनके नाम से Save as कर लेवें।
2. मास्टर शीट में सभी पीले सेल की पूर्ति अवश्य करें।
GA 55 A Sheet ::-
1. आपने GA55A Sheet में Copy/Paste, delete का प्रयोग किया है तो अगले कार्मिक के लिए फ्रेश शीट काम में लें। |
2. GA55A Sheet में Other Allowance/Other Deduction के सेल Unlock है, इनका नाम परिवर्तित किया जा सकता है।
3. DA arrear में PLArrear भी जोड़ा गया है। बोनस के नीचे Row Heading Cell Unlock है, इनका नाम परिवर्तित किया जा सकता है।
4. पे मैनेजर से जी.ए. 55 निकालकर अथवा पे पोस्टिंग से Gross Salary, Total Deduction, Net Payment का मिलान कर लेवें। अन्तर आने पर मेन्यूअल रूप से डाटा बदल लें।
5. NPS Employee के लिए Computation Sheet की Gross Salary में Govt. Contribution Fund की राशि जोड़ी गयी है।
6. दो या दो से अधिक DDO के अधीन सेवा होने पर फॉर्म नं. 16 अलग अलग प्राप्त करने के लिए GA 55 अलग अलग तैयार करना होगा। इसके लिए GA55 में आवश्यक पूर्ति करते हुए शेष Row को खाली छोड़ दें। Other Deduction Sheet में Standard Deduction 0 या 50000 चुनें।
Other Deduction Sheet
इस शीट में वेतन के अतिरिक्त आय, विभिन्न कटौति विभिन्न जमा राशि/छूट, वेतन के अलावा काटा गया आयकर आदि विवरण लिखा जाना है।Computation Sheet (Old / New Tax Regime)
इस शीट में GA55A तथा Other Dedution का Data स्वतः आयेगा। इस शीट में आपको Edit की अनुमति नहीं है। जो भी परिवर्तन करना है GA55A तथा Other Dedution शीट में ही करे| NPS Employee के लिए सकल आय में Govt. Contribution Pension Fund की राशि जोड़ी गयी है।
Print
GA55A & Tax Sheet को पेपर साइज A4 पर Page Setup किया हुआ है। Old Tax Regime / New Tax Regime में से जिसमें आपको फायदा हो उसे चुने। सीधे दोनों शीट GA55A & Tax Regime Sheet का आगे पीछे प्रिंट लें।
यह वर्कबुक विशेषकर राजस्थान के शिक्षकों की उपयोगिता के लिए तैयार की गई है। संकलन एवं गणना में पूर्ण सावधानी रखी गई है। फिर भी त्रुटि / किसी भी प्रकार की विमिन्नता की स्थिति में आयकर विभाग के नियम ही मान्य है। तैयारकर्ता का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा।
Click Here to Download Incometax Excel Program:
यह भी देखें
by Sheetal Panwar | Sep 3, 2021 | EXCEL SHEET SOFTWARE |
Budget 2021 Education Department DEO Nagaur and Other District
JOIN SMILE STUDY

बजट 2021-22
विस्तृत व्ययक अनुमान बाबत वित्त वर्ष 2022-23 एंव संशोधित अनुमान 2021-22
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा विभाग नागौर का आदेश
समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,
जिला नागौर
विषय:- वित्तीय वर्ष 2022-23 के राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के आय-व्ययक एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु संशोधित बजट अनुमान प्रस्तुत किये जाने बाबत |
प्रसंग:- निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के पत्रांक शिविरा माध्य / बजट / वी 4 / 25577 / 2021-22 / दिनांक 16.08.2021 |
