SMILE 3 INTRODUCATION

आप हमसे जरूर जुड़े



 SMILE 3 INTRODUCATION 

11 removebg preview 1

11 removebg preview 1

 टीम शाला सुगम को गर्व है कि हम आपका निस्वार्थ  सहयोग कर रहे और शिक्षा की पहल को आप और हम मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं | टीम शाला सुगम को इस बात का भी गर्व हैं कि हमारे छोटे से सहयोग से विभाग और सरकार को सकारात्मक सहयोग मिल रहा हैं |

हमारी इस फल का फायदा न केवल शिक्षक साथी ले रहे है बल्कि विद्यार्थी भी इसका फायदा ले पा रहे हैं | आपसे सहृदय आग्रह है कि इस पेज को सभी तक जरुर शेयर कीजिए ताकि हर कोई लाभान्वित हो सकें |

धन्यवाद

CLICK HERE DOWNLOAD OUR APP : SMILE CLASS
CLICK HERE FOR CLASS X ALL MATERIALS
CLICK HERE FOR 2021 SYLLABUS AND MODEL PAPERS FOR CLASS 1 TO 12


        <h3>क्या हैं शिक्षा विभाग का स्माइल 3 प्लान </h3>       
    <p>जानिये क्या है सरकार की महत्वाकांक्षी स्माइल योजना और कैसे संपादित करनी होगी स्माइल गतिविधि </p>     
                                            <img width="500" height="500" src="http://shalasugam.com/wp-content/uploads/2021/06/11-removebg-preview-1.png" alt="" loading="lazy" srcset="https://i0.wp.com/shalasugam.com/wp-content/uploads/2021/06/11-removebg-preview-1.png?w=500 500w, https://i0.wp.com/shalasugam.com/wp-content/uploads/2021/06/11-removebg-preview-1.png?resize=300%2C300 300w, https://i0.wp.com/shalasugam.com/wp-content/uploads/2021/06/11-removebg-preview-1.png?resize=150%2C150 150w, https://i0.wp.com/shalasugam.com/wp-content/uploads/2021/06/11-removebg-preview-1.png?resize=400%2C400 400w" sizes="(max-width: 500px) 100vw, 500px" />                                                     
        <h4>SMILE 3 </h4>       


Smile 3.0 Academic Session 2021-22 अर्थात स्माइल 3.0 शैक्षिक सत्र 2021-22 शिक्षा विभाग राजस्थान का कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम है। Smile 3.0 स्माइल 3.0 राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का एक ऐसा ऑनलाइन कार्यक्रम साबित होगा जिससे प्रभावित होकर इसके आधार पर अनेक राज्य इस प्रकार अनेक राज्य व देश इस प्रकार के कार्यक्रम का निर्माण करेंगे।

इस ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों में कक्षावार बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री के लिंक भेजे जाते है एवम वर्कबुक व गृहकार्य की नियमित जांच की जाती हैं। आइये, Smile 3.0 Academic Session 2021-22 अर्थात स्माइल 3.0 की पूर्ण जानकारी प्राप्त करते है।

स्माइल कार्यक्रम का अर्थ | Meaning of Smile Program

SMILE का आशय Social Media Interface for Learning Engagement है । इस का शाब्दिक आशय सोशल मीडिया के संयोजन से विद्यार्थियों में अधिगम सक्रियता को बनाये रखना है। इसी प्रयास के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने इस नवाचारी कार्यक्रम को आरम्भ कर विद्यार्थियों के ऑनलाइन अध्ययन का कार्यारम्भ किया है।

‘स्माइल-0.3’ प्रोग्राम के तहत हर दिन सुबह 8 बजे स्टडी मैटेरियल टीचर्स को व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करना होगा। स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ प्रत्येक सप्ताह क्विज के आधार पर मार्किंग की जाएगी। अगस्त के अंत तक बेस्ट सात क्विज के आधार पर स्टूडेंट्स का आकलन होगा। जो कि प्रथम परख होगा। “

