Sports Competition Players Eligibility Application Form Software : खेलकूद प्रतियोगिता में योग्यता फार्म भरने के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसमें आप शाला दर्पण के Downloads Tab से Students का data की excel sheet downloads करके खेलखूद वाली Excel फ़ाइल “SD Data paste“ में डाटा को कोपी करके पेस्ट करना हैं, उसके बाद में Search S.R. No. File me S.R No. टाइप करते हैं खिलाड़ी का संपूर्ण योग्यता फार्म भर जायेगा, जिसमे आप निम्न –
- खिलाड़ी की समेकित सूची,
- अन्तर सदनीय प्रमाण पत्र,
- यात्रा व दैनिक भत्ता बिल,
- कार्मिक का रिलिविंग ऑर्डर
सब एक ही एक्सल शीट में उपलब्ध हो जायेंगे|
सभी शिक्षक और शारीरिक शिक्षक भाई -बहिनो से निवेदन है की ये फ़ाइल ज़्यादा से ज़्यादा सभी व्हाट्सअप समूह में शेयर कीजिए ताकि राजस्थान के सभी शारीरिक शिक्षकों व सभी School तक ये Software पहुँच जाए|
Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
🟣खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम🟣
रामकरण बेनीवाल
अध्यापक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरेड़, मकराना
NOTE : ये फ़ाइल computer में ही खुलेगी
MASTER FILE
- सर्वप्रथम “SD data paste Sheet”, में अपने विद्यालय का शाला दर्पण की Excel file, का डाटा Copy करके Paste करें|
- फिर MASTER FILE में में अपने विद्यालय का नाम, प्रतियोगिता स्थल का नाम प्रतियोगिता अवधि, खेल का नाम आयु वर्ग इत्यादि की पूर्ति करें|
MASTER FILE में अपने विद्यालय का पुरा नाम लिखे उदा. जैसे मेरे विद्यालय का नामः— GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL MORER ( 220082) है तो इसे G.S.S.S. MORER नहीं लिखे क्योकि बाकि शीट में पुरे नाम के हिसाब से स्पेस छोड़ रखा हैं - SEARCH S.R.No. में खिलाड़ियों S.R.No SEARCH करें खिलाड़ियों का नाम, पिता का नाम, पता, कक्षा वर्ग, जन्म दिनांक, प्रवेशांक, प्रवेश दिनांक, आधार न., मो न.. S.R रजिस्टार से मिलान कर लेवें|
- SEARCH S.R.No. में आ रही जन्म दिनांक पहले अपने कम्पयूटर में दिनांक का फॉरमेट चेक कर लेवे । उदा. जैसे किसी खिलाड़ी की जन्म दिनांक 04-02-2005 है | चार फरवरी दौ हजार पाँच और कम्प्यूटर मे दिनांक का फॉरमेट MM/DD/YYYY का है तो खिलाड़ी की जन्म दिनांक 02-04-2005 दो अप्रैल दौ हजार पॉच हो जायेगी इस बात का विशेष ध्यान रखे|
- SEARCH S.R.No में बार कोड़ के लिये गुगल पर Dafont से सर्च करे साइट खुलने के बाद उसमें Ccode39 फोन्ट सर्च करे उसे install करें उसके excel में बार कोड़ उसका उपयोग कर लेवें| Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : विजय प्रजापत
FORM
- FORM वाली शीट में Master file और SD DATA PASTE वाली फाइल का डेटा आयेगा FORM का प्रिन्ट लेने के लिये उपर दिये पीले बॉक्स पर S.R.No. की संख्यॉ टाइप करे या List में Choose करे । फॉर्म का प्रिन्ट ले लेवे
ORDER
- फाइल का डेटा आयेगा ORDER वाली शीट में Master file पीले बॉक्स में आप परिवर्तन कर आप इसका प्रिन्ट ले सकतें हो
LIST
- यदि LIST व T. A वाली SHEET मे अतिरिक्त ROW आ रही है तो उन्हे सलेक्ट करके उन को hide करनी है उदा. जेसे आप खो खो खेल के 12 फॉर्म भर रहे है तो लिस्ट वाली शीट में 16 ROW सेट है तो अतिरिक्त row को आप हाइड कर सकते हो जिससे वह प्रिन्ट मे नही आयेगी प्रिन्ट लेने के बाद वापिस unhide कर सकते है| Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम By C P Kurmi
इस मॉडयूल में हिन्दी के फॉन्ट Kruti Dev 010 व अंग्रेजी के फॉन्ट Times New Roman के फॉन्ट का प्रयोग किया गया है ।
सभी ज़िलों के शारीरिक शिक्षिक साथियों के सुझाव के आधार पर खेलखूद योग्यता फ़ाइल में फ़ाइनल UPdate कर। दिया गया है |
UPDATE DATE : 07/09/2023
DEVELOPER | DISCRIPSTION | UPDATE DATE |
---|---|---|
श्री रामकरण बेनीवाल | Sports Competition Players Eligibility Application Form Software / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम | 12-09-2023 |
यहाँ नीचे बटन पर क्लिक आप अपने लिए Sports Competition Players Eligibility Application Form Software डाउनलोड कर सकते हैं | Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
NOTE : इस एक्सल प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद इस encrypted file का DECRYPTION KEY के लिए यहाँ क्लिक करें
हमने हमारे व्यूज की समस्याओं को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं | इसलिए हमें श्री रामकरण जी बेनीवाल ने सोफ्टवेयर का यह आलेख व सोफ्टवेयर कोपी बनाकर भेजा जिसे हुबहू प्रकाशित किया हैं | यह विचार या सलाह नवाचार लेखक के निजी हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग में लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह सुझाव केवल निजी राय हैं |
किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |