क्या आप जानते हैं इन 75 बहुत उपयोगी वेबसाइट के बारे में?

आप हमसे जरूर जुड़े




्या आप जानते हैं इन 75 बहुत उपयोगी वेबसाइट के बारे में?

INTERESTED WEBSITE

CITIZEN UTILITY

K. L. SEN MERTA

1. speedtest.net यह वेबसाइट आपकी इटरनेट गति को चेक करती है।

2. hunter.io इस
वेबसाइट की मदद से आप किसी की भी वेबसाइट का नाम डालकर उस वेबसाइट से जुड़े हुए सभी
ईमेल एड्रेस निकल सकते हैं.

3. autodraw.com इस
वेबसाइट द्वारा आप खुले हाथ से चित्रकारी कर सकते हैं। और इसे मशीन लर्निंग द्वारा
जादूई तरीके से सुन्दर चित्रों में परिवर्तित कर सकते हैं।

4. imgflip.com/memegenerator इस वेबसाइट के ज़रिये आप रच्नात्मक मेम (meme) बना कर
प्रसिद्ध हो सकते हैं

5. zerodha.com इस
वेबसाइट में आप स्टॉक ट्रेडिंग की बारीकियां सीख सकते हैं।

6. dictation.io ये
आपके ब्राउजर में ही एक सटीक और त्वरित आवाज पहचान के रूप में काम करता है।

7. reverse.photos एक फोटो अपलोड किजिए और आपको इस फोटो से मिलती जुलती अन्य सभी फोटोएं मिल
जाएंगी।

8. unacademy.com इससे आप कई तरह के कोर्स फ्री में सीख सकते हैं। ख़ास तौर पे यदि आप सिविल
सर्विसेज के इच्छुक हैं तो ये वेबसाइट आपके बहुत काम आएगी.

9. codeacademy.com इस वेबसाइट के जरिये आप कोडिग सीख सकते हैं – बड़ी ही आसानी से

10. manblunder.com इस वेबसाइट में हिन्दू धर्म के बारे में बहुत अच्छी जानकारियाँ हैं. ख़ास
तौर पे श्रीविद्या उपासकों के लिए ये बेहतरीन वेबसाइट है.

11. flaticon.com ये आपको हर प्रकार के काम के लिए लाखों आइकंस उपलब्ध करवाता है।

12. jotti.org ये
किसी भी प्रकार की संदिग्ध फाइल या इमेल अटैचमेंट के अन्दर वायरस की जाँच करता है।

13. pinterest.com इस के ज़रिये आप किसी भी तरह की फोटो ढूंढ सकते हैं और सेव कर सकते हैं या
शेयर कर सकते हैं. ज़रूरत है सिर्फ सर्च वर्ड डालने की

14. unsplash.com यह वेबसाइट आपको मुफ्त तस्वीरें डाउनलोड़ करने देती है।

15. videos.pexels.com ये मुफ्त विडियोज की एक ऑनलाइन लाइब्रेरी है जिसे आप कहीं पर भी देख सकते
है।

16. everytimezone.com ये आपको विश्व की हर जगह का समय बताती है।

17. e.ggtimer.com आपकी दैनिक आवश्यकताओं के लिए एक सरल ऑनलाइन टाइमर है ये वेबसाइट

18. quora.com इसमें
आप किसी भी विषय के बारे में सवाल पूछ सकते हैं तथा अन्य यूज़र्स द्वारा पूछे गए
सवालों के जवाब पढ़ सकते हैं

19. scribd.com यदि
आपको किताबें पढने का शौक है तो इस वेबसाइट में आप थोडा भुगतान करके बहुत साड़ी
किताबें पढ़ सकते हैं. आपको हर किताब खरीदने की ज़रूरत नहीं है.

