SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023

आप हमसे जरूर जुड़े



SNA IMPORTANT Information (Part – 1) : नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुआ और संस्था प्रधान साथियों, और हमारे मंत्रालयिक साथियों, यहाँ आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट में सत्र 2023 के लिए के लिए Yojana Sanchalan SNA (Single nodal account) SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023 श्री धनराज बेनिवाल, कनिष्ठ सहायक (राउमावि खेड़ी खींवसी) द्वारा आपके लिए विशेष कंपोनेंट और और उनके खर्च की जानकारी के साथ अन्य अपडेट उपलब्ध करवाए हैं |SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023

इस सुचना संकलन में हमारी टीम ने पूर्ण सावधानी रखी हैं फिर भी त्रुटी संभव हो सकती हैं | अगर आपके पास SNA से समबन्धित या अन्य टोपिक की विशेष जानकारी उपलब्ध हैं तो हमे जरुर भेजें |

SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023 (Part – 1)



01. एक भारत श्रेष्ठ भारत/500 रूपये

आयोजन – चार्ट एंव पोस्टर प्रतियोगिता

साम्रगी – चार्ट, मार्कर एंव स्केच पेन एंव अन्य स्टेशनरी

SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023

02. साइबर सेफटी/ 500 रूपये

30 नवम्बर  राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं।

प्रतियोगिता आयोजन – साइबर सुरक्षा से संबंधित पोस्टर, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद, आदि प्रतियोगिता

साम्रगी – नगद प्रोत्साहन या उपहार, साइबर सुरक्षा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र

03. फलेक्स बैनर – वाल पेटिंग/1000 रूपये

2022-23 के लिए फलेक्स बैनर की थीम – मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव एंव मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विविध प्रावधान।

पोस्टर  – 6 x 4 के दो पोस्टर बनवाने हैं । दोनो पोस्टर के नमूने निम्न प्रकार है –

समग्र शिक्षा अभियान (योजना संचालन पोर्टल) SNA COMPONENT 2023 CLICK HERE

04. वार्षिकोत्सव/रुपये 5000 (माध्यमिक शिक्षा) रूपये 3000 (प्रारम्भिक शिक्षा)

सामग्री – आमंत्रण पत्र, साज-सज्जा, टेन्ट व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, वीडियो/फोटोग्राफी, बैठक व्यवस्था, जलपान, विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार यथा – शील्ड, स्मृति चिह्न, प्रोत्साहन राशि आदि।

कम्पोनेंट – Innovative Activities (Secondary and Sr Secondary)(SAMAGRA SHIKSHA)  for Sr. and Sec. School. Project Innovation (Elementary) (SAMAGRA SHIKSHA) for elementary school.

5. किशोरी उत्सव या किशोरी मेला/ 4500 रूपये

माह – 22 सितम्बर से 24 सितम्बर को किशोरी मेला लगाया गया जिसमें किशोरियों द्वारा स्टॉल एंव मेले का आयोजन किया 

       गया।

उच्च प्राथमिक श्रेणी एंव माध्यमिक श्रेणी में तीन जोन निम्नानुसार होगें –

(1) उच्च प्राथमिक कक्षाओं हेतु किशोरी शैक्षिक – उत्सव

            चयनित विद्यार्थी शिक्षक के दिशा निर्देशानुसार निर्धारित स्थान पर स्टॉल प्रदर्शित करेंगे।

जोन – 1जोन – 2जोन – 3
हिन्दीगणितसामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक परिप्रेक्ष्य में
अग्रेजीविज्ञानस्वास्थ्य एवं हाईजीन/बाल अधिकार, सुरक्षा एंव अन्य
SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023

