MDM MILK DISTRIBUTION UC MPR EXCEL PROGRAM BY BHAGIRATH MAL : सरकारी विद्यालयों हेतु मध्याह्न भोजन तथा मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना प्रोग्राम
श्री भागीरथ मल
अध्यापक L-1 , राजकीय उच्च मा. विद्यालय डसाणा खुर्द (मौलासर) नागौर
Table of Contents
इस एक्सेल प्रोग्राम के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश :-
पोषाहार से सम्बंधित तैयार किये जाने वाले सभी प्रकार के प्रपत्र के एक्सेल शीट के संबंध में जानकारी :-
सर्व प्रथम आप मास्टर शीट पर जो सफ़ेद कलर की जो सेल है , उसमे आवश्यकतानुसार डाटा एंट्री फिल करे I सामान्य जानकारी के साथ नामांकन व अन्य भौतिक प्रगति रिपोर्ट और कुक कम हेल्पर की डिटेल फिल करे I कन्वर्जन राशि भी फिल करें|
दुग्ध पाउडर एवं MDM शेष/व्यय रिपोर्ट उसकी एंट्री अनलॉक सफेद कलर के सेल में करें | MDM MILK DISTRIBUTION UC MPR EXCEL PROGRAM BY BHAGIRATH MAL मध्याह्न भोजन मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना प्रोग्राम
दूसरी नंबर पर जो शीट है प्रारंभिक शेष – इसमे आप पिछले माह का अंतिम शेष बचा हुआ है, वह चालू माह का प्रारंभिक शेष है, उसकी एंट्री अनलॉक सेल में करें |
तीसरे नंबर पर शीट attendance Diary है , इसके अन्तरगत बाकि सब ऑटो जनरेट है केवल नामांकित व लाभान्वित विद्यार्थियों की सूचना भरनी है , दिनांक और वार सब स्वतः आ जायेंगे |
बाद में प्राथमिक कक्षा और उच्च प्राथमिक कक्षा की अलग अलग बैलेंस शीट है |
यह भी देखें-
- Exam Time Table Generator and Exam Related Formats
- RESULTS SHEET PROGRAM 2023 UMMED TARAD
- PRAVESH KUMAR SHARMA EXCEL PROGRAM EXPERT
- DA ARREAR 38 TO 42 PERCENT DIFFERENCE CALCULATION EXCEL SHEET PROGRAM
इस शीट में सभी एंट्रिया स्वतः आयेगी I केवल जी पोषाहार सप्लायर व अन्यत्र से प्राप्त खाद्यान्न की जानकारी जरुरत होने पर फिल करांनी है |
बाकि शेष शीट्स केवल रिपोर्ट्स है , जो स्वतः तैयार होगी, उक्त डाक आगे ऑफिस में भेजने व कार्यालय में संधारण करने में काम आयेगी |
स्टॉक रजिस्टर व बिल जनरेट शीट भी स्वतः जनरेट हो जायेगी |
आप अपने स्टॉक और bill का मिलान करके कैशबुक की एंट्री आसानी से कर पाएंगे तथा अपना पोषाहार का रिकॉर्ड अच्छे से मेन्टेन कर सकते है |
सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम, भर्ती और प्रतियोगी अपडेट-
MDM MILK DISTRIBUTION UC MPR EXCEL PROGRAM MDM RELATED FORMATS
- MDM RELATED FORMATS
- MID DAY MEAL MDM ALL ORDERS AND CIRCULAR | मध्याह्न भोजन से सम्बंधित महत्वपूर्ण आदेश और दिशा निर्देश
- CLASS 11 MODEL PAPERS
- BAL GOPAL YOJNA MILK DISTRIBUTION REGISTER 2022 | By Ummed Tarad | बाल गोपाल योजना राजस्थान 2022
- Ummed Tarad Excel Software
अंत में UC MDM MILK शीट अपने आप तैयार हो जाएगी जिसमे सफ़ेद कलर के कुछ अनलॉक SELL में आपको डाटा फीड करना है|
बाद में आप इसका उपर कोने में FILE TAB पर CLICK कर उसमे PRINT पर CLICK कर प्रिंट निकाल कर सील साइन कर मासिक उपयोगिता प्रमाण पत्र में उपयोग ले सकते है|
BAL GOPAL YOJNA MILK DISTRIBUTION REGISTER IN EXCEL By Ummed Tarad | बाल गोपाल योजना राजस्थान
वैसे इस शीट को बड़ी सावधानी से बनाई गई हैI फिर भी त्रुटि के लिए निर्माणकर्ता ज़िमेदार नहीं होगा |
अतः डाक के अंतिम रूप से तैयार होने पर अपने स्तर पर एक बार जरुर चेक कर लेवे I
MDM MILK DISTRIBUTION UC MPR EXCEL PROGRAM डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
UPDATED ON : 09/02/2023
- श्री प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा विकसित एक्सल प्रोग्राम
- उपार्जित अवकाश सेवा नियम एवं व्याख्या व नियमों का मूल आदेश
- REVISED SYLLABUS CLASS 6 TO 12 SESSION 2023-24
- डिजिटल प्रवेशोत्सव एवं CTS सर्वे APP प्रक्रिया और प्रपत्र
- LATEST SCHOOL ADMISSION FORM AND FORMAT PDF