20. fonts.google.com इसमें बहुत सारे अच्छे अच्छे फाण्टस का संग्रहण है जिसे आप मुफ्त में बिना
किसी रोक के इस्तेमाल कर सकते हैं।

21. snappa.com इसमें
आप अपनी कला का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया के लिए तस्वीरें, बैनर, बुक कवर तथा कोई
भी डिजाईन बना सकते हैं।

22. calligraphr.com अपनी लिखावट को एक असली फाण्ट में बदलें।

23. metapicz.com अपनी तस्वीरों के पीछे छुपे हुए डेटा का पता लगाइये।

24. youtube.com/webcam इससे आप अपने आप को इंटरनेट पर लाइव दिखा सकते हैं।

25. remotedesktop.google.com इससे आप कोई दूसरा कम्प्युटर दूर से ही चला सकते हैं मुझे पक्का पता है आप
इस वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करेंगे।

इस लेख में आपको इंटरनेट की ऐसी
75 उपयोगी एवं मजेदार वेबसाइटस के बारे में बताया गया है जो आपको होशियार बनने,
उत्पादकता बढाने व विकास करने में मदद करेंगी। ये अविश्विसनीय रूप से उपयोगी
वेबसाइटस आपकी कम से कम एक समस्या का तो अच्छे से समाधान कर ही देंगी। और इन
वेबसाइटस के नाम भी याद रखने में आसान है इसलिए आपको बार बार गूगल पर जाकर खोजने
की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

26. homestyler.com किसी भी 3डी डिजाइन में अपने घर को डिजाइन करें।

27. pdfescape.com इससे आप अपनी पी.डी. एफ को तुरंत सम्पादित कर सकते हैं।

28. draw.io चित्र
तथा फ्लोचार्ट बनाने में मदद करता हैं।

29. wunderlist.com किसी से भी विडियो चैट कर सकते हैं।

30. onlineocr.net स्कैन की हुई पीडिफ में टेकस्ट का पता लगाता है।

31. wetransfer.com बडी फाइलों को ऑनलाइन सांझा करने के लिए

32. fiverr.com इस
वेबसाइट पर अपना कोई भी ऑफिसियल काम सस्ते में करवा सकते हैं, जैसे वेबसाइट
बनवाना, लेख लिखवाना, डिजाइनिंग इत्यादि. यदि आप काम करना चाहते हैं तो भी यह
वेबसाइट आपके काम की है.

33. penzu.com यह
वेबसाइट आपकी ऑनलाइन डायरी की तरह काम करती है जिसमें आप अपनी दिनचर्या और भावनाएं
लिख सकते हैं. ये पूरी तरह सेफ है और आपके सिवा इसको कोई नहीं पढ़ सकता।

34. evernote.com इस के ज़रिये आप अपने दस्तावेजों और फाइल्स को अलग अलग फोल्डर में क्लाउड
में रख सकते हैं और फ़ोन से भी बदलाव कर सकते हैं. साथ ही स्क्रीनशॉट भी खींच सकते
हैं.

35. grammarly.com अपने लेखन में वर्तनी, शैली और अन्य त्रुटी की जाँच करें

36. noteflight.com इसमें आप खुद का संगीत लिख सकते हैं।

37. translate.google.com इससे आप किन्हीं भी दो भाषाओं का आपस में अनुवाद कर सकते हैं

38. color.adobe.com अपनी तस्वीरों से रंगों को बाहर निकालना।

39. canva.com इससे
आप सुन्दर ग्राफिक्स व प्रस्तुतियां बना सकते हैं।

40. midomi.com जब
आपकों किसी गाने का नाम जानना हो तो इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

41. myactivity.google.com गूगल पर सर्च की गई सारी खोजों को हटाने के लिए।

42. tinychat.com कुछ ही सैकण्ड़ में एक निजी चेट कक्ष बना सकते है और प्राइवेट चेट (बातचीत)
कर सकते हैं.

43. privnote.com पाठ नोट्स बनाये जो पढ़ने के बाद अपने आप ही नष्ट हो जायेंगे।

44. ccleaner.com आपके लैपटॉप और कंप्यूटर के अन्दर की बेकार फाइल्स को हटाके स्पीड अच्छी
करता है

45. gtmetrix.com अपनी वेबसाइट की कार्यक्षमता को देख सकते हैं।

46. builtwith.com एक वेबसाइट की वेब होस्टंग कम्पनी, ईमेल प्रदाता का पता लगाने के लिए।