उपर्युक्त विषय एवं प्रांसगिक पत्र के सन्दर्भ मे लेख है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के आय-व्ययक एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु संशोधित बजट अनुमान राज्य सरकार को प्रस्तुत किये जाने है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा प्रस्ताव तैयार करने के सम्बन्ध में प्रांसागिक पत्र के द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये है। इन्हे ध्यानपूर्वक अध्ययन कर तदनुसार आप आपने अधीनस्थ विद्यालयो से सभी लेखा मदवार के संकलित प्रस्ताव तैयार कर निर्धारित तिथि को इस कार्यालय में लेखा कार्मिक एवं सम्बधित विज्ञ लिपिक जो इन प्रस्तावो के बारे में पूर्ण जानकारी रखते हो, के साथ ही भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। आय के अनुमान पूर्ण विवरण सहित व्यय अनुमानो के साथ लेकर आवे ।
समस्त लेखामदों प्रतिबद्ध व्यय (राज्य निधि) एवं राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के 01-सवेतन का चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 व आगामी वर्ष 2022-23 का विद्यालयवार ऑफिस आईडी अंकित करते हुए संलग्न निर्देशो में दिये गये प्रपत्र में Excel में साफ्टकॉपी मय हार्ड कॉपी के तैयार कर साथ लाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विद्यालयवार बकाया यात्राभत्ता, चिकित्सा व्यय, वर्दियाँ उपमद में होने वाले व्यय का ऑफिस आईडी सहित समस्त लेखामदो का प्रपत्र तैयार कर Excel में साफ्टकॉपी मय हार्ड कॉपी साथ लाया जावे ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।
पीईईओ विद्यालयो के बजट प्रस्ताव मय स्वीकृत रिक्त पदों की सूचना पीईईओ की ऑफिस आईडी में तैयार कर (संचालित समस्त लेखा मदों के) साथ लाना सुनिश्चित करे। उक्त प्रस्ताव Excel Sheet में फोन्ट DevLys 010 में ही बनाया जावे एवं निर्धारित तिथि का विशेष रूप से ध्यान रखा जावे। उक्त प्रस्ताव इस कार्यालय में प्रस्तुत करने से पू#2370;र्व अनुमोदन हेतु इस कार्यालय की ई मेल आई डी deohqsecngrbudget@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भिजवाई जावे तथा बजट से संबंधित ई मेल इसी मेल पर ही भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
इस कार्यालय में बजट प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्धारित दिनांक
क्र.सं. | ब्लॉक का नाम | बजट प्रस्तुत करने की तिथि |
---|
01 | नागौर एवं डीडवाना | 02.09.2021 |
---|
02 | मुण्डवा एवं मकराना | 03.09.2021 |
---|
03 | जायल एवं लाडनूं | 04.09.2021 |
---|
04 | खीवसर एवं मौलासर | 06.09.2021 |
---|
05 | रियाबडी एवं परबतसर | 07.09.2021 |
---|
06 | मेडता एवं कुचामन | 08.09.2021 |
---|
07 | डेगाना एवं नावां | 09.09.2021 |
---|
निर्धारित तिथि तक बजट प्रस्ताव इस कार्यालय को प्रस्तुत नहीं किये जाने पर आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा विभाग नागौर
JOIN SMILE STUDY

कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर का आदेश
बजट परिपत्र
वितीय वर्ष 2022-23 के प्रतिबद्ध व्यय (राज्य निधि) एवं राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के आय व्ययक अनुमान एवं वर्ष 2021-22 हेतु संशोधित अनुमान राज्य सरकार को प्रस्तुत किये जाने हैं। प्रस्ताव तैयार करने के सम्बन्ध में संलग्न पत्र द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं जो इस परिपत्र के साथ संलग्न है। इन्हें ध्यानपूर्वक अध्ययन कर तदनुसार आप अपने नियन्त्रणाधीन कार्यालय / विद्यालयों के सभी लेखामदों के संकलित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उक्त प्रस्ताव कार्यालय के लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी-1, सहायक लेखाधिकारी एवं सम्बन्धित विज्ञ लिपिक के साथ ही भिजवाये जावें जो इन प्रस्तावों के बारे में पूर्ण जानकारी रखते हों ताकि प्रस्तावों को अन्तिम रूप देने से पहले उनसे पूर्ण चर्चा की जा सके। आय के अनुमान पूर्ण विवरण सहित व्यय अनुमानों के साथ लेकर आवें ।
समस्त लेखामदों प्रतिबद्ध व्यय (राज्य निधि) एवं राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायताके 01 – संवेतन का चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 व आगामी वर्ष 2022-23 का विद्यालयवार ऑफिस आईडी अंकित करते हुए संलग्न निर्देशों में दिये गये प्रपत्र में Excel में सॉफ्टकॉपी में तैयार कर लाना सुनिश्चित करावें। साथ ही विद्यालयवार बकाया यात्रा भत्ता, चिकित्सा व्यय, वर्दियाँ उपमद में होने वाले व्यय का ऑफिस आईडी सहित समस्त लेखामदों का प्रपत्र तैयार कर Excel में सॉफ्टकॉपी में साथ लाया जावे ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। बजट प्रस्ताव लेकर निदेशालय हेतु रवानगीसे पूर्व संलग्न दिशा-निर्देशों में दी गई चैक लिस्ट से मिलान कर यह सुनिश्चित कर लेवें कि सम्पूर्ण सूचनाऐं तैयार कर ली गई है।
निर्देश
आय व्ययक अनुमान वर्ष 2022-23 एवं संशोधित अनुमान 2021-22
वर्ष 2022-23 के लिए आय व्ययक अनुमान एवं 2021-22 के लिए संशोधित अनुमान प्रतिबद्ध व्यय (राज्य निधि) एवं राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के सम्बन्ध मै संलग्न तिथिक्रम के अनुसार निश्चित समय पर निदेशालय में संलग्न प्रपत्रों सहित प्रस्तुत हों, यह सुनिश्चित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इसके अभाव में आप को यदि राशि का कम आवंटन होवें या नहीं होवें तो इसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। आय व्ययक अनमान 2022-23 एवं संशोधित अनुमान 2021-22 प्रस्तुत करने हेतु संक्षिप्त में निम्न बिन्दुओं को विशेष ध्यान में रखा जाये :
- समस्त स्वीकृत पदों का विवरण उपशीर्षकवार प्रपत्र1 (अ) (ब) में तैयार किया जावे। प्रपत्र8 में रिक्त पदों हेतु कोई प्रावधान प्रस्तावित नहीं किया जावे।
- रिक्त पदों की सूचना पृथक रूप से विद्यालय की ऑफिस आईडी सहित लेखामदवार अतिरिक्त प्रति के साथ लावें।
- यात्रा भत्ता एवं चिकित्सा व्यय बकाया दावों तथा संभावित व्यय के लिए सूचियाँ प्रस्तुत करें।
- समस्त बजट प्रस्ताव विज्ञ लेखा कार्मिक के साथ ही भिजवावें विद्यालय स्टाफ के साथसूचनाऐं नहीं भिजवाई जावें।
- समस्त जि.शि.अ. (मुख्यालय) अपने अधीनस्थ विद्यालयों के बजट प्रस्ताव अन्य सभी दर्शाये गये प्रपत्रों के साथ नीचे लिखे प्रपत्र में विद्यालयवार एवं लेखामदवार01-संवेतन का विवरण पत्र आवश्यक रूप से तैयार कर सॉफ्टकॉपी एवं हार्ड कॉपी में लाया जाना सुनिश्चित करावें। इसके बिना बजट प्रस्ताव स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
