SHALA DARPAN STAR RATING अपने ब्लॉक और स्कुल की रेंकिंग बढाने का सबसे सरल तरीका

SHALA DARPAN STAR RATING अपने ब्लॉक और स्कुल की रेंकिंग बढाने का सबसे सरल तरीका

आज हम लेकर आये हैं, हमारे शिक्षक साथियों के लिए बेहतरीन आलेख जो बतायेगा कि किस प्रकार आप अपने स्कूल की और अपने ब्लॉक की रेंकिंग में सूधार करके उच्च रेंक प्राप्त कर सकें और सम्पूर्ण राजस्थान जान सकें फलां विद्यालय के शिक्षक और समस्त स्टाफ कितने समर्पित हैं, जिन्होंने अपने विद्यालय के लिए इतनी अच्छी रेंक हासिल की हैं |

क्या आप नही जानना चाहेंगे कि वर्तमान समय में अप उच्च रेंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं | तो चलिये जानने का प्रयास करते हैं कि कैसे हम अपने रेटिंग सुधारे –


  1. स्टार रैंकिंग

विद्यालय और ब्लाक के  साथ ही आपके जिला की  स्टार रैंकिंग का निर्धारण कक्षा 5, 8, 10, 12 के परिणाम पर निर्भर है अत: सभी संस्था प्रधान व स्टॉफ सतत् प्रयास करते हुए अपने विद्यालय का परिणाम श्रेष्ठ रखे ताकि विद्यालय 5 स्टार श्रेणी में आ सकें। और इसके लिए  30 अंक निर्धारित किये हुए हैं |

 


  1. जिला, ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर की समग्र शैक्षिक रैकिंग पैरामीटर्स-

मापदंड -1 RKSMBK APP  प्रतिमाह ” राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम RKSMBK APP पर एप्प पर

  • 90% से अधिक स्टॉफ द्वारा 400 से अधिक सिक्के प्राप्त करने पर 15 अंक निर्धारित किये हुए हैं |
  • 80% से अधिक स्टॉफ द्वारा 400 से अधिक सिक्के प्राप्त करने पर 10 अंक निर्धारित किये हुए हैं |

 


मापदंड -2 इंस्पायर अवार्ड | राज्य प्रतिमा खोज परीक्षा | राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा | इंदिरा प्रियदर्शिनी । गार्गी | विज्ञान प्रदर्शनी। सांस्कृतिक एवं कला उत्सव | NMMS में गत सत्र में

  • 10 या दस से अधिक चयन 10 अंक निर्धारित किये हुए हैं |
  • 15 या 15 से अधिक चयन 15 अंक निर्धारित किये हुए हैं |

 


मापदंड -3 राजीव गांधी कॅरियर गाइडेंस पोर्टल पर लॉगिन प्रतिशत कक्षा 9 से 12)

  • A 60 प्रतिशत से अधिक अंक 5 अंक निर्धारित किये हुए हैं |
  • 75 प्रतिशत से अधिक 10 अंक निर्धारित किये हुए हैं |

नोट :- कक्षाध्यापक 9 से 12 अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर लॉगिन सुनिश्चित करवायें |

यूजर आईडी :- STUDENT NIC ID (जैसे -11234567) + SR NO(जैसे -1123)  पासवर्ड 123456

 जैसे : USER ID : 112345671123 PASSWORD : 123456

 


मापदंड -4 – वर्तमान माह में कुल नामांकन के संदर्भ में विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति

  1. 95 प्रतिशत से अधिक औसत उपस्थिति पर 05 अंक
  2. 85 प्रतिशत से अधिक औसत उपस्थिति पर – 03 अंक

नोट :- सभी कक्षाध्यापक प्रत्येक माह की उपस्थिति आगामी माह के प्रथम दो कार्य दिवस में शालादर्पण पर छात्र टैब के Monthly student Attendanco entry में अपडेट करना सुनिश्चित करें।

सभी कक्षाध्यापक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को उपस्थिति हेतु पाबंद करें या रहे और स्टाफ साथियों को प्रेरित करें।

 


मापदंड -5 – वर्तमान माह में विद्यार्थियों को पुस्तकालय की पुस्तकों का वितरण करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत

  • कुल नामांकन का 40 प्रतिशत से अधिक होने पर 5 अंक

पुस्तकालय | वाचनालय प्रभारी अधिकाधिक पुस्तकों का वितरण करते हुए रिकार्ड संधारण | शाला दर्पण अपडेशन सुनिश्चित करें।

 


मापदंड -6 = बोर्ड परीक्षाओं में 4 या 5  STAR रैटिंग –

  • YES : 30 अंक
  • NO : 00 अंक

 


मापदंड – 7 = विद्यार्थियों का राष्ट्रीय | राज्य स्तर की किसी भी खेल गतिविधि में चयन की संख्या

  • 3 या 3 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 15 अंक
  • 5 या 5 से अधिक विछ्‌यार्थियों का चयन 15 अंक

 शारिरीक शिक्षक । प्रभारी सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों का राष्ट्रीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चयन हो ।

नोट:- विभाग द्वारा 17/10/2022 को जारी खेल प्रतियोगिताम पंचाग का अध्ययन करें।

कुल अंक भार  01 से 07 पैरामीटर्स)  = 100 अंक

 


मापदंड -8- कुल नामांकन में प्रतिशत वृद्धि

  • प्रति प्रतिशत वृद्धि पर 1 अंक देय होगा

प्रकार 10 प्रतिशत या इससे अधिक नामांकन प्रतिशत वृद्धि पर अधिकतम 10 अंक देय होगें ।

 


मापदंड 9 – क्या विद्यालय उजियारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है ?

