RKSMBK App राज्य स्तरीय वेबिनार PAHSE-2 : शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें
माननीय शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा दिनांक 12.10.2022 को; #RKSMBK एप के आकलन चरण (P1-फेज) को लॉन्च किया गया है। जिसके अन्तर्गत ओसीआर शीट की स्कैनिंग का कार्य किया जाना है। आकलन चरण के प्रारम्भ से पूर्व स्टूडेन्ट-टीचर मैपिंग कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। उक्त क्रम में स्टूडेन्ट–टीचर मैपिंग पूर्ण किये जाने के संबंध में वेवीनार का आयोजन किया जा रहा है।
● वेबीनार की दिनांक : 14.10.2022
● वेबीनार का समय : प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
● RKSMBK App राज्य स्तरीय वेबिनार Live : इस कार्यशाला में जुड़ने के उपरांत चैट बॉक्स में अपना नाम, पद, विद्यालय, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से लिखना होगा
RKSMBK SAMPLE PAPERS | मुख्य बिंदु |Time Table | FAQs एवं एप पर पेपर जांच की संपूर्ण प्रक्रिया
शिक्षक मंच: ऑनलाइन वेबिनार सीरीज-भाग 8
RKSMBK आकलन अभ्यास चरण व ब्लाक स्तर के प्रशिक्षण
शिक्षकों के समक्ष “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” से सम्बंधित शंकाओं का निवारण करना, और उन्हें कार्यक्रम की सफल क्रियांविधि हेतु प्लेटफार्म प्रदान करना। ऑनलाइन वेबिनार, जिसका उद्देश्य है शिक्षकों के समक्ष “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम से सम्बंधित आने वाली शंकाओं का निवारण करना, और उन्हें कार्यक्रम की सफल क्रियांविधि हेतु प्लेटफार्म प्रदान करना।
राजस्थान सरकार के द्वारा बच्चों के लर्निंग गैप को दूर करने के लिए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यपुस्तिका द्वारा शिक्षण कार्य हेतु सम्पूर्ण राज्य शुरू करवाया गया है जिसका क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जा रहा है इस राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम के संबंध में आने वाली समस्याओ के समाधान निवारण के लिए और राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन 14 अक्टूबर 2022 को शाम 4:00 से 5:00 के मध्य किया जाएगा
“राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” ऑनलाइन वेबिनार भाग 8
आज का विषय : RKSMBK आकलन अभ्यास चरण व ब्लाक स्तर के प्रशिक्षण
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन के लिए सभी शिक्षकों को वेबीनार में सम्मिलित होना अनिवार्य है अतः आप सभी शिक्षक साथी अपने सभी शिक्षक साथियों तक इस वेबीनार के लिंक को शेयर अवश्य करना जिससे सभी शिक्षक साथी राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम मैं आ रही बाधाओं के निवारण के बारे में इसे वेबीनार के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम से संबंधित आने वाली सभी शंकाओं का निवारण करना और उन्हें इस कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन हेतु प्लेटफार्म प्रदान करना है जिससे सभी शिक्षक साथी आ रही सभी समस्याओ का समाधान प्रपात कर सकेंगे ऑनलाइन वेबीनार की लिंक इसी ब्लॉग के माध्यम से नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है
अभी तक 20,000 से अधिक शिक्षक जुड़ चुके हैं हमारे साथ! !✨🤩⭐
राजस्थान भर से कई शिक्षकों ने नवंबर में होने वाले *RKSMBK आकलन* सम्बंधित शंकाओं को साझा किया। इस सप्ताह के वेबिनार में हम आकलन के अभ्यास चरण और होने वाले ब्लॉक स्तर के प्रशिक्षण के बारे में जानेंगे। एप्प को जल्द ही अपडेट करें और आकलन का अभ्यास जारी करें।
विषय: 👉🏻RKSMBK आकलन सम्बन्धित शंकाओं का समाधान
दिनांक 14 अक्टूबर 2022 समय 4 से 5 बजे तक
ध्यान दें – इस बार वेबिनार शुक्रवार को हो रहा है
पिछले सप्ताह का शिक्षक मंच वेबिनर 7
☝️ आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त वेबीनार में अपना नाम, पद, विद्यालय, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से उक्त चैट बॉक्स में लिखें ।
SOMETHING MORE ABOUT RKSMBK