HawaMahal Weekly E-Magazine हवामहल साप्ताहिक ई-पत्रिका : यह साप्ताहिक ई-पत्रिका RSCERT उदयपुर और सहयोगी संस्थाओं की साझेदारी में बच्चों को सूचना एवं संचार माध्यमों से दृश्य-श्रव्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई।
SMILE प्लेटफॉर्म के विभिन्न व्हाट्सअप समूहों से हर शनिवार बच्चों एवं शिक्षकों के लिए इन्टरैक्टिव शैक्षिक सामग्री भेजी जाती है इसमें HawaMahal Weekly E-Magazine हवामहल साप्ताहिक ई-पत्रिका महत्वपूर्ण हैं । टाटा ट्रस्ट के पराग इनीशियेटिव और सीएमएफ के तकनीकी सहयोग से प्रथम बुक्स, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, रूम टु रीड, सेव द चिल्ड्रन, पिरामल फाउंडेशन एवं यूनीसेफ़ द्वारा प्रकाशित शैक्षणिक सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है।
HawaMahal Weekly E-Magazine हवामहल साप्ताहिक ई-पत्रिका
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ, सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे मित्रो की टीम ने मिलकर सहयोग किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, साथियों और सहकर्मियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें और नीचे दिए सोशल मीडिया से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के तनाव और टेंशन का सामना करना पड़ता हैं | इस समस्या से कैसे बचा जा सकता हैं इस हेतु राज्य सरकार के अथक प्रयास से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे समस्त विद्यार्थियों के साथ शिक्षको को जुड़ना आवश्यक हैं |
इस हेतु हमने प्रयास किया हैं कि अधीकाधिक विद्यार्थी इस कार्यक्रम से जुड़ सके और लाभा ले सकें |
PAREEKSHA PARV 2022 STATE LEVEL WORKSHOP FOR STUDENTS AND TEACHERS
निदेशालय महिला अधिकारिता (महिला एवं बाल विकास विभाग) के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रम में 7 मार्च 2022 प्रातः 11 बजे सम्पूर्ण प्रदेश में ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन से सम्बंधित फिल्म “पैडमेन’ का प्रदर्शन किया जायेगा।
PADMAN MOVIE ON WOMAN DAY
यद्यपि DoIT से संपर्क करके उक्त फिल्म प्राप्त करके विद्यालयों में प्रदर्शित की जानी है किन्तु यदि आपको उक्त फिल्म प्राप्त नहीं हुई है तो चिंता करने की कतई आवश्यकता नहीं है | यहाँ पर विद्यार्थियों के हित में पैडमेन फिल्म को लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है |
इस फिल्म के सभी स्वत्वाधिकार / प्रसारण / स्ट्रीमिंग / लाइव स्ट्रीमिंग / कॉपीराइट / वितरण एवं अन्य समस्त अधिकार चाहे वे किसी भी नाम से जाने जाते हों, उनके निर्माताओं / निर्देशकों / निवेशकों एवं अन्य व्यक्तियों (जो जैसा भी अधिकार रखते हों ) के संपूर्ण रूप से अधीन हैं | SHALASUGAM.COM समस्त अधिकारों में से किसी पर भी, किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता है | इस फिल्म का यहाँ पर केवल और केवल शैक्षणिक उद्देश्य से लिंक अटेच किया जा रहा हैं | इस लिंक अटेच में SHALASUGAM.COM के होस्टिंग / सर्वर / डिस्क आदि को स्टोर / रिस्टोर / बैक-अप आदि के रूप में प्रयोग नहीं किया गया है |
PADMAN MOVIE ON WOMAN DAY
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रम में पैडमेन फिल्म यहाँ उपलब्ध है :👇👇👇
हम लेकर आये हैं आपके लिए आज सहित पिछले दिनों की SMILE 3 CLASS 11 अध्ययन सामग्री आपसे आग्रह हैं कि आप रोज इस लिंक पर आकर अपना अध्ययन जरूर करें और अवकाश के दिनों में भी अपना अध्ययन जरूर जारी रखें और अपने मित्रो और अन्य विद्यार्थियों को यह यह सामगी जरूर शेयर कीजिए | हम आपके उच्चत्तम अंक प्राप्त करने की कामना करते हैं |
हम लेकर आये हैं आपके लिए आज सहित पिछले दिनों की SMILE CLASS 12 अध्ययन सामग्री आपसे आग्रह हैं कि आप रोज इस लिंक पर आकर अपना अध्ययन जरूर करें और अवकाश के दिनों में भी अपना अध्ययन जरूर जारी रखें और अपने मित्रो और अन्य विद्यार्थियों को यह यह सामगी जरूर शेयर कीजिए | हम आपके उच्चत्तम अंक प्राप्त करने की कामना करते हैं |
हम लेकर आये हैं आपके लिए आज सहित पिछले दिनों की SMILE CLASS 12 अध्ययन सामग्री आपसे आग्रह हैं कि आप रोज इस लिंक पर आकर अपना अध्ययन जरूर करें और अवकाश के दिनों में भी अपना अध्ययन जरूर जारी रखें और अपने मित्रो और अन्य विद्यार्थियों को यह यह सामगी जरूर शेयर कीजिए | हम आपके उच्चत्तम अंक प्राप्त करने की कामना करते हैं |
हम लेकर आये हैं आपके लिए आज सहित पिछले दिनों की SMILE CLASS 10 अध्ययन सामग्री आपसे आग्रह हैं कि आप रोज इस लिंक पर आकर अपना अध्ययन जरूर करें और अवकाश के दिनों में भी अपना अध्ययन जरूर जारी रखें और अपने मित्रो और अन्य विद्यार्थियों को यह यह सामगी जरूर शेयर कीजिए | हम आपके उच्चत्तम अंक प्राप्त करने की कामना करते हैं |