  • हाँ पर 5 अंक
  • नहीं पर 10 अंक

 


मापदंड -10 = विद्यार्थियों का प्रतिशत जिनका जनाधार ओथेंटिकेशन हो चुका के आधार पर –

  • 85 प्रतिशत से अधिक होने पर 3 अंक देय होंगे |
  • 95 प्रतिशत से अधिक होने पर 5 अंक देय होंगे |

नोट:- सभी कक्षाध्यापक शत प्रतिशत जनाधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें।


मापदंड-11 = ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्राप्त राशि पर आधारित अंक विद्यालय वार आवंटित लक्ष्य के अनुसार कुल अंक 10


मापदंड -12 = पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति

  • 60 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर 5 अंक देय होंगे |
  • 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर 3 अंक देय होंगे |

 


मापदंड -13 = एसएमसी या एसडीएमसी बैठक आयोजन हो रहा हैं और उसमे उपस्थित सदस्यों के प्रतिशत के आधार पर –

  • 60% या अधिक सदस्य उपस्थिति होने पर 5 अंक देय होंगे |
  • 50% या अधिक सदस्य उपस्थिति होने पर 5 अंक देय होंगे |

मापदंड-14 = ICT Lab | smart classroom की मौजूदगी और उपयोग की स्थिति में –

  • Yes = 5 अंक
  • No = 0 अंक

मापदंड -15 = खेल मैदान विकसित है या उपयोग में लिया जा रहा है –

  • YES : 05 अंक
  • NO : 00 अंक

 

अंकभार महायोग क्र. सं. 1 से 15 पैरामीटर्स = 150


हमने हमारे व्यूज समस्याओं को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं |इसलिए हमने रुगपुरा पी.ई.ई.ओ. द्वारा उनके अधीनस्थ संस्था प्रधानो को लिखित आदेश को साभार प्राप्त कर विभिन्न शाला दर्पण प्रभारियो से राय जानकर उक्त आदेश को हुबहू प्रकाशित किया हैं | यह विचार लेखक के निजी हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग में लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह सुझाव केवल निजी राय हैं |

किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |


इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

शाला दर्पण पर ऑनलाइन कार्य हेतु प्रभारीवार दैनिक | मासिक | त्रेमासिक ऑनलाइन कार्यवाही केलेंडर

शाला दर्पण पर ऑनलाइन कार्य हेतु प्रभारीवार दैनिक | मासिक | त्रेमासिक ऑनलाइन कार्यवाही केलेंडर

शाला दर्पण कैलेन्डर सत्र (2022 – 23 )

नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुओ ! यहाँ आपको राजस्थान के विद्यालयों में विभिन्न ऑनलाइन कार्यो हेतु शाला दर्पण पर डाटा अपडेट किया जाता हैं, इस हेतु शिक्षा विभाग ने एक केलेंडर जारी किया हैं जिसकी PDF यहाँ अपलोड की गयी हैं साथ ही इसे यहाँ लिखित रूप में प्रस्तुत किया हैं   हमने इस PDF के लिंक सार्वजनिक प्लेटफोर्म और सोशल मिडिया से लेकर आप तक सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया हैं| और इन्हें बहुत सावधानी पूर्वक अटेच किया हैं फिर भी  आपसे आग्रह हैं कि आप इन्हें डाउनलोड करके जांच ले परख ले पुष्टि होने पर ही इनका उपयोग करें, विस्तृत और प्रतिपुष्ट जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट का अवलोकन करें|

आवश्यक निर्देश:

  1. शालादर्पण पोर्टल पर प्रतिदिन प्रतिमाह तथा मासिक किये जाने वाले कार्यों की सूची के अनुसार शालादर्पण पोर्टल को समयबद्ध रूप से अद्यतन किया जाना सुनिश्चित करें।
  2. विशेष परिस्थितियों में शालादर्पण कैलेन्डर में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा सकेगा।
  3. शाला दर्पण कैलेन्डर में उल्लिखित गतिविधियों के अतिरिक्त विभागीय निर्देशानुसार किये जाने वाले कार्य तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें।
  4. संस्थाप्रधान, शालादर्पण प्रभारी तथा अन्य कार्मिकों के द्वारा समय-समय पर शालादर्पण प्रविष्टि की मॉनिटरिंग करेंगे तथा आवश्यकतानुसार व विद्यालय में दिये गये प्रभाग अनुसार शालादर्पण पोर्टल को यथा समय अपडेट किया जाना सुनिश्चित करें।

शाला दर्पण पर दैनिक रूप से किये जाने वाले कार्य 

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 DAILY ATTENDENCE मॉडयूल में विद्यालय स्टाफ की दैनिक उपस्थिति  कार्यालय प्रभारी
2 LEAVE APPROVAL मॉडयूल में विद्यालय स्टाफ से प्राप्त अवकाश प्रकरण का यथोचित निस्तारण करना। 
3 STUDENT DAILY ATTENDENCE मॉडयूल मे विद्यार्थियों की उपस्थिति

कार्यालय प्रभारी दैनिक रूप से इन कार्यो का निष्पादन करेगा जिसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार हैं |


 

शालादर्पण पोर्टल पर प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 STUDENT MONTHLY ATTENDENCE मॉडयूल में विद्यार्थियों की मासिक उपस्थिति की प्रविष्टि कक्षा अध्यापक
2 स्टाफ़ उपस्थिति रजिस्टर व शालादर्पण पोर्टल प्रपत्र – 3A (LOCK STAFF DETAIL) का मिलान ( 1 से 5 तारीख के मध्य ) कार्यालय प्रभारी
3 DEWORMING INFORMATION की प्रविष्टि शाला दर्पण प्रभारी
4 MONTHLY WIPS AND BLUE-PINK TABLET INFORMATION प्रविष्टि
5 प्रतिमाह आयोजित एसडीएमसी / एसएमसी बैठक सूचना प्रविष्टि
एसडीएमसी / एसएमसी
6 छात्र उपस्थिति रजिस्टर व शाला दर्पण प्रपत्र 5 का मिलान प्रतिमाह प्रथम सप्ताह कक्षा अध्यापक

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर त्रैमासिक किये जाने वाले कार्य (जुलाई, अक्टूबर, जनवरी, अप्रेल)

