Diksha 4 Training 2024 Direct Link

आप हमसे जरूर जुड़े



Diksha 4 Training 2024 Direct Link : NISHTHA प्रशिक्षण के डायरेक्ट लिंक | https://diksha.gov.in DIKSHA Training 2024 के अंतर्गत DIKSHA आधारित NISHTHA Training 2024 के समस्त प्रशिक्षणों के डायरेक्ट लिंक

राजस्थान के राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद SCERT उदयपुर के द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मोड्यूल 1-6 जारी किए गए हैं । इन मोड्यूल्स का प्रशिक्षण दीक्षा एप अथवा दीक्षा पोर्टल के माध्यम से पूर्ण करना है । इन कोर्स में से प्रथम छह (1 से 6) मोड्यूल्स को 20 मार्च तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा। मोड्यूल संख्या 1 से 6 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है । कृपया ध्यान दें कि अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा । अर्थात् आपको निर्धारित टाइमलाइन में ही कोर्स को पूरा करना है । Diksha 4 Training 2024 Direct Link

Diksha 4 Training 2024 Direct Link Diksha App ट्रेनिंग के Direct Links को App में कैसे खोलें
Diksha App ट्रेनिंग के Direct Links को App में कैसे खोलें

कोर्स कैसे शुरू करें ?

इन कोर्सेज को शुरू करने के लिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करें 👇

दीक्षा एप इनस्टॉल करने के बाद आपको login with state system का उपयोग करते हुए एप में लॉग इन करना है । कृपया ध्यान दें की लॉग इन करते समय आपको शालादर्पण की 7 अंकों वाली स्टाफ ID एवं उसका पासवर्ड काम में लेना है । अन्यथा मोबाइल / ई-मेल से लॉग इन करके कोर्स पूरा करने पर आपकी प्रगति रिकॉर्ड नहीं की जायेगी । यदि आपको लॉग इन करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप निम्नांकित “Login with state system” बटन पर क्लिक करके अपना राज्य चुनते हुए लॉग इन करें 👇

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


Diksha 4 Training 2024 Direct Link

1️⃣प्रारंभिक वर्षों का महत्त्व : Significance of the Early Years

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 1 : प्रारंभिक वर्षों के महत्व कोर्स माध्यम से प्रारंभिक वर्षों के महत्‍व का, विशेष रूप से आंगनवाड़ी/प्री-स्‍कूल या अन्‍य ईसीसीई व्‍यवस्‍थाएँ, जो प्रारंभिक बाल्‍यावस्‍था देखभाल प्रोग्राम प्रदान करती हैं इस कोर्स के माध्यम से संक्षिप्‍त विवरण प्रस्‍तुत किया गया है। यह शिक्षार्थियों को यह समझने में मदद करेगा कि गुणवत्तापूर्ण ECCE PROGRAM छोटे बच्‍चों को प्रदान करना क्‍यों आवश्‍यक है।

कोर्स अवधि : 05 घंटे 

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 Diksha 4 Training 2024 Direct Link



2️⃣खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन : Planning a Play-Based Learning Environment

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 2 : खेल आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन कोर्स प्री-स्‍कूल/आंगनवाड़ियों में सीखने के परिवेश और गुणवत्तापूर्ण ईसीई कार्यक्रम की योजना पर एक सिंहावलोकन प्रदान करता है। यह शिक्षार्थी को खेल-आधारित सीखने के परिवेश को डिजाइन करने में सहायता प्रदान करेगा और सभी छोटे बच्चों के लिए खेल आधारित अनुभव भी तैयार करेगा।

कोर्स अवधि : 05 घंटे

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 Diksha 4 Training 2024 Direct Link


JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


3️⃣समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधयां : Play-Based Activities for Holistic Development

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 3 : खेल बच्‍चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उनके लिए खेल सीखना है। इस कोर्स के माध्यम से आप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समग्र प्रगति पत्र सहित सीखना-सिखाना, खिलौनों के उपयोग, अवलोकन और बच्चों की प्रगति के आकलन में खेल और गतिविधि-आधारित शिक्षा पद्धति के उपयोग और महत्व को समझने में सक्षम होंगे।

कोर्स अवधि : 05 घंटे-

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇

4️⃣अभिभावक और समुदायों के साथ साझेदारी : Partnerships with Parents and Communities

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 4 : खेल बच्‍चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उनके लिए खेल सीखना है। इस कोर्स के माध्यम से आप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समग्र प्रगति पत्र सहित सीखना-सिखाना, खिलौनों के उपयोग, अवलोकन और बच्चों की प्रगति के आकलन में खेल और गतिविधि-आधारित शिक्षा पद्धति के उपयोग और महत्व को समझने में सक्षम होंगे।

कोर्स अवधि : 05 घंटे

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 Diksha 4 Training 2024 Direct Link


JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


5️⃣स्कूल के लिए तैयारी : School Readiness Diksha 4 Training 2024 Direct Link

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 5 : यह कोर्स स्कूल के लिए तैयारी की अवधारणा पर प्रकाश डालता है, इसके महत्व का वर्णन करता है और भविष्य के सभी विकास और सीखने के लिए एक महत्वपूर्ण अवधि के रूप में प्रारंभिक वर्षों के महत्व पर प्रकाश डालता है। यह स्कूलों, परिवारों और समुदायों को स्कूल के लिए तैयार करने की आवश्यकता और महत्व का वर्णन भी करता है।

कोर्स अवधि : 05 घंटे

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 Diksha 4 Training 2024 Direct Link

6️⃣जन्म से 3 साल – विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप : Birth to 3 years – Early Intervention for Special Needs

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 6 : यह कोर्स एक बच्चे के जीवन के पहले 1000 दिनों और विकास के दिशा सूचकों के बारे में है। विद्यार्थियों को प्रारंभिक हस्तक्षेप के लिए चिंता सूचक (लाल झंडा) और प्रासंगिक रणनीतियों का ज्ञान प्राप्त होगा, जिससे दिव्यांगता के प्रभावों में कमी आएगी। पेशेवर मदद और माता-पिता के सहयोग से काम करने के सुझाव भी प्रदान किए गए हैं।

कोर्स अवधि : 05 घंटे

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇Diksha 4 Training 2024 Direct Link

जरूर चेक कीजिए नवीनतम अपडेट

Diksha App ट्रेनिंग के Direct Links को App में कैसे खोलें Diksha 4 Training 2024 Direct Link

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!