RKSMBK SAMPLE PAPERS | मुख्य बिंदु |Time Table | FAQs एवं एप पर पेपर जांच की संपूर्ण प्रक्रिया

आप हमसे जरूर जुड़े



राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत किये जाने वाले आकलन हेतु दिनांक 10 से 18 अक्टूबर तक समस्त विद्यालयों में अभ्यास आयोजित किये जाने हैं | ये अभ्यास न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि कक्षा 3 से 8 तक अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित विषय के अध्यापन करने वाले शिक्षक बंधुओ के लिए भी रहेगा | विद्यार्थी OCR आधारित प्रश्न-पत्र को हल करने का अभ्यास करेंगे वहीं शिक्षक बंधू इस आकलन के पेपर को RKSMBK एप पर अपलोड करके ऑनलाइन सबमिट करने का अभ्यास करेंगे | तो आये जानते हैं RKSMBK आकलन के बारे में –

RKSMBK आकलन हेतु Sample Papers :

RKSMBK आकलन हेतु Sample Papers जारी किये गए हैं | कृपया ध्यान दीजिए कि ये पेपर केवल और केवल अभ्यास के लिए है आकलन के लिए वास्तविक प्रिंटेड पेपर विभाग द्वारा ही उपलब्ध करवाए जायेंगे | आप निम्नलिखित पेपर्स को डाउनलोड करके विद्यार्थियों द्वारा OCR पेपर हल करने का अभ्यास करवाएं तथा स्वयं भी पेपर को RKSMBK एप पर अपलोड करने का अभ्यास करें | यह भी ध्यान रखें की यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है जिसकी तिथि 10 से 18 अक्टूबर निर्धारित है | अभ्यास पेपर डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित सारणी में कक्षावार व विषयवार अभ्यास प्रश्न पत्र क्लिक करें –

प्राथमिक कक्षाओ हेतु 
कक्षाहिंदीअंग्रेजीगणित
33-HINDI click svgrepo com3-ENGLISHclick svgrepo com3-Maths click svgrepo com
44-HINDI click svgrepo com4-ENGLISH click svgrepo com4-Mathsclick svgrepo com
55-HINDI click svgrepo com5-ENGLISH click svgrepo com5-Mathsclick svgrepo com

उच्च प्राथमिक कक्षाओ हेतु 

कक्षाहिंदीअंग्रेजीगणित
66-Hindiclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

6-Englishclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

6-Mathsclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

77-Hindiclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

7-Englishclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

7-Mathsclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

88-Hindiclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

8-Englishclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

8-MathSclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

 

RKSMBK UPDATES

  • Posts not found

RKSMBK आकलन हेतु समय सारणी :

समय : 10: 30  से 11:30

दिनांककक्षा 3कक्षा 4कक्षा 5
3 Novemberहिंदीहिंदीहिंदी
4 Novemberअंग्रेजीअंग्रेजीअंग्रेजी
5 Novemberगणितगणितगणित

समय : 10: 30  से 11:30

दिनांककक्षा 6कक्षा 7कक्षा 8
3 Novemberगणितगणितगणित
4 Novemberअंग्रेजीअंग्रेजीअंग्रेजी
5 Novemberहिंदीहिंदीहिंदी

20221027 1556072005629722477020219

आखिर कैसे होगा RKSMBK आकलन ?

RKSMBK आकलन के लिए राज्य स्तरीय प्रश्न पत्र को विद्यार्थियों को वितरित करना होगा

  • विद्यार्थी उस प्रश्नपत्र को साफ-सुथरे तरीके से हल करके लौट आएंगे
  • उन प्रश्न पत्रों को एकत्रित करें
  • अब शिक्षक अपना एक खुलेगा और लॉगिन करेगा
  • अब ऐप में आर के एस एम बी के आकलन पर क्लिक करें
  • अब शाला दर्पण पोर्टल पर की गई विषय अध्यापक मैपिंग के अनुसार आपको कक्षा व विषय दिखाई देंगे
  • अब आप जिस कक्षा और विषय का आकलन अपलोड करने वाले हैं उस कक्षा एवं विषय को चुने
  • अब समस्त विद्यार्थियों के नाम दिखाई देंगे अब आप विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करें और उस विद्यार्थी का संबंधित विषय का आकलन की फोटो क्लिक करें अथवा गैलरी से अपलोड करें
  • फोटो अपलोड हो जाने के बाद ओसीआर तकनीक पर आधारित आकलन स्वत ही हो जाएगा तथा रिजल्ट का इंद्राज भी श्वेता ही हो जाएगा
  • सभी विद्यार्थियों के सभी विषय के प्रश्न पत्र अपलोड होने पर आकलन का परिणाम पत्रक भी जनरेट किया जा सकेगा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