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 SDMC/SMC module School development and Management Committee quarterly data entry की प्रविष्टि पूर्ण करना। एसडीएमसी / एसएमसी
2 कार्मिको के  प्रपत्र 10 से सेवा पुस्तिका के विवरण का अक्षरशः मिलान कर आवश्यकतानुसार अद्यतन करना कार्यालय प्रभारी
3 विद्यालय  प्रोफाइल अवलोकन व आवश्यकतानुसार अपडेट किया जाना
4 इन्फ्रास्ट्रेक्चर मॉड्यूल की जांच / सत्यापन आवश्यकतानुसार अपडेट किया जाना
5 शाला दर्पण में प्रदर्शित पद व बजट हैड का आईएफएमएस से मिलान किया जाना

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर जुलाई माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह  / त्रैमासिक किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2 एसडीएमसी / एसएमसी मॉडयूल की विभिन्न प्रविष्टियों की जांच एवं अद्यतन किया जाना एसडीएमसी / एसएमसी प्रभारी
3 NEW ADMISSION ENTRY मे नव प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रविष्टि कक्षा अध्यापक
 
 
 
4 STUDENT DETAIL EDIT (FORMAT- 05) के द्वारा विद्यार्थी संबंधित सूचना में संशोधन किया जाना
5 प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की जांच तथा उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों का मिलान करना
6 विद्यार्थी मॉडयूल में निम्नलिखित सब-मॉडयूल मे प्रविष्टि किया जाना ।

● Section Allotment/Updation

● Medium Allotment / Updation

● Class/Section wise Roll No Entry

● Optional Subject,

● Third Language

● Aadhar & Jana aadhar Entry

● Student Details (Format-9)

7 नव प्रवेशित / एनएसओ विद्यार्थियों का शाला दर्पण पर विवरण दर्ज करना व प्रपत्र – 07 प्रपत्र – 07 (अ) व प्रपत्र – 9 की पूर्ति करना
8 FREE TEXT BOOKS and WORK BOOKS Module में प्रविष्टि । शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक SDMC / SMC प्रभारी निशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रभारी 
9 पूरक परीक्षा के परिणाम की प्रविष्टि व प्रमाण पत्र GENRATE करना स्थानीय परीक्षा प्रभारी 
10 विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मॉडयूल से प्रविष्टि छात्रवृत्ति प्रभारी 
11 कक्षाध्यापक व विषयाध्यापक मैपिंग की प्रविष्टि कार्यालय प्रभारी 
12 निःशुल्क साईकिल वितरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर संबंधी प्रविष्टियों की जांच व अपडेट करना कक्षा अध्यापक व साईकिल वितरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर प्रभारी  
13 पीईईओ / यूसीईईओ लॉगिन में विद्यालय से बाहर (OoSC) बच्चों की सूचना की प्रविष्टि पीईईओ / यूसीईईओ 

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर अगस्त माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2 नव प्रवेशित / एनएसओ विद्यार्थियों का शाला दर्पण पर विवरण दर्ज करना व प्रपत्र – 07 प्रपत्र – 07 (अ) व प्रपत्र – 9 की पूर्ति करना । एसडीएमसी / एसएमसी प्रभारी
3 विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मॉडयूल से प्रविष्टि छात्रवृत्ति प्रभारी  
4  विद्यार्थियों को रोल नं आवंटित करना व प्रथम परख के प्राप्तांकों की प्रविष्टि स्थानीय परीक्षा प्रभारी
5  निःशुल्क साईकिल वितरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर संबंधी प्रविष्टियों की जांच व अपडेट करना कक्षा अध्यापक व साईकिल वितरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर प्रभारी  
6  FTB मॉडयूल में वितरित पुस्तकों की प्रविष्टियों की जांच तथा अतिरिक्त मांग की प्रविष्टि करना निशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रभारी
7  बेसलाइन आकलन की प्रविष्टि (RKSMBK) प्रभारी के साथ कक्षाध्यापक

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर सितम्बर माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2 विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मॉडयूल से प्रविष्टि छात्रवृत्ति प्रभारी
3 बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र की तैयारी हेतु विद्यार्थियों के डाटा का एसआर रजिस्टर से मिलान बोर्ड परीक्षा प्रभारी
4 FTB मॉडयूल में वितरित पुस्तकों की प्रविष्टियों की जांच तथा अतिरिक्त मांग की प्रविष्टि करना निशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रभारी
5 SA 1 की प्रविष्टि सम्बंधित प्रभारी के साथ कक्षाध्यापक

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर अक्टूबर माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह / त्रेमासिक किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2  FTB मॉडयूल में वितरित पुस्तकों की प्रविष्टियों की जांच तथा अतिरिक्त मांग की प्रविष्टि करना निशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रभारी
3 द्वितीय परख के अंकों की रिजल्ट मॉडयूल में प्रविष्टि पूर्ण करना स्थानीय परीक्षा प्रभारी
4 हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करना तथा पीटीएम की प्रविष्टि सम्बंधित प्रभारी के साथ कक्षाध्यापक

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर नवम्बर माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर दिसम्बर माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2 अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंको की प्रविष्टि
स्थानीय परीक्षा प्रभारी

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर जनवरी माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह / त्रेमासिक किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2  विद्यालय प्रोफाइल अवलोकन व आवश्यकतानुसार अपडेट करना छात्रवृत्ति प्रभारी
3 अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंको की प्रविष्टि करना स्थानीय परीक्षा प्रभारी
4 एसडीएमसी / एसएमसी मॉडयूल की प्रविष्टियों की जांच व अद्यतन किया जाना एसडीएमसी / एसएमसी प्रभारी
5  SA2 की प्रविष्टि, हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करना तथा पीटीएम की प्रविष्टि कक्षाध्यापक व सम्बंधित प्रभारी

