REET EXAM Certificate 2022 Download Online Now  :  रीट 2022 के पात्रता सर्टिफिकेट जारी यहां से करें डाउनलोड

REET EXAM Certificate 2022 Download Online Now  :  रीट 2022 के पात्रता सर्टिफिकेट जारी यहां से करें डाउनलोड

REET EXAM Certificate 2022 Download Online Now  :  रीट 2022 के पात्रता सर्टिफिकेट जारी यहां से करें डाउनलोड : REET Certificate 2022 Download Online Now  :  रीट 2022 के लिए पात्रता सर्टिफिकेट जारी , यहां से डाउनलोड करें – रीट 2022 के लिए सर्टिफिकेट जारी हो चुके हैं अब सभी अभ्यर्थी रीट सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं । रीट सर्टिफिकेट 2022 डाउनलोड करने के संपूर्ण प्रोसेस को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है । आपको अवगत करवाया जाए कि रीट 2022 के लिए 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित हुई थी । परीक्षा के लिए Reet certificate 2022 का वितरण शुरू हो गया हैं , अब Reet level 1 2022 , और Reet level 2 Certificate 2022 के लिए योग्य और पत्र अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलन शुरू हो चुके हैं , आप reet certificate 2022 यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं । रीट 2022 के लिए जो रीट की पात्रता के लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से रीट पात्रता सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं ।

रीट के प्रमाण पत्रों का वितरण

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 33 जिलों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र भेज दिए हैं। इनका जिलों में वितरण भी शुरू कर दिया है। बोर्ड ने वितरण की जिम्मेदारी जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को दी। प्रदेश में इस बार करीब 15 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8 लाख से अधिक विद्यार्थी पात्र घोषित किए गए। द्वितीय लेवल में 11 लाख 55 हजार 904 में से 6 लाख 3 हजार 228, जबकि प्रथम लेवल में तीन लाख 20 हजार 14 में से 2 लाख 3 हजार 609 उत्तीर्ण हुए । प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन रीट 2022 की वेबसाइड पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी को वह आवदेन प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी वितरण केंद्र पर आने में असमर्थ हो तो आवेदन पत्र में संबंधित व्यक्ति का विवरण, वैद्य पहचान पत्र की प्रति जांच कर भी प्रमाण पत्र दिया जा।

  • प्रमाण पत्र के लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र का प्रारूप दिया है। इसको बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
  • इस आवेदन पत्र को काउंटर पर जमा करवाना होगा। कार्मिक इसमें से रसीद अभ्यर्थी को देगा। इसके बाद वितरण करेगा ।
  • प्रमाण पत्र के लिए स्वयं अभ्यर्थी को उपस्थित होना होगा। स्वयं उपस्थित नहीं होने की स्थिति में असमर्थता का कारण बताना होगा। असमर्थन होने की स्थिति में अधिकृत व्यक्ति को ही दिया जाएगा ।
  • अभ्यर्थी को वैध पहचान पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचना होगा ।
  • आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय को डीईओ ऑफिस से भेजा जाएगा। ये ई-मेल से भेजा जाएगा ।

REET level 1 Certificate download

Reet Certificate download 2022 , Reet certificate kab aayega , Reet certificate validity 2022 , Reet official website , Reet certificate kab jari honge REET Certificate 2022 Download Now रीट लेवल 1 के पात्रता के सर्टिफिकेट जारी हो चुके हैं । रीट लेवल 1 के लिए जो सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं अभी अभी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से रीट लेवल 1 के सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं ।

REET 2022 level 2 Certificate download

रीट लेवल 2 के पात्रता के सर्टिफिकेट जारी हो चुके हैं । रीट लेवल 2 के लिए जो सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं अभी अभी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से रीट लेवल 2 के सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं ।

REET Certificate 2022 Validity

REET EXAM Certificate 2022 Download Online Now  :  रीट 2022 के पात्रता सर्टिफिकेट जारी यहां से करें डाउनलोड
REET EXAM Certificate 2022 Download Online Now  :  रीट 2022 के पात्रता सर्टिफिकेट जारी यहां से करें डाउनलोड