- बजट प्रस्ताव तैयार कर लेने के बाद अग्रलिखितचैक लिस्ट से आवश्यक रूप से मिलान कर लेने के बाद निदेशालय हेतु प्रस्थान करें।
चैक लिस्ट
i). सभी मदों के लिये 01-संवेतन की गणना का प्रपत्र 1 विद्यालयों की ऑफिस आईडी सहित तैयार कर लिया गया है।
ii). कार्यालय / विद्यालय में स्वीकृत पदों तथा रिक्त पदों का विवरण पत्र लेखामदवार तैयार कर लिया गया है।
iii). कार्यालय में उपलब्ध कम्प्यूटर / प्रिन्टर / फोटोकॉपी का विवरण तैयार कर लिया गया है।
iv). कार्यालय / विद्यालय के टेलीफोन का विवरण निर्धारित प्रपत्र 2 में तैयार कर लिया गया है |
v). कार्यालय / विद्यालय के स्वीकृत राजकीय वाहनों का विवरण निर्धारित प्रपत्र 4 अ में सभी कॉलमों की पूर्ति करते हुए तैयार कर लिया गया है।
vi). कार्यालय / विद्यालय के स्वीकृत किराये के वाहनों का विवरण निर्धारित प्रपत्र 4 ब में सभी कॉलमों की पूर्ति करते हुए तैयार कर लिया गया है।
vii). प्रपत्र 9 व प्रपत्र 10 भी तैयार कर लिये गये हैं।
viii). PEEO विद्यालयों का लेखामदवार बजट प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
ix). राजस्व प्राप्ति में बजट अनुमान संकलित कर निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर लिये हैं।
7 जो विद्यालय किराये के भवन में चल रहे हैं उनके माहवार किराये की गणना R. E. एवं B.E. के लिए अलग-अलग कर साथ लावें। यदि किराये में कोई वृद्धि हुई है तो आदेश भी साथ लावें ।
8 वर्दियों के लिए योग्य कार्मिकों (पुरूष / महिला) का लेखांमदवार, विद्यालयवार विवरण साथ लावे |
वित्तीय सलाहकार
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर
EXCEL SHEET DOWNLOAD LINK
कक्षा षष्ठम VI
QUIZ BANK
सम्पूर्ण भारत की 1361 प्रकार की भर्तियो व राज्य बोर्ड की परीक्षा की तैयारी हेतु 60,000 से भी ज्यादा QUIZ और MOCK TEST
यहाँ क्लिक करें
GET BEST JOB
सम्पूर्ण भारत व राज्य सरकारों की विभिन्न सरकारी व निजी भर्तियो की जानकारी यहाँ आपको सदैव उपलब्ध होगी |
यहाँ क्लिक करें
MY-CLASS GURU
कक्षा 1 से 12 तक सभी विषयों के अध्याय वार विडियो, नोट्स, किताबें आपको हर समय फ्री व पेड में उपलब्ध हैं
यहाँ क्लिक करें
ONLINE SHOP
यहाँ आपको अनुभवी लोगो द्वारा लिखित NCERT व राज्य बोर्ड के नोट्स व विभिन्न भर्ती परीक्षाओ के नोट्स उपलब्ध होंगे |
यहाँ क्लिक करें
by Sheetal Panwar | Sep 3, 2021 | EXCEL SHEET SOFTWARE |
Budget 2021 Education Department DEO GangaNagar and Other District
JOIN SMILE STUDY

बजट 2021-22
विस्तृत व्ययक अनुमान बाबत वित्त वर्ष 2022-23 एंव संशोधित अनुमान 2021-22
राजस्थान राज्य के शिक्षा विभाग के कार्यालय के आय व्यय अनुमान 2022-23 बाबत इस UTILITY का प्रयोग किया जा सकता है । FILE को SAVE करने के लिए अपनी सुविधा से नाम देकर Save करें। ।यह excel utility केवल मात्र के आय व्यय अनुमान 2022-23 बाबत के लिए सहायतार्थ तैयार की गई है ।यद्यपि इसे तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी किसी भूल चूक के लिए तैयार कर्ता उत्तरदायी नहीं है । किसी भी गणना के लिए त्रुटि पाए जाने पर शिक्षा विभाग के नियम एवं दिशा निर्देश मान्य होंगे किसी प्रकार की तकनीकी कमी पाए जाने पर नीचे दिये गए EMAIL द्वारा अवगत कराने का श्रम करावे।(PLEASE USE LATEST VERSION OF THAT IS OFFICE 2010 AND ABOVE FOR BEST RESULT)