स्माइल 3.0 कार्यक्रम की आरम्भ तिथि | Smile 3.0 Program Start Date

स्माइल 3.0 कार्यक्रम शैक्षिक सत्र 2021-22 का आरंभ दिनाँक 21 जून 2021 से किया गया है। दिनाँक 21 जून 2021 से शुरू हो रहे शिक्षा विभाग के कार्यक्रम आओ घर से सीखें, स्माइल 3.0, शिक्षावाणी, शिक्षादर्शन, क्विज और समर्थ अभियान के संबंधित सभी जिला, बलॉक और स्कूल लेवल के अधिकारी एवम शिक्षको के लिए आगामी 3 महीने तक के लिए दिशा निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी करते हुए सभी संस्था प्रधान और अधिकारी को इन निर्देशों का प्रिंट करके अपने अपने कार्यालय में रखने और इसको अमल में लाना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया हैं।

यह भी आदेश दिए गए है कि 3 महीने के अंत तक हुए क्विज के आधार पर पहला इंटरनल असेसमेंट होगा, इसलिए सभी बच्चों को क्विज से जोड़ना सुनिश्चित करें, साथ ही मिशन ज्ञान एप को डाउनलोड करना और उपयोग में लेना सुनिश्चित करें। उपरोोक्त परिप्रेक्ष्य में सभी क्लास टीचर हर 15 दिवस में, शाला दर्पण पोर्टल पर बच्चो की एंट्री करना सुनिश्चित करेेंगे

SHALA DARPAN SMILE 3

सभी संस्था प्रधान सुनिश्चित करेंगे कि-

  • अपने विद्यालय के लिए शाला दर्पण पर SMILE 3 मेनू में Class Teacher Mapping ऑप्शन पर जा कर प्रत्येक कक्षा के लिए कक्षाध्यापक का चयन करें और डाटा सबमिट करेंगे|
  • अपने विद्यालय के प्रत्येक कक्षाध्यापक को छात्रों की डाटा एंट्री करने का आदेश देंगे एवं हर सप्ताह यह सुनिश्चित करेंगे की वह डाटा भर रहे है।

शिक्षको के लिए अनुकरणीय कार्य 

सभी शिक्षक सुनिश्चित करें:

  • आज ही अपने शाला दर्पण पर https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Staff/Stafflogin.aspx पर जाकर लॉगिन करें।
  • ऑप्शन मेनू में SMILE3 ऑप्शन चुनें – आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे
    Smile Class Teacher Details – यहाँ आप संस्था प्रधान द्वारा की गयी मैपिंग की डिटेल देख सकते हैं और जान सकते हैं की आपको किस कक्षा की डाटा एंट्री करनी होगीSmile Teacher Student Mapping – इस ऑप्शन से आप अपनी mapped कक्षा का चयन करें और show क्लिक करें। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए शिक्षण सामग्री से अधिगम का माध्यम एवं गृह कार्य प्राप्ति का वास्तविक माध्यम चुनें। यह डाटा आपको एक बार ही चयनित करना होगा।Student Weekly Detail – इस ऑप्शन से आप अपने mapped कक्षा का चयन करेंगे एवं उस साल, महीने, एवं सप्ताह को चुनेंगे जिसके लिए आप अपडेट भर रहे हैं। यहाँ आप गृह कार्य / अभ्यास की जाँच, संग्रहण , एवं विद्यार्थी से फ़ोन पर जुड़ने की तिथि को चुनें। इस अपडेट से सम्बंधित जानकारी आप विषय अध्यापकों से प्राप्त करें। यह डाटा आपको प्रत्येक सप्ताह भरना होगा। विषय शिक्षक कक्षा अध्यापक को सारी विवरण प्रेषित करेंगे एवं कक्षा अध्यापक प्रत्येक सप्ताह इस जानकारी को शाला दर्पण पर अपडेट करेंगे।


विषयाध्यापको के करणीय कार्य

 ♣  अपने विषय से संबंधित प्रतिदिन विडियो का लिंक पोस्ट करना।

♣  अपने विषय से संबंधित कक्षा ग्रुप में गृहकार्य डाउनलोड कर पोस्ट करना।

♣  . प्रत्येक शनिवार को अपने विषय से संबंधित क्विज का लिंक कक्षा ग्रुप में भेजना।

