Art Kit Directions 2023-24 Art Kit Guideline 2023 कला किट दिशा निर्देश 2023-24 : शिक्षा नीति 2020 में प्रारम्भिक स्तर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ पर बल दिया गया है जिसमें प्राथमिक शिक्षा को एक मजबूत बुनियाद के रूप में स्वीकार किया गया है इसमें इस बात की भी अनुशंषा गई है कि बच्चों को खेल और गतिविधि आधारित सीखने के साथ भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण प्रदान हो ।
इसी गाइडलाइन को वीडियो रूप में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
वार्षिक कार्ययोजना 2023-24 में FLN / फाउण्डेशन लिट्रेसी एवं न्यूमरेसी (निपुण भारत) अन्तर्गत बालक–बालिकाओं को गतिविधि आधारित गुणात्मक शिक्षा एवं सृजनात्मक कार्य को बढ़ावा देने हेतु कला किट के लिए राशि अनुमोदित की गई है।

विद्यार्थियों का शिक्षण से जुड़ाव, प्रभावी अधिगम एवं अधिकाधिक अभ्यास के अवसर प्राप्त हो सके, इस हेतु कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सीखने को सरल, सहज, रोचक, आनन्ददायी गतिविधि आधारित बनाने के लिए कला किट उपलब्ध कराई जा रही है।
विद्यार्थियों का शिक्षण से जुड़ाव, प्रभावी अधिगम एवं अधिकाधिक अभ्यास के अवसर प्राप्त हो सके, इस हेतु कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सीखने को सरल, सहज, रोचक, आनन्ददायी गतिविधि आधारित बनाने के लिए कला किट उपलब्ध कराई जा रही है।
Art Kit Guideline 2023 कला किट उद्देश्य –
- कला के माध्यम से विद्यार्थियों में सीखने के प्रति रूचि उत्पन्न करना ।
- विद्यार्थियों में क्रियात्मक व सृजनात्मक कौशलों का विकास करना । विद्यार्थियों में उत्पन्न हुए अधिगम अन्तराल को कम करना ।
- स्वयं करके ज्ञान सृजन के अवसर उपलब्ध कराना ।
- गतिविधि आधारित शिक्षण के लिये आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना ।
इसी प्रकार की अन्य गाइडलाइन के लिए यहाँ क्लिक करें
Art Kit Guideline 2023 कला किट के उपयोग हेतु निर्देश –
- माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की कक्षा 1 से 5 में डाइस डाटा 2021-22 के नामांकन के अनुसार विद्यार्थियों की आवश्यकता एवं उपयोगिता के अनुसार कला किट राज्य स्तर से उपलब्ध कराए जायेंगे|कला किट सामग्री विद्यालय के स्टॉक रजिस्टर में प्रविष्टि कर उपयोग ली जाए।
- Art Kit Guideline 2023 अन्तर्गत प्राप्त सामग्री का उपयोग विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु किया जाना है।
- अध्यापक गृहकार्य के समय ऐसी गतिविधियां प्रस्तावित करें जिससे विद्यार्थी कला किट सामग्री का उपयोग घर पर भी कर सकें।
- कला किट में प्राप्त सामग्री कलर बुक, स्क्रेच बुक मे नियमित कार्य करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए।
- विद्यार्थियों को मुक्त रूप से कार्य करने हेतु स्वतन्त्रता प्रदान करें ।
- कलर के माध्यम से अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करें ।
- मुक्त लेखन को प्रेरित करें।
- सृजनात्मक विकास हेतु छात्रों को प्रेरित करना जैसे – Thumb Painting, Onion Painting, Cotton Painting etc.
- छात्रों की कल्पना शक्ति व रचनात्मक विकास हेतु पुराने पेपर का कटिंग या पिक्चर दे कर स्क्रेब बुक में कोलाज बनवाना व अपने बनाए कोलाज को कहानी के रूप में अभिव्यक्ति करवाना ।
- छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ सृजनात्मक विकास को बढ़ावा देने हेतु कक्षा स्तरानुसार गतिविधियाँ जैसे— कलरींग, कोलाज, लीफ पेन्टिंग आदि नियमित रूप से यथा समय स्वंय करवाने के साथ छात्रों को घर पर भी करने हेतु प्रेरित करना है ।
- उपरोक्त सभी गतिविधियों को करवाया जाना सुनिश्चित करते हुए नो बेग डे / शनिवार को छात्रों के साथ स्तरानुसार इनकी प्रतियोगिता भी करवाई जा सकती है जिससे छात्रों में इन सभी कार्यो को लेकर उत्साह व रूचि बढेगी ।

कला किट की सम्पूर्ण गाइडलाइन को वीडियो के माध्यम से यहाँ देखें और चैनल को सबस्क्राइब जरूर कर लेवे –
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम, भर्ती और प्रतियोगी अपडेट-