47. thesaurus.com कठिन शब्दो का मतलब पता लगा सकते हैं।

48. seatguru.com अपनी अगली उडान बुक करने से पहले इस वेबसाइट की सलाह लें।

49. mymaps.google.com स्क्रिबल्स और पिन के साथ एक विशेष प्रकार का गूगल मानचित्र बनाइये।

50. neilpatel.com यदि आप ब्लॉग्गिंग करते हैं या वेबसाइट चलते हैं तो SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) से सम्बंधित हर जानकारी यहाँ पाएं।

Prerak-Prasang-223x300
OIP
OIP (3)
OIP (2)
dharmik-Kahaniya
OIP (1)

51. typing.com इस
वेबसाइट पर आप टाइपिंग का अभ्यास कर सकते हैं।

52. todo.microsoft.com काम करने के लिए एक खुबसुरत ऐप और टास्क मेनेजर

53. minutes.io बैठकों
के दौरान जल्दी से प्रभावी नोट्स बनाने के लिए।

54. ifttt.com अपने
सभी ऑनलाइन एकाउंट्स को एक साथ जोडिये।

55. screencast-o-matic.com इस वेबसाइट के ज़रिये आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं और
शेयर कर सकते हैं।

56. gist.github.com अज्ञात व गुप्त लिखित नोट्स बनाइये।

57. powtoon.com इससे
आप मजेदार व्हाइटबोर्ड, एनीमेशन विडियोज और प्रेसेंटेशन बना सकते हैं।

58. clyp.it बिना
कोई खाता खोले अपनी आवाज रिकार्ड किजिये और शेयर कीजिये

59. goodreads.com इस वेबसाइट में दुनिया भर की किताबों की सही समीक्षा की जाती है। यदि आप
पढने लिखने के शौक़ीन हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है.

60. spark.adobe.com शानदार विडियों प्रस्तुतीयां बनाइये।

61. duolingo.com अपनी मनपसंद भाषा को सीख सकते है।

62. khanacademy.org इस वेबसाइट से आप किसी भी तरह की पढाई घर बैठे कर सकते हैं और कठिन चीज़ें
विडियो द्वारा सीख सकते हैं.

63. pixton.com अपने
खुद के पात्रों के साथ अपनी खुद की काॅमिक स्ट्रिप्स बनायें

64. gravit.io एक
पूर्ण विशेषताओं वाला वेक्टर ड्राइंग टूल है जो हर जगह काम करता है।

65. vectr.com वेक्टर
ग्राफिक्स बना सकते हैं। और उन्हे सेव कर सकते है (सुरक्षित रख सकते हैं) किसी भी
फॉर्मेट में

66. labnol.org कंप्यूटर
और मोबाइल के ज़रिये बहुत से क्लिष्ट कार्यों को सरलता से करने के बारे में विस्तार
से बताता है

67. mathcha.io गणित
के सिंबल बना सकते हैं और शेयर कर सकते हैं. गणित पढने और पढ़ाने के लिए बहुत
उपयोगी वेबसाइट है ।

68. instructables.com इस वेबसाइट में धीरे धीरे बताया जाता है कि कुछ भी कैसे बनाते है।

69. flowgram.com डेटा संचालित ग्राफिक्स, चार्ट व इन्फोग्राफिक्स बनायें।

70. marvelapp.com इंटरक्टिव वायरफ्रेम्स का इस्तेमाल करें।

71. slide.ly इस्टाग्राम
के लिए बिजनेस कहानियां बनायें।

72. hivedesk.com यदि आप दूर बैठे लोगों से अपने ऑफिस के काम करवाते हैं तो यह जानने के लिए
कि वो काम के समय क्या कर रहे थे, यह बहुत अच्छी वेबसाइट है. इसमें उनकी स्क्रीन
के शॉट रिकॉर्ड कर लिए जाते हैं और उन्होंने कितनी बार माउस या कीबोर्ड दबाया,
सबका लेखा जोखा रहता है.

