मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना (मिल्क) का वार्षिक एक्सेल प्रोग्राम (Annual excel program of Chief Minister Bal Gopal Milk Distribution Scheme) एम.बी.जी. (मिल्क) योजना से सम्बंधित सभी प्रकार के प्रपत्र को तैयार करने का एक्सेल सॉफ्टवेयर

हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
- सर्व प्रथम आप मास्टर शीट पर जो सफ़ेद कलर की सेल है, उसमे आवश्यकतानुसार डाटा एंट्री फिल करे I सामान्य जानकारी के साथ माह और कुक कम हेल्पर की डिटेल फिल करे | अन्य जानकारी फिल करें |
- दूसरे नंबर पर शीट Attendance Diary है, इसके अंतर्गत बाकि सब ऑटो जनरेट है केवल नामांकित व लाभान्वित विद्यार्थियों की सूचना भरनी है , दिनांक और वार सब स्वतः आ जायेंगे|
- इसके बाद ओपनिंग बैलेंस में माहवार डिटेल फिल करे| अप्रैल माह का प्रारम्भिक शेष सही लिखे| यह पिछले सत्र का अंतिम शेष है| पूर्व की जितनी भी डमी एंट्री है उसको पहले क्लियर करे तथा फिर आपके विद्यालय की डाटा एंट्री करे |
- बाद में मिल्क डिस्ट्रीब्यूशन और मिल्क स्टॉक की UC की अलग अलग बैलेंस शीट है| इस शीट में सभी एंट्रिया स्वतः आयेगी | आपको जिस माह की सूचना चाहिए, वह माह मास्टर शीट पर सलेक्ट बटन से सलेक्ट करे | पूरी डाक उसी माह की तैयार होगी|
- बाकि शेष शीट्स केवल रिपोर्ट्स है, जो स्वतः तैयार होगी, उक्त डाक आगे ऑफिस में भेजने व कार्यालय में संधारण करने में काम आयेगी| अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए यू ट्यूब विडियो के लिंक पर क्लिक करके विडियो जरुर देखें|
- वैसे इस शीट को बड़ी सावधानी से बनाई गई है| फिर भी त्रुटि के लिए निर्माणकर्ता ज़िमेदार नहीं होगा| अतः डाक के अंतिम रूप से तैयार होने पर अपने स्तर पर एक बार जरुर चेक कर लेवे |
SCHOLARSHIP से सम्बंधित समस्त प्रपत्र यहाँ क्लिक करें 👉 DOWNLOAD

Annual excel program of Chief Minister Bal Gopal Milk Distribution Scheme
मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना का वार्षिक एक्सेल प्रोग्राम के डाउनलोड लिंक
यहाँ क्लिक करें 👇 NEW UPDATED ON 30-07-2023
श्री हीरा लाल जी जाट के समस्त एक्सल प्रोग्राम के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 DOWNLOAD
सारांश (Summary)
तो दोस्तों हमने अपने इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना का वार्षिक एक्सेल प्रोग्राम से जुड़ी अन्य जानकारी साझा की है। यदि आपको इस जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।
ध्यान दें :- ऐसे ही शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों के उपयोगी सामग्री और प्रक्रियाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट SHALASUGAM.COM के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद… टीम शाला सुगम