Pariksha Pe Charcha 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 LIVE पीपीसी 2025
Pariksha Pe Charcha 2025 : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे डीडी 36 सहित कई प्लेटफार्मों पर देश भर के छात्रों से बातचीत करेंगे। सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र परीक्षा पे चर्चा 2025 LIVE चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी से सीधे बातचीत करेंगे। मानसिक स्वास्थ्य से लेकर प्रौद्योगिकी तक, व्यापक स्पेक्ट्रम के शीर्ष विशेषज्ञ छात्रों को सबसे आकर्षक और संवादात्मक तरीके से मार्गदर्शन देने के लिए पीपीसी 2025 में शामिल होंगे। पीपीसी 2025 ने देश भर में 5 करोड़ की भागीदारी के साथ रिकॉर्ड बनाया।
हुप्रतीक्षित Pariksha Pe Charcha 2025 / परीक्षा पे चर्चा 2025 LIVE (पीपीसी 2025) 10 फरवरी, 2025 को सुबह 11 बजे होने वाली है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे तथा परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास पर जानकारी देंगे।
The wait is over!
Pariksha Pe Charcha 2025 (PPC 2025) is set to take place on February 10, 2025.
Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi will interact with students, parents, and teachers, sharing valuable insights on exam preparation, stress management, and personal growth.… pic.twitter.com/C4zhUmJX7s
इस वर्ष Pariksha Pe Charcha 2025 में, प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 36 छात्रों का चयन किया गया है, जो राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से हैं। इनमें से कुछ छात्र प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र हैं, कला उत्सव और वीर गाथा के विजेता हैं। इन छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए चुना गया है – जो इस संस्करण को भारत की विविधता और समावेशिता का सच्चा प्रतिरुप बनाता है।
Pariksha Pe Charcha 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 LIVE पीपीसी 2025
एक नया आयाम जोड़ते हुए, Pariksha Pe Charcha 2025/ पीपीसी 2025 आठ एपिसोड में एक नए रोमांचक प्रारूप में सामने आएगा। प्रधानमंत्री के साथ पहली बातचीत सीधे दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित की जाएगी, जिससे देश भर के दर्शकों का इस समृद्ध अनुभव में भाग लेना सुनिश्चित होगा।
कक्षा 10 के लिए सामाजिक अध्ययन तीन पार्ट में उपलब्ध शानदार सम्पूर्ण अध्याय के क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
Pariksha Pe Charcha 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 LIVE पीपीसी 2025
पीपीसी के जन आंदोलन बनने के साथ, हमारे बच्चों की शारीरिक और मानसिक भलाई को महत्वपूर्ण सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से संबोधित किया जा रहा है। तदनुसार, 8 वें संस्करण, यानी पीपीसी 2025 में विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियाँ शामिल होंगी जो पीपीसी के 7 आगामी एपिसोड में छात्रों को जीवन और सीखने के प्रमुख पहलुओं पर मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगी। इन सत्रों में भाग लेने वाले छात्रों को राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, विभिन्न शैक्षिक संगठनों और राष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिताओं से चयन की प्रक्रिया के माध्यम से भी चुना गया था। विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित ये एपिसोड इस प्रकार हैं:
खेल और अनुशासन: एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखरा और सुहास यतिराज अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, दृढ़ता और तनाव प्रबंधन के बारे में बात करेंगे।
मानसिक स्वास्थ्य: दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर चर्चा करेंगी।
पोषण: शोनाली सबरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खान-पान की आदतों और शैक्षणिक सफलता में अच्छी नींद की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी। फूड फार्मर के नाम से मशहूर रेवंत हिमात्सिंगका स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जानकारी देंगे।
प्रौद्योगिकी एवं वित्त: गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता बेहतर शिक्षा और वित्तीय साक्षरता के लिए प्रौद्योगिकी को एक उपाय के रूप में तलाशेंगे।
रचनात्मकता और सकारात्मकता: विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को नकारात्मक विचारों को देखने और छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा।
जाग्रत और मानसिक शांति: सदगुरु छात्रों को मानसिक स्पष्टता और ध्यान बनाए रखने में मदद करने के लिए व्यावहारिक जाग्रत तकनीकें साझा करेंगे।
सफलता की कहानियां: यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई आदि विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ पीपीसी के पिछले संस्करण के प्रतिभागी बताएंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें प्रेरित किया।
2018 में अपनी स्थापना के बाद से, परीक्षा पे चर्चा एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है, और इस वर्ष के संस्करण ने 5 करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे यह अब तक का सबसे आकर्षक और प्रभावशाली संस्करण बन गया है।