(2) माध्यमिक/उच्च माध्यमिक कक्षाओं हेतु जीवन की तैयारी समारोह –

जोन – 1जोन – 2जोन – 3
हिंदी अंग्रेजी दस्तावेजों पर समझगणित विज्ञान स्कॉलरशिप एंव योजनाएंसामाजिक विज्ञान एंव समसामयिक परिप्रेक्ष्य में करियर की तैयारी/बाल अधिकार, सुरक्षा एंव अन्य
SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023
  • इन तीनों जोन की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं एंव प्रतियोगिता में विजित जोन को ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता के लिए भेजा जाना होता हैं।
  • तीनों जोन द्वारा की जाने वाली प्रतियोगिताएं – स्टॉल एंव मेले का आयोजन एंव मेले में चार्ट, चित्रकारी, मॉडल एंव अन्य गतिविधियों का आयोजन ।

साम्रगी – कुल राशि 4500

जिसमें से 2000 रूपये की स्टेशनरी जैसे – चार्ट, पेन्सिल, रबर, स्केच पैन, गता, थर्माकोल शीट, सोप्नर, मार्कर, पेपर एंव अन्य के क्रय में काम लिया जाना हैं।

2500 रूपये स्टॉल लगाने, साज सज्जा एंव मेले एंव उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक साम्रगी हेतु।

कम्पोनेंट – Project – Girls Empowerment (Secondary) (SAMAGRA SHIKSHA)

SNA COMPONENT IMPORTANT INFORMATION 2023
SNA COMPONENT IMPORTANT INFORMATION 2023

6. यूथ एंव इको क्लब (रूपये – 15000 उच्च माध्यमिक, 10000 उच्च प्राथमिक, 5000 प्राथमिक)

उच्च माध्यमिक विद्यालयों हेतु – कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 5 सदन/हाउस बनाने होंगे। जिनके नाम पृथ्वी, जल, आकाश, वायु, अग्नि रहेंगे। इन सभी सदनों का प्रभारी अधिकारी संस्था प्रधान तथा प्रत्येक सदन के शिक्षक सदन प्रभारी रहेंगे। यदि विद्यालय में पांच ही शिक्षक है तो पांचों को एक एक सदन का प्रभारी बनाया जायेगा।

यदि पांच से कम है तो एक शिक्षक को दो सदनों का प्रभार दिया जायेगा। यदि पांच से अधिक शिक्षक है तो सभी शिक्षकों को अलग अलग सदनों का प्रभारी बनाया जायेगा। जैसे किसी विद्यालय में 10 शिक्षक है तो प्रत्येक सदन के दो दो प्रभारी बनाये जायेंगे। याद रहे कि किसी भी शिक्षक को सदन प्रभारी जरूर बनाया जाये बिना प्रभार नहीं रखा जाये। SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023

  • प्रत्येक कक्षा से समान संख्या में विद्यार्थी लेकर सदन बनाये जाये। तथा जो विद्यार्थी जिस सदन में शामिल हो जाता है उसे विद्यालय छोड़ने तक उसी सदन का सदस्य रखा जाये।
  • सभी सदन समान रहेंगे वरिष्ठ एंव कनिष्ठ जैसा या उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों को उच्च न मानकर सभी सदन विद्यार्थियों को समान माना जाये।
  • प्रतियोगिता/गतिविधियां – अपने अपने सदन के नाम के आधार पर भाषण प्रतियोगिता /निबंध प्रतियोगिता /पत्र लेखन प्रतियोगिता/ पोस्टर प्रतियोगिता। जैसे पृथ्वी सदन के सदस्य पृथ्वी पर आधारित पोस्टर या भाषण का लेखन करेंगे।
  • प्रत्येक सदन के लिए एक एक रजिस्टर अलग अलग संधारित किया जायेगा। तथा आयोजित सभी गतिविधियों का दिनांक वार ब्यौरा लिखा जायेगा। रजिस्टर पर मुख्य पृष्ठ का प्रारूप निम्न प्रकार का होगा –

यूथ एंव इको क्लब राउमावि ————–

सदन/हाउस का नाम – ………………………….

