RBSE 12th Board Exam Best Model Paper 2022-23 राजस्थान बोर्ड मॉडल-पेपर कक्षा-12वीं के लिए मॉडल पेपर जारी किए यहां से डाउनलोड करे : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के लिए जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 12वीं के लिए आवेदन किया है वह सभी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे होंगे उन सभी को बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है उस मॉडल पेपर में बताया गया है कि आप को किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे तथा परीक्षा पैटर्न से संबंधित यह मॉडल पेपर तैयार किया गया है |
यदि आप भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12th की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इस मॉडल पेपर को अवश्य देख लें । RBSE 12 Model Paper, Rajasthan Board Best Model Paper PDF, RBSE Previous Year Paper सभी विद्यार्थियों को इन मॉडल पेपर से मुख्य बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करने में बहुत सहायता मिलेगी।मॉडल पेपर एवं परीक्षा पैटर्न का पीडीएफ हमारे द्वारा नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दिया गया है।
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12th के लिए सिलेबस पहले ही जारी कर दिया था उसके बारे में सभी अभ्यर्थी मॉडल पेपर का इंतजार कर रहे थे, फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में कक्षा 12th बोर्ड परीक्षा के लिए RBSE 10th Board Exam Model Paper 2022-23 राजस्थान बोर्ड मॉडल-पेपर कक्षा-10वीं के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है जो अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के लिए मॉडल पेपर को देखना चाहते हैं वह व्यक्ति नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के मॉडल पेपर देख सकते हैं ।
इन मॉडल पेपर में सभी विद्यार्थियों के लिए मुख्य बोर्ड परीक्षा का पैटर्न एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शामिल किए जाते हैं।सभी विद्यार्थी इन प्रश्नोत्तर एवं परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से शुरू कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12th की सभी विषयों के मॉडल पेपर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है जो अभ्यर्थी मॉडल पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं वह डायरेक्ट एक ही पीडीएफ में सभी मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकता है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
How To Download RBSE 12th Board Exam Best Model Paper 2022-23
RBSE 12th Board Exam Best Model Paper राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12th के लिए जारी मॉडल पेपर को डाउनलोड करने के लिए सभी अभ्यर्थी इधर-उधर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12th के मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें उन सभी को इंटरनेट पर इधर-उधर मॉडल पेपर को लेकर कोई भी जानकारी सर्च करने की जरूरत नहीं है आज की इस पोस्ट में हमने नहीं से स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण प्रोसेस बता रखा है जिसको फॉलो करके अभ्यर्थी राजस्थान कक्षा 12th बोर्ड के लिए ऑफिशियल मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं । जो स्टूडेंट्स कक्षा 12th के लिए मॉडल पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं वह स्टूडेंट्स नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करें ।
सबसे पहले विद्यार्थियों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
फिर विद्यार्थियों को मॉडल पेपर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां पर सभी विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 एवं 12वीं कक्षा का चयन करना होगा।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी ।
सभी विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए हमने नीचे टेबल में कक्षा 12th के मॉडल पेपर की डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा दिया है ।
RBSE 10th Board Exam Best Model Paper2022-23 राजस्थान बोर्ड मॉडल-पेपर कक्षा-10वीं के लिए मॉडल पेपर जारी किए यहां से डाउनलोड करेरे– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के लिए जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 10वीं के लिए आवेदन किया है वह सभी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे होंगे उन सभी को बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है उस मॉडल पेपर में बताया गया है कि आप को किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे तथा परीक्षा पैटर्न से संबंधित यह मॉडल पेपर तैयार किया गया है|
यदि आप भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इस मॉडल पेपर को अवश्य देख लें । RBSE 10 Model Paper, Rajasthan Board Model Paper PDF, RBSE Previous Year Paper सभी विद्यार्थियों को इन मॉडल पेपर से मुख्य बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करने में बहुत सहायता मिलेगी।मॉडल पेपर एवं परीक्षा पैटर्न का पीडीएफ हमारे द्वारा नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दिया गया है।
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं के लिए सिलेबस पहले ही जारी कर दिया था उसके बारे में सभी अभ्यर्थी मॉडल पेपर का इंतजार कर रहे थे, फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है जो अभ्यर्थी कक्षा 10वीं के लिए मॉडल पेपर को देखना चाहते हैं वह व्यक्ति नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के मॉडल पेपर देख सकते हैं ।
इन मॉडल पेपर में सभी विद्यार्थियों के लिए मुख्य बोर्ड परीक्षा का पैटर्न एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शामिल किए जाते हैं।सभी विद्यार्थी इन प्रश्नोत्तर एवं परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से शुरू कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा दसवीं की सभी विषयों के मॉडल पेपर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है जो अभ्यर्थी मॉडल पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं वह डायरेक्ट एक ही पीडीएफ में सभी मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकता है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
How To Download RBSE 10th Board Exam Best Model Paper 2022-23
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं के लिए जारी मॉडल पेपर को डाउनलोड करने के लिए सभी अभ्यर्थी इधर-उधर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि राजस्थान बोर्ड कक्षा दसवीं के मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें उन सभी को इंटरनेट पर इधर-उधर मॉडल पेपर को लेकर कोई भी जानकारी सर्च करने की जरूरत नहीं है|
आज की इस पोस्ट में हमने नहीं से स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण प्रोसेस बता रखा है जिसको फॉलो करके अभ्यर्थी राजस्थान कक्षा दसवीं बोर्ड के लिए ऑफिशियल मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं । जो स्टूडेंट्स कक्षा दसवीं के लिए मॉडल पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं वह स्टूडेंट्स नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करें ।
सबसे पहले विद्यार्थियों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
फिर विद्यार्थियों को मॉडल पेपर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां पर सभी विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 एवं 10वीं कक्षा का चयन करना होगा।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी ।
सभी विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए हमने नीचे टेबल में कक्षा दसवीं के मॉडल पेपर की डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा दिया है ।
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर द्वारा STARS प्रोजेक्ट 2022 अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण ऑनलाइन आयोजित होंगे | STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर निर्मित 08 ऑनलाइन मॉड्यूल (प्रशिक्षण कोर्स) शिक्षक प्रशिक्षण हेतु पुनः शुरू
यहाँ RISE DIKSHA के अंतर्गत लेवल – 1 और लेवल 2 के शिक्षको के लिए विभिन्न विषय के गतिविधि आधारित शिक्षण के प्रशिक्षण लिंक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | इन प्रशिक्षणों के 30 अप्रेल तक आप पूर्ण कर सकते हैं | और इसमें पंजीयन 25 अप्रेल तक ही उपलब्ध होगा |
Table of Contents
LATEST TRAING LINK
सामजिक, भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा मॉड्यूल -1 RJ_SEEL
नोट :-
इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध रहेगा तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 रहेगी।
यह प्रशिक्षण शिक्षक लवेल I तथा II, वरिष्ठ अध्यापक एवं समस्त व्याख्याता के लिए हैं ।
आपको अगले 5 से 7 कार्य दिवस में इस प्रशिक्षण के लिए “भागीदारी प्रमाण- पत्र” प्राप्त हो जाएगा।
आपके प्रशिक्षण कोर्स पूरा होने के बाद दीक्षा एप पर प्रगति शत-प्रतिशत होने में “24 घंटे” तक समय लग सकता हैं।
शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पूर्व में राइज दीक्षा पोर्टल पर 8 शिक्षक प्रशिक्षण शुरू किए गये थे जिन्हें अभी भी काफी शिक्षको के द्वारा पूर्ण नही किया गया है इस लिए उदयपुर rscert के द्वारा ये सभी कोर्स पुनः शुरू किये गये है जिनको पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रेल तय की गई है यह कोर्स पूर्ण करने की अंतिम अवधि है|
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स
NOTE:- ध्यान दे अंग्रेजी शिक्षण कोर्स लेवल प्रथम के शिक्षको के लिए भी शुरू किया गया है
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
विषय:- STARS प्रोजेक्ट के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किए गए 08 ऑनलाइन मॉड्यूल्स (प्रशिक्षण कोर्स) को पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रेल 2023 तक बढ़ा दी गई अतः जिन शिक्षको ने अभी तक STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING कोर्स पूर्ण नही किये है वे 30 अप्रेल तक पूर्ण कर लेंवे|
STARS प्रोजेक्ट-2021-22 अन्तर्गत राइज दीक्षा पोर्टल पर निम्नांकित 8 ऑनलाइन टीचर्स ट्रैनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किये गए हैं। जिनका ऑनलाइन प्रशिक्षण नवम्बर 2022 से राइज दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किया गया था। परन्तु शिक्षक प्रशिक्षण अभी तक लक्षित समूह द्वारा शत-प्रतिशत नहीं किये गये हैं। अतः STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 08 प्रशिक्षण कोर्स की अवधि को 30 अप्रेल 2023 तक बढाया गया हैं उक्त 08 ऑनलाइन कोर्स कार्यरत समस्त शिक्षक माह अप्रेल 2023 तक पूर्ण किया जाना है ।
STARS प्रोजेक्ट-2021-22 अन्तर्गत राइज दीक्षा पोर्टल पर निम्नांकित 8 ऑनलाइन टीचर्स ट्रैनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किये गए हैं। जिनका ऑनलाइन प्रशिक्षण नवम्बर 2022 से राइज दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किया गया था। परन्तु शिक्षक प्रशिक्षण अभी तक लक्षित समूह द्वारा शत-प्रतिशत नहीं किये गये हैं। अतः STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 08 प्रशिक्षण कोर्स की अवधि को 30 अप्रेल 2023 तक बढाया गया हैं उक्त 08 ऑनलाइन कोर्स कार्यरत समस्त शिक्षक माह अप्रेल 2023 तक पूर्ण किया जाना है। STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
यंहा हम आपको दीक्षा एप पर कोर्स ज्वाइन करने की लिंक उपलब्ध करवा रहे है जिससे आप एक क्लिक के साथ ही दीक्षा एप या दीक्षा ऑफिसियल वेबसाईट पर से अपना कोर्स ज्वाइन व पूर्ण कर सकते है यदि आप लिंक पर क्लिक करने पर दीक्षा एप पर रिडायरेक्ट नही होते है तो अपने मोबाइल की सेटिंग परिवर्तन कर सीधा एप से भी कोर्स पूर्ण कर सकते है उसके लिए आपके मोबाइल ब्राउजर एप की सेटिंग की केसेज किल्यर करना होगा उसके बाद आप अपने एप से इन कोर्स को पूर्ण कर पायंगे| STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
1. बहु कक्षीय बहु स्तरीय शिक्षण
यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय हेतु हैं | STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 2022-23 वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता के लिए प्रशिक्षण
समावेशी शिक्षा (वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता)
शिक्षक-आवश्यकता TNA आधारित कुल 8 ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किए गए हैं। जिसमें प्रथम चार कोर्स 7 नवंबर से दीक्षा एप पर प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह कोर्स सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं। कोर्स पूर्ण करने पर शिक्षक पूर्ण करने पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी होगा। यह कोर्स 30 नवंबर तक पूर्ण करने हैं।
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
बैच के प्रारंभ की तिथि
बैच के समाप्ति की तिथि
नामांकन की अंतिम तिथि
02 November 2022
15 December 2022
25 November 2022
NOTE : बैच के समाप्ति की तिथि अब 30 नवम्बर 2022 की जगह 15 December 2022 कर दी गयी हैं |
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स
RJ_बहुकक्षीय -बहुस्तरीय शिक्षण
1.बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण शिक्षक (लेवल-I तथा II) बहुकक्षीय-बहुस्तरीय शिक्षण प्रक्रिया को समझ सकेंगें और कक्षा-कक्ष में यथा आवश्यकता उपयोग कर सकेंगें।
शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण यह एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है | कोविड महामारी व् अन्य कारणों से विधार्थियों में उत्पन्न लर्निंग गैप के कारण एक ही कक्षा में अलग कक्षास्तर के विद्यार्थी एवं बहु कक्षीय शिक्षण में शिक्षको के सहायतार्थ यह कोर्स निर्मित किया गया है |
4. समावेशी शिक्षा (लेवल-I तथा II, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता ) विद्यालय में CWSN विद्यार्थियों की आवश्यकताओं पर अपनी समझ विकसित कर सकेंगे। तथा समृद्ध समावेशी कक्षा वातावरण का निर्माण कर सकेंगे।
कोर्स विवरण
यह कोर्स प्रासंगिक हैं| बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan), माध्यम: Hindi, कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher
विवरण : इस कोर्स के माध्यम से आप समावेशी शिक्षा का अर्थ, अवधारणा आवश्यकता व महत्व के साथ कई इनके सामाजिक, शैक्षिक पहलू भी समझ पायेंगे। इस कोर्स के माध्यम से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित दिव्यांगता की की श्रेणियों के बारे में जान पायेंगे। इनके शक्ति विकास हेतु उपलब्ध संसाधनों, वित्तिय प्रावधानो एवं निर्देशों की भी जानकारी होगी आप इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थी के चिन्हीकरण, संबंधित पोर्टल पर इंद्राज सहित शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।
सभी शिक्षक महोदय कृपया ध्यान दें!! STARS RISE कार्यक्रम के मोड्यूल संख्या 5 व 6 को प्रारंभ कर दिया गया है अतः आप अविलंब इन मोड्यूल में पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें। कोर्स हेतु लिंक 👇
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 RJ_डिजिटल शिक्षण
5. RJ_डिजिटल शिक्षण
शिक्षकों के लिए डिजिटल लर्निंग NEP 2020 की भावना के अनुरूप डिजिटल लर्निंग पद्धति का शिक्षण में उपयोग कर सकेंगें । 👇🏽✍🏽 लिंक
शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण यह कोर्स प्रासंगिक हैं| बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan), माध्यम: Hindi, कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher
विवरण : डिजिटल शिक्षण को परम्परागत शिक्षण से जोड़ने के लिए उपयोग में लाये जा सकने वाले टूल्स, सॉफ्टवेयर्स को डिजिटल टीचिंग लर्निंग प्लेटफॉर्म्स कहते हैं । इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग अलग अलग शिक्षण परिस्थितियों में,अलग अलग स्वरूपों में करके शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है |
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक शिक्षा
6. RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा
विद्यालय में अनूकुल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा विद्यार्थियों की सामाजिक, भावात्मक व मनोवैज्ञानिक आवश्यकता के प्रति उत्तरदायी बन सकेंगें। 👇🏽✍🏽 लिंक
दीक्षा पोर्टल एप पर लॉगइन में उपलब्ध विकल्प में से केवल Log in with state system के लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगइन करके प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करे। अन्यथा प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। अतः अनिवार्य रूप से Log in with state system वे माध्यम से ही प्रशिक्षण पूर्ण करें।
किसी शिक्षक द्वारा पूर्व में दीक्षा पोर्टल पर ईमेल व मोबाइल नम्बर के माध्यम से लॉगइन किया हुआ है तो लॉगआउट करके पुनः Log in with state system से ही लॉगइन करें। साथ ही Log in with state system से लॉगइन करने के बाद पूर्व लॉगइन को उपलब्ध मर्ज ऑप्सन की सहायता से ईमेल / मोबाइल नं. दर्ज कर OTP की सहायता से मर्ज करें।
प्रत्येक कोर्स में अनिवार्य रूप से नामांकन सुनिश्चित करें और निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करें।
समस्त कोर्स की DO ID कोर्स प्रारम्भ के 02 दिवस पूर्व RSCERT द्वारा लिंक शेयर की जायेगी।
दीक्षा कोर्स शुरू करने के लिए लिंक डालें – https://diksha-gov-in/ explore-course / course / टेब में शेयर की गयी do Id लिखकर या RJ के नाम से सर्च करें।
Log in with State system के पश्चात दीक्षा में कोर्स के प्रत्येक मॉड्यलू के परिचय को ध्यानपूर्वक पढ़े और कोर्स ज्वाइन करें।
कोर्स को की वर्ड RJ / RSCERT से भी सर्च करके पूरा किया जा सकता है।
कोर्स से जुड़ी किसी भी समस्या समाधान हेतु [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
किसी भी तकनीकी समस्या के लिए शाला दर्पण प्रकोष्ट, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् से संपर्क किया जा सकता है।
दीक्षा एप को इस्तेमाल से पूर्व दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े और यह सुनिश्चित करें कि यह आपके फोन पर ठीक से काम कर रहा है।
इसके लिए यह आवश्यक है कि आपके फोन में नेटवर्क की सुविधा हो ।
सुनिश्चित करें कि आपने अपना पासवर्ड जो कि आपकी शाला दर्पण आईंडी है उसे दर्ज किया है।
प्रशिक्षण कोर्स के दौरान क्या करें
प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री तैयार रखें जैसे नोटबुक एवं पेन साथ रखें ।
विडियो पूर्ण होने के बाद आगे बढ़ने के लिए अगला दबाएँ और पुनः विडियो देखने के लिए पिछला दबाएँ ।
सभी प्रशिक्षण कोर्स को ध्यानपूर्वक देखें और उनके जरूरी बिन्दुओं को नोट करें।
सुनिश्चित करें की आपने सभी प्रशिक्षण कोर्स को पूरा किया है और हर सत्र पूर्ण करने के बाद एक नीला चिन्ह आपको दिखाई दे रहा है।
प्रशिक्षण कोर्स के पश्चात क्या करें
प्रशिक्षण कोर्स देखने के बाद प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करें।
प्रश्नोत्तरी को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सही उत्तर देवें ।
उदयपुर: करियर मार्गदर्शन राज्य स्तरीय वेबिनार आरएससीईआरटी उदयपुर : Career Guidance State Level Webinar RSCERT UDAIPUR SCERT organizes career counselling webinars करियर मार्गदर्शन राज्य स्तरीय वेबिनार., राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने शुक्रवार से नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग पर केंद्रित वेबिनार की एक श्रृंखला शुरू की।
Career Guidance State Level Webinar RSCERT UDAIPUR SCERT organizes career counselling webinars करियर मार्गदर्शन राज्य स्तरीय वेबिनार वेबिनार को अगले चार सप्ताह तक प्रत्येक शुक्रवार को इसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव होस्ट किया जाएगा।
पांच वेबिनार में से प्रत्येक विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें करियर विकल्प, तनाव प्रबंधन, विशिष्ट क्षेत्रों के लिए विशिष्ट विषय शामिल हैं।
विद्यार्थियों के लिए गैर पारम्परिक करियर के अवसर
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एससीईआरटी का व्यावसायिक मार्गदर्शन विभाग वेबिनार का आयोजन कर रहा है, जो सभी के लिए खुला है। “छात्र और माता-पिता उन्हें लाइव या बाद में देख सकते हैं।