शिक्षा मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए हैं कि सभी पृष्ठभूमियों के छात्र, अभिभावक और शिक्षक इस कार्यक्रम में भागीदारी कर सकें, जिससे परीक्षा पे चर्चा एक परिवर्तनकारी पहल बन सके, जो युवा मस्तिष्कों का पोषण करे, उन्हें शैक्षणिक सफलता और व्यक्तिगत विकास की दिशा में मार्गदर्शन करे।
लाइव अपडेट, भागीदारी विवरण और विशेष जानकारी के लिए शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रहें।
🔴परीक्षा पे चर्चा 2025 Live
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए 👇👇👇👇
यह लाइव कार्यक्रम प्रात: 11 :00 बजे शुरू होगा |
Pariksha Pe Charcha 2022: इस साल एक अप्रैल का दिन छात्रों के लिए बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन छात्रों के साथ बहुचर्चित परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं। शिक्षा मंत्रालय की तैयारी को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बीते सालों से ज्यादा रोचक होने जा रहा है। छात्र डेढ़ घंटे की अवधि में पीएम मोदी से 20 सवाल पूछेंगे। ये सभी सवाल अलग-अलग विषयों पर केंद्रित होंगे।
Pariksha Pe Charcha 2022: राजभवन में होगा प्रसारण केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस हफ्ते कार्यक्रम के तैयारियों की जानकारी जारी की थी। उन्होंने सभी राज्यों, उनके राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण संबंधित राज्य के राजभवनों में किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण सभी राज्यों में होगा ताकि बड़ी संख्या में देशभर के छात्र कार्यक्रम से जुड़ सकें।
SSC RAILWAY One Liner Rapid Fighter Target Notes SSC व रेलवे की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए शानदार नोट्स अभी चेक 👇करें
Pariksha Pe Charcha 2022: 28 देशों से जुड़ेंगे लोग इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आयोजन का लाइव प्रसारण कुल 28 देशों में किया जाएगा। यह ऐसे देश हैं जहां भारतीय समुदाय के लोगों की अच्छी खासी संख्या है। संबंधित देशों के दूतावास से माध्यम से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
Pariksha Pe Charcha 2022: 15 लाख से अधिक पंजीयन हुए इस साल बहुचर्चित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने अपना पंजीयन कराया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में करीब एक हजार छात्र पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में जुड़ेंगे। वहीं, अन्य लाइव प्रसारण का हिस्सा होंगे। पीएम मोदी छात्रों को परीक्षा के जरूरी टिप्स देंगे और अपने विचार साझा करेंगे। पीएम मोदी ने भी सभी से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तर पर दायित्व
“परीक्षा पर चर्चा 2025” कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2025 को 11 बजे से किया जाएगा-
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दायित्व-
समस्त PEEO एवं UCEEO को ऑनलाइन बैठक या ग्रुप या व्यक्तिगत कॉल के माध्यम से समस्त व्यवस्था हेतु निर्देशित करें। समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में इसका प्रसारण हो इसके लिए पूर्ण मॉनिटरिंग करे।
कार्यक्रम के बाद जिला स्तर पर अच्छे वीडियो एवं फोटोज भेजे।
समस्त विद्यालयों को ईमेल भेजने एवं शाला दर्पण पर एंट्री हेतु पाबंद करे।
ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी ब्लॉक के विद्यालय का भौतिक निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के बाद अन्य विद्यालय के करियर मेले का भी अवलोकन करेंगे।
PEEO/UCEEO के दायित्व
स्वयं के विद्यालय के साथ समस्त अधीनस्थ राजकीय एवं निजी विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हो, बैठक व्यवस्था, प्रसारण की व्यवस्था, तकनीकी खराबी की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था आदि की प्रत्येक विद्यालय से व्यक्तिगत कॉल करके व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।
अधीनस्थ समस्त विद्यालयों ने फ़ोटो/वीडियो मेल कर दिया है और शाला दर्पण पर एंट्री कर दी है, इसकी मॉनिटरिंग करना। ध्यान रहे peeo/uceeo अपने अधीनस्थ विद्यालय के लिए उतने ही जिम्मेदार रहेंगे जितने अपने स्वयं के विद्यालय के लिए जिम्मेदार है।
संस्था प्रधान के दायित्व कार्यक्रम से पूर्व की तैयारी
कक्षा 6 से 12 के सभी विद्यार्थियों को उपस्थिति हेतु निर्देशित करें।
अभिभावकों एवं पूर्व विद्यार्थियों को निमंत्रित करे।
कल सुबह कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व तक बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम हेतु TV/रेडियो (सुनने की उचित व्यवस्था हो ताकि सभी को सही सुनाई दिया जा सके) बच्चों को कार्यक्रम शुरू होने से 30 min पूर्व बैठा देवे, एक बार आवाज को चेक कर देवे यदि माइक की आवश्यकता हो तो माइक लगा देवे। चैनल, Network आदि पहले ही सेट कर देवे। रेडियो भी जरूर पास में रखे। Pariksha Pe Charcha 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 LIVE पीपीसी 2025
लाईट आदि की कटौती या अन्य तकनीकी समस्या की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था भी की जानी चाहिए।
दो पारी विद्यालय होने पर कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को 11 बजे से पूर्व बुलाया जाए ताकि समस्त विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा सके।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान-
