STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर द्वारा STARS प्रोजेक्ट 2022 अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण ऑनलाइन आयोजित होंगे | STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर निर्मित 08 ऑनलाइन मॉड्यूल (प्रशिक्षण कोर्स) शिक्षक प्रशिक्षण हेतु पुनः शुरू
यहाँ RISE DIKSHA के अंतर्गत लेवल – 1 और लेवल 2 के शिक्षको के लिए विभिन्न विषय के गतिविधि आधारित शिक्षण के प्रशिक्षण लिंक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | इन प्रशिक्षणों के 30 अप्रेल तक आप पूर्ण कर सकते हैं | और इसमें पंजीयन 25 अप्रेल तक ही उपलब्ध होगा |
Table of Contents
LATEST TRAING LINK
सामजिक, भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा मॉड्यूल -1 RJ_SEEL
नोट :-
- इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध रहेगा तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 रहेगी।
- यह प्रशिक्षण शिक्षक लवेल I तथा II, वरिष्ठ अध्यापक एवं समस्त व्याख्याता के लिए हैं ।
- आपको अगले 5 से 7 कार्य दिवस में इस प्रशिक्षण के लिए “भागीदारी प्रमाण- पत्र” प्राप्त हो जाएगा।
- आपके प्रशिक्षण कोर्स पूरा होने के बाद दीक्षा एप पर प्रगति शत-प्रतिशत होने में “24 घंटे” तक समय लग सकता हैं।
- राज्य स्तर पर आप की सुविधा हेतु मेल आईडी [email protected]
समय सीमा (Duration) : 30 अप्रैल 2023 तक।
प्रशिक्षण लिंक यहाँ नीचे बटन पर क्लिक करें
RJ_सामान्य विषय : गतिविधि आधारित शिक्षण
यह प्रशिक्षण लेवल – 1 और लेवल 2 के सभी शिक्षको लिए अनिवार्य हैं |
RJ_हिन्दी विषय : गतिविधि आधारित शिक्षण
यह प्रशिक्षण लेवल – 1 और लेवल 2 हिंदी विषय के लिए ) के शिक्षको लिए अनिवार्य हैं |
RJ_अंग्रेजी विषय : गतिविधि आधारित शिक्षण
यह प्रशिक्षण लेवल – 1 और लेवल 2 (अंग्रेजी विषय के लिए) के शिक्षको लिए अनिवार्य हैं |
RJ_गणित विषय : गतिविधि आधारित शिक्षण
यह प्रशिक्षण लेवल – 1 और लेवल 2 (गणित विषय के लिए) के शिक्षको लिए अनिवार्य हैं |
शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पूर्व में राइज दीक्षा पोर्टल पर 8 शिक्षक प्रशिक्षण शुरू किए गये थे जिन्हें अभी भी काफी शिक्षको के द्वारा पूर्ण नही किया गया है इस लिए उदयपुर rscert के द्वारा ये सभी कोर्स पुनः शुरू किये गये है जिनको पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रेल तय की गई है यह कोर्स पूर्ण करने की अंतिम अवधि है|
NOTE:- ध्यान दे अंग्रेजी शिक्षण कोर्स लेवल प्रथम के शिक्षको के लिए भी शुरू किया गया है
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
विषय:- STARS प्रोजेक्ट के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किए गए 08 ऑनलाइन मॉड्यूल्स (प्रशिक्षण कोर्स) को पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रेल 2023 तक बढ़ा दी गई अतः जिन शिक्षको ने अभी तक STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING कोर्स पूर्ण नही किये है वे 30 अप्रेल तक पूर्ण कर लेंवे|
शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 12 2023
शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 10 2023
कक्षा 5वी से 12वी टाइम टेबल 2023
कक्षा 10 प्रश्न बैंक परीक्षा 2022-23
कक्षा 12 प्रश्न बैंक परीक्षा 2022-23
राजस्थान सरकार मासिक कलेंडर 2023 PDF
आयकर गणना प्रपत्र : वित्तीय वर्ष 2022-23 (By: हीरा लाल जाट )
STARS प्रोजेक्ट-2021-22 अन्तर्गत राइज दीक्षा पोर्टल पर निम्नांकित 8 ऑनलाइन टीचर्स ट्रैनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किये गए हैं। जिनका ऑनलाइन प्रशिक्षण नवम्बर 2022 से राइज दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किया गया था। परन्तु शिक्षक प्रशिक्षण अभी तक लक्षित समूह द्वारा शत-प्रतिशत नहीं किये गये हैं। अतः STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 08 प्रशिक्षण कोर्स की अवधि को 30 अप्रेल 2023 तक बढाया गया हैं उक्त 08 ऑनलाइन कोर्स कार्यरत समस्त शिक्षक माह अप्रेल 2023 तक पूर्ण किया जाना है ।
