शाला दर्पण के माध्यम से NMMS के आवेदन NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

शाला दर्पण के माध्यम से NMMS के आवेदन NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

NMMS Scholarship 2025 / NMMS EXAM FULL INFORMATION : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2025 विज्ञापन जारी NMMS स्कॉलरशिप 2025 के विज्ञापन का इंतजार कर रहे हमारे प्यारे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2025 के लिए विज्ञापन जारी हो गया है। NMMS स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत में 2008 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा की गई थी। NMMS अर्थात नेशनल मिंस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है।

राजस्थान में निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को इस राजस्थान राज्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर इसकी संचालन में मॉनिटरिंग का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में किया जाता है। NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

image 1

Latest –news gif

– Rajasthan NMMS 2024-25 syllabus is out. Scroll down for link.
– Rajasthan NMMS 2024-25 exam date has been revised. Scroll down for more details.

NMMS EXAM FULL INFORMATION 2024-25NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

केन्द्र प्रायोजित योजना “NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 ” 2008 मई में शुरू की गयी थी। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को कक्षा 8 में उनके ड्राॅप आउट को रोकते हुए माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने को प्रोत्साहित करनें के लिये छात्रवृति प्रदान करना है।

राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये प्रति वर्ष 12000 रूपये (1000 रु प्रति माह) की छात्रवृति प्रदान की जाती है। विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिये छात्रवृति का एक कोटा है। ऐसे छात्र जिनकी सभी स्रोतों से पैतृक आय राशि 150,000 से अधिक नहीं है, छात्रवृति प्राप्त करने के लिये पात्र है। इसमे राज्य सरकार के मानदण्डों के अनुसार आरक्षण है। छात्रवृति के लिये छात्रों का चयन राज्य सरकारों द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

NMMS Scholarship  FULL INFORMATION 2025
NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन करनें वाले छात्र इस योजना के तहत छात्रवृति पाने के हकदार नहीं है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले वे छात्र जहां बोर्डिंग, लोजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है और निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भी इस योजना के तहत छात्रवृति के लिये पात्र नहीं है।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 संस्थाप्रधान हेतु दिशा – निर्देश –

  • 1. कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के एनएमएमएस परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए संस्थाप्रधान अपनी शाला दर्पण आई-डी से पोर्टल ओपन कर विद्यार्थी को सलेक्ट करें ।
  • 2. संस्थाप्रधान सम्बन्धित विद्यार्थी की चाही गर्इ अर्हताओं को उसके दस्तावेजों से प्रमाणिकरण (Verify करें । यदि दस्तावेजों की जॉंच में कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो संस्था प्रधान इसके लिए जिम्मेदार होंगे ।
  • 3. संस्थाप्रधान विद्यार्थी के दस्तावेजों से यह सुनिश्चित कर लें कि शाला दर्पण पर भरी गई सूचना सही है।
  • 4. विद्यार्थी के निम्नांकित सभी दस्तावेज प्राप्त होने पर यह सुनिश्चित कर ले कि वह पात्र है, तदुपरान्त ही आवेदन पत्र ऑनलाईन करें । चह आवेदन फाइनल सबमिट के लिए PEEO/CRC को फॉरवर्ड करना है ।
  • जाति प्रमाण पत्र (लागू हाने पर आवश्यक )
  • 7th की अेकतालिका /प्रमाण पत्र (राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण )
  • आय प्रमाण में अभिभावक /माता – पिता की समस्त स्त्रोतों से प्राप्त आय (1,50,000 रू से अधिक नहीं )आधार कार्ड प्रति (स्वंय द्वारा प्रमाणित )
  • 5. आवेदन पत्र भरतें समय दी गई प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का परिवर्तन होने पर शाला दर्पण पर विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेट अवश्य करें । आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद संस्थाप्रधान सुनिश्चित कर ले इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रह गयी है ।
  • 6. संस्थाप्रधान को ऑनलाइन आवेदन शालादर्पण के माध्यम से करना होगा । ऑनलाइन आवेदन कर PEEO/CRC विद्यालय को फारवर्ड करा है ।
  • 7. संथा प्रधान को विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लेकर पीईईओ को नकद राशि में देना है ।
  • 8. एक PEEO के सभी विद्यार्थियों की फीस एक साथ ऑनलाइन यूपीआई ऐप /नेट बैंकिग /डेबिट कार्ड़ / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करानी है । यह शुल्क PEEO द्वारा जमा होगा तथा शुल्क जमा होने के बाद आवेदन का फाइनल सबमिट होगा । आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी निकाल कर आवश्यक दस्तावेज लगाएं ।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

  • 9. आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर संस्थाप्रधान व विद्यार्थी के हस्ताक्षर करवाये जायें ।
  • 10. मूल आवेदन- पत्र की कार्ड कॉपी मय दस्तावेज के साथ संस्थाप्रधान PEEO को जमा कराएँ । PEEO विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 5 वर्ष तक व अचयनित अभ्यर्थियों के आवेदन के पत्र 1 वर्ष तक सुरक्षित रखें जाये ।
  • 11. सभी संस्थाप्रधान यह सुनिश्चित कर ले कि विद्यार्थी कक्षा 7 मं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण है । तथा वर्तमान में कक्षा 8 में राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत है ।
  • 12. विद्यार्थी के एनएमएमएस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार सूचना, सूचना के अघिकार के तहत मांगे जानें पर विद्यालय को उपलब्ध करानी होगी । अतः समस्त आवेदन पत्र मय दस्तावेज विद्यालय स्तर पर संधारित करें ।
  • 13. समस्त अद्यतन सूचना के लिए शाला दर्पण पोर्टल का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे ।
  • 14. विद्यार्थी का फॉटों लेकर आवेदन पत्र की हार्ड़ कॉपी लगाकर संस्थाप्रधान प्रमाणित करें तथा प्रवेश पत्र जारी होने पर उस पर भी समान फोटों लगाना सुनिश्चित करावें ।
  • 15. प्रवेश – पत्र पर विद्यार्थी के हस्ताक्षर एवं फोटों संस्थाप्रधान द्वारा प्रमाणित किया जाना सुनिश्चित करें ।
  • 16. विद्यार्थी के नाम, जन्म तिथि और पिता के नाम में आधार कार्ड़ विद्यालय रिकॉर्ड़ और शाला दर्पण में वर्तनी आदि की दृष्टि से अन्तर नहीं होना चाहिए ।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 उद्देश्य

मई 2008 में पहल की गयी एनएमएमएस छात्रवृति का उद्देश्य उज्ज्वल और वंचित छात्रों को अपनी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा को पूरा करनें के लिये प्रेरित करना है। ताकि कक्षा 8 के बाद स्कूलों की ड्राॅप आउट दर में सुधार हो सके। प्रत्येक वर्ष, कक्षा 8 में अध्ययनरत विध्यार्थी राज्य स्तर पर चयन परीक्षा के 2 स्तरों के लिये उपस्थित होते हैं, कक्षा 9-12 के नियमित राजकीय विध्यालय मे अध्ययनरत विध्यार्थी NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 के लाभों को प्राप्त करते है|


JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 पुरस्कार

एनएमएमएस मे चयनित विध्यार्थियों को 12000 रु प्रति वर्ष यानि 1000 प्रतिमाह, की दर से छात्रवृत्ति मिलती है। एनएमएमएस छात्रवृत्ति के तहत, छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एकमुश्त किया जाता है। राशि को सीधे ही विध्यार्थियों के खातों में PFMS द्वारा स्थानांतरित किया जाता है। प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को आवंटित छात्रवृत्ति की संख्या संबंधित राज्यों में कक्षा 7 एवं 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी व उन राज्यों की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है। एनएमएमएस राशि का विवरण निम्नानुसार जारी किया जाता है।

  • NSP पोर्टल पर पंजीकरण उपरांत कक्षा 9 के विध्यार्थियों को नियमानुसार एक शैक्षणिक वर्ष के लिये, एक बार में 12000 रु प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति राशि मिलती है।
  • विध्यार्थी की उसकी उच्च माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 12) के पूरा होने तक हर साल छात्रवृत्ति का नवीनीकरण NSP पोर्टल पर किया जाता है, बशर्तें उम्मीदवार हर साल उच्च कक्षा में तय प्रतिशत से प्रोन्नति प्राप्त करे।

NMMS Scholarship 2025 New Revised Eligibility Criteria पात्रता मापदंड :-

केवल भारत के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए लागू, यह NMMS छात्रवृत्ति योजना सभी आवेदकों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आयोजित चयन परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए नीचे उल्लिखित पात्रता शर्तों को पूरा करने की अपेक्षा करती है। एनएमएस छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के द्वारा नवीनतम संशोधित पात्रता मापदंड जारी किए गए हैं। जो निम्न प्रकार हैं

  • जो उम्मीदवार इस एमसीएम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 7 से कम से कम 55% या समकक्ष ग्रेड के साथ स्पष्ट पदोन्नति प्राप्त करने के बाद कक्षा 8 में पढ़ने वाला नियमित छात्र होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को सरकारी / स्थानीय निकाय / सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, उम्मीदवार को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • कक्षा 12 में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले को 55% अंकों या समकक्ष के साथ पहले प्रयास में ही कक्षा 11 से स्पष्ट पदोन्नति मिलनी चाहिए।
  • विद्यार्थी का कक्षा 9 व 11 में प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए अंकों में 5% की छूट दी गई है।
  • अभिभावक या माता-पिता की सभी स्रोत से वार्षिक आय साढे तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • साथ ही, वे छात्र जो एनवीएस, केवीएस, सैनिक स्कूलों और निजी स्कूलों में नामांकित हैं, वे इस एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 not eligible

  • जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय व सैनिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • निजी / प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र नहीं है।
  • राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जहां बोर्डिंग, व शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इनमें अध्यनरत विद्यार्थी इस योजना के पात्र नहीं है।
  • राजकीय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी इस योजना के पात्र नहीं है।
NMMS EXAM FULL INFORMATION NMMS EXAM SYLLABUS NMMS ADMIT CARD NMMS RESULTS NMMS EXAM MODEL PAPERS NMMS SCHOLARSHIP
NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

Minimum Qualifying Marks Continuation of Scholarship

कक्षान्यूनतम प्राप्तांक
755
855
9PASS
1060
11PASS

SC,ST श्रेणी के विद्यार्थियों को 5% अंक में छूट प्रदान की जाएगी विद्यार्थी कक्षा 7 / 8 व 10 में न्यूनतम प्राप्तांक से कम प्राप्त होने पर अपात्र होगा। यदि यह विद्यार्थी चयन परीक्षा में पास होकर पात्रता हासिल कर लेता है, तो भी यह छात्रवृत्ति हेतु अपात्र माना जाएगा।


JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

ParticularsEligibility conditions
कौन आवेदन कर सकता है? आठवीं कक्षा में नामांकित छात्र
आठवीं कक्षा में न्यूनतम योग्यता55% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%)
माता-पिता की वार्षिक आय से अधिक नहीं होनी चाहिए।1,50,000
छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए आवश्यकताएँ• उम्मीदवारों को प्रत्येक अंतिम परीक्षा में 55% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%) प्राप्त करना चाहिए
• दसवीं कक्षा में 60% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 55%) प्राप्त करना आवश्यक है
आवेदन करने के लिए कौन पात्र नहीं हैं?1. जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूलों के छात्र
2. बोर्डिंग, लॉजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाओं के साथ राज्य सरकार के संस्थानों द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र
3. निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 : Schedule

S. No.Schedule TitleStart DateEnd Date
1Application Form Filling20-11-202410-12-2024
2Final Submit Application Form10-12-202410-12-2024

Important Dates of NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

The important dates of NMMS Rajasthan 2024-25 are as follows. However, students should also keep checking the official website rajshaladarpan.nic.in and local newspapers for changes in schedule. 

EventsDates
Release of notificationOut
Release of NMMS Rajasthan 2022 Application Form 20 NOV 2024
Last date to apply10 DECEMBER 2024
Release of Rajasthan NMMS admit card 2022-23 10 JANUARY 2025
Rajasthan NMMS 2022 exam date19 Jan 2025
Issuance of answer keyAs per SCERT Rajasthan
NMMS Rajasthan 2022 result announcementAs per SCERT Rajasthan
शाला दर्पण के माध्यम से NMMS के आवेदन NMMS EXAM FULL INFORMATION 2024-25
शाला दर्पण के माध्यम से NMMS के आवेदन NMMS EXAM FULL INFORMATION 2024-25

कैसे करें NMMS के लिए आवेदन How to Apply

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप NMMS के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इस NMMS छात्रवृत्ति के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म एनएमएमएस आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को उनके स्कूलों के अधिकारियों द्वारा एनएमएमएस आवेदन पत्र की उपलब्धता के बारे में भी सूचित किया जाता है। भरे हुए ऑनलाइन एनएमएमएस आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि हर साल राज्य नोडल अधिकारी द्वारा तय की जाती है। छात्र भरे हुए फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं या अपने स्कूलों से इसे प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफलाइन मोड के मामले में, छात्रों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरा हुआ एनएमएमएस आवेदन पत्र उस स्कूल में जमा करना होगा जिसमें छात्र पढ़ रहा है। जिन उम्मीदवारों के फॉर्म स्वीकार किए जाते हैं, वे परीक्षा से कुछ दिन पहले अपने संबंधित स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। एनएमएमएस आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  • उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से एनएमएमएस आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं, और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की दो सत्यापित हार्ड कॉपी संबंधित स्कूल में जमा की जानी चाहिए।
  • स्कूल के प्रमुख को आवेदनों को नोडल स्कूलों को अग्रेषित करना चाहिए और स्कूल रिकॉर्ड के लिए एक प्रति अपने पास रखनी चाहिए।
  • उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने संबंधित राज्य का एनएमएमएस आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

NMMS Scholarship 2025 Required Document
आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

NMMS आवेदन पत्र के साथ, छात्रों को कुछ दस्तावेज संलग्न करने होते हैं। सभी दस्तावेजों को स्कूल के प्रिंसिपल और माता-पिता द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। आवश्यक दस्तावेजों की जांच करें जिन्हें एनएमएमएस आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना चाहिए –

  • कक्षा 7 की अंक तालिका / प्रमाण पत्र (विद्यार्थी का सातवीं कक्षा राजकीय विद्यालय में 55% प्लस प्राप्तांक होना अनिवार्य है)।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • माता-पिता व अभिभावक का आय प्रमाण पत्र।
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि लागू हो।
  • आधार कार्ड।
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी।

परिणाम :-

एक बार जब छात्र चयन परीक्षा के लिए उपस्थित हो जाते हैं, तो प्रत्येक राज्य उन छात्रों की सूची घोषित करता है जिन्होंने प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 40% अंकों के साथ MAT और SAT उत्तीर्ण किया है। एनएमएमएस के लिए छात्रों की अंतिम सूची का चयन करते समय जिन शर्तों पर विचार किया जाता है, उन्हें नीचे देखें।

  • नियमों के अनुसार, आवेदकों को प्रत्येक परीक्षण, यानी, MAT और SAT में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लिए अंकों में छूट है। इस एमसीएम छात्रवृत्ति का छात्रवृत्ति लाभ प्राप्त करने के लिए उनके लिए कटऑफ अंक 32% है।
  • साथ ही, आवेदकों को कक्षा 8 की अंतिम परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 5% अंकों की छूट है।
  • एनएमएमएस का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को सभी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा

NMMS Scholarship 2025 Exam Application Fee

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2024 चयन परीक्षा  की परीक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 : Exam Pattern

S.NoParticularsParticulars
1Mental Ability Test (MAT)
मानसिक क्षमता परीक्षण
• यह परीक्षा 90 बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से छात्रों की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच की जांच करती है। अधिकांश प्रश्न सादृश्य, वर्गीकरण, संख्यात्मक श्रृंखला, पैटर्न धारणा, छिपे हुए आंकड़े जैसे विषयों पर आधारित हो सकते हैं।
• इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दक्षता परीक्षा भी शामिल है।
2Scholastic Aptitude Test (SAT)
शैक्षिक योग्यता टेस्ट
• SAT में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
• SAT के पाठ्यक्रम में कक्षा 7 और 8 के पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित के विषय शामिल हैं।

NMMS के पुराने प्रश्न पत्र और मोडल पेपर

NMMS के लिए उपस्थित होने की तैयारी करने वाले छात्रों को बेहतर अभ्यास के लिए NMMS के प्रश्न पत्रों को हल करना और उनका विश्लेषण करना चाहिए। छात्र न केवल परीक्षा पैटर्न से परिचित होते हैं, बल्कि NMMS पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास करने पर भी अच्छा स्कोर करते हैं। ये प्रश्न पत्र NMMS परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने में भी सहायक होते हैं। इसके अलावा, NMMS प्रश्न पत्र को तैयारी के स्तर का विश्लेषण करने और एक छात्र के कमजोर और मजबूत क्षेत्रों की पहचान करने के लिए नमूना पत्र के रूप में भी माना जा सकता है।

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से पिछले वर्ष के एनएमएमएस प्रश्न पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए एनएमएमएस प्रश्न पत्रों पर पूरा लेख पढ़ें।

SubjectsLinks
Download NMMS 2023 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here
Download NMMS 2019 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here
Download NMMS 2018 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here
Download NMMS 2017 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here
Download NMMS 2016 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 : प्रश्न पत्र 2019 को हल करने के लाभ 

  • पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करने से महत्वपूर्ण विषयों सहित पैटर्न और पाठ्यक्रम को जानने में मदद मिलती है।
  • NMMS पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का उपयोग तैयारी स्तर की जांच के लिए भी किया जा सकता है। छात्रों को आपके मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को जानने के लिए इन पेपरों को हल करना चाहिए।
  • छात्रों को अपनी गणना की गति की जांच करने के लिए इन NMMS प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय में हल करना चाहिए। इसलिए, परीक्षा के दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रश्न पत्रों को हल करें।
  • परीक्षा से पहले पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको उच्च स्कोरिंग अनुभागों के बारे में पता चलता है।

NMNM Scholarship FULL INFORMATION 2025 : कक्षा 8 प्रश्न पत्र के लाभ

यहां, हम छात्रों के लिए प्रश्न पत्रों के लाभों पर चर्चा करते हैं और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक छात्र को सैंपल पेपर की मदद क्यों लेनी चाहिए:

  • परीक्षा का तनाव और भय – NMMS सैंपल पेपर्स का अभ्यास करने से आपको इस बात का अंदाजा हो जाता है कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसलिए छात्र अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं।
  • तैयारी विश्लेषण – नमूना पत्र पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और NMMS परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होते हैं।
  • रिवीजन में मदद करता है – आपने परीक्षा के लिए अपना पूरा सिलेबस कवर कर लिया है, लेकिन आप प्रत्येक विषय के लिए अपनी तैयारी का विश्लेषण कैसे कर पाएंगे? आप नमूना पत्रों के साथ अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं जिसमें विभिन्न वर्गों में प्रत्येक विषय से प्रश्न शामिल हैं।
  • अंकन योजना – कक्षा 8 के छात्रों के लिए एनएमएमएस द्वारा तय की गई अंकन योजना के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण है।
  • आत्मविश्वास – सैंपल पेपर छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण करने में मदद करते हैं ताकि वे कमजोर वर्गों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
  • गति और सटीकता – जैसे-जैसे छात्र अभ्यास करते हैं और अच्छी संख्या में सैंपल पेपर हल करते हैं, वे प्रश्नों को हल करने की अपनी गति में सुधार करते हैं और साथ ही, नियमित अभ्यास से उनकी गलतियाँ कम हो जाती हैं और वे सही उत्तर प्राप्त करने के लिए प्रश्नों को हल करते हैं।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 तैयारी युक्तियाँ

