RAJASTHAN SINGLE DAUGHTER DAUBLE DAUGHTER SCHEME

आप हमसे जरूर जुड़े



RAJASTHAN SINGLE DAUGHTER DAUBLE DAUGHTER SCHEME

एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना 2021

पृष्ठ भूमि व उद्देश्य :- परीक्षाओं के सफल संचालन के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सामाजिक सरोकारों में भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। इसी क्रम में बेटी बचाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने एक नूतन योजना प्रारम्भ की है। एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक /प्रवेशिका/उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय/व्यावसायिक परीक्षा की राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करेगी, बोर्ड द्वारा उन्हें पुरस्कार राशि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।यह पुरस्कार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2012 से लागू माना जायेगा।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में बेटियों का वर्चस्व रहा. बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई. एकल-द्वि पुत्री योजना के आवेदन शुरू हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 14 मई 2021 है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर बेटी बचाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने यह योजना प्रारम्भ की है. बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर एक निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है और जो अपने परिवार की एकमात्र संतान है या दो सन्तानें है और दोनों ही लड़कियां है या तिन लड़कियां है जिनमे से दो जुड़वाँ है. तो आवेदन करने के योग्य है|

RAJASTHAN SINGLE DAUGHTER DAUBLE DAUGHTER SCHEME

इस योजना का लाभ उन बालिकाओ को मिलेगा जो जिला और राज्य स्तर पर निर्धारित कट ऑफ़ या उससे अधिक अंक प्राप्त करती है. और अपने परिवार की एक मात्र संतान है या परिवार में दो संताने है और दोनों ही पुत्रिया है या तीन पुत्रिया है और दो पुत्रिया जुड़वाँ है वो परिवार इस योजना का लाभ लेने का पात्र है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होने कीअंतिम तिथि 14 मई 2021 है|

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 Eligibility District Wise Cutoff

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE राजस्थान बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 प्रारम्भ की है. बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर एक निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है. वह इसके लिए पात्र होगी लेकिन अगर किसी माता-पिता की दो से अधिक लड़कियां हैं और वह कट ऑफ लिस्ट से ऊपर भी अंक है तो भी वह इसके लिए पात्र नहीं हैं. राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 क्या हैं, एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना योग्यता, एकल पुत्री स्‍कॉलरशिप पुरस्कार राशि, एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन प्रक्रिया, एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी नीचे विस्तार से बतया गया हैं.

RAJASTHAN SINGLE DAUGHTER DAUBLE DAUGHTER SCHEME

पात्रता

बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2020 की राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off marks प्राप्त एकल / द्वि पुत्री परिवार की बालिका।

परीक्षा राज्य स्तर पर निर्धारित cut off marks
माध्यमिक परीक्षा 583
माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा 585
उच्च माध्यमिक परीक्षा (1) विज्ञान- 489 (2) वाणिज्य-477 (3) कला-484
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा (1.) विज्ञान कोई नहीं (2.) वाणिज्य-455 (3.) कला-475
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 455
प्रवेशिका परीक्षा 539

 

परीक्षा

  1. माध्यमिक परीक्षा
  2. जिला स्तर पर निर्धारित cut off marks
  3. माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा
  4. उच्च माध्यमिक परीक्षा
  5. उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा
  6. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा
  7. प्रवेशिका परीक्षा

बोर्ड द्वारा परीक्षा-2020 की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये हैं और जो अपने परिवार की एक मात्र संन्तान है या परिवार में दो सन्तानें हैं और दोनों ही पुत्रियाँ हैं या तीन पुत्रियाँ है जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वा पुत्रियां हैं, पुरस्कार हेतु आवेदन की पात्र हैं।

 

पुरस्कार राशि:- राज्य स्तरीय

बोर्ड परीक्षा पुरस्कार राशि
माध्यमिक/माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 31000/-
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 51000/-

 

पुरस्कार राशि:- जिला स्तरीय

बोर्ड परीक्षा पुरस्कार राशि
माध्यमिक/माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 11000/-
उच्च माध्यमिक/उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 11000/-