STARS प्रोजेक्ट-2021-22 अन्तर्गत राइज दीक्षा पोर्टल पर निम्नांकित 8 ऑनलाइन टीचर्स ट्रैनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किये गए हैं। जिनका ऑनलाइन प्रशिक्षण नवम्बर 2022 से राइज दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किया गया था। परन्तु शिक्षक प्रशिक्षण अभी तक लक्षित समूह द्वारा शत-प्रतिशत नहीं किये गये हैं। अतः STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 08 प्रशिक्षण कोर्स की अवधि को 30 अप्रेल 2023 तक बढाया गया हैं उक्त 08 ऑनलाइन कोर्स कार्यरत समस्त शिक्षक माह अप्रेल 2023 तक पूर्ण किया जाना है। STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
दीक्षा कोर्स ज्वाइन करने की लिंक
यंहा हम आपको दीक्षा एप पर कोर्स ज्वाइन करने की लिंक उपलब्ध करवा रहे है जिससे आप एक क्लिक के साथ ही दीक्षा एप या दीक्षा ऑफिसियल वेबसाईट पर से अपना कोर्स ज्वाइन व पूर्ण कर सकते है यदि आप लिंक पर क्लिक करने पर दीक्षा एप पर रिडायरेक्ट नही होते है तो अपने मोबाइल की सेटिंग परिवर्तन कर सीधा एप से भी कोर्स पूर्ण कर सकते है उसके लिए आपके मोबाइल ब्राउजर एप की सेटिंग की केसेज किल्यर करना होगा उसके बाद आप अपने एप से इन कोर्स को पूर्ण कर पायंगे| STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
1. बहु कक्षीय बहु स्तरीय शिक्षण
यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय हेतु हैं | STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
2. कक्षा कक्ष प्रबंधन
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING का यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय हेतु हैं |
3. विधार्थी आकलन तकनीक
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAININGका यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय हेतु हैं |
4. समावेशी शिक्षा
यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम,द्वितीय ,वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता हेतु हैं | STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
5. डिजिटल शिक्षण शिक्षा
यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम,द्वितीय ,वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता हेतु हैं |
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
हिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें कक्षा 3 के लिए NCERT Books for Class 3rd in Hindi
6. कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक और नैतिक शिक्षा
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING का यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम,द्वितीय ,वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता हेतु हैं |
7. हिंदी शिक्षण
यह प्रशिक्षण शिक्षक वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता हेतु हैं | STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
8. अंग्रेजी शिक्षण
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING का यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम,द्वितीय हेतु हैं |
Note :- इन आठो कोर्स को ज्वाइन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2023 है तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2023 है
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 शिक्षक लेवल-I तथा II के लिए प्रशिक्षण
- बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण (शिक्षक लेवल-I तथा II)
- विद्यार्थी आकलन तकनीक (शिक्षक लेवल-I तथा II)
- कक्षा कक्ष प्रबंधन (शिक्षक लेवल-I तथा II)
- समावेशी शिक्षा (शिक्षक लेवल-I तथा II)
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 2022-23 वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता के लिए प्रशिक्षण
- समावेशी शिक्षा (वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता)