 ♣  अपने विषय से संबंधित शिक्षावाणी,शिक्षादर्शन के टाईम टेबल को संबंधित कक्षा ग्रुप में भेजना।

 ♣   प्रत्येक विद्यार्थी,विषयाध्यापक शक्षावाणी,शिक्षादर्शन कार्यक्रम को सुनकर व देखकर लिंक की सहायता से फीडबैक फार्म भरकर सबमिट करना।

 ♣  गृहकार्य पत्रक को विद्यार्थियों से प्राप्त कर, उसे जांचकर , कक्षाध्यापक को जमा करवाना।

 ♣  प्रत्येक शनिवार को हवामहल कार्यक्रम (कक्षा 1 से 5) को देखकर लिंक की सहायता से फीडबैक फार्म भरकर सबमिट करना।

 ♣   क्विज पत्रक को विद्यार्थियों से प्राप्त कर जांचकर, कक्षाध्यापक को जमा करवाना।

 ♣   क्विज पत्रक के मूल्यांकन के आधार पर अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रथम परख होगा।

 ♣  सप्ताह में एकबार प्रत्येक विद्यार्थी से फोन पर सम्पर्क कर अध्ययन की प्रगति, गृहकार्य की प्रगति, क्विज की प्रगति जानकर,उजित सलाह देकरक्त कार्य का रिकार्ड संधारित करना।

कक्षाध्यापको के करणीय कार्य

 ♣  कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी को कक्षा के स्माईल व्हाटसअप ग्रुप से जोडना।

♣  प्रत्येक विद्यार्थी की पोर्टफोलियो फाईल तैयार करना 

 ♣  आओ घर से सीखें व स्माईल-3 कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों व अभिभवको को देना।
इन कार्यक्रमों में रेडियो से शिक्षावाणी.टी.वी. से शिक्षादर्शन व मिशन ज्ञान एप से ई शिक्षा की जानकारी देना।

 ♣   गृहकार्य क्विज की उतर पुस्तिकाओं को विषयाध्यापकों से प्राप्त कर पोर्टफोलियो में संधारित करना।

 ♣   प्रत्येक कक्षाध्यापक को दो सप्ताह में एकबार शालादर्पण के स्टाफ विण्डो से स्माईल-3 टैब में STUDENT WEEKLY DETAIL भरकर सबमिट करना।

एप द्वारा Shiksha Vani सुनने हेतु :

आप अपने एंड्रॉयड फोन पर NewsOnAir : PrasarBharti Official Aap एप को डाउनलोड करके भी शिक्षावाणी कार्यक्रम को सुन सकते है।
App Download Link :
1. NewsOnAir : PrasarBharti Official Aap News+Live को डाउनलोड करे।
2. Indian Radios HD Recorder – All in One


SMILE 3 GUIDELINE 1
SMILE 3 GUIDELINE 2
SMILE 3 GUIDELINE 1
SMILE 3 GUIDELINE 4
SMILE 3 GUIDELINE 5
SMILE 3 GUIDELINE 6
SMILE 3 GUIDELINE 7

Previous
Next

स्माइल 3.0 कार्यक्रम में किये जाने वाले कार्य | Tasks to be done in Smile 3.0 Program

स्माइल 3.0 में स्माइल 2.0 के समान ही विद्यालयों द्वारा दैनिक रूप से प्राप्त होने वाली शैक्षणिक सामग्री के लिंक को विद्यार्थियों तक कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित करने के साथ ही निम्नलिखित काम भी किये जायेंगे।”

S.D. PLAN FOR 6 TO 8
S.D. PLAN FOR 9 TO 12


प्रत्येक विद्यार्थी का स्टूडेंट पोर्टफोलियो बनाना | Creating a student portfolio for each student

स्माइल 3.0 कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी हेतु शिक्षकों द्वारा स्टूडेंट्स पोर्टफोलियो बनाया जाएगा। Smile 3.0 के तहत विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया जाना है | हेतु सभी विद्यार्थियों का एक पोर्टफोलियो बनाना है |

