परेड कमांड और ड्रिल || COMMANDS & DRILLS || मार्चिंग || सावधान विश्राम पीछे मुड़ इत्यादि की संक्षिप्त विवरण || प्रथम सोपान लॉगबुक || THE BHARAT SCOUTS AND GUIDES

परेड कमांड और ड्रिल || COMMANDS & DRILLS || मार्चिंग || सावधान विश्राम पीछे मुड़ इत्यादि की संक्षिप्त विवरण || प्रथम सोपान लॉगबुक || THE BHARAT SCOUTS AND GUIDES

आदेश ( Commands )

स्काउट गाइड शिक्षा स्काउट / गाइड की नेतृत्व शक्ति को निखारने में सहायक होती है । नेतृत्व शक्ति के विकास में ‘ आदेश देने की कला ‘ का अपना अलग ही योगदान रहता है । अतः स्काउट गाइड को आदेश देने में दक्ष होना चाहिए । प्रत्येक आदेश के तीन प्रकार होते है :-

1. आदेशात्मक भाग ( Cautionary Part )

2. विराम ( Pause )

3. निष्पादित भाग ( ExecutivePart )

आदेशात्मक भाग में आवाज को कुछ लम्बी खींच कर क्रियाके लिए आगाह किया जाता है । एक क्षण रुककर निष्पादित भाग को तेजी स बाला जाता है जिस पर क्रिया शुरू कर दी जाती है । उदाहरण के लिये पीछे एए – मुड़ तेएएज – चल । पीछे की आवाज में यदि एक सेकेण्ड समय लगता है तो पहले भाग में तीन सेकेण्ड अर्थात् तिगुना लगेगा।

 प्रमुख आदेश

◆ साव – धान

◆ पीछे मुड़

◆ खड़े हो

◆ दाहिने से गिनती -कर 

◆ विश् – राम

◆ कदम – ताल

◆ दौड़ – चल

◆ आराम – से तेज – चल

◆ दाहिने -चल/बायें -देख

◆ दाहिने मुड़ दल कम्पनी – थम

◆ तीन कदम बायें चल

◆ दाहिने -चल तीन कदम

◆ सैल्यूट

◆. दाहिने मुड

◆ बायें मुड़

◆ बैठ – जा 

◆ दो कदम आगे – चल

◆ कतार -बन

◆ दो कदम पीछे -चल

◆ सीध – लो 

◆ जैसे – थे 

◆ ध्वज लीडर चल – दो 

◆ निकट लाइन -चल 

◆ सामने -देख 

◆ बायें – धूम 

◆ खुली लाइन – चल

◆ दल / कम्पनी – थम 

◆ स्व – थान 

◆ विसर्र – जन 

◆ कदम – बदल

आदेश और कवायद (Commands & Drill)

आदेश नायक द्वारा दिया जाता है जबकि आदेश की क्रिया स्काउट / गाइड द्वारा की जाती है। इसी क्रिया को ड्रिल या कवायद के नाम से जाना जाता है। कुछ प्रमुख कमांड व ड्रिल का सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दी जा रहा है।

★ साव – धान्-

इस ड्रिल में विश्राम की अवस्था से बायें पैर को दाहिने पैर के पास लाकर पीछे एड़ी मिलाकर ,पंजे खुले , पैरों में 45 ° का कोण बना हो। हाथ सीधे ,नीचे की ओर तने, मुट्ठी बंधी ,अंगूठे का रुख नीचे की ओर रहे। पेट तना ,सीना उठा ,कन्धे तनिक पीछे की ओर तथा नजर 100 मीटर आगे रहे । इस अवस्था को सावधान कहा जाता है, इस स्तिथि में  अधिक देर तक खड़े रहना संभव नहीं होता।

★ विश् – राम :-

यह अवस्था भी सावधान के समान ही है। अन्तर इतना है कि इसमें पैरों में लगभग 12 से.मी. का फासला हो जाता है जिसमें शरीर का वजन दोनों पैरों में बराबर पड़े। हाथ पीछे की ओर लॉक हो जाते हैं। सावधान से विश्राम की स्थिति में आने पर बायां पैर बायीं तरफ 12 से.मी. हटाते हुए हाथ पीछे इस प्रकार से बंध जाते हैं कि बायें हाथ की चार अंगुलियाँ अन्दर और उनके ऊपर दाहिने हाथ का अंगूठा हो ,सभी अंगुलियों का रुख नीचे की ओर हो। सावधान की तरह इसमें भी शरीर का कोई भी भाग (अंग) नहीं हिलना चाहिए। इस अवस्था को विश्राम की अवस्था कहते हैं। इस स्तिथि में सावधान से अधिक देर तक खड़े रह सकते है

★ आराम – से :-

विश्राम की अवस्था में  हम शरीर को पूरा लूज छोड़ दें ,कमर से ऊपर का भाग हिला – डुला सकें तथा हाथ भी हिलाये जा सकते हैं तो इसे हम * आराम से * की स्थिति कहेंगे।

इस अवस्था में अधिक देर तक खड़ा रहना सम्भव होता है।

★ दाहिने मुड़-

बायें पैर का पंजा और दायें पैर की एड़ी भूमि से तनिक ऊपर उठाकर सीने के बल से 90 ° के कोण पर दाहिने मुड़ें जिसमें प्रथम अवस्था में पैरों में फासला होगा। एक सेकण्ड शरीर का संतुलन साधते हुए रुकें । तत्पश्चात् तेजी से पीछे के पैर का अगले से सावधान की स्थिति में मिला दें। मुड़ते समय हाथ सीधे , आधी मुठ्ठी बंधी तथा बगल से चिपके रहें

★ बायें – मुड़:-

दाहिने मुड़ की ही तरह दाहिने ओर 90 ° के कोण पर मुड़ें । इस बार बायें पैर का पंजा और बायें पैर की एड़ी उठायें

★ पीछे – मुड़ :-

दाहिने हाथ की ओर से रुख करते हुए पीठ पीछे ( 180 ° कोण पर ) मुड़ें । शेष प्रक्रिया दाहिने – मुड़ की भांति करें ।

★ कदम – ताल :-
इस आदेश पर बायां पैर घुटने और पेट से 90 ° का कोण बनाते हुए ऊपर उठायें । पंजा भूमि की ओर मुड़ा हो तथा दोनों हाथ सावधान की स्थिति पर हों । ज्योंही बायें पैर का पंजा भूमि पर लगे दाहिने पैर को उठायें । जब दाहिना पैर भूमि का स्पर्श करें , बायां उठा दें । इस प्रकार क्रमशः करते रहें

★ तेज – चल :-

सावधान की अवस्था से बायें पैर और दाहिने हाथ को तेजी से आगे इस प्रकार निकाले कि पैर छोटा , तेजगति से और एड़ी भूमि का स्पर्श करें । दाहिना हाथ उतना ही ऊपर उठे जितना बायां ( पीछे का ) हाथ ऊपर उठ सकें । अर्थात् दोनों हाथ एक सी ऊँचाई पर उठे । अब दाहिना पैर आगे और बायां हाथ आगे निकालें । यह क्रम जारी रखे । इस आदेश में हाथ कुहनी से सख्त पर कन्धे पर ढीले रहें । आधी मुट्ठी बंधी अंगूठा आगे की ओर , हाथ हिलाते समय मुट्ठी भीतर ( शरीर ) की ओर हो , घुटने सख्त और नजर आगे रखें ।