आवेदन प्रक्रिया

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के समस्त परीक्षा परिणामों की संवीक्षा पश्चात् जारी परिणाम के आधार पर छात्राओं को एकल/ द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार हेतु आवेदन की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी। पुरस्कार प्राप्ति हेतु पात्र छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www. rajeduboard.rajasthan.gov.in से आवेदन पत्र का प्रारूप, शपथ पत्र का प्रारूप एवं निर्देश डाउनलोड कर A-4 आकार के कागज पर प्रिन्ट आउट प्राप्त करना होगा भरा हुआ आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज संलग्न करते हुए छात्रा ने जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है, उसके संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंधा) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा।

पुरस्कार राशि का वितरण

पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाईन बैंकिंग द्वारा किया जाएगा

 

संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज का विवरण

  1. आवेदन पत्र मूल (परिशिष्ट-1)
  2. 50/- रुपये के नॉनज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी से सत्यापित माता-पिता का सन्तान सम्बन्धी मूल शपथ-पत्र (परिशिष्ट-2)।
  3.  संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र/ स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र (परिशिष्ट-3)
  4. परिवार राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित।
  5. बैंक पासबुक की फोटो प्रति अथवा खाते के निरस्त चैक की प्रति जिसमें बैंक सम्बन्धी सभी विवरण स्पष्ट पढ़े जा सके यथा A/c नम्बर, IFSC Code, Branch Code, एवं बैंक फोन नम्बर
  6.  आधार कार्ड/ पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रति) 7. आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति

 

एकल/ द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना 2020 हेतु राज्य स्तरीय निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक

बोर्ड परीक्षा राज्य स्तरीय कट ऑफ
माध्यमिक 583
माध्यमिक व्यावसायिक 585
प्रवेशिका 539
उ. मा. कला 484
उ. मा. विज्ञान 489
उ. मा. वाणिज्य 477
वरिष्ठ उपाध्याय
उ. मा.व्यावसायिक शिक्षा- कला वर्ग 475
उ. मा.व्यावसायिक शिक्षा- वाणिज्य वर्ग 455
उ. मा.व्यावसायिक शिक्षा- विज्ञान वर्ग

 

एकल/ द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना 2020 हेतु जिला स्तरीय निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक

NotificationEkputri Dwiputri scaled 2

एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना 2021 जिले वाइज कटऑफ

राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना पुरस्कार योजना में सभी जिलों के लिए अलग में कटऑफ जारी की गई है. इसके साथ ही एक राज्य स्तर पर कटऑफ जारी की गई है. इसमें राज्य में एकल-द्वि पुत्री योजना में सम्मानित होने वाले सभी को अलग से उसका राशि दी जाएगी तथा जिला लेवल पर कटऑफ में शामिल होने वाले को अलग से राशि दी जाएगी. जिला लेवल पर कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए आपको हमने नीचे पूरा PDF उपलब्ध करा रखा है.

Online Form Start Date

Start

Online form Last date

    14 May 2021
District Wise Cutoff

Click Here

Download Application Form

Click Here

 

आवेदन पत्र और शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर प्रिंट निकालनें के बाद आवेदन पत्र में सही जानकारी भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज साथ में संलग्न करके, छात्र द्वारा जिस विद्यालय से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है उसके संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षा की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा|

आप हमसे अपनी क्वेरी और राराजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना पुरस्कार योजना से संबंधित समस्याएं भी पूछ सकते हैं और हमारी टीम समाधान खोजने में आपकी मदद करेगी।

 

CLCIK HERE FOR FREE MOCK TEST

CLICK HERE FOR ALL CLASS STUDY MATERIAL 2021

JOIN TELEGRAM

SUBSCRIBE US SHALA SUGAM

SUBSCRIBE US SHIKSHA SUGAM

 

SOME USEFUL POST FOR YOU

  • Posts not found

  • Posts not found

  • Posts not found

 

JOIN TELEGRAM

SUBSCRIBE US

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!