जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम By C P Kurmi

आप हमसे जरूर जुड़े



Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम :- खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धी खिलाड़ी (छात्र) योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु Excel Utility आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं | इस प्रोग्राम में अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी या कमी हो तो आप हमें जरूर अवगत करवाए | Sports District Level State Level Excel Program By C P Kurmi में आप कम समय में जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता के फॉर्म तैयार कर सकते हैं |

Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम
Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम

🟣 खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम 🟣

सभी PTI साथियों के लिए उपयोगी एक्सल प्रोग्राम 

चन्द्र प्रकाश कुर्मी, प्राध्यापक-भौतिक विज्ञान, रा.उ.मा.वि. टोडारायसिंह (टोंक)

Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi

*** How to Use this Utility ***

DATA Sheet ::-

  1. सर्वप्रथम डाटा शीट में अपने विद्यालय का नाम, जिला, खेल प्रतियोगिता, सत्र आदि की पूर्ति करें।
  2. खेल आयोजन स्थल, अवधि, खेल का नाम, आयु वर्ग की पूर्ति करें।
  3. आयु ज्ञात करने की अन्तिम दिनांक (Reference Date) अवश्य भरें।
  4. सभी खिलाड़ि़यों के नाम, पिता का नाम, विभिन्न दिनांक आदि की पूर्ति करें।
  5. खिलाड़ी का अन्य विवरण पता, प्रवेश दिनांक, उपस्थिति, शरीर के निशान, मोबाइल नं. आदि की पूर्ति करें।
  6. आपके पूर्ति करने योग्य Cell Unlocked हैं।
  7. अनावश्यक या खाली Row को Hide करें।

TA Sheet ::-

  1. यह शीट खिलाडियों के यात्रा/दैनिक भत्ता विवरण के लिए है।
  2. इस शीट में केवल पीले सेल में राशि भरकर एण्टर दबाएँ। अन्य सेल लॉक हैं।
  3. अनावश्यक या खाली Row को Hide करें।
  4. परिणाम की प्रिंट लें। पेज सेट किया हुआ है।

Click Here to Download Excel Software:

खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धी EXCEL PROGRAM Excel Program Click to Download 

आपके लिए कुछ और भी विशेष जानकारी हैं जरूर देखें 

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!