★ दल / कम्पनी थम :-

बायां पैर जब भूमि का स्पर्श करे दल / कम्पनी को आदेश दें , दाहिने पर ‘ थम ‘ , दो अतिरिक्त संख्या ( एक – दो ) पर बायां पैर रुके तथा अन्त में दाहिना ।

★ बैठ – जा :-

इस आदेश पर तनिक आगे झुकते हुए तथा भूमि से एक साथ दोनों पैर उठा कर रास्ते में पैरो में कैंची बनाकर पालथी मार कर बैठें । हाथ सीधे तने , मुट्ठी बंधी घुटनो के ऊपर रखें। धड़ सीधा रहे ।

★ आराम से :-

बैठी स्थिति में शरीर को टीला छोड़ दें तथा हाथ ढीले कर दें।

★ खड़े -हो / उठ -जा :-

इस आदेश पर तनिक आगे की ओर झुककर दोनों पैरों से एक साथ उछाल लेकर विश्राम अवस्था में खड़ा होना चाहिए।

★  दौड़ – चल-

इस आदेश में दोनों हाथों की कुहनी मोड़कर मुट्ठी बंधे हाथ सीने के सामने लाकर बायें पैर के पंजे आगे रखें। इसी प्रकार दाहिने पैर को भी। चार की गिनती में समय मिलाने के लिये आदेश दें । थम का आदेश भी चार की गिनती पर होगा। 

★ तीन / कदम दाहिने / बायें – चल- 

जितने कदम दाहिने बायें चलने का आदेश हो – बायें चलने के लिये बायें पैर से शुरू कर दाहिने पैर को अन्त में मिला दें । इसी प्रकार दाहिने चलने पर बायें पैर को अन्त में मिलायें।

 ★ आगे / पीछे – चल :-

 की स्थिति में बायां पैर ही पहले आगे या पीछे निकलेगा।

★ दाहिने /बायें से गिनती – कर :-

अधिकाशंतः दाहिने से गिनती का आदेश दिया जाता है । पहला व्यक्ति गर्दन दाहिने मोड़कर ‘ एक ‘ की गिनती बोलेगातथा आगे के सदस्य क्रमशः दो – तीन – चार – आदि संख्या बोलकर गर्दन दाहिने मोड़कर अपने से आगे को संकेत करता जायेगा । अन्तिम सदस्य गिनती करेगा किन्तु गर्दन दाहिने नहीं मोड़ेगा । यही क्रम बायें से गिनती पर अपनाया जायेगा

       शेष आदेशों में भी स्थिति के अनुसार क्रिया होगी।

◆ मार्च – पास्ट ( March Past ) ◆

मार्च पास्ट माचिंग ड्रिल का सबसे महत्वपूर्ण भाग है अथवा कहा जाय कि सारी ड्रिल का अन्तिम परिणाम है। मार्च पास्ट से अनुशासन व चुस्ती – फुर्ती की परख होती है। सामान्यतया माचिंग तीन – तीन की पंक्तियों में की जाती है। किन्तु बड़े समारोहों में जहां संख्या अधिक होती है चार – छः – आठ आदि की पंक्तियों में भी किया जाता है।

       तीन पंक्तियों के मार्च – पास्ट में लीडर दल से तीन कदम आगे होगा । आगे के तीनों दर्शक फासला बनाये रखने और सीध में दल को ले जाने के लिये जिम्मेदार रहते हैं। उनमें भी सबसे अधिक जिम्मेदारी दाहिने दर्शक की रहती है। इसीलिये वह ‘ दाहिने – देख के आदेश पर सामने ही देखता है । मार्च पास्ट में हाथों का बराबर ऊँचाई पर चलाना, पैर को एक साथ निकालना, दाहिने-बायें से सीधा तथा बराबर फासला रखना अति आवश्यक होता है। जो दल / कंपनी उक्त बातों में दक्ष हो उसी का मार्चिंग सर्वोत्तम कहलाता है।

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

 

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022: ऑनलाइन आवेदन | मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022: ऑनलाइन आवेदन | मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022: ऑनलाइन आवेदन | मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया

विद्या संबल योजना (Vidya Sambal Yojna)

 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Apply Online | विद्या संबल योजना राजस्थान चयन प्रक्रिया | Rajasthan Vidya Sambal Yojana Official Website

राजस्थान सरकार ने राज्य के युवाओ के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम राजस्थान विद्या संबल योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार का उदेश्ये यह है की फैकल्टी की कमी को दूर किया जाये। इस योजना के तहत स्कूलों / शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों /कॉलेजों/ व्याख्याताओं की भर्ती करने का मुख्य उद्देश्य है। इसके अंतगर्त राज्य सरकार सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती करेगी। उसी के संबंध में सरकार ने एक ऑनलाइन अधिसूचना भी शुरू कर दी है। आप से निवेदन है की आप हमारे आर्टिकल पर जाएँ आयुष्मान भारत योजना और जो भी उम्मीदवार ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते हैं और विद्या संबल योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।  Vidya Sambal Yojana

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

राज्य सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए विद्या संबल योजना निकाली है। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य यह है कि युवाओ को रोजगार देना और फैकल्टी को कम करना है। विद्या संबल योजना 2022 के अंतगर्त स्कूलों / शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों /कॉलेजों / व्याख्याताओं की भर्ती करना है। इसी के साथ सरकार द्वारा अधिसूचना भी आरम्भ कर दी गयी है। तो दोस्तों आज हम आपको विद्या संबल योजना से सम्बंधित सभी जानकारी बताने जा रहे है। जैसे की इस योजना के उदेश्ये क्या है, इसके लाभ क्या है, विद्या संबल योजना के कौन कौन से जरूरी दस्तावेज है, इस योजना के पंजीकरण करने की प्रकिर्या क्या है, आदि आप से अनुरोध है, की आप हमारे लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।

विद्या संबल योजना राजस्थान का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा संबल योजना की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति करना है। राज्य के कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी देखने को मिली है, जिससे उन शिक्षण संस्थानों में बच्चो के पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पता था। इस योजना के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति से राज्य के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। यह योजना निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने में कारगार सिद्ध होगी। इसके आलावा Vidya Sambal Yojana Rajasthan के कार्यान्वयन से बेरोजगार अभ्यार्थियों को भी रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। अब राज्य में किसी भी शिक्षण संसथान में शिक्षकों की कमी नहीं होगी।

योजना के अंतर्गत मानदेय

पद कक्षा  प्रति घंटा मानदेय अधिकतम महावार मानदेय
अध्यापक लेवल 1 और 2 पहली से आठवीं कक्षा 300 रुपए 21000रुपए
वरिष्ट अध्यापक 9 से 10 कक्षा 350 रुपए 25000रुपए
प्राध्यापक 11वीं और 12वीं कक्षा 400 रुपए 30000रुपए
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक —- 300 रुपए 21000रुपए
प्रयोगशाला सहायक —- 300 रुपए 21000रुपए