शिक्षक-आवश्यकता TNA आधारित कुल 8 ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किए गए हैं। जिसमें प्रथम चार कोर्स 7 नवंबर से दीक्षा एप पर प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह कोर्स सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं। कोर्स पूर्ण करने पर शिक्षक पूर्ण करने पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी होगा। यह कोर्स 30 नवंबर तक पूर्ण करने हैं।
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
बैच के प्रारंभ की तिथि | बैच के समाप्ति की तिथि | नामांकन की अंतिम तिथि |
02 November 2022 | 15 December 2022 | 25 November 2022 |
आपके बच्चो के लिए शानदार 15000 WORKSHEET का शानदार संकलन शानदार अवसर हैं जाने न दे अभी इसे अपना बनाए रंगीन चित्रांकन सहित
NOTE : बैच के समाप्ति की तिथि अब 30 नवम्बर 2022 की जगह 15 December 2022 कर दी गयी हैं |
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स
RJ_बहुकक्षीय -बहुस्तरीय शिक्षण
1.बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण शिक्षक (लेवल-I तथा II) बहुकक्षीय-बहुस्तरीय शिक्षण प्रक्रिया को समझ सकेंगें और कक्षा-कक्ष में यथा आवश्यकता उपयोग कर सकेंगें।
आपके बच्चो के लिए शानदार 15000 WORKSHEET का शानदार संकलन शानदार अवसर हैं जाने न दे अभी इसे अपना बनाए रंगीन चित्रांकन सहित
शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण यह एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है | कोविड महामारी व् अन्य कारणों से विधार्थियों में उत्पन्न लर्निंग गैप के कारण एक ही कक्षा में अलग कक्षास्तर के विद्यार्थी एवं बहु कक्षीय शिक्षण में शिक्षको के सहायतार्थ यह कोर्स निर्मित किया गया है |
START TRAININGकोर्स में प्रवेश हेतु 👆 यहाँ क्लिक करें
RJ_विद्यार्थी आकलन तकनीक
2. विद्यार्थी आकलन तकनीक (लेवल-I तथा II) कक्षा 1 से 8 मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन की तकनीक से अवगत हो सकेंगें।
कोर्स विवरण
यह कोर्स प्रासंगिक हैं:
बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan)
माध्यम: Hindi कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Other
START TRAININGकोर्स में प्रवेश हेतु 👆 यहाँ क्लिक करें
RJ_कक्षा कक्ष प्रबंध
3. कक्षा कक्ष प्रबंधन (लेवल-I तथा II) बेहतर कक्षा-कक्ष प्रबंधन कर सकेंगें।
कोर्स विवरण
यह कोर्स प्रासंगिक हैं: शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण
बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan)
माध्यम: Hindi, कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher, विवरण : कक्षा प्रबंधन
START TRAININGकोर्स में प्रवेश हेतु 👆 यहाँ क्लिक करें
RJ_समावेशी शिक्षा
4. समावेशी शिक्षा (लेवल-I तथा II, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता ) विद्यालय में CWSN विद्यार्थियों की आवश्यकताओं पर अपनी समझ विकसित कर सकेंगे। तथा समृद्ध समावेशी कक्षा वातावरण का निर्माण कर सकेंगे।
कोर्स विवरण
यह कोर्स प्रासंगिक हैं| बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan), माध्यम: Hindi, कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher
विवरण : इस कोर्स के माध्यम से आप समावेशी शिक्षा का अर्थ, अवधारणा आवश्यकता व महत्व के साथ कई इनके सामाजिक, शैक्षिक पहलू भी समझ पायेंगे। इस कोर्स के माध्यम से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित दिव्यांगता की की श्रेणियों के बारे में जान पायेंगे। इनके शक्ति विकास हेतु उपलब्ध संसाधनों, वित्तिय प्रावधानो एवं निर्देशों की भी जानकारी होगी आप इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थी के चिन्हीकरण, संबंधित पोर्टल पर इंद्राज सहित शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।
START TRAININGकोर्स में प्रवेश हेतु 👆 यहाँ क्लिक करें
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23
निम्न कोर्स दिसम्बर माह में खुल चुके हैं-
सभी शिक्षक महोदय कृपया ध्यान दें!!