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर फरवरी माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2 बोर्ड परीक्षा के सत्रांको की प्रविष्टि करना बोर्ड परीक्षा प्रभारी
3 तृतीय परख के अंकों की रिजल्ट मॉडयूल में प्रविष्टि पूर्ण करना स्थानीय परीक्षा प्रभारी
4 TEACHER EXAMINAR DATA MAPPING MODULE में प्रविष्टि करना कार्यालय प्रभारी

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर मार्च माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2 TEACHER EXAMINAR DATA MAPPING MODULE में प्रविष्टि की जांच कार्यालय प्रभारी
3 बोर्ड परीक्षा से पूर्व SA 3 की प्रविष्टि, हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करना तथा पीटीएम की प्रविष्टि कक्षाध्यापक व सम्बंधित प्रभारी

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर अप्रेल माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1  प्रतिमाह / त्रैमासिक किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2  वार्षिक परीक्षा के अंको की फीडिंग व परीक्षा परिणाम तैयार करना स्थानीय परीक्षा प्रभारी
3  वार्षिक परीक्षा की अंक तालिका परिणाम हेतु ग्रीन शीट को लॉक करना व विद्यार्थियों शाला दर्पण से डाउनलोड करना स्थानीय परीक्षा प्रभारी

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर मई माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2 स्थानीय परीक्षा परिणाम की जांच व नियमानुसार कक्षोन्नति किया जाना स्थानीय परीक्षा प्रभारी
3 पूरक परीक्षा परिणाम के अंको की प्रविष्टि स्थानीय परीक्षा प्रभारी

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर जून माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य सम्बन्धित प्रभारी गण
2 बोर्ड परीक्षा परिणाम की जांच व नियमानुसार कक्षोन्नति किया जाना संबंधित प्रभारीगण बोर्ड परीक्षा प्रभारी
3 पीईईओ / यूसीईईओ लॉगिन में विद्यालय से बाहर ( OOSC) बच्चों की सूचना की प्रविष्टि पीईईओ / यूसीईईओ

 


 

शालादर्पण पोर्टल पर नियमित रूप से किये जाने वाले कार्य

क्र.सं. कार्य का विवरण  शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 विद्यार्थी मॉडयूल में आवश्यकतानुसार / ऑन डिमांड किये जाने वाले कार्य 

० Transfer Certificate (T.C.)
० Student Character Certificate
० Student Study Certificate
० N.S.O
० Vocational Edu
० Faculty and Subject mapping (format 7 & 7a)

कक्षा अध्यापक
2 विद्यार्थियों के जनआधार / आधार नम्बर अपडेट करना कक्षा अध्यापक
3  विद्यालय मॉडयूल में आवश्यकतानुसार / ऑन डिमांड किये जाने वाले कार्य
o Garima Petika Entry
o Udaan
o Student Health Check-up
o Gender Audit Details Entry
o Sports
o Mid-Day-Meal
कार्यालय प्रभारी

 

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम- प्रशिक्षण सामग्री 

 

नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुओ ! यहाँ आपको राजस्थान के विद्यालयों में विभिन्न ऑनलाइन कार्यो हेतु शाला दर्पण पर डाटा अपडेट किया जाता हैं, इस हेतु शिक्षा विभाग ने एक केलेंडर जारी किया हैं जिसकी PDF यहाँ अपलोड की गयी हैं साथ ही इसे यहाँ लिखित रूप में प्रस्तुत किया हैं   हमने इस PDF के लिंक सार्वजनिक प्लेटफोर्म और सोशल मिडिया से लेकर आप तक सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया हैं| और इन्हें बहुत सावधानी पूर्वक अटेच किया हैं फिर भी  आपसे आग्रह हैं कि आप इन्हें डाउनलोड करके जांच ले परख ले पुष्टि होने पर ही इनका उपयोग करें, विस्तृत और प्रतिपुष्ट जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट का अवलोकन करें| शाला सुगम किसी भी त्रुटी और कमी के लिए जिम्मेदार नही हैं  


यहाँ पर हमारे कुछ मित्रो और साथियों द्वारा सोशल मिडिया का उपयोग करके समूह निर्माण किया हैं जिसमे शिक्षक, शिक्षार्थी और प्रतियोगी के लिए आवश्यक सामग्री यथा आदेश, सर्कुलर, नियमावली, अध्ययन सामग्री के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े कई प्रकार की सामग्री निशुल्क और निस्वार्थ शेयर की जाती हैं, आपसे आग्रह हैं कि आप अपनी सहमती से इन सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ सकते हैं |

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

नोट :  हालांकि हमारी टीम ने इस पेज को तैयार करने में पूर्ण सावधानी रखी हैं फिर त्रुटी संभावित हैं |  यहाँ पर यह जानकारी केवल सूचनार्थ हैं | समस्त सूचनाओं के लिए ओफिशियल वेबसाईट और लिंक को विजिट कीजिए |

शाला दर्पण विद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध मॉड्यूल न. 3 SCHOOL

शाला दर्पण विद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध मॉड्यूल न. 3 SCHOOL

शाला दर्पण विद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध मॉड्यूल न. 3 SCHOOL

शाला दर्पण मॉड्यूल न. 3 :- SCHOOL —-> इसमें निम्न सब टैब्स हैं :-

(i) SCHOOL

(ii) शाला सम्बलन

(iii) COMMUNITY ENGAGEMENT

(iv) FUND MANAGEMENT

(v) STAR RATING (VI) GYAN SANKALP PORTAL

 

(I) School :- इसमें निम्न विकल्प के बारे में जानेंगे :-

AVvXsEjIcH99f35wVZp Oc Wu9dduHxiCufGj8n9OW w1MeisOA0Nnh o2O9Ylz8NHpI9wnj1xyrvZczV2j9FnT0S2mlQmQVmivqf3B1aDQM57nDtZPiZqGqARwudan1nF1brl3DdVdpMHWdExeVv7m0JBQx5Z5CtWiwbNM7kos4bdDxzU1Fa7fkqvFWE2r=w729 h231