हम उन्हें बुनियादी जानकारी दे रहे हैं कि उनके लिए प्रमुख कैरियर विकल्प क्या उपलब्ध हैं, अन्य विषयों के साथ-साथ उन्हें स्नातक या कक्षा IX-XII स्तर पर वास्तव में नौकरी पाने के लिए किन विषयों या धाराओं को चुनने की आवश्यकता है।
जैसे-जैसे परीक्षाएं आ रही हैं, हम उन्हें यह जानकारी भी दे रहे हैं कि तनाव कैसे प्रबंधित करें, तैयारी कैसे करें, हमारा अपना करियर पोर्टल जो दूसरों के बीच करियर विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी देता है, ”एससीईआरटी के अधिकारी ने कहा।
Class Wise Half Yearly Exam Sample Papers 2022-23 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे : नमस्कार शिक्षक साथियों हमारी टीम आपके लिए यंहा आपको कक्षावार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा हेतु नमूने के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा रहे है।
ये नमूना पत्र एक सैंपल मात्र है।इसकी सहायता से आप अपनी सुविधा अनुसार अपने विधार्थी के स्तर अनुसार प्रश्न पत्र निर्माण कर सकते है।आप अपनी सुविधा अनुसार इनका उपयोग कर सकते है। हमारी टीम के द्वारा कक्षा 1 से 8 के लिए क्रमश: मिड टर्म असेसमेंट तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विभागीय दिशा-निर्देशों में तय मानकों के आधार पर निम्नानुसार तैयार किए गए हैं।
हमारा प्रयास हमारे शिक्षक बंधुओ द्वारा तैयार सामग्री आप तक शेयर करना
Class Wise Half Yearly Exam Sample Papers 2022-23 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे:- शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार कक्षा 6 से 8 के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा दिसम्बर माह में करवाई जानी है।
हम आपको आपकी सुविधा के लिए यंहा सैंपल पेपर उपलब्ध करवा रहे है।
यंहा उपलब्ध पेपर शिक्षक साथी के द्वारा उपलब्ध करवाए गये है जिसे यंहा हम आपकी सहायतार्थ शेयर कर रहे है।
इस प्रश्न पत्र के द्वारा विधार्थी की लर्निंग एबिलिटी को परखा जा सकेगा।
Class Wise Half Yearly Exam Sample Papers 2022-23 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे : शिविरा पंचांग के अनुसार सत्र 2022-23 की अर्द्ववार्षिक परीक्षा पहले 10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक होनी थी, जिसे अब समय परिवर्तित करके 8 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2022 तय किया गया है
कक्षा 6 से 8 के लिए बहुविकल्पी प्रश्न, लघूत्तरात्मक प्रश्न तथा निबंधात्मक प्रश्नों का भी समावेश भी किया गया है। विशेष बात यह है कि इन सभी प्रश्नों के होते हुए भी परीक्षार्थी को किसी उत्तर-पुस्तिका अथवा अलग से किसी कागज़ की आवश्यकता नहीं होगी । हमारे द्वारा जो एकपृष्ठीय प्रश्न-पत्र तैयार किये गए हैं, उन्हीं में ही सब प्रश्नों के लिए पर्याप्त स्थान छोड़ दिया गया है।
Class Wise HAlf Yearly Exam Sample Papers 2022-23 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे
यदि आप शिक्षक साथियों के पास भी कोई बना हुआ प्रश्न पत्र है, और आप शिक्षक साथियों के साथ शेयर करना चाहते है, तो उस प्रश्न पत्र को निचे दिए गये फॉर्म से हमारे पास प्रेषित कर सकते है। इन प्रश्न पत्रों का उपयोग शिक्षक साथी विधार्थी के आकलन जाँच कर पायंगे तथा विधार्थी भी अपनी तेयारी परख सकते है।
एक आग्रह एक निवेदन : यद्यपि हमारी टीम द्वारा प्रश्न-पत्र विशेष सावधानी पूर्वक तैयार किये गए हैं, तथापि कुछ मानवीय त्रुटियाँ रह जाना संभव है । अत: गुरुजनों से करबद्ध निवेदन है कि इस प्रकार की त्रुटियों को अपने स्तर पर ठीक करें अथवा कमेंट के माध्यम से बताएं.
कृपया ध्यान दीजिए कि उपरोक्त प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग द्वारा तैयार नहीं किये गए है।
हमारी टीम भी आपको अपने स्तर पर ही प्रश्न-पत्र निर्माण करने की अनुशंषा करती है।
प्रश्न : क्या यह प्रश्न पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं ?
उत्तर : हाँ, यह प्रश्न पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं |
क्या इन प्रश्न पत्रों का उपयोग हम परीक्षा में कर सकते हैं ?