  • NMMS पाठ्यक्रम में NCERT और राज्य बोर्डों के कक्षा 7वीं और 8वीं के पाठ्यक्रम शामिल हैं। पाठ्यक्रम को रणनीतिक रूप से विभाजित करें ताकि आप परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा की तारीख से एक महीने पहले सभी विषयों और अध्याय को कवर कर सकें।
  • छात्रों को मजबूत क्षेत्रों में जाने से पहले कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। अपने कमजोर क्षेत्रों पर अधिक काम करें।
  • परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए पूरे पाठ्यक्रम को कवर करें क्योंकि परीक्षा उत्तीर्ण करना ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने का एकमात्र मानदंड नहीं है। मेरिट उम्मीदवारों में सूचीबद्ध होने के लिए छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए अधिक NMMS प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। ये पिछले वर्षों के पेपर अधिकांश महत्वपूर्ण विषयों को कवर करते हैं।
  • तैयारी पाठ्यक्रम को संशोधित करना न भूलें। जितना अधिक आप संशोधित करेंगे, एनएमएमएस में आपके उच्च स्कोर करने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 SAMPLE OMR SHEET

Click here to download: NMMSE Sample OMR 

महत्वपूर्ण लिंक

View ApplicationAdmit CardResult

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

शाला दर्पण छात्रवृत्ति प्रभारी के कार्य और छात्रवृत्ति की प्रक्रिया

शाला दर्पण छात्रवृत्ति प्रभारी के कार्य और छात्रवृत्ति की प्रक्रिया

Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship : नमस्कार अध्यापक साथियों, आपका शाला सुगम पोर्टल पर स्वागत हैं | छात्रवृत्ति के बारे में हमारी टीम ने अध्यापक श्री पारस मल सुरग से चर्चा की और उनके द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर उन्होंने यह आर्टिकल लिखा हैं और इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि विद्यालय में छात्रवृत्ति प्रभारी के कौन कौन से कार्य होते हैं जिन्हें पूर्ण करने अथवा करवाने से छात्रवृत्ति की प्रक्रिया आसान और प्रभावी हो सकती हैं जिससे सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल सकें और साथ ही हम यह भी जानेंगे कि हमें स्टेप वार कौन कौन से कार्य करने जिससे छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रकिया आसन हो जाती है|

Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

इस आलेख में हर रोज नये अपडेट प्रत्येक बिंदु में जुड़ रहे हैं |

Work of Shala Darpan Scholarship Incharge शाला दर्पण छात्रवृत्ति प्रभारी के कार्य और छात्रवृत्ति की प्रक्रिया

Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


सत्रारम्भ के कार्य : इस दौरान छात्रवृत्ति प्रभारी अपने संस्था प्रधान के साथ बैठक करके अपने विद्यालय के सभी कक्षा अध्यापक साथियों को कुछ कार्य स्वयं व कुछ कार्य विद्यार्थियों द्वारा करवाना सुनिश्चित करना होगा –

  1. सभी विद्यार्थियों का विद्यालय अभिलेख के अनुसार विवरण यथा नाम, जन्म दिनांक, लिंग, पिता का नाम आदि उनके आधार व जनाधार में होना नितांत आवश्यक हैं|
  2. सत्रारम्भ के दौरान ही प्रत्येक विद्यार्थी का किसी सरकारी बैंक में खाता खुला होना चाहिए इसके लिए सत्रारम्भ में ही विद्यार्थियों के पाबन्द कर देना चाहिए |
  3. प्रत्येक विद्यार्थी का स्वयं का खाता नम्बर उसके आधार व जनाधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए जनाधार में सीडिंग के समय ध्यान रखा जावें कि खाता नम्बर, IFSC कोड व नाम सही हो |
    • NOTE :- अगर विद्यार्थी का बैंक में खाता खुला हुआ नहीं हैं तो उस विद्यार्थी के अभिभावक को नोटिस मैमो देकर अवगत करवाए और एक सप्ताह में विद्यार्थी का बैंक में खाता खुलवाकर व आधार जनाधार में जुड़वाकर (सीडिंग करवाकर) विद्यालय में प्रतिलिपि जमा करवाने को पाबन्द करना सुनिश्चित करवाए|
  4. यह कार्य पूर्ण होने पर शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर से कक्षा अध्यापक लॉग इन से कक्षा अध्यापक विद्यार्थी का आधार व जनाधार ओथेंटिकेशन करेंगे |
    • NOTE :- अगर विद्यार्थी का आधार व जनाधार ओथेंटिकेशन में डाटा मैच नहीं करता हैं तो उस विद्यार्थी के अभिभावक को नोटिस मैमो देकर अवगत करवाए और एक सप्ताह में विद्यार्थी का आधार व जनाधार करेक्शन करवाकर विद्यालय में प्रतिलिपि जमा करवाने को पाबन्द करना सुनिश्चित करवाए|
  5. सत्रारम्भ के दौरान ही प्रत्येक विद्यार्थी को अवगत करवा देवे कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जाति प्रमाण पत्र अगर नहीं बने हुए हैं तो बनवा लेवें और जिनके बने हुए (OBC वाले इसका नवीनीकरण करवा लेवें चूँकि ओबीसी का प्रमाण मूल एक साल के लिए मान्य हैं जबकि क्रिमिलियर में नहीं होने के शपथ पत्र के साथ इसकी दो साल के वैधता बढ़ जाती है| SC व ST के लिए नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं हैं उनके लिए जीवन भर मान्य हैं क्योंकि उनके क्रिमिलियर की बाध्यता नहीं हैं |
  6. सत्रारम्भ के दौरान ही प्रत्येक विद्यार्थी को अवगत करवा देवे कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने पिता के नाम से आय प्रमाण पत्र बनवा लेवें अगर पिता की मृत्यु हो चुकी हैं तो माता के नाम से आय प्रमाण पत्र बनवा लेवें और आय प्रमाण पत्र की मूल कोपी जमा करवानी हैं | Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


  • कक्षा 06 या उससे ऊपर की कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी के अन्य कागज़ के साथ छात्रवृत्ति के वास्ते निम्न कागज़ आप अवश्य लेंगे –
    • विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
    • विद्यार्थी के अभिभावक का आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति (पब्लिक नोटेरी से नोटेराइजड हो)
    • विद्यार्थी का आधार व जनाधार की प्रतिलिपि
    • विद्यार्थी का विवरण यथा नाम, जन्म दिनांक, लिंग, पिता का नाम उसकी टी. सी. के अनुसार होना चाहिए |
    • विद्यार्थी का बैंक खाता पंजिका की प्रतिलिपि (ध्यान रहे विद्यार्थी का खाता संख्या आधार व जनाधार से अवश्य जुड़ा हो| )
  • संस्था प्रधान का दायित्व रहेगा कि सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह तक कक्षा अध्यापक के माध्यम से निम्न कार्य अवश्य करवा लेवें –
    • छात्र प्रपत्र 9 की जानकारी
    • छात्र लाभकारी योजना जानकारी,
    • छात्र परिणाम जानकारी

कक्षा अध्यापकों को चाहिए कि उक्त जानकारी वो विभिन्न अभिलेखों से मिलान करके ही पूर्ण करें अपनी इच्छा अनुसार या मनगढ़ंत जानकारी अपडेट नहीं करें | Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship shalasugam.com

  1. कक्षा – छात्र विवरण प्रविष्टि – फॉर्म 9
  2. जाति – छात्र विवरण प्रविष्टि – फॉर्म 9
  3. लिंग – छात्र विवरण प्रविष्टि – फॉर्म 9
  4. विद्वान प्रकार की स्थिति – छात्र विवरण की प्रविष्टि – फॉर्म 9
  5. आधार प्रमाणीकरण स्थिति – स्कूल/कक्षा शिक्षक प्रमाणीकरण मॉड्यूल
  6. जनआधार प्रमाणीकरण स्थिति – स्कूल/कक्षा शिक्षक प्रमाणीकरण मॉड्यूल
  7. पारिवारिक आय/करदाता स्थिति (यदि लागू हो) – लाभ योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र अधिसूचना
  8. परिणाम स्थिति – छात्रवृत्ति के लिए अंतिम कक्षा का परिणाम/कक्षा का परिणाम
  9. परिणाम प्रतिशत स्थिति – छात्रवृत्ति के लिए अंतिम कक्षा का परिणाम/कक्षा परिणाम
  10. ओबीसी श्रेणी स्थिति (यदि लागू हो) – लाभकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र अधिसूचना
  11. अस्वच्छ श्रेणी (व्यवसाय) (यदि लागू हो) – लाभ योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र अधिसूचना
  12. सैनिक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) – लाभकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र अधिसूचना

SCHOOL SCHOLARSHIP FORMATS 👈CLICK HERE

  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 6,7,8 जाति अनुसूचित जाति (एससी) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में कोई आय सीमा नहीं लेकिन आयकर दाता नहीं हो सकता अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 6,7,8 जाति अनुसूचित जन जाति (एसटी) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में कोई आय सीमा नहीं लेकिन आयकर दाता नहीं हो सकता अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 6,7,8 जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं | Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship shalasugam.com

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति 👈CLICK HERE


JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 6, 7, 8 और 9, 10 एम. बी. सी / एम. बी. सी (विशेष समूह) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2,00,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • विद्यार्थियों का आधार बैंक खाते से जुड़ा होना अवश्य ही चाहिए|

