NO BAG DAY EVERY SATURDAY PLAN MONTH AUGUST

आप हमसे जरूर जुड़े



NO BAG DAY EVERY SATURDAY PLAN MONTH AUGUST

 

बस्ता मुक्त दिवस (मासिक मेमो)

राजस्थान को पहचानो माह:- अगस्त 2022 प्रथम शनिवार (06 अगस्त 2022 )

कक्षा समूह गतिविधि का नाम उद्धेश्य क्रियान्वयन विवरण
अंकुर कक्षा 1 से 2 पहचानो कौन? विभिन्न पशुओं व विद्यार्थियों का सदनवार समूह बना लें, अब बारी-बारी पक्षियों के बारे में प्रत्येक समूह के विद्यार्थियों से अध्यापकों द्धारा और अलग-अलग पशु पक्षियों की आवाज निकाल कर अथवा अभिनय कर अन्य विद्यार्थियों से पशु पक्षियों के नाम व उन पशुओ व पक्षियों की उपयोगिता, रंग-रूप, आकार, उनके भोजन आदि के बारे मे भी पूछा जायेगा। 
प्रवेश कक्षा 3 से 5 मेरा गाँव मेरी नजर से स्थानीय व्यवसाय व सेवाओं के बारे में जानना। विद्यार्थियों के सदनवार समूह बना लिये जायेंगे। शिक्षक  द्धारा सभी समूह हर विद्यार्थी को एक एक किरदार का अभिनय करने के लिये बुलाया जायेगा । जैसे एक को डॉक्टर, एक को किसान, एक को दूध वाला आदि विविध किरदारों का अभिनय करने को कहा जाएगा। जिस सदन समूह के विद्यार्थियों का अभिनय श्रेष्ठ होगा वह सदन विजेता होगा । 
दिशा कक्षा 6 से 8 बूझो तो जाने राजस्थान के जिलो की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानना इस गतिविधि में राजस्थान के मानचित्र व राजस्थान के स्थिति जिलों के नाम की पर्चियां तैयार करनी होंगी। बच्चे गोल घेरे में बैठ जायेंगे पास में राजस्थान का मानचित्र प्रदर्शित होगा। अध्यापक राजस्थान के जिलों के नामो वाली पर्ची बीच में डालेंगे व एक एक बच्चे को एक बारी बारी से एक पर्ची को उठाना होगा तथा पर्ची में लिखे जिले का नाम बोलकर मानचित्र में बताना होगा व बच्चों द्वारा उस जिले के दर्शनी स्थलों व उस जिले के संबन्ध में अन्य जानकारी के बारे बताया जायेगा |
क्षितिज कक्षा 9 से 10 सुनकर गाने, आओ राजस्थान को पहचाने राजस्थान के लोक गीतों के बारे में तथा उन गीतों के पीछे की कहानियो के बारे में जानना विद्यार्थियों को उचित बैठक व्यवस्था कर शिक्षक अथवा विद्यार्थी (जिन्होंने पहले से ही लोक गीत की तैयारी कर रखी होगी) लोकगीत गायेंगे सभी छात्र व अध्यापक पीछे दोहराएंगे तथा उन गीतों के पीछे की कहानी पर बात चीत करेंगे। लोक गीत के लिए विद्यालय में समुदाय से भी किसी व्यक्ति को आमंत्रित कर सकते हैं ।
उन्नति कक्षा 11 से 12 मेरे बोल – तुम समझाओ राजस्थान लोकोक्तियाँ तथा मुहावरों के बारे तथा उनके अर्थ बारे में जानना । विद्यर्थियों को सदनवार समूहों में विभाजित कर लेंगे । एक समूह से एक बच्चा लोकोक्ति या मुहावरा बोलेगा व, दूसरे समूह से बच्चे हाथ उठाकर उसका अर्थ बताएँगे व वाक्य में प्रयोग करेंगे, सही बताने पर दूसरे समूह को 1 अंक दिया जायेगा, अगर समूह २ अर्थ नही बता पाता है तो पहले समूह को अर्थ बताने व वाक्य में प्रयोग का मौका दिया जायेगा, लोकोक्ति व मुहावरों के लिए विद्यालय में समुदाय से भी किसी व्यक्ति को आमंत्रित कर सकते हैं।