STARS RISE कार्यक्रम के मोड्यूल संख्या 5 व 6 को प्रारंभ कर दिया गया है अतः आप अविलंब इन मोड्यूल में पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें।
कोर्स हेतु लिंक 👇
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 RJ_डिजिटल शिक्षण
5. RJ_डिजिटल शिक्षण
शिक्षकों के लिए डिजिटल लर्निंग NEP 2020 की भावना के अनुरूप डिजिटल लर्निंग पद्धति का शिक्षण में उपयोग कर सकेंगें । 👇🏽✍🏽 लिंक
RJ_ डिजिटल शिक्षण कोर्स में प्रवेश हेतु यहाँ क्लिक करें
कोर्स विवरण
शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण यह कोर्स प्रासंगिक हैं| बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan), माध्यम: Hindi, कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher
विवरण : डिजिटल शिक्षण को परम्परागत शिक्षण से जोड़ने के लिए उपयोग में लाये जा सकने वाले टूल्स, सॉफ्टवेयर्स को डिजिटल टीचिंग लर्निंग प्लेटफॉर्म्स कहते हैं । इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग अलग अलग शिक्षण परिस्थितियों में,अलग अलग स्वरूपों में करके शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है |
कोर्स में प्रवेश हेतु यहाँ क्लिक करें
यह कोर्स शुरू हो चुका हैं |
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक शिक्षा
6. RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा
विद्यालय में अनूकुल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा विद्यार्थियों की सामाजिक, भावात्मक व मनोवैज्ञानिक आवश्यकता के प्रति उत्तरदायी बन सकेंगें। 👇🏽✍🏽 लिंक
कोर्स में प्रवेश हेतु यहाँ क्लिक करें
यह कोर्स शुरू हो चुका हैं |
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 हिन्दी भाषा शिक्षण भाषा शिक्षण
7. हिन्दी भाषा शिक्षण भाषा शिक्षण में गतिविधि तथा दक्षता आधारित शिक्षण पद्धति से अवगत हो सकेंगे।
कोर्स में प्रवेश हेतु यहाँ क्लिक करें (यह कोर्स जल्द अपडेट होगा)
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 English Language Teaching
8.English Language Teaching भाषा शिक्षण में गतिविधि तथा दक्षता आधारित शिक्षण पद्धति से अवगत हो सकेंगे।
कोर्स में प्रवेश हेतु यहाँ क्लिक करें (यह कोर्स जल्द अपडेट होगा)
शिक्षकों द्वारा किये जाने वाले कार्य
- दीक्षा पोर्टल एप पर लॉगइन में उपलब्ध विकल्प में से केवल Log in with state system के लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगइन करके प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करे। अन्यथा प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। अतः अनिवार्य रूप से Log in with state system वे माध्यम से ही प्रशिक्षण पूर्ण करें।
- किसी शिक्षक द्वारा पूर्व में दीक्षा पोर्टल पर ईमेल व मोबाइल नम्बर के माध्यम से लॉगइन किया हुआ है तो लॉगआउट करके पुनः Log in with state system से ही लॉगइन करें। साथ ही Log in with state system से लॉगइन करने के बाद पूर्व लॉगइन को उपलब्ध मर्ज ऑप्सन की सहायता से ईमेल / मोबाइल नं. दर्ज कर OTP की सहायता से मर्ज करें।
- प्रत्येक कोर्स में अनिवार्य रूप से नामांकन सुनिश्चित करें और निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करें।