  • रजिस्टर में सदन के सभी विद्यार्थियों के नाम लिखे जायेंगे एंव आयोजित सभी गतिविधियों का दिनांक वार ब्यौरा लिखा जायेगा।
  • यूथ क्लब की गतिविधियां – योग, ड्रामा, वाद-विवाद, संगीत, कला, सांस्कृतिक गतिविधियां, रीडिंग गतिविधियां
  • इको क्लब की गतिविधियां – पर्यावरण के लिए जागरूकता लाने वाले कार्यक्रम, वृक्षारोपण, प्रदर्शनी, पेंटिग, पर्यावरण विज्ञ की वार्तालाप, सभी बच्चों के स्वास्थ्य जांच आदि। प्रत्येक माह के अंतिम दिवस को विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम, पोषण वाटिका, फलदार वृक्ष लगाना।
  • साम्रगी – उपरोक्त सभी गतिविधियां के आयोजन के लिए आवश्यक साम्रगी जैसे –
  • एग्रीकल्चर ट्री गार्ड, हाइट नापने का यंत्र, वजन नापने का यंत्र, गमला, पेड़ एंव पौधे, खाद, पर्यावरण एंव यूथ संबंधी चार्ट एंव प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए स्टेशनरी, हाथ के दस्ताने, पर्यावरण एंव यूथ संबंधी बुक्स, केल्टीवेटर, खुरपी, फावड़ा, या अन्य छोटे कृषि उपकरण ।

SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023

7. समसा अनुदान आपणी लाडो, बाल समारोह एंव सामुदायिक गतिशीलता/जागृति दिवस

आपणी लाडो ( रूपये 200) –

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर बनवाना हैं तथा सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाना हैं।

बाल समारोह 14 नवम्बर (200 रूपये) –

14 नवम्बर को बाल दिवस पर विद्यार्थियों के तीन ग्रुप बनाये जाने होते है –

क्र. सं.विद्यालय का प्रकारप्रथम समूहद्वितीय समूहतृतीया समूह
1प्राथमिककक्षा 1 – 2कक्षा 3 – 4कक्षा – 5
2उच्च प्राथमिककक्षा 1 – 3कक्षा 4 – 5कक्षा 6 – 8
3माध्यमिककक्षा 1 – 5कक्षा 6 – 8कक्षा 9 – 10
4उच्च माध्यमिककक्षा 1 – 5कक्षा 6 – 8कक्षा 9 – 12
SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023

बाल समारोह में व्यय –

गतिविधिप्रथम समूहद्वितीय समूहतृतीया समूहयोग
साहित्यिक (प्रथम प्रतियोगिता)जो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटांजो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटांजो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटां60
खेलकूद (द्वितीय प्रतियोगिता)जो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटांजो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटांजो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटां60
सांस्कृतिक (तृतीया प्रतियोगिता)जो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटांजो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटांजो प्रथम रहे उसे 20 रूपये नकद पुरस्कार या मोमेटां60
पुरस्कार कुल योग180
व्यवस्था एंव विविध व्यय20
सर्वयोग200
SNA COMPONENT IMPORTANT Information 2023

सामुदायिक गतिशीलता/जागृति दिवस (300 रूपये) –

अगस्त, अक्तूबर एंव दिसम्बर में जो एसएमसी/एसएमसी की मीटिंग आयोजित होती है उसके पूर्व या पश्चात सामुदायिक गतिशीलता/ जागृति दिवस का आयोजन किया जाना हैं।

व्यय – 100 रूपये का खर्च विद्यार्थियों को पुरस्कार देने में प्रत्येक जागृति दिवस को किया जायेगा । प्रत्येक जागृति दिवस को ऐसे तीन बच्चों को पुरस्कृत करना होता हैं जिनमें से दो बच्चे अधिकतम नियमित आने के लिए पुरस्कृत किये जाने होते हैं। पुरस्कार की राशि 20 रूपये से कम नहीं होनी चाहिए एंव पुरस्कार विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा क्रय किये जाने चाहिए।

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This