‘Art Kit Guideline 2023 सामग्री के कक्षा कक्षीय गतिविधियों में उपयोग हेतु विभिन्न स्तर पर निम्नानुसार दायित्व है-
Art Kit Guideline 2023 में ब्लॉक स्तर पर किये जाने वाले कार्य / दायित्व :
- जिला कार्यालय से ब्लॉक कार्यालय को कला किट प्राप्त होने की तिथि से 5 दिवस में विद्यालयों तक वितरण सुनिश्चित कराना |
- प्रत्येक विद्यार्थी तक कला किट सामग्री का वितरण एवं उपयोग की सघन मॉनिटरिंग करना ।
- पीईईओ / यूसीईईओ के साथ आमुखीकरण एवं समीक्षा बैठक आयोजित कर फीडबैक प्रदान करना । ‘
- जिले द्वारा निर्धारित प्रारूप में स्टॉक एन्ट्री जिले को भिजवाते हुए ब्लॉक स्तर पर स्टॉक रजिस्ट्रर में सामग्री का संधारण करें ।

Art Kit Guideline 2023 में पीईईओ / यूसीईईओ / संस्थाप्रधान के कार्य / दायित्व :
- पीईईओ / यूसीईईओ / विद्यालयस्तर पर कक्षावार नामांकन के अनुसार विद्यार्थियों को Art Kit Guideline 2023 सामग्री का वितरण कराना ।
- अभिभावकों को कला किट के उपयोग हेतु प्रेरित करना ।
- कक्षा कक्षीय गतिविधियों अन्तर्गत प्रस्तावित गृहकार्य में कला किट सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करना एवं विषय अध्यापकों / विद्यार्थियों को प्रेरित करना ।
- अभिभावकों से संवाद करते हुए फीडबैक प्राप्त करना
- शिक्षकों के साथ कला किट से विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे कार्य की नियमित समीक्षा करना ।
- पीईईओ / यूसीईईओ द्वारा क्षेत्राधीन विद्यालयों के भ्रमण / अवलोकन / निरीक्षण के दौरान कला किट के उपयोग की समीक्षा व शिक्षकों को मार्गदर्शन व संबलन प्रदान करना ।
- ब्लॉक द्वारा निर्धारित प्रारूप में स्टॉक एन्ट्री ब्लॉक को भिजवाते हुए विद्यालय स्तर पर स्टॉक रजिस्ट्रर में सामग्री का संधारण करें ।

Art Kit Guideline 2023 में शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा किये जाने वाले कार्य :
- प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा सभी विषय में कला किंट सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करना |
- कक्षा कक्षीय गतिविधियों अन्तर्गत प्रस्तावित गृहकार्य में कला किट सामग्री के उपयोग सुनिश्चित करना।
- विद्यार्थियों में कला किट सामग्री के द्वारा सृजनात्मकता का विकास करना ।
- विद्यार्थियों द्वारा किये गये सृजनात्मक कार्य को कक्षा कक्ष / प्रार्थना स्थल / बालसभा के मंच पर प्रदर्शित करना ।
- विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे सृजनात्मक कार्य को पोर्ट फोलियो में संधारित करना
- विषयाध्यापक द्वारा विषय में कला किट सामग्री का उपयोग करते हुए अधिगम को रुचिकर बनाना।
- अभिभावकों को कला किट के बारे में जानकारी देते हुए उपयोग हेतु प्रेरित करना ।
- विद्यार्थियों द्वारा तैयार सामग्री को बहु विषय आधारित उपयोग हेतु प्रेरित करने हेतु मार्गदर्शन व संहयोग प्रदान करना ।
गत वर्ष उपलब्ध कराये गये कला किट (कक्षा 1 से 5) की उपयोगिता एवं विद्यार्थियों केशैक्षिक स्तर में हुए सुधार हेतु तृतीय पक्ष मूल्यांकन किया जाना है।
आपके बच्चो के लिए शानदार 15000 WORKSHEET का शानदार संकलन शानदार अवसर हैं जाने न दे अभी इसे अपना बनाए रंगीन चित्रांकन सहित
- नो बैग डे के दिन कला किट का अधिकाधिक उपयोग किया जावे ।
- जिस मद के लिए राशि स्वीकृत की गई है, व्यय उसी मद में ही किया जावे |
- व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ।
- कार्यक्रम अन्तर्गत व्यय राशि को PRABANDH Portal (https://samagrashiksha.in) पर तत्काल बुक कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें –
- मातृ पितृ पूजा दिवस Matri Pitri Pujan Diwas
- Child Care Leave Rule in Rajasthan
- प्रथम कक्षा में प्रवेश निर्धारण की उम्र सीमा बदली
- SHEKHAWATI MISSION 100 QUESTION BANK CLASS 10 2025 DOWNLAOD ALL SUBJECT FREE PDF
- SHEKHAWATI MISSION 100 QUESTION BANK CLASS 12 2025 DOWNLAOD ALL SUBJECT FREE PDF
- 8th Pay Commission 2026 Rules: 8वाँ वेतन आयोग के लागू होते ही DA और DR हो जाएगा 0? जानिए क्या है नियम