अक्सर यह देखा गया है कि जो पांच जातियां अति पिछड़ा वर्ग MBC या जिसे विशेष पिछड़ा वर्ग SBC के नाम से जाना जाता है उनको कई विद्यालय ओबीसी अंकित कर देते हैं या उन्हें ओबीसी की छात्रवृत्ति देते हैं, जो कि नितांत ही गलत है उसका कारण वे अक्सर यह बताते हैं कि उनका जाति प्रमाण पत्र ओबीसी का बना हुआ है।
जबकि वास्तविकता यह है कि एमबीसी या एसबीसी का जाति प्रमाण पत्र वर्तमान में बनता ही नहीं है। ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र यदि उन पांच जातियों में से किसी एक का है तो वह प्रमाण पत्र ही एमबीसी MBC का ही कार्य करती है। Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

शाला दर्पण छात्रवृत्ति प्रभारी के कार्य और छात्रवृत्ति की प्रक्रिया | Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship
Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship
  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 9,10 जाति अनुसूचित जाति (एससी) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • विद्यार्थियों का आधार बैंक खाते से जुड़ा होना अवश्य ही चाहिए| Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

SHALA DARPAN SCHOLARSHIP PROBLEM SOLVING FAQ 👈CLICK HERE

  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 9,10 जाति अनुसूचित जन जाति (एससी) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • विद्यार्थियों का आधार बैंक खाते से जुड़ा होना अवश्य ही चाहिए|
  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 9,10 जाति अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • विद्यार्थियों का आधार बैंक खाते से जुड़ा होना अवश्य ही चाहिए| Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship
  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 11, 12 जाति अनुसूचित जाति (एससी) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी| केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • विद्यार्थियों का आधार बैंक खाते से जुड़ा होना अवश्य ही चाहिए|

NOTE : उक्त नियम ही अनुसूचित जन जाति (एसटी) वर्ग व SBC / MBC वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लागू हैं | Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

जाति प्रमाण-पत्र – दिशा निर्देश राजस्थान सरकार 👈CLICK HERE

  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 11, 12 जाति अनुसूचित जाति (एससी) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • इस छात्रवृति के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों के पिछले कक्षा में अंक 60 प्रतिशत या उससे उपर होना आवश्यक हैं |
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी| केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • विद्यार्थियों का आधार बैंक खाते से जुड़ा होना अवश्य ही चाहिए|
  • यह छात्रवृति केवल कक्षा 11, 12 सामान्य वर्ग के ई. बी. सी. (आर्थिक पिछड़े) के बालक बालिकाओं को ही मिलेगी|
  • इस छात्रवृति के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों के पिछले कक्षा में अंक 60 प्रतिशत या उससे उपर होना आवश्यक हैं |
  • अगर विद्यार्थी छात्रावास में रह रहा है तो ऐसे बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी| केवल डे स्कॉलर को ही मिलेगी|
  • यह छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को ही मिलेगी जिनका आधार प्रमाणीकरण व जनाधार प्रमाणीकरण हो चूका हैं |
  • विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या जनाधार जुड़ा होना अनिवार्य हैं |
  • इस छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अंत: इन विद्यार्थियों का भी 4 पृष्ठीय आय प्रमाण अनिवार्य हैं अन्यथा यह पता कैसे लगेगा कि अभिभावक आयकर दाता की श्रेणी में आता हैं अथवा नहीं |
  • यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का अंतिम कक्षा परिणाम उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक हैं |
  • विद्यार्थियों का आधार बैंक खाते से जुड़ा होना अवश्य ही चाहिए| Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम, भर्ती और प्रतियोगी अपडेट-

  • यदि परिणाम स्थिति या परिणाम प्रतिशत स्थिति चिह्न दिखा रही है तो कृपया Class Result For Scholarship मेनू पर जाएं और छात्र की परिणाम स्थिति और प्रतिशत अपडेट करें|
  • प्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में सिस्टम से ऑटो अप्लाई शुरू हो जाती जब हम मेन्यूअल आवेदन नहीं करते हैं तो।
  • प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पोर्टल पर ऑटो अप्लाई सिस्टम चलेगा। इस दौरान स्कूल प्री/पोस्ट मैट्रिक प्रभारी शाला दर्पण बीएसपी लॉगिन के माध्यम से मैन्युअल रूप से आवेदन नहीं कर सकेंगे,लेकिन आवेदनों की निगरानी या सत्यापन कर सकेंगे।
  • सभी पात्र छात्र जो किसी कारणवश प्रभारी द्वारा आवेदन नहीं कर पाते हैं या आवेदन पेंडिंग है उनका आवेदन ऑटो सिस्टम द्वारा किया जाता है।
  • ऑटो अप्लाई प्रतिदिन तभी काम करेगा जब किसी विशेष योजना के लिए शेड्यूल अभी भी चल रहा हो।
  • यदि किसी स्कूल प्रभारी को लगता है कि कोई आवेदन ऑटो सिस्टम द्वारा गलत तरीके से लागू किया गया है या गलत छात्र जानकारी के साथ स्वतः लागू किया गया है तो प्रभारी आवेदन को हटा सकता है और STEP-1 : APPLY/REJECT का उपयोग करके शाला दर्पण बीएसपी प्रभारी लॉगिन के माध्यम से मैन्युअल रूप से दोबारा आवेदन कर सकता है।
  • यदि आवेदन ऑटो सिस्टम द्वारा सही ढंग से लागू किया गया है तो प्रभारी आवेदन को सत्यापित और लॉक कर सकता है।
  • कृपया किसी भी छात्र को अनावश्यक रूप से अस्वीकार न करें जब तक कि अस्वीकृति का कारण वैध न हो।
  • ऑटो सिस्टम द्वारा लागू आवेदन पूरी तरह से शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध छात्र जानकारी (छात्र प्रपत्र 9 जानकारी, छात्र लाभकारी योजना जानकारी, छात्र परिणाम जानकारी) के आधार पर होते हैं।
  • सभी लागू आवेदनों को सिस्टम द्वारा ऑटो लॉक कर दिया जाएगा यदि आवेदन करने के बाद 10 दिनों के भीतर प्रभारी द्वारा लॉक नहीं किया जाता है (मैन्युअल या ऑटो लागू) और संबंधित कार्यालय को भेज दिया जाएगा। Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

शारीरिक शिक्षकों के दायित्व अथवा जॉब चार्ट 👈CLICK HERE

  1. प्रत्येक विद्यार्थी का नियमानुसार और पूर्ण वैधता के साथ ही आवेदन करें किसी को अनावश्यक या अवांछित तरीके से लाभान्वित करने का प्रयास न करें |
  2. अगर किन्हीं छात्रों का आवेदन किसी कारण वश नहीं हो तो ऐसे छात्रों की सूची बनाकर उनके आवेदन नहीं होने का कारण दर्ज करवाकर विद्यार्थी का प्रति हस्ताक्षर अवश्य लेना चाहिए |
  3. आवेदन करते समय सभी कागज जांच ले और विद्यार्थी की जानकारी वही होनी चाहिए जो आपके विद्यालय अभिलेख में हैं |
  4. आवेदन करते समय विद्यार्थी से यह अवश्य लिखवा लेवें कि इस छात्रवृति के अलावा विद्यार्थी किसी भी प्रकार की छात्रवृति नहीं ले रहा हैं | अन्य छात्रवृति नहीं लेने का शपथ पत्र यहाँ क्लिक करें 
  5. आवेदन  को वेरीफाई करते समय अपने संस्था प्रधान को अवश्य चेक करवाए और अन्य शिक्षक साथी द्वारा क्रोस वेरिफिकेशन जरूर करवाए |
  6. विद्यार्थी के अभिभावक के आय प्रमाण पत्र में दर्ज आय व छात्र लाभकारी योजना जानकारी में दर्ज आय समान होनी चाहिए| अंत: छात्र लाभकारी योजना जानकारी में आय प्रमाण पत्र के अनुसार ही दर्ज करें और यह कार्य 20 अगस्त से पहले पूर्ण कर देवे अन्यथा बाद में छात्रवृति आवेदन शुरू होने के बाद ऑटो अप्लाई के बाद फॉर्म में अपडेट नहीं हो पाएगी | Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship
  7. अगर कोई विद्यार्थी किसी भी कक्षा को वापस पढ़ने के लिए कक्षा रिपिट करता हैं तो वो छात्रवृति के लिए योग्य नहीं माना जायेगा | क्योंकि छात्रवृति उसी विद्यार्थी को मिलती है जो एक कक्षा को उत्तीर्ण करके अगली कक्षा में प्रवेश लेता हो
  8. अगर किसी कारण वश किसी विद्यार्थी का फॉर्म ऑटो अप्लाई हो जाता हैं और उसके डॉक्यूमेंट कम्प्लीट नहीं हैं या वो विद्यार्थी शर्तों के अधीन नहीं है तो उसका आवेदन रिजेक्ट करके डिलीट देना चाहिए |और अगर किसी का आवेदन डिलीट होने के बाद वापस आवेदन करना हो तो कर सकते हैं |
  9. पालन हार योजना एक प्रकार की छात्रवृति नहीं हैं अंत: पालन हार योजना वाले विद्यार्थियों के भी छात्रवृति के लिए आवेदन करना होगा |
  10. अगर कोई विद्यार्थी SBC / MBC का है और उसका जाति प्रमाण पत्र एक वर्ष पुराना हो गया हैं तो उसके जाति प्रमाण पत्र के साथ नॉन क्रिमिलियर होने का स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना होगा | यहाँ आप अवगत हो कि  SBC / MBC के लिए अलग से प्रमाण पत्र नहीं होता हैं बल्कि उनके लिए भी OBC का प्रमाण पत्र ही बनता हैं | लेकिन उल्लेखित 5 जातियों के लिए उस प्रमाण पत्र को SBC / MBC माना जाता हैं |
  11. आय कैसे अपडेट करें ? : आप को सर्वप्रथम विद्यार्थी से आय प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा और उस आय प्रमाण पत्र में दर्ज आय को विद्यार्थी लाभकारी योजना टेब में अपडेट करनी होगी | अगर मान लीजिए आपने विद्यार्थी लाभकारी योजना टेब आय अपडेट कर दी और आवेदन में अपडेट नहीं हुई हैं तो समझ लीजिए कि यह फॉर्म आपके द्वारा आय अपडेट करने से पूर्व अप्लाई हो गया हैं अंत: वापस डाटा फेच नहीं कर पायेगा ऐसी स्थिति में अपडेट की हुई आय आवेदन में प्राप्त करने के लिए आपको अपना आवेदन डिलीट करना और होगा वापस आवेदन करना होगा |
  12. हमेशा ध्यान रखें विद्यार्थी एक वर्ष में केवल एक ही प्रकार की छात्रवृति प्राप्त कर सकता हैं | एक साथ दो या  तीन प्रकार की छात्रवृति नहीं ले सकता हैं | अंत: सदैव अपनी और छात्रवृति के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप विद्यार्थी एक ही प्रकार की छात्रवृति लेने का शपथ पत्र या घोषणा पत्र जरूर लेवें |
  13. अगर किसी विद्यार्थी के सप्लीमेंट्री आती और वो विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में प्रवेश लेता हैं तो वो भी छात्रवृति के लिए पात्र होगा |
  14. एक अल्प संख्यक विद्यार्थी को OBC या अल्प संख्यक में से कोई एक छात्रवृति के लिए आवेदन करना चाहिए |
  1. उक्त सत्र में  छात्रवृति से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों की सूची अपनी पंजिका में सुरक्षित रखें |
  2. छात्रवृति से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों के सम्पर्क नम्बर और विकल्प सम्पर्क नम्बर अवश्य संधारित रखें |
  3. छात्रवृति से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास फ़ाइल रखें |
  4. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ निम्न डोकुमेंट सुरक्षित रखें –
    • विद्यार्थी का श्रेणी अनुसार जाति प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
    • विद्यार्थी का आय प्रमाण पत्र  की मूल कोपी (केवल मात्र 4 पृष्ठीय)
    • विद्यार्थी का आधार कार्ड प्रतिलिपिजनाधार कार्ड प्रतिलिपि
    • पिछले वर्ष की अंक तालिका प्रतिलिपि (विशेष श्रेणी हेतु उतीर्ण होने व 60% अंक का साक्ष्य )
    • विद्यार्थी की बैंक डायरी की प्रति (ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आधार या जनाधार से ऑटो खाता संख्या प्राप्त हुई उसे जांचने के लिए)
  5. ध्यान रखें आवेदन के समय आपको सभी बच्चों ने अपने अपने कागज दिए होंगे लेकिन आपको उन्हीं बच्चों के कागज रखने हैं जिनका ऑनलाइन आवेदन आपने वेरीफाई किया हैं | अन्य के कागज  रिजेक्शन का कारण बताकर व रिजेक्ट सूची में हस्ताक्षर करवाकर लौटा देवे | Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship

Work of Shala Darpan Scholarship Incharge and Process of Scholarship : आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य था कि हमारे विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक छात्रवृति प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं उनको छात्रवृति की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं से अपडेट करवाया जा सकें | उनके छात्रवृति की सम्पूर्ण प्रक्रिया को लेकर बनने वाले सभी प्रश्नों का समाधान किया जा सकें |

विशेष : यह आलेख लिखने में हमने पूर्ण सावधानी रखी हैं फिर लेखन में त्रुटि संभव हो सकती हैं अंत: इस आलेख को सुधारने में आप हमारा सहयोग सकते हैं |

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship नमस्कार, अध्यापक साथियों। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति। अर्थार्थ टीचर्स वेलफेयर फंड ट्रस्ट स्कॉलरशिप। ये स्कॉलरशिप आपके बच्चों के लिए है अगर आपके बच्चे इस छात्रवृत्ति में पात्र होते हैं तो आपके बच्चे भी उत्कृष्ट प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने संपूर्ण जानकारी का समावेश किया है। आपके लिए उपयोगी प्रपत्र फोर और कैसे आवेदन करना है आदि समस्त जानकारियां अपडेट की है। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा और आप ज्यादा से ज्यादा शिक्षक साथियों के व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज और अन्य जगह पर साझा करेंगे।

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship
अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship :- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 7 हजार 500 रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए अजमेर बोर्ड ने पात्र शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें विगत 5 वर्षों से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में अध्यापन कार्य करवा रहे शिक्षक-शिक्षिका पात्र होंगे।

इसके अलावा संबंधित शिक्षक/शिक्षिका अजमेर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए कम से कम तीन बार परीक्षक के रुप में कार्य कर चुके हों। यह छात्रवृत्ति उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए प्रदान की जाती है। अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर में शिक्षकों / शिक्षिकाओं के आश्रितों को छात्रवृत्ति / आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 1965 1966 में अध्यापक कल्याण कोष न्यास की स्थापना की गई कार्यालय की निर्देश पुस्तिका अनुसार कोष का उपयोग शिक्षकों / शिक्षिकाओं तथा उनके आश्रितों की वास्तविक कठिनाईयों तथा आपत्तियों में सहायता करने के लिए किया जायेगा। इस कोष का उपयोग शिक्षकों / शिक्षिकाओं के सामूहिक कल्याण के कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा। अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship इसके उपरान्त समय-समय पर आयोजित न्यास की बैठकों में निर्णयों में संशोधन / परिवर्तन / परिवर्द्धन उपरांत वर्तमान में निम्नानुसार नियम प्रचलन में हैं :-

सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम, भर्ती और प्रतियोगी अपडेट-

शिक्षक / शिक्षिका का अर्थ उस शिक्षक / शिक्षिका से है जो मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में 5 वर्ष से अध्यापन कार्य में संलग्न है तथा कम से कम 2 वर्ष तक सैकण्डरी, प्रवेशिका उच्च माध्यमिक या वरिष्ठ उपाध्याय कक्षाओं से संबंधित हों अथवा रहें हों एवं साथ ही बोर्ड की उत्तरपुस्तिका जांचने हेतु कम से कम तीन बार परीक्षक का कार्य किया हो। अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship

  1. छात्रवृत्ति सेवारत शिक्षक / शिक्षिका के पुत्र / पुत्री / पत्नि / पति को ही दी जायेगी।
  2. शिक्षक / शिक्षिका की स्वयं एवं पत्नि (यदि पत्नि सेवारत हो) अथवा दिवंगत / सेवारत शिक्षक / शिक्षिका के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 14,00,000/- (अक्षरे रू. चौदह लाख मात्र) अथवा इससे कम हो ।
  3. छात्रवृत्ति सीनियर सैकण्डरी अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च अध्ययन करने वालों को ही दी जायेगी। सैकण्डरी अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण को तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए भी छात्रवृत्ति दी जा सकती है।
  4. परिवार के कई पुत्रों / पुत्रियों में से केवल एक ही पुत्र / पुत्री को छात्रवृत्ति देय होगी। एक से अधिक आवेदन करने पर समस्त आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे ।
  5. छात्रवृत्ति केवल एक सत्र के लिए ही दी जावेगी तथा अगले सत्र में छात्रवृत्ति चाहने हेतु उन्हें पुनः निर्धारित प्रक्रिया में समयानुसार एवं नियमान्तर्गत आवेदन भेजना होगा तथा अनुत्तीर्ण विद्यार्थी एवं परिवार की आय रू. 14,00,000/- (अक्षरे रू. चौदह लाख मात्र) वार्षिक से अधिक होने पर छात्रवृत्ति का नवीनीकरण नहीं किया जायेगा।
  6. छात्रवृत्ति अध्यापक के परिवार की आय एवं विद्यार्थी के परीक्षाफल के आधार पर ही दी जावेगी ।
  7. छात्रवृत्ति केवल नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थी को ही 10 माह के लिए देय होगी।
  8. आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने के पश्चात् निम्न पूर्तियां / संलग्न कर अंतिम तिथि तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में प्रेषित किया जाना आवश्यक है।
    • विद्यार्थी की शिक्षण संस्थान द्वारा प्रमाणीकरण
    • शिक्षक / शिक्षिका की वर्तमान / अंतिम संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणीकरण ।
    • गत परीक्षा उत्तीर्ण अंकतालिका।
    • शिक्षक / शिक्षिका स्वयं की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र ( फार्म 16 ) तथा यदि पति / पत्नि भी सेवारत है तो उनके भी आय प्रमाण पत्र / (फार्म 16 ) |
    • राशन कार्ड की प्रमाणित प्रतिलिपि ।
    • आवेदन पत्र में अंकित बैंक सूचना यथा नाम पूर्ण खाता सं., आई.एफ.एस.सी. कोड आदि के सत्यापन हेतु छात्र के बैंक खाते की पासबुक की प्रमाणित प्रतिलिपि अथवा एक निरस्त चैक जिसमें उक्त समस्त सूचनाऐं मुद्रित हो, संलग्न करें।
  9. उपरोक्तानुसार संलग्न के मूल आवेदन पत्र अंतिम तिथि तक निम्न पते पर पहुंच जाना चाहिए। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त किये जा सकते है।
    सचिव
    अध्यापक कल्याण कोष न्यास
    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर ।