विद्या संबल योजना के अंतर्गत भरे जाएंगे रिक्त पद

विद्या संबल योजना के माध्यम से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम तथा अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों के पद भरे जायेंगे। जिसके अंतर्गत अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याता पद सम्मिलित है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों को कमी की पूर्ति करने के लिए इस स्कूलों में अध्यापको को नियुक्त किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शिक्षा निदेशालय द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अवधि और नियुक्ति का कैलेंडर जारी किये जाने की घोषणा इस योजना के तहत की गई है, इसके बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। इसके साथ ही इसमें उपलब्ध रिक्त पदों को भरने हेतु साक्षरता प्रक्रिया का भी आयोजन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त विद्या संबल योजना के अंतर्गत अध्यापको की भर्ती गेस्ट फेकल्टी के रूप में भी की जाएगी। इस योजना के तहत इन सभी आधार पर अध्यापको की नियुक्ति की जाएगी:-

  • विद्या संबल योजना के माध्यम से ऐसे पद जिन पर साक्षरता की प्रक्रिया कम से कम एक बार की गई हो लेकिन फिर भी पदों की पूर्ति नहीं हुई हो तो उन रिक्त पदों पर ”गेस्ट फेकल्टी” शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत गेस्ट फेकल्टी के रूप में आवेदन सिर्फ निजी अभ्यर्थी कर सकते है, या फिर सेवानिवृत्त शिक्षक आवेदन कर सकते है।
  • इसके अलावा रिटायर अध्यापक द्वारा रिटायरमेंट के वक्त जिस भी पद पर कार्य किया जा रहा था, वह उसी पद हेतु गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आवेदन कर सकते है।
  • रिटायर अध्यापको के लिए इस योजना के अंतर्गत आरईईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त शिक्षक लेवल 1 और 2 के लिए नहीं की गई है।
  • सिर्फ 65 साल की उम्र तक ही रिटायर अध्यापक गेस्ट फेकल्टी के रूप में कार्य कर सकते है, 65 वर्ष की आयु के पश्चात शिक्षक कार्य नहीं कर सकते।
  • विद्या संबल योजना के अंतर्गत की जाने वाली शिक्षकों की नियुक्ति  प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में की जाएगी।
  • समिति में संबंधित सीबीईओ ब्लॉक के अन्य महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में से 2 वर्ष सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी, इस स्थिति में जब कोई भी वरिष्ठ शिक्षक मौजूद नहीं होंगे।
  • इसके अतिरिक्त अगर किसी भी खाली पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो इस स्थिति में वरीयता सूची तैयार की जाएगी और अध्यापको की नियुक्ति मेरिट के आधार पर की जाएगी।
  • चयन किये गए सभी अध्यापको को गेस्ट फैकल्टी के पद हेतु प्राप्त हुए प्रस्ताव पर 7 दिन के अंदर सहमति प्रदान करनी होगी तथा शिक्षण संस्थान की ओर से तय किए गए समय पर उन्हें कार्य करने आना होगा।
  • अगर अध्यापक बीएड उत्तीर्ण तो वह अध्यापक लेवल 2 तथा बीएसटीसी डीएलएड उत्तीर्ण है तो अध्यापक लेवल 1 के लिए पात्र होंगे।

विद्या संबल योजना

पदवार न्यूनतम वांछित योग्यता

क्र.सं. पदनाम शैक्षिक अर्हता प्रशैक्षिक अर्हता
1 व्याख्याता (जीव विज्ञान) प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया हो B.Ed
2 व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा B.Ed
3 i. वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा) वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
ii. वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
iii. वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
4 अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक B.Ed / D.EIe.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
5 अध्यापक लेवल प्रथम 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण D.Ele.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
6  शारीरिक शिक्षा शिक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा C.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed.
7 पुस्तकालयाध्यक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान डिप्लोमा में
8 प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा

Overview of Vidya Sambal Yojana

नाम विद्या संबल योजना
आरम्भ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के लोग
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य के नागरिको को सहायता पहुचना
प्रथम श्रेणी शिक्षक प्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह मिलेगा
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in/

तकनीकी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/पॉलिटेक्निक कॉलेज

श्रेणी प्रति घंटे अधिकतम (हर माह)
सहायक आचार्य 800रुपए 45000रुपए
सह आचार्य 1000रुपए 52000रुपए
आचार्य 1200रुपए 60000रुपए

राजस्थान संबल योजना पद शिक्षक और श्रेणी जानकारी

पद का नाम वेतन
तृतीय श्रेणी शिक्षक न्यूनतम राशि 300 रुपये और अधिकतम राशि 21,00 रुपये है
वित्तीय ग्रेड शिक्षक रुपए 350 प्रति दिन और अधिकतम रुपए 25,000 प्रति माह
प्रथम श्रेणी शिक्षक प्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह मिलेगा
प्रयोगशाला सहायता रुपए 21,000
प्रशिक्षक रुपए 21,000
सहेयक प्रोफेसर रुपये प्रति दिन 80 और अधिकतम रुपये 45000
कॉलेजों में शिक्षक 12000 रुपये प्रतिदिन और 60000 रुपये

विद्या संबल योजना के तहत वेतन विवरण

Grade -1

11th to 12th Per Hour Rs 400
Per Month Rs 30,000

Grade-2

9th to 10th Per Hour Rs 350
Per Month Rs 25,000

Grade-3

1st to 8th Per Hour Rs 300
Per Month Rs 21,000

Laboratory Helper

Lab Tech. Per Hour Rs 300
Per Month Rs 21,000

Instructor

Instructor Per Month Rs 300
Per Month Rs 21,000

राजस्थान विद्या संबल योजना चयन प्रक्रिया

  • राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत संस्था प्रधान द्वारा संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता के अनुसार अपने स्तर पर संस्था में रिक्त चल रहे पद पर नियुक्ति की जा सकती है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के लिए जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किये जाने की घोषणा की गई है, इस कमेटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे। इसके अतिरिक्त इस कमेटी के माध्यम से भी गेस्ट फेकल्टी का चुनाव किया जा सकेगा।
  • पूर्व जिला मुख्यालय पर शिक्षा सत्र आरम्भ होने के पश्चात समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी अध्यापको के आवेदनों को आमंत्रित  किया जायेगा।
  • इसके अलावा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार वरीयता सूची को तैयार किया जायेगा और इसी सूची के अनुसार गेस्ट फेकल्टी का चयन भी किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि रिक्त पदों के विरुद्ध ही गेस्ट फैकल्टी के आवेदन स्वीकृत किये जायेंगे।
  • इसके तहत गेस्ट फैकेल्टी के कामो की मॉनिटरिंग भी की जाएगी तथा संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर ही उनको भुगतान इसका भुगतान किया जायेगा।
  • गेस्ट फैकेल्टी के सभी रिक्त पदों की पूर्ति हो जाने के पश्चात इसके अंतर्गत अन्य आवेदन नहीं आमंत्रित किए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत कोचिंग हेतु संस्थान के प्रमुख बजट के प्रावधान अनुसार सीधे अपने स्तर पर भी भुगतान किया जा सकता है।

