Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम :- खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धी खिलाड़ी (छात्र) योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु Excel Utility आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं | इस प्रोग्राम में अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी या कमी हो तो आप हमें जरूर अवगत करवाए | Sports District Level State Level Excel Program By C P Kurmi में आप कम समय में जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता के फॉर्म तैयार कर सकते हैं |
🟣 खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम 🟣
सभी PTI साथियों के लिए उपयोगी एक्सल प्रोग्राम
चन्द्र प्रकाश कुर्मी, प्राध्यापक-भौतिक विज्ञान, रा.उ.मा.वि. टोडारायसिंह (टोंक)
Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi
*** How to Use this Utility ***
DATA Sheet ::-
- सर्वप्रथम डाटा शीट में अपने विद्यालय का नाम, जिला, खेल प्रतियोगिता, सत्र आदि की पूर्ति करें।
- खेल आयोजन स्थल, अवधि, खेल का नाम, आयु वर्ग की पूर्ति करें।
- आयु ज्ञात करने की अन्तिम दिनांक (Reference Date) अवश्य भरें।
- सभी खिलाड़ि़यों के नाम, पिता का नाम, विभिन्न दिनांक आदि की पूर्ति करें।
- खिलाड़ी का अन्य विवरण पता, प्रवेश दिनांक, उपस्थिति, शरीर के निशान, मोबाइल नं. आदि की पूर्ति करें।
- आपके पूर्ति करने योग्य Cell Unlocked हैं।
- अनावश्यक या खाली Row को Hide करें।
TA Sheet ::-
- यह शीट खिलाडियों के यात्रा/दैनिक भत्ता विवरण के लिए है।
- इस शीट में केवल पीले सेल में राशि भरकर एण्टर दबाएँ। अन्य सेल लॉक हैं।
- अनावश्यक या खाली Row को Hide करें।
- परिणाम की प्रिंट लें। पेज सेट किया हुआ है।
Click Here to Download Excel Software:
खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धी EXCEL PROGRAM Excel Program Click to Download
आपके लिए कुछ और भी विशेष जानकारी हैं जरूर देखें
- खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु आवश्यक प्रपत्र Forms and formats required for sports competitions
- खेलकूद प्रतियोगिताओ के खिलाड़ी योग्यता आवेदन फॉर्म ऑटो जनरेट सोफ्टवेयर
- जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : विजय प्रजापत