शिविरा पंचांग 2024-25 की मासिक वार सम्पूर्ण जानकारी

आप हमसे जरूर जुड़े



SHIVIRA PANCHANG 2024 25 PDF DOWNLOAD, शिविरा पंचांग 2024-25 PDF : राजस्थान में सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों को खोलने को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है साथ ही सत्र 2024-25 के लिए शिविरा कैलेंडर जारी कर दिया गया हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2024-25 के लिए शिविरा पंचांग जारी कर दी गई है। राजस्थान में स्कूलों और कॉलेजों की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में के माध्यम से उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है आशा है ये आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी ।

SHIVIRA PANCHANG 2024 25 PDF DOWNLOAD शिविरा पंचांग 2024-25 PDF

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक के लिए शिविरा पंचांग या संचालन कार्यक्रम जारी किया गया है। पंचांग के अनुरूप क्षेत्राधिकार में विद्यालय संचालन / विभागीय क्रियाकलापों कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन और क्रियान्वयन किया जायेंगा।

SHIVIRA PANCHANG 2023 PDF DOWNLOAD शिविरा पंचांग 2023-24 PDF
SHIVIRA PANCHANG 2025 PDF DOWNLOAD शिविरा पंचांग 2024-25 PDF

बहरहाल जो नवीनता दिखाई दी वो निम्न अनुसार है⤵️

◆ पहली बार शिविरा में विभिन्न प्रशिक्षणों के सभी स्तरों (SRG, KRP शिक्षक) का शेड्यूल शामिल किया

◆ बस्ता मुक्त दिवस सभी शनिवार की जगह केवल 2 शनिवार दूसरे व चौथे शनिवार को
● ग्रीष्म अवकाश 17 मई से 30 जून सभी के लिए
◆ कम्प्यूटर अनुदेशकों के लिए निर्देश
◆ रोबोटिक लैब, ICT लैब, मिशन स्टार्ट, विद्यार्थियों के लिए डिजिटल पाठ्य सामग्री उपलब्धता के निर्देश।
◆उत्सव एवं जयंती उसी दिन प्रार्थना सभा के साथ(पहले अंतिम कालांश के निर्देश थे, बाद में बदल कर सप्ताह में आने वाले सभी उत्सव एवं जयंती 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर के अलावा उस सप्ताह के शनिवार को मनाने के निर्देश थे)
◆ पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का नया नाम “सखा सम्मेलन”
◆ मूल्यांकन एवम परख के स्पष्टं निर्देश।।
◆ बालिका शिक्षा, प्रशिक्षण एवम गुणवत्ता, पूर्व प्राथमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा के लिए अलग से निर्देश।

◆ कक्षा 1-5 CCE/SIQE/FLN आधारित मूल्यांकन जारी रहेगा (SA – 1,2,3)
◆ कक्षा 6-12 प्रथम, द्वितीय, तृतीय परख, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा आधरित मूल्यांकन रहेगा
◆ No bag day की गतिविधियां जारी रहेगी (द्वितीय व चतुर्थ शनिवार)

शैक्षणिक सत्र 2024-25 मुख्य बिंदु-

  • 05 .08 .24 को स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस
  • 07 .08 .24 को अमृत पर्यावरण महोत्सव
  • 13.08.24 वीर दुर्गादास जयंती उत्सव
  • 17.08.24 रक्षा सूत्र बंधन दिवस
  • 20.08.24 सद्भावना दिवस
  • 11 .11 .24 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
  • 11 .24 कालिदास जयंती उत्सव
  • 19 .11 .25 से 25 .11. 24 समरसता सप्ताह
  • 26 .11. 24 संविधान दिवस
  • 07.02.25 छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव
  • 14.02.25 मातृ पितृ दिवस
  • 13.03.25 भारतीय नव वर्ष उत्सव
  • 12.04.25 हनुमान जयंती उत्सव
  • 07.05.25 रविंद्र नाथ टैगोर जयंती उत्सव
  • 28 .05.25 वीर सावरकर जयंती उत्सव
  • 29.05.25 महाराणा प्रताप जयंती उत्सव आदि
  • मध्यवर्ती अवकाश 27.10 .24 से 7.11. 24
  • शीतकालीन अवकाश 25 .12 .24 से 5.1.25
  • ग्रीष्म अवकाश 17.5. 25 से 30.6 25
  • प्रथम परख : 21.8.24 से 23.8.24
  • प्रथम योगात्मक आकलन : सितंबर के द्वितीय सप्ताह (कक्षा 1-5)
  • द्वितीय परख : 14.10.24 से 16.10.24
  • तृतीय परख : 03.2.25 से 6.2.25
  • अर्धवार्षिक परीक्षा : 12.12. 24.से 24.12.24
  • द्वितीय योगात्मक आकलन जनवरी के द्वितीय सप्ताह (कक्षा 1-5)
  • वार्षिक परीक्षा : 24.4.24 से 8.5.25
  • तृतीय योगात्मक आकलन (कक्षा 1-5)/ पूर्व कक्षा आधारित आकलन-3 : 24 अप्रैल से 8 मई 2025
  • पूरक परीक्षा -जुलाई प्रथम सप्ताह
  • बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया जाएगा।
  • संस्था प्रधान सत्रारम्भ वाकपीठ अगस्त के प्रथम/द्वितीय सप्ताह में
  • जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25.10.24 से 26 .10 .24
  • राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 17.2.25 से 18.2.25
  • संस्था प्रधान सत्रांत वाकपीठ फरवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में

🔅 विद्यालयों में नव पद स्थापित कंप्यूटर अनुदेशकों को कार्य दिया गया ।
🔅 इस बार ग्रीष्मावकाश शिक्षको के लिए भी 17 मई से 30 जून तक किया गया।
🔅 पूरक परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में ली जाएगी।

  • रविवार : 52
  • अवकाश : 81
  • 365-133=232

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


SHIVIRA PANCHANG 2024 25 PDF DOWNLOAD

यहाँ डाउनलोड कीजिए जुलाई व अगस्त के शिविरा पंचांग –

SHIVIRA PANCHANG 2024 25 PDF DOWNLOAD

यहाँ डाउनलोड कीजिए सितम्बर व अक्टूबर के शिविरा पंचांग –


JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!