रीट लेवल 1 और लेवल 2 के पात्रता के सर्टिफिकेट जारी हो चुके अब सभी रीट पात्रता सर्टिफिकेट के लिए यह जानना चाहते हैं कि रीट लेवल 1 और 2 के लिए इन सर्टिफिकेट की पात्रता कितनी है । आपको बता दिया जाए कि रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 के लिए सर्टिफिकेट की validity 3 साल की गई थी । लेकिन बाद में इस पात्रता सर्टिफिकेट की वैलिडिटी आजीवन कर दी गई है । जो अभ्यर्थी रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 के लिए सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं वह नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

REET Certificate 2022 Distribution Center District wise

रीट सर्टिफिकेट डिसटीब्यूशन सेंटर की डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट नीचे दी जा रही है लेकिन एक बार आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक अवश्य करें ।

जिलाकेंद्र
अजमेरबोर्ड कार्यालय अजमेर
जयपुरमहारानी बालिका उच्च माध्यमिक विध्यालय , मीरा मार्ग
जयपुरराजीव गांधी विधीयर्थी सेवा केंद्र , JLN MARG, JAIPUR
चित्तौड़शाहिद मेजर नटवर सिंह विद्यालय
भीलवाडाराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , प्रताप नगर
कोटामल्टीपर्पज स्कूल कोटा गुमानपुरा
उदयपुरराजकीय गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय
राजसमंदराजकीय महात्मा गांधी विद्यालय राजनगर
झालावाड़राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़
बांसवाड़ाराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसवाड़ा
प्रतापगढ़राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , किला रोड , प्रतापगढ़
जोधपुरमहात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , जलोरी गेट , जोधपुर
बीकानेरराजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय , कोट गेट , बीकानेर
नगोरसेठ श्री किशन लाल कंकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौर
चुरूराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , चुरू
श्री गंगानगरराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गंगानगर
हनुमानगढ़राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 , हनुमानगढ़ जंक्शन
भरतपुरराजकीय मास्टर आदितयेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय , भरतपुर
झुंझुनूशाहिद जे पी जान्नु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू
बाड़मेरमहात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, स्टेशन रोड बाड़मेर
जैसेलमेरअमर शाहिद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर
डूंगरपुरराजकीय महरावल उच्च माध्यमिक स्कूल , डूंगरपुर
जालौरराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आहोर रोड
टोंकराजकीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी नतनाम , शास्त्री नगर

Related Some More Post For You

REET Certificate 2022 Download Center List

जो अभ्यर्थी रीट के लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं उनको बता दिया जाए रीट सर्टिफिकेट के लिए काउंसलिंग के फॉर्म शुरू हो चुके हैं , रीट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को अपने नजदीकी सेंटर में डॉक्यूमेंट के साथ जाना होगा । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 33 जिलों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र भेज दिए हैं। इनका जिलों में वितरण भी शुरू कर दिया है।

REET Certificate 2022 Download Kaise Download kre

Reet सर्टिफिकेट जारी होने के बाद में सभी अभ्यर्थी रीट सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं और इंटरनेट पर इधर-उधर रीट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बारे में प्रोसेस को ढूंढ रहे हैं हमने यहां पर रीट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के संपूर्ण प्रोसेस को बता रखा है । रीट सर्टिफिकेट डाउनलोड जो व्यक्ति करना चाहते हैं नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके रीट के सर्टिफिकेट  डाउनलोड कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको Detail of Certificate Distribution Center REET-2021 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना Roll Number, Name, Father’s Name and Date of Birth डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने रीट का सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा ।
  • इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक सही से भरना है ।
  • इसके पश्चात दिए गए एड्रेस पर आपको जाकर अपना रीट सर्टिफिकेट प्राप्त करना है।

REET Certificate 2022 Download Link

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

REET Certificate Release DateRelease
Reet Certificate Center Listजारी
REET सर्टिफिकेट आपके जिले में जारी होते ही सबसे पहले अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करेंClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram/Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here 

REET Certificate 2022 कब जारी होगा?

REET Certificate 2022 जारी हो चुका है ।

रीट सर्टिफिकेट 2022 डाउनलोड कैसे करे ?

रीट सर्टिफिकेट 2022 डाउनलोड करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी और सीधा लिंक ऊपर दिया गया है।

Pin It on Pinterest