विद्या संबल योजना 2022 के लाभ व विशेषताए

  • हर संस्थान में सत्र की शुरुआत में, वे शिक्षकों के रिक्त पदों की गणना करेंगे, उसके बाद रिक्त पदों की ओर से भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
  • इसके अलावा, जिला कलेक्टर या चयनित प्राधिकरण गैस शिक्षकों की भर्ती करेगा।
  • जब शैक्षणिक वर्ष शुरू होता है, तो समिति जिला मुख्यालय पर सूचित करेगी और फिर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। अतिथि शिक्षकों का चयन उनकी योग्यता, अंकों और उनके अनुभव के आधार पर होता है।
  • संबंधित विभाग के लिए जिला स्तर पर योग्य उम्मीदवारों के लिए एक पैनल तैयार किया जाता है। इस पैनल में तीन उम्मीदवार हैं जो प्रत्येक रिक्ति के लिए तैयार हैं। इस पैनल को ब्लॉक वार, विषयवार और श्रेणीवार चुना जाएगा।
  • अतिथि शिक्षकों की सुविधा लें, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • शिक्षकों के काम की निगरानी, ​​और उनके प्रदर्शन की निगरानी के बाद तदनुसार नकद भुगतान किया जाएगा।
  • जब अतिथि शिक्षकों के सभी रिक्त पद भरे जाएंगे तो भर्ती प्रक्रिया अपने आप रुक जाएगी।
  • चूंकि छात्रावासों में शिक्षक का पद तैयार नहीं है, इसलिए छात्रावासों में सम्मानित विषय की कोचिंग के लिए कोई अनिवार्य पद नहीं है।
  • कोचिंग के लिए संस्थान के प्रमुख बजट प्रावधान के अनुसार सीधे अपने स्तर पर भुगतान कर सकते हैं।

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

    • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
    • निवास प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र
    • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
    • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
    • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
    • भूमि प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    • मोबाइल नंबर

विधायक संबल योजना अतिथि संकाय भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सभी आवेदक ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते हैं और राजस्थान अतिथि संकाय योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर विद्या संबल योजना के अंतगर्त पंजीकरण पत्र डाउनलोड करना होगा।
विद्या संबल योजना
  • इसके बाद आपको को व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण, पता विवरण, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण आदि भरना होगा।
  • आवेदक को ऑनलाइन पंजीकरण  पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज, शपथ पत्र संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद संबंधित विभाग को ऑनलाइन पंजीकरण करें।

राजस्थान विद्या संबल योजना चयन प्रक्रिया

  • विद्या संबल योजना के माध्यम  से संस्था प्रधान द्वारा अपने स्तर पर संस्था में रिक्त चल रहे पद पर संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता के अनुसार राजस्थान नियुक्ति की जा सकती।
  • सभी पद भरे जाने के पश्चात गेस्ट फैकेल्टी के लिए और आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे।
  • संस्थान, कोचिंग के लिए प्रमुख बजट प्रावधान के अनुसार सीधे अपने स्तर पर भी भुगतान राशि अदा कर सकता है।
  • इन सब के अतिरिक्त जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा। गठित  कमेटी के द्वारा भी गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जा सकेगा।
  • शिक्षा सत्र शुरू  होने के बाद  पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • सत्र पूर्ण होने के पश्चात वरीयता सूची निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। तथा इस सूची के आधार पर ही गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
  • गेस्ट फैकल्टी के आवेदन केवल उन रिक्त पदों के विरुद्ध ही लिए जाएंगे जो रिक्त है।
  • गेस्ट फैकेल्टी के कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी एवं  कार्य सही होने पर सत्यापन के आधार पर ही गेस्ट फैकेल्टी को भुगतान किया जाएगा।

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

विद्या संबल योजना शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है?

राजस्थान सरकार ने गार्ड फैकल्टी भर्ती के माध्यम से शिक्षक, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के सभी रिक्त पदों को भरने के लिए यह योजना शुरू की है।

विद्या संबल योजना के तहत वेतन क्या है?

गार्ड संकाय के लिए वेतन प्रति घंटा भुगतान किया जाएगा और यह उपरोक्त पोस्ट में अच्छी तरह से समझाया गया है।

क्या युवा संबल योजना और विद्या संबल योजना में कोई समानता है?

नहीं! ये दोनों योजनाएं एक-दूसरे से अलग हैं।

इस योजना में अतिथि दोष के लिए चयन मानदंड क्या है?

इस योजना के तहत, अतिथि संकाय का चयन आवेदक की शिक्षा योग्यता, अंकों और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन पर आधारित है।

कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर
क्रमांक :–शिविरा–माध्य/संस्था/ एफ-1ए / गेस्ट फेकलटी/12226/2021/79-83 दिनांक – 17/02/2022

समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

विषय : “विद्या संबल योजना” लागू किये जाने सम्बन्धी बजट घोषणा संख्या 54.0.54 की क्रियान्विति के सम्बन्ध में।
प्रसंग : शासन का पत्रांक प.17 ( 23 ) शिक्षा – 2 / 2021 जयपुर दिनांक 30/06/2021 एवं प.17 (50) शिक्षा-2/2021 दिनांक 24/01/22

उपरोक्त विषयान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2021-22 में की गई बजट घोषणा संख्या 54.0.05 “राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों-विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना” लागू की जावेगी की क्रियान्विति हेतु वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 30/03/2021 के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

विभाग में शिक्षण कार्यों में शिक्षकों / प्रशिक्षकों / प्रयोगशाला सहायकों के रिक्त पद होने के कारण नियमित अध्यापन कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है, अतः विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए संस्थानों / महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य को सुचारू बनाने के लिए “विद्या संबल योजना लागू की जा रही है, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला मुख्यालय पर सम्बन्धित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को एतद् द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर निम्नांकित सामान्य निर्देश जारी किए जाते है:

  1. गैस्ट फैकल्टी केवल स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध ली जा सकेगी।
  2. सम्बन्धित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा।
  3. गैस्ट फैकल्टी हेतु देय मानदेय की दरें:
    विद्यालय / प्रशिक्षण संस्थान
पद (अध्यापक / प्रशिक्षक) कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III 1 से 8 300/ 21000/-
ग्रेड-II 9 से 10 350/ 25000/-
ग्रेड-I 11 से 12 400/ 30000/-
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक 300/ 21000/-
प्रयोगशाला सहायक 300/ 21000/-
  1. रिक्त पद भरे जाने पर उपरोक्त व्यवस्था स्वतः समाप्त समझी जावेगी।
  2. ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी अधीनस्थ संस्थाओं / महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में संवर्गवार एवं विद्यालयवार गैस्ट फैकल्टी की आवश्यकता का आकलन कर प्रस्ताव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएगें।
  3. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गैस्ट फैकल्टी हेतु रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त सूचना को समेकित कर संवर्ग वार रिक्त पदों के अनुरूप सेवा निवृत कार्मिकों को संविदा पर नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक नियुक्ति हेतु सूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित करेगें एवं प्राप्त आवेदन पत्रों को संवर्गवार समेकित कर व्याख्याता एवं समकक्ष पद पर नियुक्ति के पात्र कार्मिकों की संविदा नियुक्ति हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को, वरिष्ठ अध्यापक एवं समकक्ष पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु सम्बन्धित संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं समकक्ष पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों को जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को नियुक्ति हेतु प्रेषित करेंगे।
  4. गैस्ट फैकल्टी के कार्य की समुचित मॉनिटरिंग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की
    जावेगी।
  5. संस्था प्रधान द्वारा संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर भुगतान की कार्यवाही की जावेगी। गैस्ट फैकल्टी के रूप में रखे जाने वाले कार्मिकों को भुगतान सम्बन्धित विद्यालय में 01-संवेतन उपमद में उपलब्ध रिक्त पद के बजट प्रावधान से किया जावेगा।
  6. आरक्षण के संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करावें
  7. एक ही पद हेतु एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर संविदा नियुक्ति की वरियता आवेदक द्वारा प्रस्तुत गत 2 वर्षों के परीक्षा परीणाम एवं सेवा निवृत न्यूनतम आयु के प्रार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी।