JOIN SMILE STUDY

इस प्रोग्राम से एक बजट हैड के 26 कार्मिको की संख्या तक का आय व्यय अनुमान तैयार किया जा सकता है। प्रपत्र 8 को गंगानगर पैटर्न के साथ अन्य जिलों के पैटर्न अनुसार भी तैयार किया जा सकता है
How to Use ::
1. Master-1 :- इस शीट मे सर्वप्रथम कार्यालय का नाम बजट हेड इत्यादि विवरण भरना है।यदि आप गंगानगर जिले के गत वर्षो के पैटर्न अनुसार बजट तैयार करना है तो पीले रंग की सेल मे Sri Ganganagar का चयन करे अन्यथा Others चुने।संबन्धित बजट हेड के कार्मिको का वेतन संबन्धित विवरण मार्च 2022 की बेसिक पे 9नंबर कॉलम मे भरना है । others के लिए March 2021 की बेसिक पे का कॉलम जांच लेवे यदि प्रोग्राम अनुसार बेसिक सही नही calculate हो रही हो तो एडिट कर सकते है । कॉलम 16 से 23 तक कार्मिक का विवरण ड्रॉपडाउन से चुने । 2. Master-2 :- इस शीट के दो भाग है स्वीकृत पदों एवं कार्यरत का विवरण एवं वास्तविक व्यय विवरण (ifms की साइट से मिलान कर भरे )3. प्रपत्र-8 & प्रपत्र 9 :- ये Auto generate है ।अनावश्यक रो को हाइड कर प्रिंट लेवे। 4 प्रपत्र 10 :- विभाग की आय का विवरण है ।संबन्धित कॉलम मे डाटा भरे
शेष शीट अधिकतर auto generate होगी अन्यथा खाली सेल unprotected है कुछ डाटा mannual भरे
EXCEL SHEET DOWNLOAD LINK
कक्षा षष्ठम VI
QUIZ BANK
सम्पूर्ण भारत की 1361 प्रकार की भर्तियो व राज्य बोर्ड की परीक्षा की तैयारी हेतु 60,000 से भी ज्यादा QUIZ और MOCK TEST
यहाँ क्लिक करें
GET BEST JOB
सम्पूर्ण भारत व राज्य सरकारों की विभिन्न सरकारी व निजी भर्तियो की जानकारी यहाँ आपको सदैव उपलब्ध होगी |
यहाँ क्लिक करें
MY-CLASS GURU
कक्षा 1 से 12 तक सभी विषयों के अध्याय वार विडियो, नोट्स, किताबें आपको हर समय फ्री व पेड में उपलब्ध हैं
यहाँ क्लिक करें
ONLINE SHOP
यहाँ आपको अनुभवी लोगो द्वारा लिखित NCERT व राज्य बोर्ड के नोट्स व विभिन्न भर्ती परीक्षाओ के नोट्स उपलब्ध होंगे |
यहाँ क्लिक करें
by Sheetal Panwar | Sep 3, 2021 | EXCEL SHEET SOFTWARE |
Transport Voucher Scheme Rajasthan Excel Formats | Auto Ready Excel Software
JOIN SMILE STUDY

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना (TRANSPORT VOUCHER SCHEAME)By Hansraj Joshi, Principal
transport voucher uc format, transport voucher guidelines, ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना, transfer voucher form, transport yojana, transfer voucher format, transport vouchar scheme, transport vouchar scheme rajasthan, transport vouchar yojana government of rajasthan, transport voucher scheme in rajasthan, transport vouchar scheme rajasthan government
Transport Voucher Scheme Rajasthan Excel Formats | Auto Ready Excel Software
JOIN SMILE STUDY

