शाला दर्पण पर कार्य हेतु प्रभारीवार दैनिक | मासिक | त्रेमासिक कार्यवाही केलेंडर

आप हमसे जरूर जुड़े



SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR / शाला दर्पण पर कार्य हेतु प्रभारीवार दैनिक | मासिक | त्रेमासिक कार्यवाही केलेंडर : नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुओ ! यहाँ आपको राजस्थान के विद्यालयों में विभिन्न ऑनलाइन कार्यो हेतु शाला दर्पण पर डाटा अपडेट किया जाता हैं, इस हेतु शिक्षा विभाग ने एक केलेंडर जारी किया हैं जिसकी PDF यहाँ अपलोड की गयी हैं साथ ही इसे यहाँ लिखित रूप में प्रस्तुत किया हैं   हमने इस PDF के लिंक सार्वजनिक प्लेटफोर्म और सोशल मिडिया से लेकर आप तक सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया हैं| और इन्हें बहुत सावधानी पूर्वक अटेच किया हैं फिर भी  आपसे आग्रह हैं कि आप इन्हें डाउनलोड करके जांच ले परख ले पुष्टि होने पर ही इनका उपयोग करें, विस्तृत और प्रतिपुष्ट जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट का अवलोकन करें|

SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

आवश्यक निर्देश:

  1. शालादर्पण पोर्टल पर प्रतिदिन प्रतिमाह तथा मासिक किये जाने वाले कार्यों की सूची के अनुसार शालादर्पण पोर्टल को समयबद्ध रूप से अद्यतन किया जाना सुनिश्चित करें।
  2. विशेष परिस्थितियों में शालादर्पण कैलेन्डर में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा सकेगा।
  3. शाला दर्पण कैलेन्डर में उल्लिखित गतिविधियों के अतिरिक्त विभागीय निर्देशानुसार किये जाने वाले कार्य तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें।
  4. संस्थाप्रधान, शालादर्पण प्रभारी तथा अन्य कार्मिकों के द्वारा समय-समय पर शालादर्पण प्रविष्टि की मॉनिटरिंग करेंगे तथा आवश्यकतानुसार व विद्यालय में दिये गये प्रभाग अनुसार शालादर्पण पोर्टल को यथा समय अपडेट किया जाना सुनिश्चित करें।
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR / शाला दर्पण पर कार्य हेतु प्रभारीवार दैनिक | मासिक | त्रेमासिक कार्यवाही केलेंडर

शाला दर्पण पर दैनिक रूप से किये जाने वाले कार्य 

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1DAILY ATTENDENCE मॉडयूल में विद्यालय स्टाफ की दैनिक उपस्थिति कार्यालय प्रभारी
2LEAVE APPROVAL मॉडयूल में विद्यालय स्टाफ से प्राप्त अवकाश प्रकरण का यथोचित निस्तारण करना। 
3STUDENT DAILY ATTENDENCE मॉडयूल मे विद्यार्थियों की उपस्थिति
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

विद्यालयों में प्रभार व प्रभारी और उनके दायित्व

कार्यालय प्रभारी दैनिक रूप से इन कार्यो का निष्पादन करेगा जिसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार हैं |

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


शालादर्पण पोर्टल पर प्रतिमाह किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1STUDENT MONTHLY ATTENDENCE मॉडयूल में विद्यार्थियों की मासिक उपस्थिति की प्रविष्टिकक्षा अध्यापक
2स्टाफ़ उपस्थिति रजिस्टर व शालादर्पण पोर्टल प्रपत्र – 3A (LOCK STAFF DETAIL) का मिलान ( 1 से 5 तारीख के मध्य )कार्यालय प्रभारी
3DEWORMING INFORMATION की प्रविष्टिशाला दर्पण प्रभारी
4MONTHLY WIPS AND BLUE-PINK TABLET INFORMATION प्रविष्टि
5प्रतिमाह आयोजित एसडीएमसी / एसएमसी बैठक सूचना प्रविष्टिएसडीएमसी / एसएमसी
6छात्र उपस्थिति रजिस्टर व शाला दर्पण प्रपत्र 5 का मिलान प्रतिमाह प्रथम सप्ताहकक्षा अध्यापक
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर त्रैमासिक किये जाने वाले कार्य (जुलाई, अक्टूबर, जनवरी, अप्रेल)

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1SDMC/SMC module School development and Management Committee quarterly data entry की प्रविष्टि पूर्ण करना।एसडीएमसी / एसएमसी
2कार्मिको के  प्रपत्र 10 से सेवा पुस्तिका के विवरण का अक्षरशः मिलान कर आवश्यकतानुसार अद्यतन करनाकार्यालय प्रभारी
3विद्यालय  प्रोफाइल अवलोकन व आवश्यकतानुसार अपडेट किया जाना
4इन्फ्रास्ट्रेक्चर मॉड्यूल की जांच / सत्यापन आवश्यकतानुसार अपडेट किया जाना
5शाला दर्पण में प्रदर्शित पद व बजट हैड का आईएफएमएस से मिलान किया जाना
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें



शालादर्पण पोर्टल पर जुलाई माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह  / त्रैमासिक किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2एसडीएमसी / एसएमसी मॉडयूल की विभिन्न प्रविष्टियों की जांच एवं अद्यतन किया जानाएसडीएमसी / एसएमसी प्रभारी
3NEW ADMISSION ENTRY मे नव प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रविष्टिकक्षा अध्यापक
 
 
 
4STUDENT DETAIL EDIT (FORMAT- 05) के द्वारा विद्यार्थी संबंधित सूचना में संशोधन किया जाना
5प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की जांच तथा उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों का मिलान करना
6विद्यार्थी मॉडयूल में निम्नलिखित सब-मॉडयूल मे प्रविष्टि किया जाना ।● Section Allotment/Updation● Medium Allotment / Updation● Class/Section wise Roll No Entry
7नव प्रवेशित / एनएसओ विद्यार्थियों का शाला दर्पण पर विवरण दर्ज करना व प्रपत्र – 07 प्रपत्र – 07 (अ) व प्रपत्र – 9 की पूर्ति करना
8FREE TEXT BOOKS and WORK BOOKS Module में प्रविष्टि । शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक SDMC / SMC प्रभारीनिशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रभारी 
9पूरक परीक्षा के परिणाम की प्रविष्टि व प्रमाण पत्र GENRATE करनास्थानीय परीक्षा प्रभारी 
10विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मॉडयूल से प्रविष्टिछात्रवृत्ति प्रभारी 
11कक्षाध्यापक व विषयाध्यापक मैपिंग की प्रविष्टिकार्यालय प्रभारी 
12निःशुल्क साईकिल वितरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर संबंधी प्रविष्टियों की जांच व अपडेट करनाकक्षा अध्यापक व साईकिल वितरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर प्रभारी  
13पीईईओ / यूसीईईओ लॉगिन में विद्यालय से बाहर (OoSC) बच्चों की सूचना की प्रविष्टिपीईईओ / यूसीईईओ 
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर अगस्त माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2नव प्रवेशित / एनएसओ विद्यार्थियों का शाला दर्पण पर विवरण दर्ज करना व प्रपत्र – 07 प्रपत्र – 07 (अ) व प्रपत्र – 9 की पूर्ति करना ।एसडीएमसी / एसएमसी प्रभारी
3विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मॉडयूल से प्रविष्टिछात्रवृत्ति प्रभारी  
4 विद्यार्थियों को रोल नं आवंटित करना व प्रथम परख के प्राप्तांकों की प्रविष्टिस्थानीय परीक्षा प्रभारी
5 निःशुल्क साईकिल वितरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर संबंधी प्रविष्टियों की जांच व अपडेट करनाकक्षा अध्यापक व साईकिल वितरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर प्रभारी  
6 FTB मॉडयूल में वितरित पुस्तकों की प्रविष्टियों की जांच तथा अतिरिक्त मांग की प्रविष्टि करनानिशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रभारी
7 बेसलाइन आकलन की प्रविष्टि (RKSMBK)प्रभारी के साथ कक्षाध्यापक
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें



शालादर्पण पोर्टल पर सितम्बर माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मॉडयूल से प्रविष्टिछात्रवृत्ति प्रभारी
3बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र की तैयारी हेतु विद्यार्थियों के डाटा का एसआर रजिस्टर से मिलानबोर्ड परीक्षा प्रभारी
4FTB मॉडयूल में वितरित पुस्तकों की प्रविष्टियों की जांच तथा अतिरिक्त मांग की प्रविष्टि करनानिशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रभारी
5SA 1 की प्रविष्टिसम्बंधित प्रभारी के साथ कक्षाध्यापक
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर अक्टूबर माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह / त्रेमासिक किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2 FTB मॉडयूल में वितरित पुस्तकों की प्रविष्टियों की जांच तथा अतिरिक्त मांग की प्रविष्टि करनानिशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रभारी
3द्वितीय परख के अंकों की रिजल्ट मॉडयूल में प्रविष्टि पूर्ण करनास्थानीय परीक्षा प्रभारी
4हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करना तथा पीटीएम की प्रविष्टिसम्बंधित प्रभारी के साथ कक्षाध्यापक