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा.
राजस्थान बीकानेर

Download- Application Form for Guest Faculty in Vidya Sambal Yojana

 

सूचना प्रारूप

विद्या संबल योजनान्तर्गत गैस्ट फैकल्टी हेतु सेवा निवृत राजकीय कार्मिक के आवेदन के क्रम में

नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक की अवधि के लिए संविदा नियुक्ति हेतु सेवा निवृत राजकीय कार्मिकों से आवेदन पत्र वांछित रिक्त पदों हेतु आमंत्रित किये जा रहे है:

  1. इच्छुक आवेदक रिक्त पदों अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु पृथक-पृथक (पदवार / विद्यालयवार) आवेदन प्रस्तुत करेंगे।
  2. आवेदन हेतु सत्रांत समाप्ति की तिथि की गणना अनुसार 65 वर्ष से कम उम्र के सेवा निवृत कार्मिक ही पात्र होंगे।
  3. आवेदन हेतु संवर्गवार / विद्यालयवार जिले में रिक्त पदों का विवरण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जावेगा।
  4. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आवेदन हेतु महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्धारित मापदण्ड की योग्यता वाले प्रार्थी ही आवेदन कर सकेंगें।
  5. आवेदन हेतु अन्तिम तिथि सूचना प्रकाशित होने के 05 दिवस तक रहेगी। 6. आवेदन सम्बन्धित विद्यालय में ही प्रस्तुत किया जावेगा।
  6. अन्तिम तिथि पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। 8. आवेदक द्वारा जिस पद हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन किया जा रहा है, उसके साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न किये जाने है:
    (अ) निर्धारित आवेदन पत्र
    (ब) निर्धारित शपथ पत्र
    (स) सेवानिवृति के पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परीणाम की प्रमाणित प्रति
    (द) आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र

हस्ताक्षर
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022: ऑनलाइन आवेदन | मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम : क्रमवार जानकारी RKSMBK STEP WISE WORK PLAN

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम : क्रमवार जानकारी RKSMBK STEP WISE WORK PLAN

यहाँ पर राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कार्यक्रम की सामग्री और आवश्यक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी का मेन्यूअल जो कि राजस्थान शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित किया गया हैं, को आपकी सुविधा और कार्य कुशलता को बढाने के उद्देश्य से अपलोड की गयी हैं |

RK SMBK Field Training RSCERT Vs 01 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 04

कार्यक्रम का दृष्टिकोण

RK SMBK Field Training RSCERT Vs 06 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 07 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 08 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 09 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 10 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 11

कार्यक्रम की विशेषताएँ 

RK SMBK Field Training RSCERT Vs 12

कार्यक्रम के मुख्य चरण 

RK SMBK Field Training RSCERT Vs 13 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 14 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 15 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 16 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 17 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 18 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 19

ब्रिज रेमेडिएशन कार्यक्रम में कब क्या और कैसे 

RK SMBK Field Training RSCERT Vs 20 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 23 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 24

कार्यपुस्तिकाएं यहाँ क्लिक करके डाऊनलोड की जा सकती हैं 

RK SMBK Field Training RSCERT Vs 25

ब्रिज कार्यक्रम की साप्ताहिक योजना

RK SMBK Field Training RSCERT Vs 26 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 27 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 28 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 29 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 30 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 31 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 34 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 35 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 36 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 37 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 38 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 40 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 41 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 42 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 43 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 45 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 47 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 48 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 49 RK SMBK Field Training RSCERT Vs 50


पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों के लिए फीडबैक form

RKSMBK – Panchayat Trainings – PEEO/UCEEO  Feedback Form

यह फॉर्म केवल PEEO-UCEEO/KRP द्वारा भरा जाना है।

यह फीडबैक फॉर्म केवल भविष्य में प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए एकत्र किया जाता है।  कृपया प्रशिक्षण के बारे में पूरी तरह से स्पष्ट प्रतिक्रिया साझा करें।


RKSMBK – Panchayat Trainings – Teacher Feedback Form
 
यह फॉर्म केवल शिक्षकों द्वारा भरा जाना है। फॉर्म पूरी तरह से गुमनाम है। शिक्षक के नाम, व्यक्तिगत संपर्क विवरण एकत्र नहीं किए जाते हैं।
यह फीडबैक फॉर्म केवल भविष्य में प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए एकत्र किया जाता है। कृपया प्रशिक्षण के बारे में पूरी तरह से स्पष्ट प्रतिक्रिया साझा करें।

RKSMBK-Training Materials

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम- प्रशिक्षण सामग्री 

नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुओ ! यहाँ आपको राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम की विस्तृत PPT सलग्न की हैं | हमने इस PPT के लिंक सार्वजनिक प्लेटफोर्म और सोशल मिडिया से लेकर आप तक सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया हैं| और इन्हें बहुत सावधानी पूर्वक अटेच किया हैं फिर भी  आपसे आग्रह हैं कि आप इन्हें डाउनलोड करके जांच ले परख ले पुष्टि होने पर ही इनका उपयोग करें, विस्तृत और प्रतिपुष्ट जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट का अवलोकन करें| शाला सुगम किसी भी त्रुटी और कमी के लिए जिम्मेदार नही हैं  


यहाँ पर हमारे कुछ मित्रो और साथियों द्वारा सोशल मिडिया का उपयोग करके समूह निर्माण किया हैं जिसमे शिक्षक, शिक्षार्थी और प्रतियोगी के लिए आवश्यक सामग्री यथा आदेश, सर्कुलर, नियमावली, अध्ययन सामग्री के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े कई प्रकार की सामग्री निशुल्क और निस्वार्थ शेयर की जाती हैं, आपसे आग्रह हैं कि आप अपनी सहमती से इन सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ सकते हैं |

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

नोट :  हालांकि हमारी टीम ने इस पेज को तैयार करने में पूर्ण सावधानी रखी हैं फिर त्रुटी संभावित हैं |  यहाँ पर यह जानकारी केवल सूचनार्थ हैं | समस्त सूचनाओं के लिए ओफिशियल वेबसाईट और लिंक को विजिट कीजिए |

SIQE CCE TIME TABLE FOR CURRENT SESSION

SIQE CCE TIME TABLE FOR CURRENT SESSION 2022-23

नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुओ !  सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 1 से 5 के लिए SIQE के अंतर्गत CCE आधारित समय सारणी नीचे दी गयी हैं | नवीन सत्र 2022-23 में विद्यार्थी पोर्टफोलियो आपको 15 जुलाई तक तैयार करना है और  RTE के तहत सत्र पर्यंत प्रवेश जारी रहेंगे, ऐसी स्थिति में विद्यार्थी के प्रवेश के तुरंत बाद आधार रेखा आंकलन लेकर पोर्टफोलियो तैयार कर लिया जाना चाहिए |

यहाँ आपके इस समय सारणी में विस्तृत जानकारी दी गयी हैं | यह जानकारी शिक्षको के पूर्ववर्ती अनुभवो और कार्यो के आधार पर तैयार किया गया हैं | 