73. udemy.com अच्छे
कोर्सेज की पढाई डिटेल में कर सकते हैं और विशेषज्ञ बन सकते हैं।

74. wikihow.com इस
वेबसाइट पर आपको हर प्रकार के कार्य को करने के तरीके के बारे में तकनीकी और
व्यक्तिगत जानकारी मिलेगी।

75. upwork.com इस
वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे काम करके पैसा कमा सकते हैं।


अगर आपको ये लेख पढ़
के अच्छा लगा तो हम आप को यह बता कर और भी खुश करना चाहते हैं कि हम इस तरह के और
भी लेख निकलते रहेंगे. हम आपको हर विशेषता में (जैसे ट्रेवल, कुकिंग, एजुकेशन
इत्यादि) में टॉप की वेबसाईट की जानकारी देंगे जिससे आप पूरा लाभ उठा सकें.
हमारे Facebook Page को जरुर like करे
और  इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription
 जरुर ले ताकि मैं अपने
future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

हमारे YOUTUBE चैनल को यहाँ क्लिक करके SUBSCRIBE जरुर कीजिए

By ARVIND SEN

march 14, 2021




Facebook-f


Twitter


Linkedin-in


Prerak-Prasang-223x300
OIP
OIP (3)
OIP (2)
dharmik-Kahaniya
OIP (1)


फ्रेंड्स अगर आपको उपर्युक्त नैतिक और प्रेरणादायक छोटी शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग कहानियां अच्छी  लगी  हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और  इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

हमारे YOUTUBE चैनल को यहाँ क्लिक करके SUBSCRIBE जरुर कीजिए




Facebook-f


Twitter


Linkedin-in



RBSE / BSER CLASS 1 TO 12 ALL BOOKS 2021

RBSE / BSER CLASS 1 TO 12 ALL BOOKS 2021 RBSE / BSER CLASS 1 TO 12 ALL BOOKS 2021

ORDERS AND CIRCULARS OF JANUARY 2021

ALL KIND OF EDUCATIONAL ORDERS AND CIRCULARS OF JANUARY 2021

Latest Income Tax Calculation Excel Program By Vijay Prajapat

Latest Income Tax Calculation Excel Program By Vijay Prajapat

Estimate Income Tax 2023 24 For PEEO & All Office By Heera Lal

Estimate Income Tax 2023 24 For PEEO & All Office By Heera Lal

JOIN OUR SOCIAL MEDIA PLATFORMS

JOIN OUR SOCIAL MEDIA PLATFORMS

SHIVIRA PANCHANG 2023 PDF DOWNLOAD शिविरा पंचांग 2023-24 PDF

Shivira panchang 2023-24 pdf download, शिविरा पंचांग 2023-24 PDF,

लोकसेवकों के निलंबन और बहाली को लेकर बहुत विस्तार से जारी हुए दिशानिर्देश, जानिए क्या है खास

Guidelines suspension reinstatement of Employees लोकसेवकों के निलंबन और बहाली को लेकर बहुत विस्तार से जारी हुए दिशानिर्देश, जानिए क्या है खास

SDMC Work Duty Organisation विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति

SDMC Work Duty Organisation विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति

School Management Committee Work Duty Organisation

School Management Committee Work Duty Organisation विद्यालय प्रबंधन समिति गठन की सम्पूर्ण रुपरेखा नियमावली और प्रस्ताव लेखन कार्यवाही, अपने विद्यालय में त्रुटी रहित और प्रभावी SMC का गठन करने की सम्पूर्ण जानकारी इस आलेख में हमारे एक्सपर्ट ने आपको उपलब्ध करवाया हैं |

चुनाव सहायक सामग्री 2023 ELECTION HELPFUL MATERIALS 2023

ELECTION HELPFUL MATERIALS 2023, election aids 2023 | चुनाव सहायक सामग्री 2023

NCERT RBSE ALL STATE BOARD 9 TO 12 CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE ALL STATE BOARD 9 TO 12 CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 CHEMISTRY CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 CHEMISTRY CHAPTERS VIDEOS : नमस्कार 🙏प्यारे विद्यार्थियों🧑🏻‍🎓और आदरणीय👨🏻‍🦳अभिभावकों 🤷🏻‍♂️, यहाँ हम आपके लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के ई कक्षा के NCERT RBSE CLASS 11 CHEMISTRY CHAPTERS VIDEOS के हिंदी माध्यम के वीडियो लिंक आपके लिए साझा कर रहे हैं, जिसमे आप सीधे वांछित प्रकरण के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके सीधे युट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं |

NCERT RBSE CLASS 11 POLITICAL SCIENCE CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 POLITICAL SCIENCE CHAPTERS VIDEOS : नमस्कार 🙏प्यारे विद्यार्थियों🧑🏻‍🎓और आदरणीय👨🏻‍🦳अभिभावकों 🤷🏻‍♂️, यहाँ हम आपके लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के ई कक्षा के NCERT RBSE CLASS 11 POLITICAL SCIENCE CHAPTERS VIDEOS के हिंदी माध्यम के वीडियो लिंक आपके लिए साझा कर रहे हैं, जिसमे आप सीधे वांछित प्रकरण के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके सीधे युट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं |

NCERT RBSE CLASS 11 HISTORY CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 HISTORY CHAPTERS VIDEOS : नमस्कार 🙏प्यारे विद्यार्थियों🧑🏻‍🎓और आदरणीय👨🏻‍🦳अभिभावकों 🤷🏻‍♂️, यहाँ हम आपके लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के ई कक्षा के NCERT RBSE CLASS 11 HISTORY CHAPTERS VIDEOS के हिंदी माध्यम के वीडियो लिंक आपके लिए साझा कर रहे हैं, जिसमे आप सीधे वांछित प्रकरण के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके सीधे युट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं |

NCERT RBSE CLASS 11 ACCOUNTANCY CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 ACCOUNTANCY CHAPTERS VIDEOS : नमस्कार 🙏प्यारे विद्यार्थियों🧑🏻‍🎓और आदरणीय👨🏻‍🦳अभिभावकों 🤷🏻‍♂️, यहाँ हम आपके लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के ई कक्षा के NCERT RBSE CLASS 11 ACCOUNTANCY CHAPTERS VIDEOS के हिंदी माध्यम के वीडियो लिंक आपके लिए साझा कर रहे हैं, जिसमे आप सीधे वांछित प्रकरण के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके सीधे युट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं |

NCERT RBSE CLASS 11 ENGLISH CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 ENGLISH CHAPTERS VIDEOS : नमस्कार 🙏प्यारे विद्यार्थियों🧑🏻‍🎓और आदरणीय👨🏻‍🦳अभिभावकों 🤷🏻‍♂️, यहाँ हम आपके लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के ई कक्षा के NCERT RBSE CLASS 11 ENGLISH CHAPTERS VIDEOS के हिंदी माध्यम के वीडियो लिंक आपके लिए साझा कर रहे हैं, जिसमे आप सीधे वांछित प्रकरण के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके सीधे युट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं |

NCERT RBSE CLASS 11 ECONOMICS CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 ECONOMICS CHAPTERS VIDEOS : नमस्कार 🙏प्यारे विद्यार्थियों🧑🏻‍🎓और आदरणीय👨🏻‍🦳अभिभावकों 🤷🏻‍♂️, यहाँ हम आपके लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के ई कक्षा के NCERT RBSE CLASS 11 ECONOMICS CHAPTERS VIDEOS के हिंदी माध्यम के वीडियो लिंक आपके लिए साझा कर रहे हैं, जिसमे आप सीधे वांछित प्रकरण के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके सीधे युट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं |

NCERT RBSE CLASS 11 GEOGRAPHY CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 GEOGRAPHY CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 PHYSICS CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 11 PHYSICS CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 12 AGRICULTURE CHAPTERS VIDEOS

NCERT RBSE CLASS 12 AGRICULTURE CHAPTERS VIDEOS : नमस्कार 🙏प्यारे विद्यार्थियों🧑🏻‍🎓और आदरणीय👨🏻‍🦳अभिभावकों 🤷🏻‍♂️, यहाँ हम आपके लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के ई कक्षा के NCERT RBSE CLASS 12 AGRICULTURE CHAPTERS VIDEOS के हिंदी माध्यम के वीडियो लिंक आपके लिए साझा कर रहे हैं, जिसमे आप सीधे वांछित प्रकरण के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके सीधे युट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं |

श्री उम्मेद तरड द्वारा विकसित एक्सल प्रोग्राम

Ummed Tarad Excel Software Program श्री उम्मेद तरड द्वारा विकसित एक्सल प्रोग्राम

INCOME TAX CALCULATION SOFTWARE BY UMMED TARAD 2023-24

INCOME TAX CALCULATION SOFTWARE GOVT EMPLOYEE BY UMMED TARAD

रोचक प्रेरक प्रसंग भाग : 3 समय अनमोल है समय की कीमत नमक का स्वाद भगवान भरोसे भगवान का अस्तित्व

रोचक प्रेरक प्रसंग भाग : 2 समय अनमोल है समय की कीमत नमक का स्वाद भगवान भरोसे भगवान का अस्तित्व समय अनमोल है

रोचक प्रेरक प्रसंग भाग : 2 संगत का असर, कर्तव्य, तेजस्वी बालक नरेंन्द्रनाथ, जीवन और समस्याएं, संघर्ष का महत्व

रोचक प्रेरक प्रसंग भाग : 2 संगत का असर, कर्तव्य, तेजस्वी बालक नरेंन्द्रनाथ, जीवन और समस्याएं, संघर्ष का महत्व

रोचक प्रेरक प्रसंग भाग : 1 प्रसन्नता का राज, सरदार पटेल की कर्तव्यनिष्ठा, अस्पृश्य (अछूत), स्वभाव बदलो, काम लेने का तरीका, अंत का साथी

1- प्रसन्नता का राज 2- सरदार पटेल की कर्तव्यनिष्ठा 3- अस्पृश्य (अछूत) 4- स्वभाव बदलो 5- काम लेने का तरीका 6- अंत का साथी

वीर सावरकर के प्रेरक प्रसंग

पहला प्रसंग

वीर सावरकर को अंग्रेजों के द्वारा दिया गया घोर कष्ट, भोगी गयी यातनाएँ, भोगलिप्सा के शिकार लोगों को लज्जित कर सही हैं। उन्हीं से अपने कष्टों का बयान सुनते हैं।

‘जब मैं विदेश को प्रस्थान कर रहा था, उस समय मुझे विदा करने को जो परिवार या मित्र उपस्थित थे, उनमें ज्येष्ठ बन्धु भी थे। उस समय मैंने उनके दर्शन किए थे। उसके बाद लम्बा अर्सा बीत जाने पर अब (अण्डमान) जेल में उनके दर्शन करने थे। मन में आया मिलने से उन्हें अत्यनत दुःख होगा। अतः मिलने की इच्छा छोड़ देनी चाहिए। मगर उसी क्षण विचार आया कि मिलना टालना तो दुःख से डरना होगा। दुःख रूपी गजराज जब पूरा का पूरा अन्दर समा ही गया, तो केवल उसकी पूँछ से क्या डर? वे अपनी आशाओं पर राख डालकर अत्यन्त करूणाजनक स्थिति में आज मुझे देख रहे थे। क्षण भर तो वे विमूढ़ बने रहे। उनके मूक दुःख का परिचायक केवल एक ही उद्गार उनके मुख से फूट निकला-

‘तात्याँ, तुम यहाँ कैसे?’ ये शब्द उनकी असहाय वेदनाओं के प्रतीक थे और मेरे हृदय में भाले की तरह बैठ गए।”

