COVID 19 VACCINE FOR 18 TO 45 YEARS REGISTRATION 18 साल से ऊपर कि उम्र वालों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

आप हमसे जरूर जुड़े



COVID 19 VACCINE FOR 18 TO 45 YEARS REGISTRATION 18 साल से ऊपर कि उम्र वालों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

COVID 19 VACCINE FOR 18 TO 45 YEARS REGISTRATION 18 साल से ऊपर कि उम्र वालों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

BY : MANOJ KUMAR SEN

COVID 19 VACCINE FOR 18 TO 45 YEARS REGISTRATION 18 साल से ऊपर कि उम्र वालों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

COVID 19 VACCINE FOR 18 TO 45 YEARS REGISTRATION 18 साल से ऊपर कि उम्र वालों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू:भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है इससे बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है राजस्थान सहित देश में 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए कोरोना वैक्सीन 1 मई से शुरू कर दी जाएगी जिसका रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 4:00 बजे से शुरू हो गया है इस चरण में टीका लगवाने के लिए लोगों को कोविड प्लेटफार या आरोग्य सेतु एप पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा 18 साल से ऊपर वालों को सीधे अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल से करना होगा।रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे बता रखी है।

 

1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से 44 साल की आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर शुरू होगा। टीकाकरण के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। पंजीकरण कराते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा। अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने के दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा। 

वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा कि हम आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रहे हैं आप नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करके वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो और उसके बाद में अपना टीका लगवा सकते हो।

 

आरोग्य सेतु ऐप पर कैसे करे रजिस्ट्रेशन

  1. कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
  2. आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा.
  3. वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा.
  4. इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा.
  5. आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा.
  6. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा.
  7. आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा.
  8. आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ बेसिक डीटेल भरने होंगे.
  9. अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं.
  10. आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी.
  11. उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें.
  12. आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी.

Arogya Setu Mobile App पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click

कोविन पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहलेgov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल फ़ोन नंबर दर्ज करें.
  2. आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. इस नंबर को वेबसाइट पर पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफ़ाई लिखे आइकन पर क्लिक करें. इससे ये वेरिफ़ाई हो जाएगा.
  3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पन्ना नज़र आएगा
  4. यहाँ अपनी जानकारी लिखें और एक फ़ोटो आईडी भी साझा करें.
  5. अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अन्य तो इसकी जानकारी विस्तार से लिखें.
  6. जब ये जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक करें.
  7. जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नज़र आने लगेगी.

 इतना ही नहीं वरिष्ठ लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है

 

COWIN वेबसाइट पर वैक्सीन के Self registration के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।   Click

 

आपके जिले में कितने vaccination center कहा कहा पर है जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें   Click 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

नोट:- वैक्सीन लगने के बाद आप उसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको Arogya Setu Application पर Cowin info के टेब पर क्लिक करके Vaccination Certificate पर जाना होंगा जहाँ beneficiary Reference ID डालकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

 

CLCIK HERE FOR FREE MOCK TEST

CLICK HERE FOR ALL CLASS STUDY MATERIAL 2021

JOIN TELEGRAM

SUBSCRIBE US SHALA SUGAM

SUBSCRIBE US SHIKSHA SUGAM

 

SOME USEFUL POST FOR YOU

  • Posts not found
  • Posts not found
  • Posts not found

 

आग्रह :-आप जानकारी को पढ़ते हुए यहाँ अंत तक पहुंचे हैं तो इसका अभिप्राय हैं कि आपको हमारे दी गयी जानकरी अच्छी लगी हैं अत: आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अवश्य जुड़े 🙏🏻



इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




नवीनतम अपडेट

EXCEL SOFTWARE



प्रपत्र FORMATS AND UCs

PORATL WISE UPDATES



LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!