★ उड़ान ( सेनेटरी नैपकिन प्रगति प्राप्ति) :- विद्यालय में प्राप्त सेनेटरी नैपकिन की संख्या भरते हैं ।

● उड़ान ( सेनेटरी नैपकिन प्रगति वितरण) :- छात्रों को वितरित सेनेटरी नैपकिन की संख्या भरते हैं ।

★ ICT Lab Status Entry Form :- Ict incharge का नाम,मोबाइल नम्बर, Email लिखते हैं और Ict & Digital traning status √

● UPDATE SCHOOL PROFILE :- विद्यालय की प्रोफाइल जैसे संस्था प्रधान और शाला दर्पण प्रभारी के नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आदि अपडेट करते हैं ।

◆ TOILET-WATER AND ELETRICITY CONNECTIION STATUS IN SCHOOL :- विद्यालयों में शौचालयों, पेयजल एवं विधुत कनेक्शन की स्थिति अपडेट करते हैं ।

★ HARIT PATHSHALA :- हरित पाठशाला कार्यक्रम प्रपत्र (प्रत्येक सत्र) अपडेट करते हैं ।

● SPECIAL PTM :- विशेष PTM का विवरण भरने के लिये ।

◆ SCHOOL SAFETY PROGRAM INFORMATION FORMAT :- विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सूचना प्रपत्र में आपदा प्रबंधन, सुरक्षा कार्यक्रम प्रभारी आदि के नाम, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी अपडेट करते हैं ।

★ DISPOSAL OF UNUSED ITEMS :-अनुपयोगी/नकारा सामान निस्तारण प्रपत्र भरने के लिए ।

● INTERNSHIP JOINING :-इस प्रोग्राम के माध्यम से आपके विद्यालय में इंटर्नशिप हेतु आवंटित प्रशिक्षणार्थियों की सूची देखी जा सकती है, इसके लिए नीचे दिए गए GO बटन पर क्लिक करें |

◆ INTERNSHIP RELIEVING :- इंटर्नशिप अवधि पूर्ण होने पर रिलीविंग के लिये ।

★ INFRASTRUCTURE FORMAT :- नवीन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रपत्र के प्रारूप भरने के लिए ।

● LOCK- SCHOOL INFRA DETAIL :- इंफ्रास्ट्रक्चर प्रपत्र की सभी जानकारी सही भरकर लॉक करने के लिए ।

◆ ICT ASSEST HANDOVER :- यह मॉड्युल केवल ICT-Phase 2 के विद्यालय के लिये ही उपलब्ध है ।

★ CLASSWISE MONTHLY TOTAL WORKING DAYS ENTRY :- मासिक उपस्थिति संख्या भरने के लिये। मीटिंग की संख्या नहीं भरें कार्य दिवस भरें, आधे दिन/एक पारी को भी पूर्ण दिवस मानें ।

● PERFORMANCE REPORT FOR ICT PHASE-III :- ICT PHASE-III के लिए । जिन विद्यालय में ICT PHASE-III नही है उनके लिए The School is Not Under ICT Phase III का मैसेज आएगा।

◆ AAGANWADI LINKING :- FOR AAGANBADI LINKING TO SCHOOL (ADD FIRST AND AFTER THAT TO ADD NEW AATANKWADI, ENTER THREE DIGIT NAME OF AATANKBADI NAME)

★ ADDITIONAL BUDGET DEMAND – SECONDARY AND PEEO/UCEEO SCHOOL :- इस मॉड्यूल के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं PEEO/UCEEO अधीनस्थ विद्यालयों हेतु आवश्यक अतिरिक्त बजट की मांग की जा सकती है ।

● CLICK PROGRAM MONITORING :- क्लिक कार्यक्रम लागू होने की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिये ।

◆ SCHOOL LEVEL ICT MODULE :- यदि विद्यालय इस मॉडयूल के अंतर्गत नही आता तो The School is Not Under ICT Phase का मैसेज आयेगा ।

★ VOCATIONAL EDU. – TRADWISE SCHOOLS :- यह एप्लीकेशन केवल वोकेशनल स्कूल के लिए उपलब्ध हैं ।

● REMEDIAL CLASSES :- कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लासेस के लिए संख्या भरने के लिए ।

◆ BALSABHA ENTRY :- बालसभा प्रविष्टी के लिए ।

★ ASSET HANDOVER FORMAT- ICT PHASE 3 :- SCHOOL FIRM INFORMATION ENTRY के लिए ।

● HELP CENTRE MODULE – SCHOOL ISSUES :- विद्यालय समस्या समाधान जैसे कर्मचारियों के नाम, एम्प्लोयी आईडी, जन्म तिथि आदि में सुधार के लिए ।

★ UPDATE SCHOOL NAME (AS PER DEPARTMENT NORMS) :- विद्यालय का नाम विभाग के निर्देशों के अनुसार अपडेट करने के लिए

● SCHOOL GIS COORDINATES VERIFY :- विद्यालय के G.I.S. (COORDINATE) निर्देशांक सत्यापित करने के लिए ।

 

(ii) शाला सम्बलन :-

AVvXsEjuMp7t1aCM hPQOU 79 mCe2CnZ7I5n7jN2cLD8HanhImpIFQnONCCK7iF8aGR elVzkpdJ5 HpIuDPSYG2MDjSt8r1o5c7z6C56m7G7yJagX99UxeLA8a89qSvZKbOtq861xYG4KZObLayLddKPw8 Nd9ICwEUr XMvSsN JpCs9ib7fHv0YLSZO=w785 h189

स्कूल विजिट रिपोर्ट पर क्लिक कर प्रधानाचार्य/ PEEO द्वारा अधीनस्थ विद्यालयों में किए गए अवलोकन की रिपोर्ट देखने के लिए ।

 