दूसरा प्रसंग

अब वीर सावरकर की अण्मान जेल की दिल दहलाने वाली आपबीती सुनें-

”सबेरे उठते ही लंगोटी पहनकर कमरे में बंद हो जाना तथा अन्दर कोल्हू का डण्डा हाथ से घुमाते रहना। कोल्हू में नारियल की गरी पड़ते ही वह इतना भारी चलता कि कसे हुए शरीर के बन्दी भी उसकी बीस फेरियाँ करते रोने लगते। बीस-बीस वर्ष तक की आयु के चोर-डाकुओं तक को इस भारी मशक्कत के काम से वंचित कर दिया जाता, किन्तु राजबन्दी, चाहे वह जिस आयु का हो, उसे यह कठिन और कष्टकर कार्य करने से अण्डमान का वैद्यक शास्त्र भी नहीं रोक पाता। कोल्हू के इस डण्डे को हाथों से उठाकर आधे रास्ते तक चला जाता और उसके बाद का अर्धबोला पूरा करने के लिए डण्डे पर लटकना पड़ता, क्योंकि हाथों में बल नहीं रहता था। तब कहीं कोल्हू की गोल दाँडी पूरा चक्कर काटती। कोल्हू में काम करते भीषण प्यास लगती। पानी वाला पानी देने से इनकार कर देता। जमादार कहता- ‘कैदी को दो कटोरी पानी देने का हुक्म है और तुम तो तीन पी गए और पानी क्या तुम्हारे बाप के घर से लाएँ?’ लंगोटी पहनकर सवेरे दस बजे तक काम करना पड़ता, निरन्तर फिरते रहने से चक्कर आने लगते। शरीर बुरी तरह से थक कर चूर हो जाता, दुखने लगता। रात को जमीन पर लेटते ही नींद का आना तो दूर, बेचैनी में करवटें बदलते ही रात बीतती। दूसरे दिन सवेरे पही कोल्हू सामने खड़ा होता। उस कोल्हू को पेरते समय पसीने से तरह हुए शरीर पर जब धूल उड़कर उसे सान देती, बाहर से आते हुए कूड़े-कचरे की तह उस पर जम जाती, तब कुरूप बने उस नंग-धड़ंग शरीर को देखकर मन बार-बार विद्रोह कर उठता। ऐसा दुःख क्यों झेल रहे हो, जिससे स्वयं पर घृणा पैदा हो।

इस कार्य के लिए, मातृभूमि के उद्धार के लिए, कौड़ी का भी मूल्य नहीं है। वहाँ (भारत में) तुम्हारी यातनाओं का ज्ञान किसी को भी नहीं होगा। फिर उसका नैतिक परिणाम तो दूर की बात है। इसका न कार्य के लिए उपयोग है, न स्वयं के लिए। इतना ही नहीं भार, भूत बनकर रहने में क्या रखा है? फिर यह जीवन व्यर्थ में क्यों धारण करते हो? जो कुछ भी इसका उपयोग होना था, हो चुका। अब चलो फाँसी का एक ही झटका देकर जीवन का अन्त कर डालो।”

इस भयंकर अन्तर्द्वन्द्व एवं ग्लानि में भी वीर सावरकर अडिग-अडोल बने रहे।

तीसरा प्रसंग

वीर सावरकर पहले क्रान्तिकारी थे, जिन्हें राजद्रोह के आरोप में दो आजनम कारावास की सजा सुनायी गई। इन्होंने पहले लेखक की ख्याति ‘1857 का स्वातंन्न्य समर’ लिखकर प्राप्त किया। इस ग्रन्थ का प्रचार भगतसिंह और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने किया। ये पहले साहसी बन्दी थे जिन्होंने इंगलैण्ड से भारत लाए जाते समय सामुद्रिक जहाज से कूदकर भागने का प्रयास किया। ये पहले लेखक थे, जिनके अधिकांश ग्रन्थ जब्त किए गए। इनकी इंगलैण्ड में लिखी कविताओं ‘ओ शहीदो’ और ‘गुरू गोविन्द सिंह’ को जब्त किया गया और स्कॉटलैण्ड के पुलिस अधिकारी ने कहा – ‘जिस कागज पर सावरकर लिखते हैं, वह जलकर राख क्यों नहीं हो जाता?’

उन्होंने पचास वर्ष के काले पानी की सजा साहस और धैर्य से स्वीकार करते हुए अधिकारी से कहा- ‘क्या मुझे इस निर्णय की प्रति देखने को मिल सकती है?’ अधिकारी ने कहा था, ‘यह बात मेरे हाथ में नहीं है, फिर भी आपके लिए मुझसे जो कुछ बनेगा, अवश्य करूँगा। तथापि इतनी लम्बी सजा का समाचार, जो मुझ जैसे व्यक्ति को भी विदीर्ण करने वाला था, आपने जिस धैर्य से सुना, उसे देखकर मैं यह नहीं मानता कि आप किसी भी सहायता या सहानुभूति के पात्र होंगे।’

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!