छात्र पोर्टफोलियो क्या है | what is student portfolio

छात्र पोर्टफोलियो विद्यार्थी के शैक्षणिक कार्य और शैक्षिक कार्यो से सम्बंधित अन्य कार्यों व उनके परिणामों को एकत्र कर संधारित संकलन रूपी है । छात्र पोर्टफोलियो का निर्माण निम्नलिखित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु किया जाता है-

  • पाठ्यक्रम के अधिगम का स्तर, विद्यार्थी के सीखने की प्रगति और शैक्षणिक उपलब्धि का मूल्यांकन करना।
  • यह निर्धारित करना कि क्या छात्रों ने पाठ्यक्रम, ग्रेड-स्तरीय पदोन्नति और सीखने के मानकों या अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा किया है अथवा नही।
  • छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को लक्षित करने व उद्देश्य को हासिल करने में मदद करना ।
  • विद्यार्थी द्वारा किये गए अकादमिक कार्य , उसकी उपलब्धियों और अन्य दस्तावेजों का एक स्थायी संग्रह बनाना।

छात्र पोर्टफोलियो के सम्बन्ध में शिक्षाविदों का मानना है यह छात्र पोर्टफोलियो छात्र द्वारा किये गए शैक्षिक कार्य का संकलन, कार्य की निरन्तर समीक्षा और क्रमिक मूल्यांकन करने से छात्रों ने जो कुछ सीखा है उसकी एक स्पष्ट और अधिक सटीक जानकारी विद्यालय व शिक्षक को प्राप्त होती है। स्टूडेंट पोर्टफोलियो से प्राप्त जानकारी पुराने व पारंपरिक उपायों जैसे कि परीक्षा या परीक्षण, प्रश्नोत्तरी इत्यादि से अधिक बेहतर होती हैं। । सामान्यतः वार्षिक परीक्षाएं केवल वही मूल्यांकन कर पाती हैं जो छात्र एक परीक्षा के समय पर जानते हैं।

सभी शिक्षकों की साप्ताहिक अपडेट शाला दर्पण के SMILE 2 मॉड्यूल के माध्यम से    रिकॉर्ड होगी।

SHALA DARPAN SMILE 2 STAFF LOGIN

टीचर कॉलिंग फॉर्म | Teacher Calling Form

स्माइल टीचर कॉलिंग फॉर्म या स्माइल शिक्षक कॉलिंग फॉर्म विद्यार्थियों माता-पिता अथवा अभिभावकों से बात करने से प्राप्त हुई जानकारी को संकलित रखने का एक फीडबैक है। इस फीडबैक के आधार पर सरकार व शिक्षा विभाग भावी कार्यक्रम का निर्माण करते है । इस कॉलिंग के दौरान जो विद्यार्थी अभी तक स्माइल व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं हैं, उन्हें विद्यालय द्वारा निर्मित व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करने का कार्य भी निरन्तर रूप से दिया जाता हैं।

पूर्व निर्धारित गृहकार्य | Per decided and planned Home work

Smile 3.0 में गत वर्ष के समान ही गृहकार्य दिया जाएगा लेकिन अब यह पूर्व निर्धारित व सभी विद्यार्थियों हेतु एक समान होगा। आप इस नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में 21 जून 2021 को सभी स्तर के विद्यार्थियों को दिए गए गृहकार्य पर एक नजर डालिए।



CLICK HERE FOR CLASS WISE SMILE CONTENT

होमवर्क वर्कशीट | Home Work sheet

1-प्रत्येक सोमवार को कक्षा 1 से 5 के लिए स्माइल संदेश के साथ होमवर्क वर्कशीट साझा की जाएगी ।
सप्ताह में एक बार )

2- प्रत्येक सोमवार और बुधवार को कक्षा 6 से 12 के लिए स्माइल संदेश के साथ होमवर्क वर्कशीट साझा की जाएगी । ( सप्ताह में दो बार )