10. स्वीकृत की जाने वाली छात्रवृत्ति निम्नानुसार होगी

  • महाविद्यालय, बीएसटीसी, आई.टी.आई पंचवर्षीय एलएलबी, कम्प्यूटर सांईस, सैकण्डरी अथवा समकक्ष उत्तीर्ण छात्रों को तकनीकी एवं
  • व्यावसायिक शिक्षा हेतु : 300/- प्रतिमाह
  • पॉलोटेक्नीक अथवा समकक्ष डिप्लोमा, नर्सिंग, फार्मेसी पाठ्यक्रम में अध्ययन हेतु : 450/- प्रतिमाह
  • बीएड एवं एम.एड. हेतु : 600/- प्रतिमाह
  • 4 तकनीकी एवं व्यावसायिक यथा मेडीकल, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, एमबीए, वेटनरी, आई.आई.टी. एवं पी. एच. डी. हेतु : 750/- प्रतिमाह

नवीनतम आर्टिकल

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship

11. छात्रवृत्ति उन्हीं को दी जायेगी जिनकों किसी अन्य स्त्रोत्र से सहायता प्राप्त नहीं हो रही हो ।

  1. दिवंगत शिक्षक / शिक्षिका के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में राशि रू. 15000/- देय है।
  2. बोर्ड परीक्षा कार्य दौरान ( On Duty) असामयिक मृत्यु होनेपर राशि रू. 2,00,000/- आर्थिक सहायता देय है।
  3. गंभीर बीमारी कैंसर या स्थायी रूप से अपंग होने पर शिक्षक / शिक्षिका को एक मुश्त राशि रू. 15,000 / – की आर्थिक सहायता देय है।
  1. आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेज, शिक्षक / शिक्षिका के वर्तमान / अंतिम संस्था के प्रधान द्वारा प्रमाण पत्र तथा छात्र की शिक्षण संस्था के प्रधान द्वारा प्रमाणीकरण का प्रमाण पत्र सहित सचिव अध्यापक कल्याण कोष न्यास, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर को अग्रेषित करें।
  2. आवेदन पत्र भरने से पहले प्रत्येक बिन्दु को सावधानी पूर्वक पढना चाहिए। छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय होने के पश्चात् भी गलत सूचना पर अनुज्ञा तुरन्त निरस्त की जा सकेगी।
  3. अपूर्ण, अधूरा विवरण या निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा । अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship
  4. छात्रवृत्ति की राशि सीधे ही विद्यार्थी के व्यक्तिगत बैंक खाते में जमा कराई जायेगी। अतः विद्यार्थी स्वयं के नाम से अपना खाता “Electronic Clearing System” की किसी बैंक में खुलवायें।

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति | Teachers Welfare Fund Trust Scholarship हेतु बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in

  • अध्यापक कल्याण कोष न्यास के अन्तर्गत बोर्ड में परीक्षक के रूप में कार्यरत / परीक्षक क्रमांकधारी शिक्षकों / शिक्षिकाओं के आश्रितों को छात्रवृत्ति के लिए मा.शि.बो. राजस्थान, अजमेर द्वारा जारी ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र के पीछे मुद्रित निर्देशों की पूर्णतः पालना की जाए। नमूना आवेदन पत्र बोर्ड की उक्त वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित समस्त सूचनाएँ एकत्रित कर अपने साथ रखें।
  • ऑनलाईन आवेदन भरते समय जो सूचनाएँ स्क्तः भरी हुई प्रिन्ट होती हैं, उनमें कोई संशोधन नहीं हो पाएगा आवेदन पत्र केवल अंग्रेजी (CAPITAL LETTERS) में ही भरा जाए।

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


  1. लॉग इन :- सर्वप्रथम आवेदन लॉग इन पेज पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। आवेदक सुविधा के लिए लॉग इन पेज पर दिये गये प्रपत्र आवश्यकतानुसार प्रिन्ट कर सकते हैं। आवेदन परीक्षक अपनी Employee ID व मोबाईल नम्बर भरकर लॉग इन करें। किन्तु यदि परीक्षक का मोबाईल नं. बोर्ड में पंजीकृत नहीं हैं तो निर्देशानुसार वांछित सूचनाएं ऑनलाईन उपलब्ध कराकर मोबाइल नं. पंजीकृत करवायें।
  2. अगर आप पहली बार लॉग इन कर रहे हैं तो लॉग इन के तुरन्त बाद आपको Fill Registration Form का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करने से Registration Form खुलेगा जिसे भरने के लिए नीचे दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करें| (पूरी जानकारी भरने के पश्चात आवेदक सेव (Save) बटन पर क्लिक करें।)
  3. Check Registration Form :- इस लिंक पर क्लिक करने पर आवेदक द्वारा भरी गई जानकारियां प्रदर्शित होंगी। आवेदक इस फार्म को प्रिन्ट लेकर सुनिश्चित कर लें कि फार्म में भरी गई सम्पूर्ण जानकारियां सही हैं।
  4. अगर भरी गई जानकारी में सुधार आवश्यक हो तो Update Registration Form (If required) के लिंक पर क्लिक करें | पुनः Registration Form खुलेगा, आवेदक आवश्यकतानुसार सुधार कर अपडेट का बटन पर क्लिक करें। जानकारी अपडेट हो जायेगी ।
  5. अगर आप आश्वस्त हैं कि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियां सही हैं तो Lock Registration Form पर क्लिक करें (ध्यान रहे कि इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् कोई सुधार नहीं कर पायेंगें, गलत जानकारी पर आवेदन पत्र निरस्त होने की जिम्मेदारी आवेदक की स्वयं की होगी)
  6. Final Registration Form इस लिंक पर क्लिक करने पर जो प्रपत्र खुलेंगें उन्हें प्रिन्ट करें। आवेदन पत्र रिक्त प्रमाण पत्र यथा शिक्षक / शिक्षिका का वर्तमान नियन्त्रण से प्रमाण पत्र एवं विद्यार्थी का वर्तमान शिक्षण संस्थान के प्रमाण पत्र पर संबंधित के हस्ताक्षर मय सील के प्रमाणित करवाकर बोर्ड में भेजे जाने हैं।
  7. प्रिन्ट किये गये सभी प्रपत्र तथा आवश्यक प्रपत्र निर्देशानुसार संलग्न कर तय दिनांक तक बोर्ड में व्यक्तिगत / डाक द्वारा प्रेषित करें तथा इसकी एक फोटोप्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
    नोट : प्रथम बार फार्म भरने के पश्चात अगर आप पुनः लॉग इन हो रहे है तो बिन्दु संख्या 3 से निर्देशों का पालन करें।

Instructions and Downloads ↓

Before fill online Registration form please read Instructions Carefully

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

SHALA DARPAN SCHOLARSHIP PROBLEM SOLVING FAQ

SHALA DARPAN SCHOLARSHIP PROBLEM SOLVING FAQ

SHALA DARPAN SCHOLARSHIP PROBLEM SOLVING FAQ

प्रश्न : 1   किस प्रकार की छात्रवृत्ति उपलब्ध हैं?

उत्तर : वर्तमान में प्री मैट्रिक (माध्यमिक, प्राथमिक और संस्कृत विद्यालयों के लिए) और पोस्ट मैट्रिक (माध्यमिक विद्यालयों के लिए) मौजूद हैं।

प्रश्न :2  मैं छात्रवृत्ति पात्रता खोजने के लिए कहां जाऊं?

उत्तर : मेनू की मदद से “चेक एलिजिबिलिटी” पेज पर जाएं और कुछ उपयोगी फिल्टर की मदद से वहां चेक करें।

प्रश्न :3  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर : अंतिम तिथियों की जांच के लिए कृपया होम पेज पर “नवीनतम समाचार” अनुभाग देखें या “छात्रवृत्ति स्वीकृत” पृष्ठ पर जाएं।

प्रश्न :4  क्या मुझे छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए फिर से आवेदन करना चाहिए?

उत्तर : प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष स्कूल छात्र छात्रवृत्ति के लिए फिर से आवेदन करता है यदि वह इसके लिए पात्र है।

प्रश्न :5  यदि कार्यालय को आवेदन पत्र अग्रेषित करने के बाद स्कूल गलतियों का पता लगाता है तो क्या होगा?

उत्तर : स्कूल अपने विशेष कार्यालय से उस आवेदन को अस्वीकार करने के लिए कह सकता है जिसे स्कूल को वापस दिखाया जाएगा जहां वह किसी भी विवरण को सही कर सकता है।

प्रश्न :6  छात्रवृत्ति आवंटन सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए मुझे कौन से सभी दस्तावेज जमा करने होंगे?

उत्तर : आपको मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल आय प्रमाण पत्र, मूल जनाधार, मूल आधार, वार्षिक दस्तावेज जमा करने होंगे। स्कूल मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन करेंगे और छात्रों को वापस कर देंगे।

प्रश्न :7  एक छात्र के रूप में मैं अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

उत्तर : आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से पूछ सकते हैं या “अपनी स्थिति जानें” पृष्ठ पर अपनी जांच कर सकते हैं।

प्रश्न :8  अगर मेरे पास जनाधार आईडी नहीं है तो क्या मैं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर : नहीं, सफल छात्रवृत्ति आवंटन प्राप्त करने के लिए जनाधार कार्ड आईडी अनिवार्य है।

प्रश्न :09  क्या कार्यालय किसी छात्रवृत्ति आवेदन को अस्वीकार कर सकता है? ?

उत्तर :हाँ, कार्यालय कुछ शर्तों के आधार पर किसी भी आवेदन को अस्वीकार कर सकता है।

प्रश्न :10  क्या होगा यदि मुझे आवंटन प्रक्रिया से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है?