SIQE / CCE TIME  TABLE 2022-23
किये जाने वाले कार्य समयावधि
विद्यार्थी पोर्टफोलियो  16 – 31 July
आधार रेखा निर्धारण  16 – 31 July
कार्य पत्रक : 01 6 – 9 August
रचनात्मक मूल्यांकन : 01  19 – 22 August
कार्य पत्रक : 02 26 – 29 August
रचनात्मक मूल्यांकन : 02 3 – 6 September
कार्य पत्रक : 03 16 – 19 September
योगात्मक आंकलन : 01 23 – 27 September
कार्य पत्रक : 04 3 – 9 October
कार्य पत्रक : 05 14 – 18 October
रचनात्मक मूल्यांकन : 03 13 – 16 November
कार्य पत्रक : 06 25 – 29 November
कार्य पत्रक : 07 3 – 6 December
रचनात्मक मूल्यांकन : 04 16 – 20 December
कार्य पत्रक : 08 6 – 9 January
योगात्मक आंकलन : 02 20 – 24 January
कार्य पत्रक : 09 3 – 6 February
रचनात्मक मूल्यांकन : 05 12 – 15 February
कार्य पत्रक : 10 24 – 27 February
रचनात्मक मूल्यांकन : 06 9 – 13 March
योगात्मक आंकलन 3 (केवल कक्षा  1 से 4 हेतु ) 16 – 21 March
परीक्षा परिणाम शीट 30 April
नवीन प्रवेश सत्र  2022-23 24 June – 15 July 2022

(यह संभावित दिनांक हैं जिसमें परिवर्तन संभव हैं |)

New Admissions for Session 2022-23 (RTE के तहत कक्षा 1 से 8 तक का प्रवेश सत्र पर्यन्त चलता हैं |)

 

यहाँ पर हमारे  विद्वान् साथियों द्वारा सोशल मिडिया का उपयोग करके समूह निर्माण किया हैं जिसमे शिक्षक, शिक्षार्थी और प्रतियोगी के लिए आवश्यक सामग्री यथा आदेश, सर्कुलर, नियमावली, अध्ययन सामग्री के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े कई प्रकार की सामग्री निशुल्क और निस्वार्थ शेयर की जाती हैं, आपसे आग्रह हैं कि आप अपनी सहमती से इन सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ सकते हैं |

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

 

नोट :  हालांकि हमारी टीम ने इस प्लान को तैयार करने में पूर्ण सावधानी रखी हैं फिर त्रुटी संभावित हैं |  यहाँ पर यह जानकारी केवल सूचनार्थ हैं | समस्त सूचनाओं के लिए ओफिशियल वेबसाईट और लिंक को विजिट कीजिए |यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा बनाया हुआ नही है अत: हम इसकी विश्वनीयता की पुष्टि नही करते है फिर भी हजारो शिक्षको की जानकारी और अनुभव के आधार पर संकलित की गयी जानकारी हैं| 

 

SCHOOL UTILITY

SCHOOL UTILITY

  • परिपत्र
  • परिपत्र
  • Tab Title 3

क्रं.स.

Publish Date

Title

Size

Hit Count

1

Nov 29, 2021   

JAIPUR DISTRICT SAMAN PRIKSHA 2021-22 FEES VIGYAPTI

1.88 MB

150

2

Nov 25, 2021   

बारां – जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्टेशन रोड़ बारां में अध्यापक लेवल प्रथम के पदों पर आयोजित वाॅक इन इन्टरव्यू की सूचना दिनांक 26.11.2021

2.18 MB

91

3

Nov 25, 2021   

Walk in intervew in mahatma gandhi school dated 26-11-2021

368 KB

128

4

Nov 24, 2021  

Jodhpur Range – Subject Wise Eligibility of 3rd Grade teacher to 2nd Grade Teacher’s DPC Year 2021-22

3.79 MB

137

5

Nov 18, 2021  

Jodhpur Range – Eligibility of 3rd Grade PET for DPC 2021-22 for the post of 2nd Grade PET

1.3 MB

117

6

Nov 15, 2021  

कोटा मण्डल के कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति आदेश

1.41 MB

137

7

Nov 15, 2021  

कोटा मण्डल के कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति आदेश रेव्वु डी पी सी

232 KB

84

8

Nov 12, 2021  

Mahatma Gandhi school interview suchna

3.24 MB

529

9

Nov 11, 2021  

बारां:- नव सृजित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में साक्षात्कार हेतु कार्यक्रम दिनांक 11.11.2021

3.97 MB

197

10

Nov 11, 2021  

Pti iii Rishfel abhayvedan nistaran

2.96 MB

102

11

Nov 10, 2021  

शारीरिक शिक्षक ग्रेड ााा जिला रिशफल आवंटन में अभ्यावेदन पश्चात् नवीन पदस्थापन आदेश

1.05 MB

127

12

Nov 10, 2021  

शारिरिक शिक्षक परिवेदना निस्तारण जिला बारॉ

950 KB

76

13

Nov 10, 2021  

शारिरिक शिक्षक परिवेदना निस्तारण जिला कोटा

3.61 MB

67

14

Nov 10, 2021  

rishphal pti gr-3 abhyavedan nistarn

4.53 MB

80

15

Nov 09, 2021  

6(3) order level 2 english

5.36 MB

188

16

Nov 08, 2021  

शारीरिक शिक्षक रिशफल अभ्यावेदन परामर्श शिविर वरियता

487 KB

134

17

Nov 03, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों (AD/APC/ACBEO II/RP/PO) हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू की संशोधित तिथि (22.11.2021-30.11.2021)

273 KB

1429

18

Nov 03, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों (AD/APC/ACBEO II/RP/PO) हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू की संशोधित तिथि (22.11.2021-30.11.2021)

 

1005

19

Nov 01, 2021  

चयन सूची कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक डीपीसी 2021-22 कोटा मण्डल

1.61 MB

130

20

Oct 27, 2021  

बारां :- शारिरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड iii के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के माननीय निर्णय की अनुपालना में पदस्थापन हेतु रिक्त पदों की सूची दिनांक 26-10-2021

202 KB

161

21

Oct 26, 2021  

pti iii vacncy

459 KB

185

22

Oct 22, 2021  

Kota range Rpsc 2018 Senior Teacher Appointment Order

12.74 MB

290

23

Oct 21, 2021  

Kota range RPSC 2018 Senior Teacher Counselling Information Priority list and vacacny

4.07 MB

233

24

Oct 20, 2021  

ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए समग्र शिक्षा के राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में विभिन्न पदों की रिक्त सूची

 

1441

25

Oct 20, 2021  

ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए समग्र शिक्षा के राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में विभिन्न पदों की रिक्त सूची

2.27 MB

1564

26

Oct 19, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू विज्ञप्ति ( संशोधित विज्ञप्ति )

2.26 MB

1619

27

Oct 19, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू विज्ञप्ति ( संशोधित विज्ञप्ति )

 

797

28

Oct 18, 2021  

पदोन्नति आदेश जारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जमादार जिला बून्दी