  1. RKSMBK आकलन का प्रश्न पत्र कैसे प्राप्त होगा ?
    RKSMBK आकलन का प्रश्न पत्र राज्य सरकार द्वारा प्रिंट करवा कर आपको भिजवाया जाएगा |
  2. आकलन का प्रश्न पत्र कैसा होगा ?
    क्योंकि आकलन का प्रश्न पत्र ओसीआर तकनीक पर आधारित है, इसलिए यह प्रश्न पत्र केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा |
  3. इस आकलन की जांच हमें कैसे करनी है ?
    आकलन की जांच अध्यापक को पेन द्वारा नहीं करनी है बल्कि ऐप के माध्यम से पूर्व में बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए RKSMBK ऐप पर हल किए गए प्रश्न पत्र की फोटो अपलोड करनी है
  4. आकलन के बाद रिपोर्ट कार्ड कैसे तैयार करें ?
    राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम प्रोग्राम शिक्षकों का समय बचाने के लिए डिजाइन किया गया है अतः इस आकलन का रिपोर्ट कार्ड भी एक के माध्यम से स्वत: ही जनरेट होगा |

RKSMBK के UPDATE

⏩ RKSMBK पर अभ्यास 10 अक्तूबर से 18 अक्तूबर 2022 तक किया जाना।

⏩ RKSMBK पर अभ्यास हेतु पेपर लिंक व्हाट्स अप ग्रुप में साझा किए जाएंगे।

 जिनको स्कूल स्तर से प्रिंट निकाल कर अभ्यास किया जाना है।

 पेपर दो प्रकार के होगे-

👉🏻 कक्षा 3-5 के लिए क्वेश्चन पेपर व ऑन्सर शीट एक ही पेज पर होगे। इसी शीट पर सही ऑन्सर टिक करके अपलोड किया जाना है।

👉🏻 कक्षा 6-8 के लिए क्वेश्चन पेपर व आन्सर शीट अलग अलग होगे । जिस प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओ मे ओएमआर शीट होती है । RKSMBK एप्प पर सिर्फ ऑन्सर शीट (OCR) को ही अपलोड किया जाना है।’

⏩ यक्ष प्रश्न-

अभ्यास क्यों जरूरी है?
⏩ अभ्यास के द्वारा निर्धारित शीट को विद्यार्थी वार हल करवाकर संबंधित कक्षा,संबंधित विषय व संबंधित विद्यार्थी के नाम का सही चयन करते हुए RKSMBK एप्प पर अपलोड करना है।

⏩ मुख्य परीक्षा हेतु पेपर शीट (ओसीआर) को सही तरीके से व RKSMBK एप्प के निर्धारित मापदण्डानुसार ही अपलोड किया जाना है जिससे प्रत्येक बच्चे का शत-प्रतिशत सही आकलन हो सके।

‼️चूंकि आगामी 2 नवंबर से 4 नवम्बर तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जायेगी ‼️

⏩ जिसमें क्वेश्चन पेपर व ऑन्सर शीट राज्य स्तर से प्रिंट होकर आऐगे।

⏩ जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर होगें (लेवल विद्यार्थी की कक्षा व उससे निम्न कक्षा का होगा।)

⏩ जिसमें शिक्षक की भूमिका सिर्फ वीक्षक की होगी और वो भी दूसरे विषय की परीक्षा में ड्यूटी देंगे ना कि अपने विषय अध्यापन वाले विषय में।

⏩ अत: प्रत्येक बच्चे को मुख्य परीक्षा (02/11/22 से 04/11/22 तक) हेतु शत-प्रतिशत तैयार करने के लिए अभ्यास RKSMBK एप्प पर किया जाना नितांत आवश्यक है ताकि बच्चा सीख सके कि किस तरह सही ऑन्सर को टिक करना है।
⏩ गणित जैसे विषय में रफ कार्य की जरूरत होगी अत: बच्चे को अलग से खाली पेज भी लेकर अभ्यास व मुख्य परीक्षा दिलाई जानी है।

⏩ कुल मिलाकर संबंधित विषय (कक्षा 3-8, हिन्दी,गणित ,अंग्रेजी) का पर्याप्त अभ्यास करवाए ताकि बच्चा इस नवाचार (OCR हेतु निर्धारित क्वेश्चन पेपर व ऑन्सर शीट) से पूर्ण रूप से रुबरू हो सके।

⏩ अंत में संबंधित विषयाध्यापक बिना किसी व्यवधान के मुख्य परीक्षा ( 02/11/22 से 04/11/22) को सफलतापूर्वक पूर्ण करवा सके इसलिए आज ही अभ्यास करवाने में जुट जाए।

⏩ अबकी बार आपको सिर्फ मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यास व सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करना तथा OCR को RKSMBK एप्प पर अपलोड करना है।

⏩ बाकि OCR जांच, रिकोर्ड संधारण व समूहन तथा आगे कौनसे आउटकम्स पर काम करना यह हमें RKSMBK एप्प बतायेगा।

इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!