यह केवल नमूना प्रश्न पत्र हैं | इन प्रश्न पत्रों का उपयोग आप प्रश्न पत्र बनाने में कर सकते हैं|
CLASS 1 SUMMATIVE ASSESSMENT 2 SINGLE PAGE SAMPLE PAPERS 2022-23 कक्षा 1 द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे :- नमस्कार शिक्षक साथियों हमारी टीम आपके लिए यंहा आपको कक्षा 1 के द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन हेतु नमूने के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा रहे है ये नमूना पत्र एक सैंपल मात्र है इसकी सहायता से आप अपनी सुविधा अनुसार अपने विधार्थी के स्तर अनुसार प्रश्न पत्र निर्माण कर सकते है`आप अपनी सुविधा अनुसार इनका उपयोग कर सकते है| हमारी टीम के द्वारा कक्षा 6 के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विभागीय दिशा-निर्देशों में तय मानकों के आधार पर निम्नानुसार तैयार किए गए हैं | द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022, Summative Assessment 2, CCE Summative Assessment, CCE / SIQE Summative Assessment, At Grade Summative Assessment, Summative Assessment for Class 1, Summative Assessment for Class 2, Summative Assessment for Class 3, Summative Assessment for Class 4, Summative Assessment for Class 5, योगात्मक आकलन, योगात्मक आकलन – 2, कक्षा स्तर योगात्मक आकलन
CLASS 1 SUMMATIVE ASSESSMENT 2 SINGLE PAGE SAMPLE PAPERS 2022-23 कक्षा 1 द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे :- शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार कक्षा 1 से 5 के द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 दिसम्बर माह में करवाई जानी है हम आपको आपकी सुविधा के लिए यंहा सैंपल पेपर उपलब्ध करवा रहे है यंहा उपलब्ध पेपर शिक्षक साथी के द्वारा उपलब्ध करवाए गये है जिसे यंहा हम आपकी सहायतार्थ शेयर कर रहे है इस प्रश्न पत्र के द्वारा विधार्थी की लर्निंग एबिलिटी को परखा जा सकेगा|
शिविरा पंचांग के अनुसार सत्र 2022-23 की द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 …………………….. तय किया गया है
कक्षा 1 के लिए प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे
CLASS 1 SUMMATIVE ASSESSMENT 2 SINGLE PAGE SAMPLE PAPERS 2022-23 कक्षा 1 द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022-23 नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे
द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन 2022, Summative Assessment 2, CCE Summative Assessment, CCE / SIQE Summative Assessment, At Grade Summative Assessment, Summative Assessment for Class 1, Summative Assessment for Class 2, Summative Assessment for Class 3, Summative Assessment for Class 4, Summative Assessment for Class 5, योगात्मक आकलन, योगात्मक आकलन – 2, कक्षा स्तर योगात्मक आकलन
यदि आप शिक्षक साथियों के पास भी कोई बना हुआ प्रश्न पत्र है, और आप शिक्षक साथियों के साथ शेयर करना चाहते है, तो उस प्रश्न पत्र को निचे दिए गये फॉर्म से हमारे पास प्रेषित कर सकते है। इन प्रश्न पत्रों का उपयोग शिक्षक साथी विधार्थी के आकलन जाँच कर पायंगे तथा विधार्थी भी अपनी तेयारी परख सकते है।
एक आग्रह एक निवेदन : यद्यपि हमारी टीम द्वारा प्रश्न-पत्र विशेष सावधानी पूर्वक तैयार किये गए हैं, तथापि कुछ मानवीय त्रुटियाँ रह जाना संभव है । अत: गुरुजनों से करबद्ध निवेदन है कि इस प्रकार की त्रुटियों को अपने स्तर पर ठीक करें अथवा कमेंट के माध्यम से बताएं.
कृपया ध्यान दीजिए कि उपरोक्त प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग द्वारा तैयार नहीं किये गए है।
हमारी टीम भी आपको अपने स्तर पर ही प्रश्न-पत्र निर्माण करने की अनुशंषा करती है।