संस्था प्रधान जी कार्यक्रम की प्रमुख बाते एक डायरी में नोट कर लेवे ताकि भविष्य में उपयोगी साबित हो सके।
कार्यक्रम में 1 या 2 min का वीडियो बनाए एवं कुछ फोटो भी लेवे।
कार्यक्रम का डॉक्यूमेंटेशन भी रखे जिसमे विद्यार्थियों की संख्या, अभिभावकों एवं अन्य की संख्या हो।
कार्यक्रम के सुनने के दौरान शांति बनाए रखे। Pariksha Pe Charcha 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 LIVE पीपीसी 2025
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पश्चात-
कार्यक्रम में लिए गए फोटो और वीडियो व सूचना राजकीय एवं निजी विद्यालय massecondary@gmail.com मेल आईडी पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करे ।
ब्लॉक नोडल ग्रुप में भी फ़ोटो भेजे।
सभी राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पर एवं निजी विद्यालय PSP पोर्टल पर में भी प्रविष्टि की जानी है। करियर मेला का आयोजन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम होने के बाद ही करना हैं।
नोट:- प्रसारण होने के बाद शालादर्पण पोर्टल ओर पीएसपी पोर्टल पर डाटा एंट्री किया जाना सुनिश्चित करे।
कक्षा 10 के लिए विज्ञान विषय का शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ, सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे मित्रो की टीम ने मिलकर सहयोग किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, साथियों और सहकर्मियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें और नीचे दिए सोशल मीडिया से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत World Autism Awareness day event आयोजित करने के संबंध में।
आजादी का अमृत महोत्सव पर Department of School Education & Literacy, Ministry of Education, New Delhi द्वारा दिनांक 2 अप्रैल, 2022 को 10.00 बजे से 1.00 बजे तक World Autism Awareness day event आयोजित किया जा रहा है। शिड्यूल पत्र के साथ संलग्न है। Webinar Link
पृथक से भिजवाया जायेगा।
World Autism Awareness day event में राजकीय विद्यालयों के संस्थाप्रधान/शिक्षकों, विशेष शिक्षक एवं ऑटिज्म बालक-बालिकाओं के अभिभावक, जिले एवं ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी उक्त Event जुड़कर ऑटिज्म के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने का श्रम करें।
World Autism Awareness Day (WAAD) aims to put attention towards the obstacles that people with autism face every day. As a major global health issue, autism needs to gain more understanding. Each year, World Autism Awareness Day is celebrated on April 2 globally to spread awareness about Autism Spectrum Disorder (ASD), a neurodevelopmental disorder that distorts the communication and social interaction skills of a person.
The symptoms of ASD can be detected before a child reaches the age of three years old, and the disorder is mainly caused by genetics and biological differences in brain development. However, the disorder can be effectively dealt with if the patient or parents seek medical help as soon as possible after the diagnosis.
WORLD AUTISM AWARENESS DAY 2022: THEME
This year, the theme of World Autism Awareness Day is ‘Inclusion in the Workplace’, which will feature a controlled roundtable discussion with individuals on the autism spectrum who have personally undergone the difficulties and witnessed these new probabilities in the workplace.
This fascinating session will be presented by NCERT, NEW DELHI. The session will explore how to encourage reading for pleasure for everyone and present Lexplore’s exciting new reading assessment programme.
Few more hours to go!!
Join our Program Director Saktibrata Sen speak at the National webinar on “Reading for Learning and Pleasure” on 30th March 2022 organised by @NCERT of India.
Catch him and a host of panelist be a part of the #100DaysReadingcampaign #PadheBharat launched by the @DepartmentofSchoolEducationandLiteracy, Ministry of Education
Join our Program Director Saktibrata Sen for the National webinar on “Reading for Learning and Pleasure”on 30th March 2022
The program is part of the 100-day Reading campaign #PadheBharat launched by the Department of School Education and Literacy, Government of India. The 100 days Reading campaign, promotes the habit of reading among children.
100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन# पढ़े भारत के अंतर्गत रीडिंग फ़ॉर लर्निंग एंड प्लेजर के संबंध में लाइव वेबिनार का आयोजन 30 मार्च प्रातः 11 बजे को किया जा रहा है।
जिसमे निम्न को अनिवार्य रूप से जुड़ना अनिवार्य हैं।
समस्त संस्था प्रधान, समस्त शिक्षक, समस्त अभिभावक के साथ ही SCERT व DIET फैकल्टी को इस लाइव वेबिनार में जुड़ना अत्यंत आवश्यक हैं।
आप विभागीय लिंक के अलावा यहां से भी वेबिनार से जुड़ सकते हैं।👇👇👇
NCERT NATIONAL LIVE WEBINAR ON READING FOR LEARNING AND PLEASURE
इस एक्सेल शीट में आप बोर्ड परीक्षा में काम आने वाले सभी प्रपत्र को एक्सेल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो जिनका प्रिंट लेकर आप आवश्यकतानुसार उन्हें बाइंड करके एक रजिस्टर की तरह बना सकते हो |