STARS प्रोजेक्ट 2022 अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स समाप्ति 15 दिसम्बर

by | Nov 30, 2022 | TRAININGS

आप हमसे जरूर जुड़े



STARS प्रोजेक्ट 2022 अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर द्वारा STARS प्रोजेक्ट 2022 अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण ऑनलाइन आयोजित होंगे |

शिक्षक लेवल-I तथा II के लिए प्रशिक्षण

  1. बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण (शिक्षक लेवल-I तथा II)
  2. विद्यार्थी आकलन तकनीक (शिक्षक लेवल-I तथा II)
  3. कक्षा कक्ष प्रबंधन (शिक्षक लेवल-I तथा II)
  4. समावेशी शिक्षा (शिक्षक लेवल-I तथा II)

वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता के लिए प्रशिक्षण

  1. समावेशी शिक्षा (वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता)

 

TNA 1 

शिक्षक-आवश्यकता TNA आधारित कुल 8 ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किए गए हैं। जिसमें प्रथम चार कोर्स 7 नवंबर से दीक्षा एप पर प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह कोर्स सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं। कोर्स पूर्ण करने पर शिक्षक पूर्ण करने पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी होगा। यह कोर्स 30 नवंबर तक पूर्ण करने हैं।

 




STARS प्रोजेक्ट २०२२ अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण

दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स

1.बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण शिक्षक (लेवल-I तथा II) बहुकक्षीय-बहुस्तरीय शिक्षण प्रक्रिया को समझ सकेंगें और कक्षा-कक्ष में यथा आवश्यकता उपयोग कर सकेंगें।

RJ_बहुकक्षीय -बहुस्तरीय शिक्षण

 

यह एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है | कोविड महामारी व् अन्य कारणों से विधार्थियों में उत्पन्न लर्निंग गैप के कारण एक ही कक्षा में अलग कक्षास्तर के विद्यार्थी एवं बहु कक्षीय शिक्षण में शिक्षको के सहायतार्थ यह कोर्स निर्मित किया गया है |

कोर्स में प्रवेश हेतु  यहाँ क्लिक करें 

2. विद्यार्थी आकलन तकनीक (लेवल-I तथा II)  कक्षा 1 से 8 मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन की तकनीक से अवगत हो सकेंगें।

RJ_विद्यार्थी आकलन तकनीक

कोर्स विवरण

यह कोर्स प्रासंगिक हैं:

बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan)

माध्यम: Hindi  कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Other


3. कक्षा कक्ष प्रबंधन (लेवल-I तथा II) बेहतर कक्षा-कक्ष प्रबंधन कर सकेंगें।

कोर्स विवरण

यह कोर्स प्रासंगिक हैं:

बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan)

माध्यम: Hindi,  कक्षा: CPD,  उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher, कक्षा प्रबंधन 

 

4. समावेशी शिक्षा (लेवल-I तथा II, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता ) विद्यालय में CWSN विद्यार्थियों की आवश्यकताओं पर अपनी समझ विकसित कर सकेंगे। तथा समृद्ध समावेशी कक्षा वातावरण का निर्माण कर सकेंगे।

RJ_समावेशी शिक्षा

कोर्स विवरण

यह कोर्स प्रासंगिक हैं|  बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan), माध्यम: Hindi,  कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher

इस कोर्स के माध्यम से आप समावेशी शिक्षा का अर्थ, अवधारणा आवश्यकता व महत्व के साथ कई इनके सामाजिक, शैक्षिक पहलू भी समझ पायेंगे। इस कोर्स के माध्यम से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित दिव्यांगता की की श्रेणियों के बारे में जान पायेंगे। इनके शक्ति विकास हेतु उपलब्ध संसाधनों, वित्तिय प्रावधानो एवं निर्देशों की भी जानकारी होगी आप‌ इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थी के चिन्हीकरण, संबंधित पोर्टल पर इंद्राज सहित शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे। 

कोर्स में प्रवेश हेतु  यहाँ क्लिक करें

 


निम्न कोर्स दिसम्बर माह में  खलेंगे 

अत इन्हें अभी करने की आवश्यकता नही हैं |
5. शिक्षकों के लिए डिजिटल लर्निंग NEP 2020 की भावना के अनुरूप डिजिटल लर्निंग पद्धति का शिक्षण में उपयोग कर सकेंगें ।

RJ_डिजिटल शिक्षण

कोर्स विवरण

यह कोर्स प्रासंगिक हैं|  बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan), माध्यम: Hindi, कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher

डिजिटल शिक्षण को परम्परागत शिक्षण से जोड़ने के लिए उपयोग में लाये जा सकने वाले टूल्स, सॉफ्टवेयर्स को डिजिटल टीचिंग लर्निंग प्लेटफॉर्म्स कहते हैं । इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग अलग अलग शिक्षण परिस्थितियों में,अलग अलग स्वरूपों में करके शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है |

कोर्स में प्रवेश हेतु  यहाँ क्लिक करें 

 

 

 



6. विद्यालय में अनूकुल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा विद्यार्थियों की सामाजिक, भावात्मक व मनोवैज्ञानिक आवश्यकता के प्रति उत्तरदायी बन सकेंगें।

RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक शिक्षा

कोर्स में प्रवेश हेतु  यहाँ क्लिक करें 


7. हिन्दी भाषा शिक्षण भाषा शिक्षण में गतिविधि तथा दक्षता आधारित शिक्षण पद्धति से अवगत हो सकेंगे।

कोर्स में प्रवेश हेतु  यहाँ क्लिक करें  (यह कोर्स जल्द अपडेट होगा)

 

8.English Language Teaching भाषा शिक्षण में गतिविधि तथा दक्षता आधारित शिक्षण पद्धति से अवगत हो सकेंगे।

कोर्स में प्रवेश हेतु  यहाँ क्लिक करें   (यह कोर्स जल्द अपडेट होगा)

 

शिक्षकों द्वारा किये जाने वाले कार्य

  • दीक्षा पोर्टल एप पर लॉगइन में उपलब्ध विकल्प में से केवल Log in with state system के लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगइन करके प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करे। अन्यथा प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। अतः अनिवार्य रूप से Log in with state system वे माध्यम से ही प्रशिक्षण पूर्ण करें।TNA 3
  • किसी शिक्षक द्वारा पूर्व में दीक्षा पोर्टल पर ईमेल व मोबाइल नम्बर के माध्यम से लॉगइन किया हुआ है तो लॉगआउट करके पुनः Log in with state system से ही लॉगइन करें। साथ ही Log in with state system से लॉगइन करने के बाद पूर्व लॉगइन को उपलब्ध मर्ज ऑप्सन की सहायता से ईमेल / मोबाइल नं. दर्ज कर OTP की सहायता से मर्ज करें।
  • प्रत्येक कोर्स में अनिवार्य रूप से नामांकन सुनिश्चित करें और निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करें।
  • समस्त कोर्स की DO ID कोर्स प्रारम्भ के 02 दिवस पूर्व RSCERT द्वारा लिंक शेयर की जायेगी।
  • दीक्षा कोर्स शुरू करने के लिए लिंक डालें – https://diksha-gov-in/ explore-course / course / टेब में शेयर की गयी do Id लिखकर या RJ के नाम से सर्च करें।
  • Log in with State system के पश्चात दीक्षा में कोर्स के प्रत्येक मॉड्यलू के परिचय को ध्यानपूर्वक पढ़े और कोर्स ज्वाइन करें।
  • कोर्स को की वर्ड RJ / RSCERT से भी सर्च करके पूरा किया जा सकता है।
  • कोर्स से जुड़ी किसी भी समस्या समाधान हेतु [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
  • किसी भी तकनीकी समस्या के लिए शाला दर्पण प्रकोष्ट, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् से संपर्क किया जा सकता है।
  • दीक्षा एप को इस्तेमाल से पूर्व दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े और यह सुनिश्चित करें कि यह आपके फोन पर ठीक से काम कर रहा है।
  • इसके लिए यह आवश्यक है कि आपके फोन में नेटवर्क की सुविधा हो ।
  • सुनिश्चित करें कि आपने अपना पासवर्ड जो कि आपकी शाला दर्पण आईंडी है उसे दर्ज किया है।

प्रशिक्षण कोर्स के दौरान क्या करें

  • प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री तैयार रखें जैसे नोटबुक एवं पेन साथ रखें ।
  • विडियो पूर्ण होने के बाद आगे बढ़ने के लिए अगला दबाएँ और पुनः विडियो देखने के लिए पिछला दबाएँ ।
  • सभी प्रशिक्षण कोर्स को ध्यानपूर्वक देखें और उनके जरूरी बिन्दुओं को नोट करें।
  • सुनिश्चित करें की आपने सभी प्रशिक्षण कोर्स को पूरा किया है और हर सत्र पूर्ण करने के बाद एक नीला चिन्ह आपको दिखाई दे रहा है।

प्रशिक्षण कोर्स के पश्चात क्या करें

  • प्रशिक्षण कोर्स देखने के बाद प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करें।
  • प्रश्नोत्तरी को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सही उत्तर देवें ।
  • अपना प्रमाण पत्र जनरेट कर प्रिंट प्राप्त करें।
  • वार्षिक APAR में प्रमाण पत्र संलग्न करें।

