
TRAININGS FOR SECONDARY LEVEL TEACHERS
NISHTHA SECONDARY LEVEL TRAININGS FOR SENIOR TEACHERS, LECTURERS, HM, PRINCIPALS
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के द्वारा अद्यतन मॉड्यूल RISE-DIKSHA प्लेटफ़ॉर्म/ App पर उपलब्ध जिसे login with state system से ही ज्वाइन करें | संबधित ट्रेनिंग के लिंक पर क्लिक करके अपने आपको स्टेट लोगिन सिस्टम से लॉग इन करें और ट्रेनिंग में एंटर करें |
निष्ठा 2.0 (माध्यमिक कक्षाओं में (9-12) अध्यापन कराने वाले व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक के लिए निर्देश एवं कोर्स लिंक निम्नानुसार है।)
1. जनवरी 2022 माह के लिए मॉड्यूल संख्या 7 से 12 को पुनः ओपन किया गया है। अतः आप 25 जनवरी 2022 तक ही इन समस्त मॉड्यूल को JOIN कर पुनः प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं l
2. पूर्व में अधूरा रहा कोर्स पूरा नहीं हो सकेगा, अतः इसे नए तरीके से JOIN कर उसको पूरा करना होगा।
3. कोर्स को RJ_SEC_R, RSCERT key Word से सर्च कर सकते हैं।
4. दिनांक 25 जनवरी 2022 से पूर्व तक प्रत्येक मॉड्यूल को join अवश्य करें और 31 जनवरी तक अपनी सुविधानुसार पूरा कर सकते हैं।
5. यह मॉड्यूल बाद में रिओपन नहीं किए जाएंगे। अतः सावधानी पूर्वक कोर्स को पूर्ण करें और 3 अटेम्प्ट्स असेसमेंट हेतु पुनः मिलेंगे।
NISHTHA SECONDARY LEVEL TRAININGS LINKS HINDI MEDIUM

⇒ RJ_SEC_07_R_विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर समावेशन
⇒ RJ_SEC_08_R_विद्यालय नेतृत्व : अवधारणा एवं अनुप्रयोग
⇒ RJ_SEC_09_R_व्यावसायिक शिक्षा
⇒ RJ_SEC_10_R_विद्यालयआधारित आकलन
⇒ RJ_SEC_11_R_विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें
⇒ RJ_SEC_12_R_खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र
NISHTHA SECONDARY LEVEL TRAININGS LINKS ENGLISH MEDIUM
( निष्ठा सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम में प्रशिक्षण )
⇒ RJ_SEC_07_R_IntegratingGender in Schooling Processes
⇒ RJ_SEC_08_R_SchoolLeadership: Concepts and Applications
⇒ RJ_SEC_09_R_Vocational Education
⇒ RJ_SEC_10_R_SchoolBased Assessment
⇒ RJ_SEC_11_R_Initiativesin School Education
⇒ RJ_SEC_12_R_ToyBased Pedagogy