(iii) सामुदायिक सहभागिता  COMMUNITY ENGAGEMENT

:- इसमें निम्न विकल्प के बारे में जानेंगे :-

AVvXsEjk75pkSXEpS6PYhUBDeHQlbmKkwI6y5JvyJlxpnEEGkqvBvN3sYTLWptgj f5 4 ZXyWmZnQPWivNExGht21z81MRSR1JCN9ii9DybXKS6wkkJplPT7pgclMQ4t4SGPklgV49IVCpyGPmy5JYtJ09hzaIK53Vmb8x0qyq8ATKxarrdC HdzPTW8KX=w676 h163

● ANNUAL FUNCTION-PRIZE DISTRIBUTION FUNCTION AND ALUMNI-BHAMASHAH MEET FORMAT FOR AADARSH UTKRISTH SCHOOLS :- आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना अन्तर्गत चयनित राजकीय विद्यालयों में आयोज्य वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह तथा
पूर्व विद्यार्थी एवं दानदाता सम्मेलन (Alumni Meet) की जानकारी शाला दर्पण पर अपडेट किये जाने हेतु प्रपत्र ।

★ SDMC/SMC (ONE TIME ENTRY) :- एसएमसी / एसडीएमसी से सम्बन्धित सूचनाऐं अपडेट करने के लिए ।

◆ SDMC/SMC (YEARLY DATA ENTRY) :- एसएमसी के सदस्यों का विवरण भरने के लिए।

● 80G CERTIFICATION FORMAT :- विद्यालय द्वारा पेन कार्ड प्राप्त होने के पश्चात् 80जी प्रमाण पत्र
प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दिया है ?” के लिए तो ही हाँ करे ।

★ SDMC/SMC (QUARTERLY DATA ENTRY) :- SDMC/SMC की त्रैमासिक मीटिंग की सूचना भरने के लिए ।

● ALUMNI REGISTRATION FORMAT :- पूर्व विद्यार्थी परिषद् ( Alumnai Council ) हेतु न्यूनतम 20 सदस्यों का पंजीकरण करवाना आवश्यक है ।

◆ SDMC/SMC (INTERMEDIATE DATA ENTRY) :-
रमसा अन्तर्गत एसडीएमसी सदस्य प्रशिक्षण सम्बन्धित विवरण भरने के किये ।

★ AKSHAY PETIKA ENTRY :- अक्षय पेटिका सम्बन्धित सूचना अपडेट करने के लिए ।

● ADD ANNUAL ALUMNI DONOR DETAILS :- उत्सव एवं एलुमनी मीट हेतु पूर्व दी गयी राशि का विवरण भरने के लिए ।

◆ ANNUAL ALUMNI DONATION REPORT :- ALUMNI DONOR WISE AND SCHOOL WISE DONATION अपडेट करने के लिए ।

 

(iv) FUND MANAGEMENT :-

AVvXsEheMDyYwCYjbqZ4EBy4bkzYUsouJq66n wejGvidM2meGEp4e8uE1ExoHkUz6vdrXYLaz5UBlRiXhUgqF a077WXY WxnQbZtQQeblFuhJBFxFLdMAXtuAmu4axNvPMwr0X6BNS2jNMIbn4by5A3JhUC0TALh4kPD5srRfeCpFI28DYxyldDAAtQFk0=w789 h208

इसमें निम्न विकल्प के बारे में जानेंगे :-

★विद्यालय के बैंक खातों का विवरण :- विद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार के बैंक खातों का विवरण भरकर कैंसिल चेक अपलोड करते हैं ।

●विद्यालय बैंक खाता विवरण की स्तिथि :- विद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार के बैंक खातों के विवरण स्थिति देखते हैं।

 

(v) STAR RATING :-

इसमें निम्न विकल्प के बारे में जानेंगे :-

AVvXsEjD1hkIAuqpdmgfTOWYOizVTSYTfbN fucdBFBBIR9iFM dOAleika e9kqBSImYUP1W HoPH5m6KuZ6R4x S14HbEn6EK6VvKU3NuKBrlYhL1osKxsppgksh9jaPMxoRY1xbUQS1LDZfiJyIwT1T6rt6p0KuTHr93as4xeZrOP2u RmLGnfcMvOwdO=w758 h173

★ SCHOOL STARRATING :- FOR SCHOOL STAR RATING VIEW

◆ SCHOOL PERFORMANCE IN BOARD EXAM. :- FOR
SCHOOL PERFORMANCE IN BOARD EXAMINATIONS-SUMMARY

 

(vi) GYAN SANKALP PORTAL :-

AVvXsEgHRWDNTDMdH1LfZtXW1NufuDXtRTOEcajWJGmRUolS6N1hZjp0qB7G HUD9dxK72TZxJ9wpWyndfvU7eCuNAR Au6Tvb85RVHUJyGbZ2LmxKNiw1jvu0nORzFfZqXOTxUbYwaRZ cbPXq6pWqzNbmU0HKtLOBIjtHMGYYQIXjSQed4jouZGnoIT8Wv=w1195 h168

इसमें निम्न विकल्प के बारे में जानेंगे :-

★ DONATION DETAIL FROM GYAN SANKALP PORTAL :- FOR SCHOOL DONATION RECEIVED FROM GYAN SAMPARK PORTAL

● SDMC/SMC ACCOUNT VERIFICATION FOR GYAN SANKALP PORTAL :- BANK DETAILS FOR RECEIVING GYANSANKALP PORTAL DONATION (SDMC/SMC)

◆ GSP DONATION RECEIVED SCHOOL CONFIRMATION :- FOR RECEIVING DATE SHOULD BE IN BETWEEN SEND DATE AND NEXT 10 DAYS FROM SEND DATE

★ GSP KIND RECEIVED DETAILS :- FOR SCHOOL KIND RECEIVED FROM GYAN SAMPARK PORTAL

● GSP AMOUNT EXPENDITURE ENTRY :- FOR ADD/ UPDATE SCHOOL EXPENDITURES (USING AMOUNT RECEIVED THROUGH GYAN SANKALP PORTAL

◆ GSP AMOUNT UC GENERATION :- FOR VIEW AND UPLOAD UC (UTILIZATION CIRTIFICATE)