 

बस्ता मुक्त दिवस (मासिक मेमो)

भाषा कोशल विकास हिन्दी  माह:- अगस्त 2022 द्वितीय शनिवार (13 अगस्त 2022 )

कक्षा समूह गतिविधि का नाम उद्देश्य क्रियान्वयन विवरण
अंकुर कक्षा 1 से 2 मुझे क्या पसंद है! (समय – 90 मि.) विभिन्न पशुओं व विद्यार्थियों का सदनवार समूह बना लें, अब बारी-बारी पक्षियों के बारे में प्रत्येक समूह के विद्यार्थियों से अध्यापकों द्धारा और अलग-अलग पशु पक्षियों की आवाज निकाल कर अथवा अभिनय कर अन्य विद्यार्थियों से पशु पक्षियों के नाम व उन पशुओ व पक्षियों की उपयोगिता, रंग-रूप, आकार, उनके भोजन आदि के बारे मे भी पूछा जायेगा। 
प्रवेश कक्षा 3 से 5 मेरा गाँव मेरी नजर से स्थानीय व्यवसाय व सेवाओं के बारे में जानना। विद्यार्थियों के सदनवार समूह बना लिये जायेंगे। शिक्षक  द्वारा सभी समूह हर विद्यार्थी को एक एक किरदार का अभिनय करने के लिये बुलाया जायेगा । जैसे एक को डॉक्टर, एक को किसान, एक को दूध वाला आदि विविध किरदारों का अभिनय करने को कहा जाएगा। जिस सदन समूह के विद्यार्थियों का अभिनय श्रेष्ठ होगा वह सदन विजेता होगा । 
दिशा कक्षा 6 से 8 बूझो तो जाने राजस्थान के जिलो की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानना इस गतिविधि में राजस्थान के मानचित्र व राजस्थान के स्थिति जिलों के नाम की पर्चियां तैयार करनी होंगी। बच्चे गोल घेरे में बैठ जायेंगे पास में राजस्थान का मानचित्र प्रदर्शित होगा। अध्यापक राजस्थान के जिलों के नामो वाली पर्ची बीच में डालेंगे व एक एक बच्चे को एक बारी बारी से एक पर्ची को उठाना होगा तथा पर्ची में लिखे जिले का नाम बोलकर मानचित्र में बताना होगा व बच्चों द्वारा उस जिले के दर्शनी स्थलों व उस जिले के संबन्ध में अन्य जानकारी के बारे बताया जायेगा |
क्षितिज कक्षा 9 से 10 सुनकर गाने, आओ राजस्थान को पहचाने राजस्थान के लोक गीतों के बारे में तथा उन गीतों के पीछे की कहानियो के बारे में जानना विद्यार्थियों को उचित बैठक व्यवस्था कर शिक्षक अथवा विद्यार्थी (जिन्होंने पहले से ही लोक गीत की तैयारी कर रखी होगी) लोकगीत गायेंगे सभी छात्र व अध्यापक पीछे दोहराएंगे तथा उन गीतों के पीछे की कहानी पर बात चीत करेंगे। लोक गीत के लिए विद्यालय में समुदाय से भी किसी व्यक्ति को आमंत्रित कर सकते हैं ।
उन्नति कक्षा 11 से 12 मेरे बोल – तुम समझाओ राजस्थान लोकोक्तियाँ तथा मुहावरों के बारे तथा उनके अर्थ बारे में जानना । विद्यर्थियों को सदनवार समूहों में विभाजित कर लेंगे । एक समूह से एक बच्चा लोकोक्ति या मुहावरा बोलेगा व, दूसरे समूह से बच्चे हाथ उठाकर उसका अर्थ बताएँगे व वाक्य में प्रयोग करेंगे, सही बताने पर दूसरे समूह को 1 अंक दिया जायेगा, अगर समूह २ अर्थ नही बता पाता है तो पहले समूह को अर्थ बताने व वाक्य में प्रयोग का मौका दिया जायेगा, लोकोक्ति व मुहावरों के लिए विद्यालय में समुदाय से भी किसी व्यक्ति को आमंत्रित कर सकते हैं।

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!