571 KB

141

29

Oct 18, 2021  

रिक्त पदेा की सूची शारीरिक शिक्षक ग्रेड ााा जिला बून्दी

601 KB

160

30

Oct 18, 2021  

पदौन्नति आदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जमादार

657 KB

119

31

Oct 14, 2021  

PTI 3rd garde vacancy Date 14-10-2021

874 KB

294

32

Oct 14, 2021  

RGHS Scheme में अनिवार्य पंजीकरण के सम्बन्ध में

1.6 MB

255

33

Oct 14, 2021  

झालावाड — शारीरिक शिक्षक ााा रिशफल रिक्त पद आधार तिथि 14—10—2021

392 KB

149

34

Oct 14, 2021  

PTI GR 3 Vacant Post

1.07 MB

193

35

Oct 14, 2021  

पीटीआई III रिक्त पद

912 KB

75

36

Oct 12, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू विज्ञप्ति

 

1100

37

Oct 12, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू विज्ञप्ति

3.47 MB

1612

38

Oct 11, 2021  

बारां – RGHS के अन्तर्गत समस्त कार्मिकों का पंजीकरण कराये जाने के संबंध में दिनांक 11.10.2021

288 KB

168

39

Oct 07, 2021  

टीएसपीनॉनटीएसपी_लेवल_2_अंग्रेजी काउंसलिंग_हेतु_मेरिट_रिक्तियां_व_प्रेस_विज्ञप्ति

6.76 MB

484

40

Oct 03, 2021  

Chittorgarh Elementry to Secondary Counselling order Dt 03-10-2021

1.25 MB

431

41

Oct 02, 2021  

संशोधित स्थानान्तरण आदेश कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

916 KB

364

42

Oct 02, 2021  

Chittorgarh Elementry to Secondary 6(3) Counselling on Date 03-10-2021

6.82 MB

273

43

Oct 01, 2021  

सहायक प्रशासनिक अधिकारी चयन सूचि डीपीसी 2021-22 कोटा मंडल

472 KB

313

44

Sep 30, 2021  

निर्माण कार्यों के दौरान ध्यान रखे जाने योग्य मुख्य बिंदु बाबत

4.08 MB

283

45

Sep 23, 2021  

०२ अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर जिले में स्थित शिक्षा विभाग के समस्त कार्यलयो के कार्मिको द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन के संबंध में

440 KB

671

46

Sep 23, 2021  

राजकीय दस्तावेजों में आजादी का अमृत महोत्सव(AKAM) के निर्धारित LOGO का उपयोग आवश्यक रूप से किये जाने के संबंध में

440 KB

508

47

Sep 21, 2021  

Chittorgarh Librarian Grade – III Appointment Order for candidates from “Only for Counselling”

1.42 MB

285

48

Sep 19, 2021  

librarian posting order 2018 only counseling 18-09-2021

1.92 MB

393

49

Sep 14, 2021  

ई-निविदा सूचना संख्या 06 (सिविल)/2021-22 (विद्यालयों में निर्माण कार्यो हेतु)

5.28 MB

997

50

Sep 13, 2021  

Aadhar Enrollment Kit -Gem Bid No-Gem/2021/B/1482571 dated 09.09.2021

889 KB

320

क्रं.स. Publish Date Title Size
1 Nov 29, 2021   new

JAIPUR DISTRICT SAMAN PRIKSHA 2021-22 FEES VIGYAPTI

1.88 MB
2 Nov 25, 2021   new

बारां – जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्टेशन रोड़ बारां में अध्यापक लेवल प्रथम के पदों पर आयोजित वाॅक इन इन्टरव्यू की सूचना दिनांक 26.11.2021

2.18 MB
3 Nov 25, 2021   new

Walk in intervew in mahatma gandhi school dated 26-11-2021

368 KB
4 Nov 24, 2021  

Jodhpur Range – Subject Wise Eligibility of 3rd Grade teacher to 2nd Grade Teacher’s DPC Year 2021-22

3.79 MB
5 Nov 18, 2021  

Jodhpur Range – Eligibility of 3rd Grade PET for DPC 2021-22 for the post of 2nd Grade PET

1.3 MB
6 Nov 15, 2021  

कोटा मण्डल के कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति आदेश

1.41 MB
7 Nov 15, 2021  

कोटा मण्डल के कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति आदेश रेव्वु डी पी सी

232 KB
8 Nov 12, 2021  

Mahatma Gandhi school interview suchna

3.24 MB
9 Nov 11, 2021  

बारां:- नव सृजित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में साक्षात्कार हेतु कार्यक्रम दिनांक 11.11.2021

3.97 MB
10 Nov 11, 2021  

Pti iii Rishfel abhayvedan nistaran

2.96 MB
11 Nov 10, 2021  

शारीरिक शिक्षक ग्रेड ााा जिला रिशफल आवंटन में अभ्यावेदन पश्चात् नवीन पदस्थापन आदेश

1.05 MB
12 Nov 10, 2021  

शारिरिक शिक्षक परिवेदना निस्तारण जिला बारॉ

950 KB
13 Nov 10, 2021  

शारिरिक शिक्षक परिवेदना निस्तारण जिला कोटा

3.61 MB
14 Nov 10, 2021  

rishphal pti gr-3 abhyavedan nistarn

4.53 MB
15 Nov 09, 2021  

6(3) order level 2 english

5.36 MB
16 Nov 08, 2021  

शारीरिक शिक्षक रिशफल अभ्यावेदन परामर्श शिविर वरियता

487 KB
17 Nov 03, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों (AD/APC/ACBEO II/RP/PO) हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू की संशोधित तिथि (22.11.2021-30.11.2021)

273 KB
18 Nov 03, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों (AD/APC/ACBEO II/RP/PO) हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू की संशोधित तिथि (22.11.2021-30.11.2021)

 
19 Nov 01, 2021  

चयन सूची कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक डीपीसी 2021-22 कोटा मण्डल

1.61 MB
20 Oct 27, 2021  

बारां :- शारिरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड iii के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के माननीय निर्णय की अनुपालना में पदस्थापन हेतु रिक्त पदों की सूची दिनांक 26-10-2021

202 KB
21 Oct 26, 2021  

pti iii vacncy

459 KB
22 Oct 22, 2021  

Kota range Rpsc 2018 Senior Teacher Appointment Order

12.74 MB
23 Oct 21, 2021  

Kota range RPSC 2018 Senior Teacher Counselling Information Priority list and vacacny

4.07 MB
24 Oct 20, 2021  

ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए समग्र शिक्षा के राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में विभिन्न पदों की रिक्त सूची

 
25 Oct 20, 2021  

ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए समग्र शिक्षा के राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में विभिन्न पदों की रिक्त सूची

2.27 MB
26 Oct 19, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू विज्ञप्ति ( संशोधित विज्ञप्ति )

2.26 MB
27 Oct 19, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू विज्ञप्ति ( संशोधित विज्ञप्ति )

 
28 Oct 18, 2021  

पदोन्नति आदेश जारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जमादार जिला बून्दी

571 KB
29 Oct 18, 2021  

रिक्त पदेा की सूची शारीरिक शिक्षक ग्रेड ााा जिला बून्दी

601 KB
30 Oct 18, 2021  

पदौन्नति आदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जमादार

657 KB
31 Oct 14, 2021  

PTI 3rd garde vacancy Date 14-10-2021

874 KB
32 Oct 14, 2021  

RGHS Scheme में अनिवार्य पंजीकरण के सम्बन्ध में

1.6 MB
33 Oct 14, 2021  

झालावाड — शारीरिक शिक्षक ााा रिशफल रिक्त पद आधार तिथि 14—10—2021

392 KB
34 Oct 14, 2021  

PTI GR 3 Vacant Post

1.07 MB
35 Oct 14, 2021  

पीटीआई III रिक्त पद

912 KB
36 Oct 12, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू विज्ञप्ति

 
37 Oct 12, 2021  

समग्र शिक्षा के राज्य जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू विज्ञप्ति