प्रशिक्षण के लिए लिंक आज शाम शेयर किये जायेंगे 

शिक्षक लेवल I व II प्रशिक्षण लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

 

आपके लिए कुछ उपयोगी

SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023

SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023

SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023 : 5 सितम्बर 2023 शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री महोदय एवं शिक्षा विभाग द्वारा ‘स्कूल ऑफ्टर स्कूल कार्यक्रम’के अंतर्गत SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023 का शुभारंभ किया गया जिसमें बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय पश्चात ई-कक्षा यू ट्यूब चैनल द्वारा गुणात्मक शिक्षण करवाया जाएगा। हमने प्रयास किया हैं कि आके लिए हम पुरे सप्ताह के SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023 के लिंक यहाँ इसी पेज पर अपडेट करते हुए शेयर कर रहे हैं |

read more
Mission Start 2023 24 मिशन स्टार्ट 2023

Mission Start 2023 24 मिशन स्टार्ट 2023

Mission Start 2023 24 मिशन स्टार्ट कार्यक्रम 2023 24
विस्तृत जानकारी, क्रियान्विति दायित्व और कर्तव्य और शाला दर्पण प्रविष्टि सहित समस्त जानकारियाँ

read more



RBSE / BSER CLASS 1 TO 12 ALL BOOKS 2021

RBSE / BSER CLASS 1 TO 12 ALL BOOKS 2021 RBSE / BSER CLASS 1 TO 12 ALL BOOKS 2021

ORDERS AND CIRCULARS OF JANUARY 2021

ALL KIND OF EDUCATIONAL ORDERS AND CIRCULARS OF JANUARY 2021

RBSE CLASS IX MATHEMATICS CHAPTERS VIDEOS

RBSE CLASS IX MATHEMATICS CHAPTERS VIDEOS

SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023

SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023 : 5 सितम्बर 2023 शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री महोदय एवं शिक्षा विभाग द्वारा ‘स्कूल ऑफ्टर स्कूल कार्यक्रम’के अंतर्गत SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023 का शुभारंभ किया गया जिसमें बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय पश्चात ई-कक्षा यू ट्यूब चैनल द्वारा गुणात्मक शिक्षण करवाया जाएगा। हमने प्रयास किया हैं कि आके लिए हम पुरे सप्ताह के SCHOOL AFTER DAILY LIVE CLASS 2023 के लिंक यहाँ इसी पेज पर अपडेट करते हुए शेयर कर रहे हैं |

Mission Start 2023 24 मिशन स्टार्ट 2023

Mission Start 2023 24 मिशन स्टार्ट कार्यक्रम 2023 24
विस्तृत जानकारी, क्रियान्विति दायित्व और कर्तव्य और शाला दर्पण प्रविष्टि सहित समस्त जानकारियाँ

बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक जॉब चार्ट

Basic and Senior Computer Instructor Job Chart / बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक जॉब चार्ट

VICE PRINCIPAL JOB CHART / उपप्रधानाचार्य के कार्य और दायित्व

VICE PRINCIPAL JOB CHART / उपप्रधानाचार्य के कार्य और दायित्व

SCHOOL SAHAYAK PANCHAYT SAHAYAK JOB CHART

SCHOOL SAHAYAK PANCHAYT SAHAYAK JOB CHART / कनिष्ठ व पंचायत शिक्षक और पाठशाला व विद्यालय सहायक का जॉब चार्ट निर्धारण :- कनिष्ठ शिक्षक, पंचायत शिक्षक, पाठशाला सहायक एवं विद्यालय सहायक का जॉब चार्ट निर्धारण शासन उप सचिव प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के पत्र क्रमांक 19(1)/ प्राशि/ शैक्षिक/ राशिकबो/2021 -02907 जयपुर दिनांक 10-8-2023 के तहत कनिष्ठ व पंचायत शिक्षक, पाठशाला व विद्यालय सहायक का जॉब चार्ट निर्धारण के अनुमोदित जॉब चार्ट अनुसार दायित्व निर्धारित किए जाते हैं।

PARTICIPATE IN CHANDRAYAAN 3 MAHAQUIZ

PARTICIPATE IN CHANDRAYAAN 3 MAHAQUIZ

विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023 Vidyarthi Vigyan Manthan 2023

विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023 Vidyarthi Vigyan Manthan 2023

खेलकूद प्रतियोगिताओ के योग्यता आवेदन फॉर्म ऑटो जनरेट सोफ्टवेयर श्री रामकरण बेनीवाल