★ GSP AMOUNT UC GENERATION (SUPPORT A PROJECT) :- BY SUPPORT PROJECT UC GENERATION

● GSP Amount refund Entry(SUPPORT A PROJECT) :- FOR SCHOOL (SAP) DONATION RETURN TO GYAN SANKALP PORTAL

शाला दर्पण विद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध विभिन्न मॉड्यूलस

शाला दर्पण विद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध विभिन्न मॉड्यूलस

शाला दर्पण विद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध विभिन्न मॉड्यूलस  AVAILABLE MODULES IN SCHOOL LOGIN

➡️ मॉड्यूल न. 2 डैशबोर्ड :- इसमें 2 सबटैब हैं :-

(i) School at a glance

(ii) विद्यालय डैशबोर्ड

AVvXsEglzmlee2J Qtp5Kr j0fsetBO 1bb1bUfvnxQdVDi3u0TWdrHCIoOCARbR4Ck ydQPDOySloXAzfut4Qltmjci9Zmju9rQY9By104kDF9M800V

AVvXsEgDewiucTF9nMO2NHavLG gDDZvoggv5QmL1petfBu8DzTBfJ4JLGBs3Hl4t3qGCOKtdVWpuZgNmcE8CIfdfbapCN67OxvDbzemCdEqsWmh8NWAMXWHvAI7UJre7a99N2 Q9 2ded183Qb5GmYfuS5OR5WL7uVAWXK wybEf6yOyT6O7yB0K9P67jY

  • GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL ……. ( SD कोड)
  • जिला/ब्लॉक: संबंधित जिला/ब्लॉक का नाम :
  • विद्यालय/एन आई सी कोड:
  • ग्राम /वार्ड , ग्राम पंचायत / यू. एल. बी.:
  • लोकसभा क्षेत्र :, विधानसभा क्षेत्र:
  • विद्यालय की केटेगरी : Pr. with Up.Pr. sec. and H.Sec.
  • विद्यालय का प्रकार : CoEdRural/Urban : Rural
  • विद्यालय प्रबंधन : Department of Education
  • विद्यालय की मेल आई डी : …[email protected]
  • स्टार रैंकिंग :
  • संस्था प्रधान का नाम :
  • ICT(Ph) :None
  • पीईईओ नाम /पीईईओ कोड :PEEO ……/ PEEO….

AVvXsEiF1S0mC0DeQrio0Sg3Okl6XHlItjjS9wK2BrausqnqDRHetlkJa NmXzRpwrgEpPkxpXDoHWqkvw3kVnXlLFL63yJf83Cr4xPgZrzatxZE Kw4gI8k7AV8Kfp okOd7O

  • कुल स्वीकृत पद : …
  • कार्यरत कार्मिकों की संख्या : …
  • पीईईओ संस्था प्रधान का नाम : …

AVvXsEhmtP6A70zuveHzPzXNadtiux06Zj 44jfcP7TM7srZiw4A

  • वर्तमान सत्र का नामांकन : …
  • पिछले सत्र का नामांकन : …
  • शिक्षण का माध्यम : Hindi

AVvXsEj5JBohPv6ZrGcatOLfShp jsz u5XXbAhFxFVZHi00tZKeHNxo5hiuY7YFKZc0t0BqEwkowtJcoUVJQzkbPju1olCg5l6IssGyrP4neLVkxlZmFpxCgC9ElDyasb1uGo UxzXuS6X5UQXGrJ29s2QkeAn x usU19wKbZJ

  • आदर्श/उतकृष्ट(Ph) : Aadarsh
  • TSP/Non TSP : TSP
  • उपलब्ध संकाय : Arts
  • नामांकन विवरण(सत्र 20.. – 20) :- …
  • स्वीकृत , कार्यरत एवं रिक्त पदों का विवरण (पदानुसार व विषयानुसार ) :- …
  • इंफ्रास्ट्रक्चर विवरण :-
  • विभिन्न योजनाओ में लाभार्थी :-

 

AVvXsEjRIGq3lk4g2T458NjrZyRsSim8uPjg 6I7pmtQhk59ZE lFKU76l4OfD8 fJ2WW8uaASzAOFIQNea2FENkrVl7TGGhIk4QEc2hlexqtjDNPkL PD6a34RfOKLUi8mBZc2R7qO 9pABZdK56nO7lZe1JCO0UddnPhf9ct3lHDPuEOZacLC1VSOvrrU5

  • School Type Adarsh Phase 3,
  • ICT Phase :- Non ICT
  • School Category :- Pr. with Up.Pr. sec. and H.Sec. (1-12 )
  • IFMS Code :- ………
  • Principal/Headmaster Mobile :- 99………
  • Principal/Headmaster Email :- ……@gmail.com
  • Faculty :- Arts
  • Enrollment :- 1-5 (… ) , 6-8 (111) , 9-12 (…)
  • Session : 2021-22 :- Current Enrollment :
  • TC Issued :- Exit By NSO :
  • Working Staff : Relieved Staff :
  • Enrollment :
  • Strength of school teacher and staff :

UPDATES 44 POINTS BLOCK RANKING | ब्लॉक  स्तरीय रेकिंग के 44 बिंदु

अगर आपके विद्यालय का कारण आपका  ब्लॉक,  ब्लॉक  स्तरीय रेकिंग में पिछड़ रहा हैं तो आपको शाला दर्पण पर अपने विद्यालय के निम्न बिन्दुओ का अध्ययन करना चाहिए और शाला दर्पण पर किसी भी प्रकार की डिटेल पेंडिंग आ रही हैं या उसमे सुधार हो चूका हैं और उसे अपडेट करने की आवश्यकता हैं तो आप इन्हें अपने विद्यालय की लॉग इन से अपडेट जरूर करें |