3.47 MB
38 Oct 11, 2021  

बारां – RGHS के अन्तर्गत समस्त कार्मिकों का पंजीकरण कराये जाने के संबंध में दिनांक 11.10.2021

288 KB
39 Oct 07, 2021  

टीएसपीनॉनटीएसपी_लेवल_2_अंग्रेजी काउंसलिंग_हेतु_मेरिट_रिक्तियां_व_प्रेस_विज्ञप्ति

6.76 MB
40 Oct 03, 2021  

Chittorgarh Elementry to Secondary Counselling order Dt 03-10-2021

1.25 MB
41 Oct 02, 2021  

संशोधित स्थानान्तरण आदेश कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

916 KB
42 Oct 02, 2021  

Chittorgarh Elementry to Secondary 6(3) Counselling on Date 03-10-2021

6.82 MB
43 Oct 01, 2021  

सहायक प्रशासनिक अधिकारी चयन सूचि डीपीसी 2021-22 कोटा मंडल

472 KB
44 Sep 30, 2021  

निर्माण कार्यों के दौरान ध्यान रखे जाने योग्य मुख्य बिंदु बाबत

4.08 MB
45 Sep 23, 2021  

०२ अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर जिले में स्थित शिक्षा विभाग के समस्त कार्यलयो के कार्मिको द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन के संबंध में

440 KB
46 Sep 23, 2021  

राजकीय दस्तावेजों में आजादी का अमृत महोत्सव(AKAM) के निर्धारित LOGO का उपयोग आवश्यक रूप से किये जाने के संबंध में

440 KB
47 Sep 21, 2021  

Chittorgarh Librarian Grade – III Appointment Order for candidates from “Only for Counselling”

1.42 MB
48 Sep 19, 2021  

librarian posting order 2018 only counseling 18-09-2021

1.92 MB
49 Sep 14, 2021  

ई-निविदा सूचना संख्या 06 (सिविल)/2021-22 (विद्यालयों में निर्माण कार्यो हेतु)

5.28 MB
50 Sep 13, 2021  

Aadhar Enrollment Kit -Gem Bid No-Gem/2021/B/1482571 dated 09.09.2021

889 KB

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit. Optio, neque qui velit. Magni dolorum quidem ipsam eligendi, totam, facilis laudantium cum accusamus ullam voluptatibus commodi numquam, error, est. Ea, consequatur.

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022: ऑनलाइन आवेदन | मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया

भारतीय संस्कृति ज्ञान ऑनलाइन क्विज़ परीक्षा 2021

e0e2e1f7 icon 4

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2021

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2021


back to home

52045771 icon 06

Bhartiya Sanskriti Gyan pariksha 2021 Online
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारत के स्कूल कॉलेजों में विगत 25 वर्षों से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्तम संस्कारों एवं राष्ट्रीय चेतना का संचार करना है।
किंतु कोरोना महामारी की वजह से गत वर्ष 2020 मे यह परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई एवं वर्ष 2021 में भी परीक्षा आयोजन की संभावना नजर नहीं आ रही है।
वर्तमान में कोरोना के कारण स्कूल कॉलेज नहीं खुल रहे हैं तथा सारी पढ़ाई ऑनलाइन क्लास के माध्यम से हो रही है। ऐसे समय में भी विद्यार्थियों में मानव मूल्यों एवं श्रेष्ठ आदर्शों का संवर्धन होता रहे, इस उद्देश्य से भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता ऑनलाइन क्विज की संरचना की गई है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए एक रोचक गतिविधि है, जिसमें बच्चों को मजा भी आएगा और उनका ज्ञान भी बढ़ेगा। राजस्थान के सभी जिला संयोजक अपने-अपने जिलों में अधिक से अधिक संस्था प्रधानों से संपर्क कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करेंगे ऐसा विश्वास है।
ऑनलाइन क्विज की प्रक्रिया:-

1.यह क्विज प्रतियोगिता प्रतिमाह अथवा माह में दो बार आपके विद्यालय में संपन्न होगी।
2.अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार 3 क्विज बनाई जाएगी। एक क्विज कक्षा 5 और 6 के लिए, एक कक्षा 7 से 10 के लिए और एक कक्षा 11,12 एवं कॉलेज के लिए। अतः कृपया सही कक्षा वर्ग का लिंक प्राप्त करके उसे उन्हीं कक्षाओं में भेजें।
3.ऑनलाइन क्विज के लिए व्हाट्सएप के द्वारा हमारे परिजन आपको क्विज का लिंक भेजेंगे।
4.आपको वह लिंक अपनी ऑनलाइन क्लास में विद्यार्थियों से शेयर करना है तथा उन्हें कहना है कि यह क्विज ऑनलाइन क्लास में ही खोलकर भरें तथा सबमिट बटन दबाकर सबमिट करें।
5.सबमिट करते ही विद्यार्थियों को स्क्रीन पर उनके द्वारा प्राप्त अंक तथा सभी प्रश्नों के उत्तर देखने को मिल जाएंगे।
6.शांतिकुंज में भी विद्यार्थियों द्वारा डाले गए उत्तर प्राप्त हो जाएंगे । इसके आधार पर जिन विद्यार्थियों को क्विज में 60% अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त होंगे उनको उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिजिटल सर्टिफिकेट व्हाट्सएप के द्वारा भेजा जाएगा|
7. क्विज का अधिकतम समय 20 मिनट है । इसका मतलब कि विद्यार्थियों को 20 मिनट के अंदर क्विज को सबमिट करना ही है नहीं तो वह खुद ही सबमिट हो जाएगी और जितने प्रश्नों का विद्यार्थियों ने उत्तर दिया है केवल उतने ही प्रश्नों के लिए उन्हें अंक मिलेंगे।
8.इस क्विज में सामान्य ज्ञान, सामान्य इतिहास तथा भूगोल, मानव शरीर एवं स्वास्थ्य, खेल, भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्य आधारित विविध विषयों के प्रश्न होंगे जिससे विद्यार्थियों के समग्र जागरूकता के स्तर का पता चलेगा।
9.परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी।
10.परीक्षा/प्रतियोगिता निःशुल्क है विद्यार्थियों से कोई फीस नहीं लेनी है।

इस लिंक को अधिक से अधिक विद्यालय में भेजना है तथा 5 अगस्त को 11 से 12 बजे के बीच इस लिंक के आधार पर विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित करवानी है I
कक्षा 5-6
कक्षा 7-10
कक्षा 11-12 & कॉलेज

English Medium  children up to class 5- 12 do online quiz by clicking on the class given below table-

Class 5-6
Class 7-10
Class 11-12 & College

इस आशा एवं विश्वास के साथ कि आप सभी परिजन पहले से भी अधिक रूचि एवं

समर्पण भाव से विद्यार्थियों के सांस्कृतिक, नैतिक पुनरुत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
एक नई शुरुआत के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाएं
शांतिकुंज संपर्क सूत्र:- सुश्री आरती जी घई
निवेदक आपका अपना रमाकांत आमेटा
प्रभारी
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा राजस्थान

धन्यवाद

Pin It on Pinterest