MDM MID DAY MEAL DAILY SMS AND MOBILE NUMBER CHANGES मिड डे मील दैनिक SMS और मोबाईल नम्बर परिवर्तन
कई बार किसी कर्मचारी के स्थानान्तरण अथवा पोषाहार प्रभारी बदल दिये जाने पर MDM का दैनिक SMS भेजने के लिये एक नए मोबाइल नंबर के पंजीयन की आवश्यकता पड़ती है . इसके लिये निम्न प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए
- सर्वप्रथम इस फ़ॉर्मेट को यहाँ से डाउनलोड करें
- इसके सभी स्थानों की पूर्ति सही से करें
- संस्था प्रधान के हस्ताक्षर माय सील करें
- पत्र प्रेषण क्रमांक और दिनांक डालें
- इसे itcellmdm@gmail.com पर ई-मेल करें
मिड डे मील से संबंधित SMS
👉🏼 पोषाहार SMS भेजने हेतु टोल फ्री नंबjर 15544 जारी किया गया है
1. 15544 नंबर पर प्रतिदिन sms करना है
भेजने का तरीका…
A. यदि पोषाहार विद्यालय में बना है तो…
Mdm <space> लाभांवित छात्रो की संख्या
👉🏼जैसे :- MDM 30
B. यदि विद्यालय में पोषाहार नहीं बना है तो…..
MDM 0 1/2/3/4/5/6
👉🏼0 zero मतलब किसी ने नहीं खाया
👉🏼कोड 1 अनाज उपलब्ध नहीं है
👉🏼कोड 2 कुक उपलब्ध नहीं है
👉🏼कोड 3 किराणा सामान उपलब्ध नहीं है
👉🏼कोड 4 एन जी ओ से प्राप्त नहीं
👉🏼कोड 5 विद्यालय में अवकाश
👉🏼कोड 6 अन्य कारण
जैसे:- MDM 0 5
2. मोबाइल नम्बर बदलने के लिए
MDM P <space> Old number <space> New number
इसे रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 15544 पर Send करें।
3. प्रत्येक माह की 1 तारीख को
उस पुरे महीने के लिए उपलब्ध स्टॉक और राशि की जानकारी के लिये निम्न SMS भेजें।
MDM M 58 Y N
यहाँ
👉🏼58 पिछले महीने का विद्यालय का कुल नामांकन है
👉🏼Y से तात्पर्य पुरे महीने के लिए उपलब्ध खाद्यान्न से है, यदि
खाद्यान्न है तो Y यदि नही है तो N लिखें
👉🏼उसके बाद यदि राशि उपलब्ध है तो Y और नही हे तो N लिखे और
15544 पर भेजें
नोट:-यह माह मे 1 बार ही भेजना सुनिश्चित करें।
आपसे आग्रह हैं कि इस लिंक को अपने शिक्षको, मित्रो और संस्था प्रधानो के साथ MDM प्रभारियो को जरूर शेयर कीजिए
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें हमारे फेसबुक पेज पर कमेन्ट करके अवश्य बताये 👉 JOIN FACEBOOKJOIN TELEGRAM
इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर) को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे
❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️