- समस्त कोर्स की DO ID कोर्स प्रारम्भ के 02 दिवस पूर्व RSCERT द्वारा लिंक शेयर की जायेगी।
- दीक्षा कोर्स शुरू करने के लिए लिंक डालें – https://diksha-gov-in/ explore-course / course / टेब में शेयर की गयी do Id लिखकर या RJ के नाम से सर्च करें।
- Log in with State system के पश्चात दीक्षा में कोर्स के प्रत्येक मॉड्यलू के परिचय को ध्यानपूर्वक पढ़े और कोर्स ज्वाइन करें।
- कोर्स को की वर्ड RJ / RSCERT से भी सर्च करके पूरा किया जा सकता है।
- कोर्स से जुड़ी किसी भी समस्या समाधान हेतु [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
- किसी भी तकनीकी समस्या के लिए शाला दर्पण प्रकोष्ट, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् से संपर्क किया जा सकता है।
- दीक्षा एप को इस्तेमाल से पूर्व दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े और यह सुनिश्चित करें कि यह आपके फोन पर ठीक से काम कर रहा है।
- इसके लिए यह आवश्यक है कि आपके फोन में नेटवर्क की सुविधा हो ।
- सुनिश्चित करें कि आपने अपना पासवर्ड जो कि आपकी शाला दर्पण आईंडी है उसे दर्ज किया है।
प्रशिक्षण कोर्स के दौरान क्या करें
- प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री तैयार रखें जैसे नोटबुक एवं पेन साथ रखें ।
- विडियो पूर्ण होने के बाद आगे बढ़ने के लिए अगला दबाएँ और पुनः विडियो देखने के लिए पिछला दबाएँ ।
- सभी प्रशिक्षण कोर्स को ध्यानपूर्वक देखें और उनके जरूरी बिन्दुओं को नोट करें।
- सुनिश्चित करें की आपने सभी प्रशिक्षण कोर्स को पूरा किया है और हर सत्र पूर्ण करने के बाद एक नीला चिन्ह आपको दिखाई दे रहा है।
प्रशिक्षण कोर्स के पश्चात क्या करें
- प्रशिक्षण कोर्स देखने के बाद प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करें।
- प्रश्नोत्तरी को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सही उत्तर देवें ।
- अपना प्रमाण पत्र जनरेट कर प्रिंट प्राप्त करें।
- वार्षिक APAR में प्रमाण पत्र संलग्न करें।
आपके लिए कुछ उपयोगी
- सरकारी कार्मिको की सहायता सम्बन्धी महत्वपूर्ण FAQ
- शाला दर्पण पर ऑनलाइन कार्य हेतु प्रभारीवार दैनिक | मासिक | त्रेमासिक ऑनलाइन कार्यवाही केलेंडर
- विद्या संबल योजना राजस्थान 2022: ऑनलाइन आवेदन | मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया
- राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम : क्रमवार जानकारी RKSMBK STEP WISE WORK PLAN
- SIQE CCE TIME TABLE FOR CURRENT SESSION
अन्य LATEST POST के लिए यहाँ क्लिक कीजिए-
- SHEKHAWATI MISSION 100 QUESTION BANK CLASS 10 2025 DOWNLAOD ALL SUBJECT FREE PDF
- SHEKHAWATI MISSION 100 QUESTION BANK CLASS 12 2025 DOWNLAOD ALL SUBJECT FREE PDF
- 8th Pay Commission 2026 Rules: 8वाँ वेतन आयोग के लागू होते ही DA और DR हो जाएगा 0? जानिए क्या है नियम
- Latest Composite School Grant Guideline कम्पोजिट स्कूल ग्रान्ट दिशा-निर्देश सत्र 2024-25 एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र
- SIQE CCE के अंतर्गत कक्षा 5 द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन एक पृष्ठीय प्रश्न पत्र