3- यह होमवर्क वर्कशीट उस सप्ताह साझा की गई डिजिटल सामग्री पर आधारित होंगी ।

4- जहां भी संभव हो , इन कार्यपत्रकों / वर्कशीट्स को विद्यार्थी के साथ डिजिटल रूप से ( व्हाट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से ) साझा किया जाना हैं ।

5- शिक्षकों को विद्यार्थियों द्वारा भरी गई वर्कशीट्स को व्हाट्सऐप ग्रुप्स से एकत्र करना हैं और उन्हें स्कूल में बनाए गए विद्यार्थी पोर्टफोलियो में रखना हैं ।

6- जिन विद्यार्थियों के पास डिजिटल पहुँच नहीं है , शिक्षकों को विद्यार्थी के घर विजिट के समय वर्कशीट को भी प्रिंट करके विद्यार्थियों को वितरित करना है तथा अगली विजिट में , शिक्षकों को वह वर्कशीट ( जो विद्यार्थियों ने भरी हैं ) एकत्र करनी हैं और उन्हें स्कूल में बनाए गए विद्यार्थी पोर्टफोलियो में रखना हैं ।

7- इसके लिए व्यय कम्पोज़िट स्कूल ग्रान्ट एवं विद्यार्थी कोष में से किए जाने की अनुमति एतद् द्वारा प्रदान की जाती है ।

जैसा कि आप जानते ही है कि स्माइल कार्यक्रम राजस्थान राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को घर बैठे शिक्षा प्रदान करने हेतु आरंभ किया गया था। आप मूल स्माइल कार्यक्रम की जानकारी निम्नलिखित लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप आधारित क्विज | Quiz at Whatsapp groups

क्विज का लिंक हर शनिवार को स्माइल के मैसेज के साथ आएगा। जो विद्यार्थी क्विज नहीं दे पा रहे हैं उन विद्यार्थियों के लिए क्विज का प्रिंटआउट लेकर शिक्षक उन्हें सोमवार को उपलब्ध कराएगा और विद्यार्थी से उत्तर प्राप्त कर रिकॉर्ड करेगा। इस रिकॉर्ड को विद्यार्थी के पोर्टफोलियो में लगाया जाएगा।

  • विद्यार्थियों को सप्ताह में साझा की गई सामग्री के आधार पर प्रत्येक शनिवार को व्हाट्सऐप आधारित क्विज़ प्राप्त होगा । विद्यार्थी स्कूल NIC कोड से भी भाग ले सकेगें । विद्यार्थी के द्वारा दिए गये उत्तरों का रिकॉर्ड रखा जाएगा ।
  • क्विज का लिंक प्रत्येक शनिवार को स्माइल के मैसेज के साथ आएगा, जिस पर क्लिक करने विद्यार्थी क्विज दे सकेगा ।
  • व्हाट्सऐप क्विज के आधार पर मार्किंग की जाएगी । रिजल्ट के आधार पर आकलन किया जाएगा कि विद्यार्थी कौनसे टॉपिक में कमजोर रहे ।
  • अगस्त के अंत तक क्विज की संख्या लगभग 10 से 12 हो जाएगी , जिनमें से बेस्ट ऑफ 7 के आधार पर विद्यार्थी का आकलन किया जाएगा , जो कि प्रथम परख होगा।
  • क्विज में भाग लेने के लिए में सहायता हेतु एक वीडियो भी भेजा जाएगा , जिसे देख कर प्रक्रिया को समझा जा सकता है ।
        <a href="https://wa.me/918595524493?text=Hello">CLICK HERE FOR CLASS WISE QUIZZES</a>      
                <a target="_blank" rel="noopener">
                    Facebook-f
                                        </a>
                <a target="_blank" rel="noopener">
                    Twitter
                                        </a>
                <a target="_blank" rel="noopener">
                    Linkedin-in
                                        </a>



CLASS II
CLASS III
CLASS IV
CLASS V
CLASS VI
CLASS VII
CLASS IX
CLASS X
CLASS I
CLASS XI
CLASS XII

WANT TO SHARE YOUR WORK WITH SHALA SUGAM

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!