खेलकूद प्रतियोगिताओ के खिलाड़ी योग्यता आवेदन फॉर्म ऑटो जनरेट सोफ्टवेयर Sports Competition Players Eligibility Application Form Software

RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund

List of Empaneled OR Approved Hospitals under RGHS

List of Empaneled OR Approved Hospitals under RGHS / आरजीएचएस के तहत सूचीबद्ध या अनुमोदित अस्पतालों की सूची

श्री प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा विकसित एक्सल प्रोग्राम

PRAVESH KUMAR SHARMA, Pravesh Kumar Sharma Excel Software, Pravesh Kumar Sharma Excel Program, pravesh-kumar-sharma, प्रवेश कुमार शर्मा AAO द्वारा विकसित बेहतरीन एक्सल प्रोग्राम केवल शाला सुगम पर

मिशन 2030 “विकसित राजस्थान” : परिचय और आयोजन MISSION 2030 DEVELOPED RAJASTHAN

मिशन 2030 “विकसित राजस्थान” : परिचय और आयोजन MISSION 2030 DEVELOPED RAJASTHAN

NO BAG DAY ACTIVITIES SEPTEMBER 2023

NO BAG DAY ACTIVITIES SEPTEMBER 2023 no bag day activities, no bag day activities list, no bag day in rajasthan, no bag day activities in Hindi, no bag day rajasthan, no bag day ideas, no bag day activities list in english, no bag day rajasthan in Hindi, no bag day images, शनिवार नौ बैग डे, Saturday-No Bag day, No Bag Day Activities In Rajasthan, Saturday To Be ‘no Bag Day’ In Govt Schools Once More, No Bag Day Activities,

जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम By C P Kurmi

Sports District Level State Level Excel Program | By C P Kurmi / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम

बाल संसद जानें : संरचना और दायित्व

Know Children’s Parliament: Structure and Responsibilities / बाल संसद जानें : संरचना और दायित्व :- प्राथमिक विद्यालयों में बाल संसद का गठन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किया जाता है, एवं उसे सक्रिय रखने के लिए अध्यापकों के द्वारा प्रयास किया जाता है

बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम किशोरी शैक्षिक उत्सव 2023 24 महत्वपूर्ण जानकारी

kishori mela 2023 24 important information / किशोरी मेला 2023 24 बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम किशोरी शैक्षिक उत्सव 2023 24 महत्वपूर्ण जानकारी

Shikshak Manch RKSMBK Online Webinar Series शिक्षक मंच: ऑनलाइन वेबिनार सीरीज

RKSMBK Online Webinar Series 14 RKSMBK शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार : सीरीज 12 राज्य के समस्त शिक्षकों को इस ऑनलाइन वेबिनार से जुड़ना अनिवार्य हैं |

शिक्षक मंच अध्यापकों के लिए “शैक्षिक समस्या-समाधान” हेतु एक प्लेटफोर्म है | इस मंच के माध्यम से गुरुजन “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को पटल पर रख सकेंगे तथा शंकाओं का निवारण हो सकेगा |

ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण का स्वरूप एवं स्तर

ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण का स्वरूप एवं स्तर

ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर ने प्रशिक्षण मॉड्यूल का निर्माण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। उक्त प्रशिक्षण हेतु परिषद स्तर पर एसआरजी (राज्य संदर्भ समूह) को 20 जून 2022 को ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षित किया गया है।

Webinar For Specific Learning Disability By NCERT

Webinar For Specific Learning Disability By NCERT

शिक्षा में समावेश अपरिहार्य है और वर्तमान में भारत में शिक्षा प्रणाली एक ऐसे युग में प्रवेश कर गई है जिसमें विशेष / विविध शिक्षार्थियों और उनकी सीखने की जरूरतों के बारे में पर्याप्त जागरूकता पैदा करने के बाद, हम समावेशी शिक्षा अध्यापन प्रथाओं के “कैसे” और “क्या” की चुनौती से जूझ रहे हैं। . राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में परिकल्पित समान और समावेशी शिक्षा के कारण को आगे बढ़ाने के लिए, CIET-NCERT ने PM eVidya (एक कक्षा एक चैनल) के तहत 12 DTH चैनलों के ग्राहक समूह को लक्षित करते हुए, एक लाइव इंटरैक्शन श्रृंखला शुरू की है।

छात्रों में विशिष्ट सीखने की अक्षमता (एसएलडी) के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिये दिनांक 20 से 26 जून तक का सप्ताह निर्धारित किया है।

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 




      नवीनतम अपडेट

      EXCEL SOFTWARE



      प्रपत्र FORMATS AND UCs

      PORATL WISE UPDATES



      LATEST RESULTS

      Pin It on Pinterest

      Shares
      Share This

      Share This

      Share this post with your friends!