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना (TRANSPORT VOUCHER SCHEAME)HOW TO USE :: ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों का शाला दर्पण के STUDENT RECORD से Autometic selection कर ,आवेदन पत्र तैयार ,एसडीएमसी/एसएमसी द्वारा अनुशंषा पत्र ,खातों में जमा करवाने का स्वीकृति आदेश ,बैंक में जमा बाबत अथॉरिटी लेटर सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार करने में इस UTILITY का प्रयोग किया जा सकता है । FILE को SAVE करने के लिए अपनी सुविधा से नाम देकर SAVE AS में करें। 1. MASTER SHEET :- A 1 में कार्यालय का नाम लिखे,B4 सेल में संस्था प्रधान पदनाम ,C 4 मे संस्था नाम ,B 5 और D 5 में अवधि जिसका भुगतान किया जाना है माह नाम लिखे , F 4 मे सत्र भरे ,B 8 से C15 तक स्टूडेंट्स के बैंक की DETAIL भरें ,E 6 से G 22 तक कार्यालय से भुगतान के लिए जारी चेक विवरण भरें। 2 . SD SHEET:- शाला दर्पण से Student Record डाउनलोड करके SD SHEET में all sheet select कर paste करें 3. STU_DATA SHEET:- इस शीट में कॉलम A से G तक STUDENT DATA AUTOMETIC भर जाएँगे।कॉलम H में निशुल्क साइकिल सुविधा प्राप्त कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं लिए “Y” शेष के लिए “N” ड्रॉपडाउन से चुने । विद्यार्थियों की पात्रता का चुनाव स्वतः कॉलम I में हो जाएगा। पात्र के लिए “Y” एवं अपात्र के लिए “N” अंकित होगा । कॉलम J में जिन विद्यार्थियों को भुगतान हेतु SANCTION निकालनी है के लिए FORWARD ड्रॉपडाउन से चुने शेष के लिए STOP चुने। 4. FILL_DATA SHEET:- इस शीट में केवल WHITE ROWS में विद्यार्थियों की बैंक DETAILS और ATTENDENCE भरनी है ।इसके बाद कॉलम “Y” में जिन विद्यार्थियों को भुगतान हेतु SANCTION निकालनी है के लिए “YES” ड्रॉपडाउन से चुने शेष के लिए “NO” चुने। 5. SANCTION SHEET:- ये शीट स्वतः तैयार होगी ।प्रिंट लेने के लिए अनावश्यक ROWS को HIDE करके प्रिंट निकाल लेवे । 6.BANK LETTER:- इस शीट में E10 सेल बैंक का नाम DROPDOWN लिस्ट से एवं E8 सेल से चेक संख्या का चुनाव करें इससे बच्चों के खातों के बैंक नाम अनुसार बैंक का जमा अथॉरिटी पत्र तैयार हो जाएगा। 7.PRPTRA-1 :- बी 2 सेल में DETAILS शीट अनुसार विद्यार्थी की क्रम संख्या देने पर आवेदन पत्र तैयार हो जाएगा पीले रंग की सेल में जानकारी भर कर प्रिंट लेवें 8.PRAPTRA-2(क):- AUTO READY है।ROW 7 मे रिक्त स्थान भरकर प्रिंट निकाल लें । 9.PRAPTRA-3 :- B7 में स्कूल का नाम लिखे ।कॉलम I में ट्रांसपोर्ट सुविधा का प्रकार कोड 1या 2 का चयन करें शेष AUTO FILL है। 10.UC :- AUTO READY 11. ENROLLMENT :- इस शीट में कुल एवं लाभान्वितों की संख्या संबन्धित सूचना देखी जा सकती है ।सुधार हेतु सुझाव आमंत्रित है |
EXCEL SHEET DOWNLOAD LINK
कक्षा षष्ठम VI
QUIZ BANK
सम्पूर्ण भारत की 1361 प्रकार की भर्तियो व राज्य बोर्ड की परीक्षा की तैयारी हेतु 60,000 से भी ज्यादा QUIZ और MOCK TEST
यहाँ क्लिक करें
GET BEST JOB
सम्पूर्ण भारत व राज्य सरकारों की विभिन्न सरकारी व निजी भर्तियो की जानकारी यहाँ आपको सदैव उपलब्ध होगी |
यहाँ क्लिक करें
MY-CLASS GURU
कक्षा 1 से 12 तक सभी विषयों के अध्याय वार विडियो, नोट्स, किताबें आपको हर समय फ्री व पेड में उपलब्ध हैं
यहाँ क्लिक करें
ONLINE SHOP
यहाँ आपको अनुभवी लोगो द्वारा लिखित NCERT व राज्य बोर्ड के नोट्स व विभिन्न भर्ती परीक्षाओ के नोट्स उपलब्ध होंगे |
यहाँ क्लिक करें