उत्तर :  कृपया “हमसे संपर्क करें” पृष्ठ पर जाएं और शालादर्पण कार्यालय से संपर्क करें।

 SHALA DARPAN SCHOLARSHIP PROBLEM SOLVING FAQ

प्रश्न :11  छात्रवृति के लिए कौन कौन से डोकुमेंट आवश्यक हैं |

उत्तर :  छात्रवृति के लिए निम्न डोकुमेंट आवश्यक हैं-

  1. आधार कार्ड (ओथेंटिकेशन या अपडेट के लिए )
  2. जनाधार कार्ड (ओथेंटिकेशन या अपडेट के लिए )
  3. जाति प्रमाण पत्र 
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र 
  6. पूर्ण भरा आवेदन पत्र

प्रश्न :12  क्या भरा हुआ आवेदन पत्र लेना जरूरी हैं ?

उत्तर :  वैसे सम्पूर्ण जानकारी शाला दर्पण से फेच होगी फिर भी आप आवेदन पत्र जरूर लेवे ताकि उस आधार पर आप प्रस्ताव सक्षम स्तर पर भेज सके और किसी भी प्रकार की त्रुटी नहीं रहे |

प्रश्न :13  शाला दर्पण पर स्कुल लॉग इन में स्कोलर डाटा शो नहीं हो रहा हैं ?

उत्तर :  डाटा शो करने के लिए आपको पहले शाला दर्पण पर वर्क इंचार्ज मेपिंग करनी होगी | फिर आपको शाला दर्पण के  स्कोलरशिप पोर्टल पर वर्क इंचार्ज की स्टाफ ID से लॉग इन करना होगा तब जाकर आपको सम्पूर्ण डाटा दिखाई देगा |

 

प्रश्न :14  क्या स्कोलरशिप के लिए सभी विद्यार्थियों का आधार और जनाधार ओथेटिकेशन करना जरूरी हैं ?

उत्तर :  चूकि यह केंद्र प्रवर्तित छात्रवृति हैं अंत आधार ओथेटिकेशन जरूरी हैं तथा बच्चे के सीधे खाते में पैसा जमा हो इस लिए जानाधार ओथेटीकेशन जरूरी हैं |

 

प्रश्न :15  आधार ओथेटिकेशन करने का प्रयास किया पर असफल बता रहा हैं तो क्या करें ?

उत्तर :  ऐसा विद्यार्थी की स्कूल सूचना और आधार सूचना में मिस मेच के कारण हो रहा हैं अंत: आप विद्यार्थी को उसका अध्ययन प्रमाण पत्र देकर कहे कि आप आधार केंद्र पर जाकर अपना नाम, जन्म तारीख और जेंडर के साथ अपने माता पिता के नाम की स्पेलिंग स्कूल रिकोर्ड के अनुसार अपडेट करवाए |

 

प्रश्न :16  जनाधार ओथेटिकेशन करने का प्रयास किया पर असफल बता रहा हैं तो क्या करें ?

उत्तर :  ऐसा विद्यार्थी की स्कूल सूचना और जनाधार सूचना में मिसमेच के कारण हो रहा हैं अंत: आप आप स्वयं ही ओथेटिकेशन असफल होने के बाद प्रकट हुए अपडेट टैब में जाकर विद्यार्थी के जनाधार नम्बर व मेम्बर ID अपडेट करके SUBMIT करें अगर फिर भी न हो तो विद्यार्थी को उसका अध्ययन प्रमाण पत्र देकर कहे कि आप ईमित्र केंद्र पर जाकर अपना नाम, जन्म तारीख और जेंडर के साथ अपने माता पिता के नाम की स्पेलिंग स्कूल रिकोर्ड के अनुसार अपडेट करवाए |

 

SCHOOL SCHOLARSHIP FORMATS
SHALA DARPAN SCHOLARSHIP PROBLEM SOLVING FAQ

प्रश्न :17  विद्यार्थी के खाता नम्बर और IFSC कोड आदि दिखाई नहीं दे रहे हैं ?

उत्तर :  इस स्थिति में आप विद्यार्थी को सूचित करें कि आप अपनी या अपने माता के खाता नम्बर और बैंक डिटेल जनाधार में अपडेट करवाए | यह अपडेट होने पर डाटा पूर्ण रूप से दिखाई देगा |

 

प्रश्न :18  क्या छात्रवृत्ति के छात्र का खाता होना जरुरी हैं ?

उत्तर :  अगर छात्र का खाता नम्बर है तो बेहतर हैं अन्यथा माता या पिता का खाता भी हो तो चलेगा किन्तु खाता जनाधार में जुड़ा हुआ होना जरूरी हैं |

 

प्रश्न :19  क्या विद्यार्थी का खाता SBI बैंक में होना चाहिए ?

उत्तर :  अब विद्यार्थी का खाता किसी भी बैंक में क्यों न हो वैध हैं यहाँ तक की पोस्ट ऑफिस में खुला हुआ खाता भी अब पोर्टल पर काम आता हैं |

 

प्रश्न :20  विद्यार्थी का खाता बैंक में खुलने में समय लगता है और पैन कार्ड भी जरुरी होता हैं और समय के साथ पैसे भी खर्च होते हैं तो इस स्थिति में क्या करें ?

उत्तर :  आप विद्यार्थी का खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाये वहाँ केवल पिता या माता का आधार कार्ड ही पर्याप्त हैं और हाथोहाथ खाता खुल जाता हैं |

 

प्रश्न :21  एप्लीकेशन स्टेटस से देखने पर नो रिकॉर्ड फाउंड आता है ?

उत्तर :  एप्लीकेशन स्टेटस से देखने पर नो रिकॉर्ड फाउंड आता है क्योंकि आपने अभी तक APPLICATION को लॉक नहीं किया हैं अंत: लोक करने के बाद एप्लीकेशन रिपोर्ट दिखाई देगी |

 हमें ज्वाइन करें और Follow करना न भूलें

प्रश्न :22  एक ऐसी छात्र / छात्रा है जिसका फॉर्म फिल अप नहीं किया वह कह रही थी कि वह डॉक्यूमेंट नहीं ला सकती उसके आवेदन के बारे में क्या करना होगा ?

उत्तर :  ऐसे छात्र या छात्रा जो समय पर सम्पूर्ण कागज़ उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं तो उनके लिए अंतिम दिनांक से 2 पूर्व तक इन्तजार करें और विद्यार्थी को एक बार पूछ ले कि अपने कागज़ तैयार हुए या नहीं | अगर कागज  हो जाते हैं तो आप आवेदन कर देवे अन्यथा उसके आवेदन के सामने रिजेक्ट कोलम में उपयुक्त कारण देते हुए उसे अपात्र करने के लिए रिजेक्ट कर देवे | ऑफलाइन बच्चे से हस्ताक्षरित करवा लेवे कि मेरा आवेदन उक्त कारण रिजक्ट हुआ जिसके लिए सहमत हूँ |

 

प्रश्न :23  जो छात्र छात्रवृत्ति लेना ही नहीं चाहता है उसके लिए रिजेक्शन में क्या लिखे ?

उत्तर :  ऐसी स्थिति में आप लिखे कि विद्यार्थी छात्रवृत्ति लेना नहीं चाहता हैं,  वो इसे अवॉयड करना चाहता हैं |

 

प्रश्न :24  OBC या अन्य केटेगरी में सभी 24 विद्यार्थी में से 9 विद्यार्थी ही दिखाई दे रहे हैं बाकी दिखाई नहीं दे रहे हैं ?

उत्तर :  ऐसे विद्यार्थियों के आप निम्न सुधार करें – लाभान्वित सुचना अपडेट करें और प्रपत्र 5 में जाकर केटेगरी सही करें |

 

प्रश्न :25 अगर किसी छात्र के जनाधार में विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार कोई संशोधन करके हमने TRN नंबर जारी कर दिया तो उस छात्र के जनाधार में स्वतः ही संशोधन हो जाएगा या फिर ई मित्र से करवाना पड़ेगा ?

उत्तर :  TRN नम्बर जारी होने के 2 से 7 दिन में करेक्शन हो जाता हैं पर कभी कभी ज्यादा करेक्शन प्राप्त जोने पर समय लग सकता हैं | अगर आप इसे शीघ्र अपडेट करवाना चाहते हैं तो ईमित्र की सहायता से करवाए क्योंकि वहाँ पंचायत से फोरवर्ड होने पर तहसील या जिला स्तर पर अपडेट जारी हो जाता हैं |

 

प्रश्न :26  मेरे बार बार कोई न कोई समस्या आ जाती हैं | क्या करें ?

उत्तर :  दरअसल अधिकतर समस्याएं तो हड़बड़ी के कारण आ रही हैं| सबसे पहला काम तो विद्यार्थियों के प्रवेश के समय भरी जाने वाली सूचनाएं हैं जिन्हें शालादर्पण पर विद्यार्थी टैब में तीन स्थानों पर क्रमशः पूर्ण करनी होती हैं :- 

  1. प्रपत्र 9
  2. प्रपत्र 5
  3. विद्यार्थी योजनाओं के लिए आवश्यक सूचनाएं

इन तीनों फील्ड्स को क्रमशः पूर्ण सावधानी से जांच कर लेवें इसके बाद का काम कक्षा अध्यापक की शालादर्पण आईडी से आधार और जनाधार प्रमाणित कर लेवें, इसके बाद छात्रवृत्ति प्रभारी का काम शुरू होता है|

स्कोलरशिप से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रपत्र NEW

प्रश्न :27 मेरे विधालय में कक्षा 5 वी पास बच्चों ने कक्षा 6 में प्रवेश लिया है, बच्चे SBC वर्ग के जबकि बच्चों की TC में OBC वर्ग दर्शा रखा है| TC के आधार पर हमनें प्रवेश ले लिया। अब स्कालरशिप मे वे बच्चे OBC मे ही शो हो रहे हैं जबकि हमने प्रपत्र 5 में कैटेगरी भी SBC कर दी ,अब विद्वान साथी इस समस्या का समाधान बताने की कृपा करें। अगर वे OBC मे ही रहते है तो आगे आने वाली समस्या के बारे मे समाधान बताएं|

उत्तर : सबसे पहली बात यह कि जब उन बच्चों ने प्रवेश लिया तब हो सकता हैं SBC का ऑप्शन नही हो और बाद में आया तो उन्होंने अपडेट नही किया होगा | अगर आपने अब प्रपत्र 5 में अपडेट किया हैं तो यह स्वत अपडेट हो जाएगा | कुछ समय इन्तजार करें | वापस अगले दिन लॉग इन करके चेक करें | अगर फिर भी नही होता हैं तो आप शाला दर्पण HELPDESK पर जाए | वैसे अपडेट हो जाता हैं अत: भविष्य ,में कोई समस्या नही आएगी | पर शर्त यह हैं कि उनके MBC/SBC का प्रमाण पत्र हो | 

 

प्रश्न :28 जब मैं छात्रवृति के लिए आवेदन करता हूँ तो बैंक डिटेल में IFSC कोड गलत बताता हैं इसे कैसे अपडेट करवाउ ?