स्कुल के विभिन्न प्रभार और उनके दायित्व CLICK HERE


शालादर्पण पोर्टल पर नवम्बर माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर दिसम्बर माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंको की प्रविष्टिस्थानीय परीक्षा प्रभारी
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर जनवरी माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह / त्रेमासिक किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2 विद्यालय प्रोफाइल अवलोकन व आवश्यकतानुसार अपडेट करनाछात्रवृत्ति प्रभारी
3अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंको की प्रविष्टि करनास्थानीय परीक्षा प्रभारी
4एसडीएमसी / एसएमसी मॉडयूल की प्रविष्टियों की जांच व अद्यतन किया जानाएसडीएमसी / एसएमसी प्रभारी
5 SA2 की प्रविष्टि, हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करना तथा पीटीएम की प्रविष्टिकक्षाध्यापक व सम्बंधित प्रभारी
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर फरवरी माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2बोर्ड परीक्षा के सत्रांको की प्रविष्टि करनाबोर्ड परीक्षा प्रभारी
3तृतीय परख के अंकों की रिजल्ट मॉडयूल में प्रविष्टि पूर्ण करनास्थानीय परीक्षा प्रभारी
4TEACHER EXAMINAR DATA MAPPING MODULE में प्रविष्टि करनाकार्यालय प्रभारी
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर मार्च माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2TEACHER EXAMINAR DATA MAPPING MODULE में प्रविष्टि की जांचकार्यालय प्रभारी
3बोर्ड परीक्षा से पूर्व SA 3 की प्रविष्टि, हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करना तथा पीटीएम की प्रविष्टिकक्षाध्यापक व सम्बंधित प्रभारी
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर अप्रेल माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1 प्रतिमाह / त्रैमासिक किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2 वार्षिक परीक्षा के अंको की फीडिंग व परीक्षा परिणाम तैयार करनास्थानीय परीक्षा प्रभारी
3 वार्षिक परीक्षा की अंक तालिका परिणाम हेतु ग्रीन शीट को लॉक करना व विद्यार्थियों शाला दर्पण से डाउनलोड करनास्थानीय परीक्षा प्रभारी
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर मई माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2स्थानीय परीक्षा परिणाम की जांच व नियमानुसार कक्षोन्नति किया जानास्थानीय परीक्षा प्रभारी
3पूरक परीक्षा परिणाम के अंको की प्रविष्टिस्थानीय परीक्षा प्रभारी
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर जून माह में किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1प्रतिमाह किये जाने वाले कार्यसम्बन्धित प्रभारी गण
2बोर्ड परीक्षा परिणाम की जांच व नियमानुसार कक्षोन्नति किया जानासंबंधित प्रभारीगण बोर्ड परीक्षा प्रभारी
3पीईईओ / यूसीईईओ लॉगिन में विद्यालय से बाहर ( OOSC) बच्चों की सूचना की प्रविष्टिपीईईओ / यूसीईईओ
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

शालादर्पण पोर्टल पर नियमित रूप से किये जाने वाले कार्य

क्र.सं.कार्य का विवरण शालादर्पण प्रभारी के सहयोगार्थ जिम्मेदार प्रभारी / कार्मिक 
1विद्यार्थी मॉडयूल में आवश्यकतानुसार / ऑन डिमांड किये जाने वाले कार्य ० Transfer Certificate (T.C.)
० Student Character Certificate
० Student Study Certificate
० N.S.O
० Vocational Edu
० Faculty and Subject mapping (format 7 & 7a)
कक्षा अध्यापक
2विद्यार्थियों के जनआधार / आधार नम्बर अपडेट करनाकक्षा अध्यापक
3 विद्यालय मॉडयूल में आवश्यकतानुसार / ऑन डिमांड किये जाने वाले कार्य
o Garima Petika Entry
o Udaan
o Student Health Check-up
o Gender Audit Details Entry
o Sports
o Mid-Day-Meal
कार्यालय प्रभारी
SHALA DARPAN INCHARGE WISE WORK CALENDAR

नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुओ ! यहाँ आपको राजस्थान के विद्यालयों में विभिन्न ऑनलाइन कार्यो हेतु शाला दर्पण पर डाटा अपडेट किया जाता हैं, इस हेतु शिक्षा विभाग ने एक केलेंडर जारी किया हैं जिसकी PDF यहाँ अपलोड की गयी हैं साथ ही इसे यहाँ लिखित रूप में प्रस्तुत किया हैं |

हमने इस PDF के लिंक सार्वजनिक प्लेटफोर्म और सोशल मिडिया से लेकर आप तक सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया हैं| और इन्हें बहुत सावधानी पूर्वक अटेच किया हैं फिर भी आपसे आग्रह हैं कि आप इन्हें डाउनलोड करके जांच ले परख ले पुष्टि होने पर ही इनका उपयोग करें, विस्तृत और प्रतिपुष्ट जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट का अवलोकन करें| शाला सुगम किसी भी त्रुटी और कमी के लिए जिम्मेदार नही हैं  


यहाँ पर हमारे कुछ मित्रो और साथियों द्वारा सोशल मिडिया का उपयोग करके समूह निर्माण किया हैं जिसमे शिक्षक, शिक्षार्थी और प्रतियोगी के लिए आवश्यक सामग्री यथा आदेश, सर्कुलर, नियमावली, अध्ययन सामग्री के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े कई प्रकार की सामग्री निशुल्क और निस्वार्थ शेयर की जाती हैं, आपसे आग्रह हैं कि आप अपनी सहमती से इन सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ सकते हैं |

नोट :  हालांकि हमारी टीम ने इस पेज को तैयार करने में पूर्ण सावधानी रखी हैं फिर त्रुटी संभावित हैं |  यहाँ पर यह जानकारी केवल सूचनार्थ हैं | समस्त सूचनाओं के लिए ओफिशियल वेबसाईट और लिंक को विजिट कीजिए |

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!