अगर आप इन 44 बिन्दुओ को अपडेट करते हैं तो आपके ब्लॉक की  जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय रेंकिंग में सुधार संभव होगा और हो सकता हैं कि आपका ब्लॉक ण केवल जिले में बल्कि राज्य में भी पथम स्थान प्राप्त कर सकें |

1. कक्षा 1 में गत वर्ष की तुलना में 10 नामांकन वृद्धि

2. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10 % या अधिक नामांकन वृद्धि करने वाले विद्यालयों की संख्या

3. कक्षा 1 से 5 में नामांकन 150 या अधिक वाले विद्यालयों की संख्या

4. कक्षा 1 से 5 में नामांकन 100 या अधिक वाले विद्यालयों की संख्या

5. कक्षा 6 से 8 में नामांकन 105 या अधिक वाले विद्यालयों की संख्या

6. कक्षा 6 से 8 में नामांकन 75 या अधिक वाले विद्यालयों की संख्या

7. कक्षा 9 से 10 में नामांकन 100 अधिक वाले विद्यालयों की संख्या

8. कक्षा 9 से 10 में नामांकन 60 अधिक वाले विद्यालयों की संख्या

9. कक्षा 11 से 12 में नामांकन 100 या अधिक वाले विद्यालयों की संख्या

10. कक्षा 11 से 12 में नामांकन 60 या अधिक वाले विद्यालयों की संख्या

11. % Ujiyari Panchayats (mainstreaming of OoS)

12. ऐसे विद्यालयों की संख्या जिनमे 95 % विद्यार्थियों का आधार लिंकेज हो चुका है

13. विद्यालयों के सभी परिसरों में (all premises) विद्युत् कनेक्शन (active) उपलब्ध वाले विद्यालयों की संख्या

13. विद्यालयों के सभी परिसरों में (all premises) स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता वाले विद्यालयों की संख्या

15. विद्यलय / कार्यालय द्वारा सामग्री नीलामी/निस्तारण

16. विद्यालयों के सभी परिसरों में (all premises) कम से कम दो शौचालयों (1 for girls & 1 for boys)की उपलब्धता वाले विद्यालयों की संख्या ( पानी की सुविधा सहित )

17. ऐसे विद्यालयों की संख्या जिनमे कक्षा 1 से 5 के प्रत्येक 30 विद्यार्थियों के लिए एक कक्षा कक्ष एवं कक्षा 6 से 12 के प्रत्येक कक्षा व सेक्शन के लिए एक कक्षा कक्ष उपलब्ध है

18. ऐसे विद्यालयों की संख्या जिनमे खेल मैदान विकिसित है व् उपयोग में लिए जा रहे है

19. अविकिसित खेल मैदान वाले ऐसे विद्यालयों की संख्या जिनमे मनरेगा के तहत खेल मैदान तैयार / विकिसित करने हेतु कार्य प्रारंभ हो गया है

20. खेल मैदान नहीं रखने वाले ऐसे विद्यालयों की संख्या जिनमे सक्षम अधिकारी को भू-आवंटन हेतु आवेदन किया गया है एवं प्रस्ताव की पत्रावली जिला कलेक्टर स्तर पर है

21. ऐसे विद्यालयों की संख्या जिनमे चारदीवारी (boundarywall) नहीं है और मनरेगा/ अन्य योजनाओं से स्वीकृत हो गयी है

22. ऐसे विद्यालयों की संख्या (मापदण्ड वाले) जिनमे सेनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर एवं इन्सिनेटर उपलब्ध है

23. ऐसे विद्यालयों की संख्या जिनमे क्रियाशील इन्टरनेट सुविधा (2 Mbps से अधिक ) उपलब्ध है

24. कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में 4 या 5 स्टार प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

25. कक्षा 12 (वाणिज्य )बोर्ड परीक्षा में 4 या 5 स्टार प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

26. कक्षा 12 (विज्ञान )बोर्ड परीक्षा में 4 या 5 स्टार प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

27. कक्षा 12 (कला )बोर्ड परीक्षा में 4 या 5 स्टार प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

28. ऐसे विद्यालयों की संख्या जिनके कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा में 4 या 5 स्टार प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

29. कक्षा 5 बोर्ड परीक्षा में 4 या 5 स्टार प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

30. SIQE के तहत स्टेज III प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

31. इस सत्र पी. टी. एम में 50 %या अधिक उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या

32. 80 G के तहत पेन कार्ड प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

33. 80 जी प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने वाले विद्यालयों की संख्या

34. जुलाई 17 से अगस्त 19 तक समुदाय से 50000 या अधिक राशि प्राप्त करने वाले विद्यालयों की संख्या

35. ज्ञान संकल्प पोर्टल में प्राप्त राशि

36. SMC/ SDMC registration

37. >80% attendance in SRM

38. % of review visit targets completed by block and district level officers

39. Distirct Level Review meeting conducted in the last month

40. Block Level Review meeting conducted in the last month

41. MPR submission

42. % of PEEO monthly target visit completed

43. PEEO review meeting conducted in the previous month

44. BalSabha

 

अगर आप इन 44 बिन्दुओ को अपडेट करते हैं तो आपके ब्लॉक की  जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय रेंकिंग में सुधार संभव होगा और हो सकता हैं कि आपका ब्लॉक ण केवल जिले में बल्कि राज्य में भी पथम स्थान प्राप्त कर सकें |

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें हमारे फेसबुक पेज पर कमेन्ट करके अवश्य बताये 👉 JOIN FACEBOOK  JOIN TELEGRAM

बैंक जॉब के लिए यहाँ क्लिक करें  रेलवे जॉब के लिए यहाँ क्लिक करें  राजस्थान सरकार के जॉब के  लिए यहाँ क्लिक करें  सेना भर्ती के  लिए यहाँ क्लिक करें 
नेवी भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  वायुसेना भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  RPSC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  SSC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें 
यूनिवर्सिटी रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  शिक्षक भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  LDC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  पुलिस भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें 

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और PEEO  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

Pin It on Pinterest