RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund : राजकीय एवं निजी अनुमोदित चिकित्सालयों में योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थी का RGHS के अन्तर्गत पंजीकरण होना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण योजना के परिलाभ देय नहीं होगें।

RGHS राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना RGHS ( राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम )  Rajasthan Government Health Scheme का लाभ प्रदेश के लगभग 65 लाख लोगों को मिलेगा । राज्य के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों, 3.28 लाख पेंशनर्स, 17703 पंचायतीराज कर्मचारियों, 29399 शहरी निकायों के कर्मचारियों और 26490 स्वायतशासी बोर्ड निगमों के कर्मचारियों को इस योजना के तहत इलाज की सुविधा मिलेगी। वित्त (बीमा) विभाग के अधीन राजस्थान सरकार ने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) शुरू की है।

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना क्या है What is Rajasthan Government Health Scheme और राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है Rajasthan Government Health Scheme Registration

RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund
RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

यह भी देखें :-

RGHS Rajasthan Government Health Scheme
Category of Govt ServantsRGHS Monthly Subscription (for Appointed before 1-1-2004)RGHSMonthly Subscription (for Appointed on or after 1-1-2004)
18000 तक 265135
18001- 33500440220
33501- 54000658330
54000- अधिक 875440

नोट – 1 जनवरी 2004 या इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों द्वारा Rajasthan Government Health Scheme स्कीम का विकल्प लेने पर उक्त स्लैब के अनुसार कटोती होगी। RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

राजस्थान सरकार के वित्त ( बीमा) विभाग का आदेश क्रमांक F5 (5) Fd / Insurance / 2020 Part 11 Jaipur Dated: 07 Jul 2021 द्वारा राज्य कर्मचारियों और और पेन्शनर हेतु Deduction for Rajasthan State Employee and Pensioner हेतु निम्न निर्देश प्रदान किए गए है।(आदेश डाउनलोड करें )

image

RGHS | Rajasthan Government Health Scheme की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

  • Rajasthan Government Health Scheme Fund हेतु कटौती दिनांक 1 जुलाई 2021 का प्रभावी होगी। जिसकी कटौती माह जुलाई 2021 Paid in 1st अगस्त 2021 के वेतन के शुरू की जावेगी। RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund
  • 1-1-2004 को या उसके बाद नियुक्त कार्मिकों को राज मेडीक्लैम पॉलिसी में बने रहने या Rajasthan Government Health Scheme में लाभार्थी होने के लिए रजिस्टर करने में से किसी एक के चयन का विकल्प देना होगा। और यदि वे Rajasthan Government Health Scheme योजना में सम्मिलित होने का विकल्प देते है तो उनके वेतन से प्रतिमाह उक्त तालिका के अनुसार कटौती की जावेगी।
  • 1-1-2004 को या उसके बाद नियुक्त सेवानिवृत्त कार्मिक इस योजना में उक्त मासिक Subscription पर शामिल हो सकते है, उक्त वर्णित दरों पर एक साथ 10 वर्ष की कटौती कराने पर आजीवन सुविधा के साथ इसमें शामिल हो सकते है।
  • बजट मद Rajasthan Government Health Scheme योजना में सब्स्क्रिप्शन हेतु – 8342-00-120-(69)
1Order regarding Outdoor and Indoor facilities under Rajasthan Government Health SchemeF.6(10)FD(Rules)/2021 Part30/09/2021
2Subscription to the Rajasthan Government Health Scheme FundF.5(5)FD/Insurance/2020 Part-II07/09/2021
3Outdoor medical facility under RGHSFF.6(10)FD/Rules/2021 Part19/08/2021
4Subscription to the Rajasthan Government Health Scheme FundF.5(5)FD/Insurance/2020Part-II07/07/2021
5Corrigendum Empanelment of private hospitals, diagnostic Centres/Imaging centers under Rajasthan Government Health SchemeF.6(2)FD/Rules/2020 pt.II29/04/2021
6Corrigendum Empanelment of private hospitals, diagnostic Centres/Imaging centres under Rajasthan Government Health SchemeF.6(2)FD/Rules/2020Pt.ll29/04/2021
7Empanelment of private hospitals, diagnostic centres/ imaging centres under Rajasthan Government Health Scheme.F.6(2)FD/Rules/2020 Pt.II28/04/2021
8Regarding Registration of Rajasthan Government Health SchemeF.5(5)FD/SIPF/202016/04/2021
9Registration of Government employee in Rajasthan Government Health SchemeF5(5)FD/Ins/202013/04/2021
10Notification regarding Rajasthan Government Health SchemeF.5(5)FD/Insurance/202009/04/2021
RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund


RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

Help For serving employee :
[email protected]
Help For Pensioners :
[email protected]
General assistance:
[email protected]
RGHS Helpline Number : 181

RPSC One Time Registration कैसे करे? इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया समझाने की कृपा करें ?

RPSC One Time Registration कैसे करे? इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया समझाने की कृपा करें ?

उत्तर :-

✅अगर आपने SSO पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया हैं तो सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।

✅सर्वप्रथम निम्न लिंक पर क्लिक करे।

https://sso.rajasthan.gov.in/signin

✅इसके बाद SSO पर लॉगिन करे।

✅खद की SSO ID व पासवर्ड दर्ज करे।

✅ कप्चा दर्ज करे और LOGIN पर क्लिक करें।

✅लॉगिन करने पर आपको कई सारें एक्टिव ओर अनेक्टिव APPS दिखाई दें रहें होंगे।

✅ Inactive apps में RECRUITMENT PORTAL सर्च करे।

✅अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।

✅ सटेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर अभ्यर्थी को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक ऊपर दिखाई देगा।

✅ *One Time Registration* क्लिक करे।

✅ कलिक करते ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन होगा।

✅ वन-टाईम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना *नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, जेण्डर एवं मोबाइल* इत्यादि विवरण भरे।

✅ यदि एस.एस.ओ प्रोफाइल में पूर्व में कोई विवरण भरा हुआ है तो वह भी यहां प्रदर्शित होगा।

✅विवरण में कोई परिवर्तन करना है तो रजिस्ट्रेशन विंडो पर दिए गए पेज पर करें।

✅ यहाँ से विवरण को सही भी किया जा सकता है।

✅अभ्यर्थी को अपनी *सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोल.न.,परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के इन्द्राज के साथ सर्टिफिकेट* अपलोड करे।

*ध्यान रहे*- RPSC द्वारा भविष्य में ई-वाल्ट से इसे इंटीग्रेटेड भी किया जाएगा ताकि सर्टिफिकेट अपलोड की आवश्यकता न हो।

✅ अभ्यर्थी अपना *फोटो पहचान पत्र* (पैन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक मय विवरण) अपलोड करे।

Note- अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्ट की गई सूचना की पुष्टि की जाएगी।

✅मोबाइल पर ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन करें।

✅सत्यापन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या जनरेट हो जाएगी।

🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷

✅वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

✅आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा।

✅ परोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी।

THANKS TO

एडमिन पैनल पेमेनेजर इन्फो

 

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!