अन्य पिछड़ा वर्ग (कक्षा 6-10) पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना – केंद्र प्रवर्तित (OBC pre-matric scholarship scheme)

आप हमसे जरूर जुड़े



कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा संवर्ग (ओ.बी.सी.) के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (केन्द्र प्रवर्तित)

 

Scheme NameScheme Closing DateDefective Application Verification DateInstitute VerificationDNO/SNO/MNO VerificationGuidelines/FAQ
Pre Matric Scholarships SchemeOpen till 30-09-2022Open till 16-10-2022Open till 16-10-2022Open till 31-10-2022GuidelinesFAQ

1. पात्रता / शर्तें:

1- छात्र / छात्रा अन्य पिछड़ा वर्ग का ही हो, छात्र / छात्रा का जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है (केवल प्रथम  बार छात्रवृत्ति आवेदन के समय)

2- छात्र / छात्रा राजकीय विद्यालय अथवा राज्य सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित एवं पूर्णकालिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत हो ।

3- छात्र छात्रा के माता-पिता या उनके संरक्षक (माता-पिता जीवित न होने पर) की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं हो।

4- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 6 से 10 तक कमोन्नत प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

5- छात्र / छात्रा जिसे केन्द्रीय राजकीय / सार्वजनिक, धार्मिक स्त्रोत से अध्ययनरत हेतु किसी भी प्रकार की छात्रवृति या भत्ता नहीं मिल रहा हो।

6- किसी भी कक्षा में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए उपलब्ध होगी यदि कोई विद्यार्थी अगले वर्ष भी उसी कक्षा में रहता है तो उसे दुसरे वर्ष (अथवा बाद के वर्ष के लिए) उसी कक्षा के लिए छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी।

7- राज्य सरकार के आदेश क्रमांक प.3 ( 29 ) शिक्षा-6 / 2014 दिनांक 18.12.14 के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूलों के विद्यार्थियों को राजस्थान के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के समान यह छात्रवृत्ति देय है।

8- पिछले सत्र 2020-21 में शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल में ऑनलाईन आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को वर्तमान सत्र 2021-22 में छात्रवृत्ति नवीनीकरण आवेदन हेतु, संस्थाप्रधान द्वारा केवल आय घोषणा पत्र विद्यार्थियों से प्राप्त करते हुए शालादर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल में पिछल वर्ष की प्राप्त स्वतः सूचना के आधार पर जन आधार / आधार ऑथेंटिकेशन (Jan Aadhar / Aadhar Authentication) जन आधार से लिंक विद्यार्थी या परिवार के मुखिया के बैंक खाते से सम्बंधित सूचना एवं विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय को अपडेट करना अनिवार्य होगा। संस्थाप्रधान यह भी सुनिश्चित कर लेवे कि विद्यार्थी का बैंक खाता जनआधार से लिंक है अन्यथा जनआधार से लिंक परिवार के मुखिया का बैंक खाते को पोर्टल पर फेच (Fetch) करना होगा। नव प्रवेशित विद्यार्थी से समस्त सूचनाऐं प्राप्त करके संस्था प्रधान द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर सम्पूर्ण नवीन ऑनलाईन आवेदन में समस्त सूचनाऐं भरी जानी अनिवार्य होगी।

2. छात्रवृति की दरें इस प्रकार है:-

विवरणदरें छात्रवृत्ति / माह (अधिकतम 10 माह के लिए)
डेस्कॉलर100 रुपये
हॉस्टलर500 रुपये

3. छात्रवृत्ति हेतु प्रथम बार आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित समस्त दस्तावेजों की प्रमाणित सत्य प्रतियां ही संलग्न करनी आवश्यक है:

  1. विधार्थी द्वारा पूर्ण भरा आवेदन पत्र
  2. छात्र / छात्रा के माता-पिता (माता-पिता के जीवित न होने पर संरक्षक) का आय स्वघोषणा पत्र ।
  3. छात्र / छात्रा की गत वर्ष की परीक्षा की अंकतालिका / कक्षा क्रमोन्नत प्रमाण-पत्र (स्वप्रमाणित प्रति ।
  4. विद्यार्थी का स्वयं का जाति प्रमाण-पत्र जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो (स्वप्रमाणित)
  5. आधार कार्ड तथा जन-आधार कार्ड की  छायाप्रति (स्वप्रमाणित प्रति)
  6. विद्यार्थी की बैंक डायरी की छायाप्रति (स्वप्रमाणित प्रति)

Screenshot 09 09 2022 20.49.51

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन से सम्बन्धित तिथि :

विवरणप्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
छात्र/छात्रा द्वारा संस्था प्रधान से रिक्त ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं पूरित कर मय संलग्नक जमा कराने एवं संस्था प्रधान द्वारा शालादर्पण पोर्टल पर वांछित सूचनाऐं ऑनलाईन अपलोड पश्चात् सबमिट / लॉक करने की अंतिम तिथि  16.07.202131.07.2021

 

 

Circulars/Orders

क्र.सं.विवरण डाउनलोड लिंक
1Letter regarding to save amount of received applications in scholarship Portal for Post matric scholarship year 2021-22download pdf button
2समस्त पूर्व /उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल पर छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन को प्रतिदिन Lock/Submit के संबंध मेdownload pdf button
3समस्त पूर्व /उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल पर छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर 2021 की गई है।download pdf button
4समस्त पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर दिनांक 16 अगस्त 2021 करने के संबंध मेंdownload pdf button
5समस्त उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु सत्र 2021-22 में ऑनलाइन आवेदन करवाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देशdownload pdf button

 

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!