उत्तर : जन आधार कार्ड से बैंक डायरी के लिंक होने के बाद खाता संख्या और का एफ सी कोड अपने आप अपडेट हो जाते हैं इसलिए आपको भरने की आवश्यकता ही नहीं है ना ही आप भर सकते हैं| आप अपने सभी विद्यार्थियों को कहे कि आपके परिवार में जितने भी संभव हो सके खाते जानाधर में अपडेट करवा दे और अपने छोटे भाइयो के नाम जन्म तिथि और लिंग के साथ खाता नम्बर जुडवा दे इससे कम खर्च में अधिक कार्य हो जाएगा |

प्रश्न :29  जनाधार पर डाटा अपडेट करने में समय ज्यादा लगता हैं क्या करें ?
उत्तर : 
जन आधार कार्ड का डाटा अपडेट करने पर डाटा ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाता हैं अत: आप ग्राम सेवक को कहकर रखें कि जैसे डाटा अपडेट के लिए आये तो चेक करके जल्द आगे  फोरवार्ड करें | इसी प्रकार फिर यहाँ से डाटा आगे BDO के पास जाता हैं तो अपने CBEO के मार्फत BDO कार्यालय में ओपरेटर को कहलवा देवे कि स्कुलो के बच्चो के डाटा आये तो पहले अपडेट कर देवे और प्रतिदिन कर देवे | इस प्रकार आपका फिर जयपुर से सिस्टम से जल्द अपडेट हो जाएगा मतलब 3 दिन में |

प्रश्न :30  क्या पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी खुद आवेदन करेंगे या विद्यालय को करना हैं ?
उत्तर :
विभाग का स्पष्ट निर्देश हैं कि अब हमे मतलब विद्यालयों को ही इसके ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण के स्कोलरशिप पोर्टल पर प्रीमेट्रिक की भाति करना होगा |

प्रश्न :31  अगर कोई विद्यार्थी छात्रवृति के लिए आवेदन नही करना चाहता हैं तो ऐसी स्थिति में क्या करें ?
उत्तर :
अगर कोई विद्यार्थी छात्रवृति के लिए आवेदन नही करना चाहता हैं तो ऐसी स्थिति में आप विद्यार्थी से लिखित में लेवे और लिखित में दिए कारण का उल्लेख आप रिजेक्शन के ऑप्शन में दर्ज कर देवे और उसे इस प्रकार आप अपात्र के रूप में दिखाए |

प्रश्न :32  विद्यार्थी की आय BPL की स्थिति के अलावा अन्य जानकारी कहा से अपडेट होगी ?
उत्तर :
अगर किसी विद्यार्थी की जानकारी जैसे आय, BPL आदि जानकारी शाला दर्पण के लाभान्वित विद्यार्थी सुचना अपडेट में अपडेट करें |

प्रश्न :33  विद्यार्थी की आय शाला दर्पण और आय प्रमाण पत्र में अलग अलग हैं कैसे समान करें या समान करना जरूरी हैं ?
उत्तर :
अगर किसी विद्यार्थी के आय प्रमाण पत्र में और शाला दर्पण पर अलग अलग हैं तो इन्हें अपडेट करके समान करना जरूरी हैं और यह लाभाविंत विद्यार्थी सुचना में जाकर अपडेट करें और वही आय दर्ज करें जो आय प्रमाण पत्र में हैं | अन्यथा ओडिट में समस्या आ सकती हैं |

प्रश्न :34 पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप हेतु आय प्रमाण पत्र तहसीलदार या उच्च राजस्व अधिकारी  या सक्षम स्तर के अधिकारी अथवा नोटेरी पब्लिक से जारी होना अनिवार्य है ?
उत्तर :
जी हाँ | अगर ई मित्र वाले बनाने में सक्षम नही हैं तो नोटेरी पब्लिक का भी मान्य हैं | इसके लिए चार पृष्ट का आय घोषणा पत्र जिसमे दो पहचानकर्ता और दो उतरदायी व्यक्तियों के हस्ताक्षर हो और अंत में नोटरी पब्लिक से हस्ताक्षरित हो और शपथ पत्र सलग्न हो |

सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम, भर्ती और प्रतियोगी अपडेट-

प्रश्न :35  अगर कोई विद्यार्थी पालनहार योजना का लाभ ले रहा है क्या वो उत्तर मैट्रिक या प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति का पात्र है  ?
उत्तर :
जी हाँ | पालनहार एक अलग योजना हैं जिसमे विद्यार्थी को किसी विशेष परिस्थिति के कारण उसे भरण पोषण हेतु अनुदान मिल रहा हैं | अत अगर कोई विद्यार्थी पालनहार योजना का लाभ ले रहा है तो वो उत्तर मैट्रिक या प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए भी पात्र होगा |

प्रश्न :36  अगर कोई विद्यार्थी APL कार्ड धारक हैं तो उसे  OBC / SC / ST की  scholarship मिलेगी या नही ?
उत्तर :
किसी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति मिलेगी यह उसकी केटेगरी और आय प्रमाण पत्र से तय होगा हैं न कि APL से|  अत: अगर कोई विद्यार्थी APL कार्ड धारक हैं तो उसे  OBC / SC / ST की  scholarship मिलेगी यदि उसकी आय तय नियमानुसार हैं तो |

इसके अलावा और भी FAQ हैं, जो समस्या के समाधान के साथ यहाँ दर्ज होते रहेंगे | अत: आपसे आग्रह हैं कि आप समय समय पर विजिट करते रहे | 

आपसे आग्रह हैं कि इस पेज का लिंक यहाँ से कोपी करके अपने व्हाट्सअप ग्रुप में और टेलीग्राम में शेयर करें |

DISCLAMER :  यह FAQ सामान्य समस्या प्रकट होने पर उसका जो समाधान उपलब्ध हुआ हैं उसके आधार पर दर्ज हैं | किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं | यह FAQ विभिन्न शिक्षक साथियों के द्वारा उनके कार्य के साथ आई बाधाओं के समय प्रकट हुए हैं और उन समस्याओ से उन्होंने कैसे समाधान पाया हैं, उस आधार पर यहाँ दर्ज हैं | यह विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए हुए FAQ नही हैं | आपसे आग्रह हैं कि आप विभागीय दिशा निर्देशों का अवलोकन जरूर करें |

SHALA DARPAN SCHOLARSHIP PROBLEM SOLVING FAQ

अन्य पिछड़ा वर्ग (कक्षा 6-10) पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना – केंद्र प्रवर्तित (OBC pre-matric scholarship scheme)

कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा संवर्ग (ओ.बी.सी.) के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (केन्द्र प्रवर्तित)

 

Scheme NameScheme Closing DateDefective Application Verification DateInstitute VerificationDNO/SNO/MNO VerificationGuidelines/FAQ
Pre Matric Scholarships SchemeOpen till 30-09-2022Open till 16-10-2022Open till 16-10-2022Open till 31-10-2022GuidelinesFAQ

1. पात्रता / शर्तें:

1- छात्र / छात्रा अन्य पिछड़ा वर्ग का ही हो, छात्र / छात्रा का जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है (केवल प्रथम  बार छात्रवृत्ति आवेदन के समय)

2- छात्र / छात्रा राजकीय विद्यालय अथवा राज्य सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित एवं पूर्णकालिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत हो ।

3- छात्र छात्रा के माता-पिता या उनके संरक्षक (माता-पिता जीवित न होने पर) की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं हो।

4- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 6 से 10 तक कमोन्नत प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

5- छात्र / छात्रा जिसे केन्द्रीय राजकीय / सार्वजनिक, धार्मिक स्त्रोत से अध्ययनरत हेतु किसी भी प्रकार की छात्रवृति या भत्ता नहीं मिल रहा हो।

6- किसी भी कक्षा में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए उपलब्ध होगी यदि कोई विद्यार्थी अगले वर्ष भी उसी कक्षा में रहता है तो उसे दुसरे वर्ष (अथवा बाद के वर्ष के लिए) उसी कक्षा के लिए छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी।

7- राज्य सरकार के आदेश क्रमांक प.3 ( 29 ) शिक्षा-6 / 2014 दिनांक 18.12.14 के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूलों के विद्यार्थियों को राजस्थान के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के समान यह छात्रवृत्ति देय है।

8- पिछले सत्र 2020-21 में शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल में ऑनलाईन आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को वर्तमान सत्र 2021-22 में छात्रवृत्ति नवीनीकरण आवेदन हेतु, संस्थाप्रधान द्वारा केवल आय घोषणा पत्र विद्यार्थियों से प्राप्त करते हुए शालादर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल में पिछल वर्ष की प्राप्त स्वतः सूचना के आधार पर जन आधार / आधार ऑथेंटिकेशन (Jan Aadhar / Aadhar Authentication) जन आधार से लिंक विद्यार्थी या परिवार के मुखिया के बैंक खाते से सम्बंधित सूचना एवं विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय को अपडेट करना अनिवार्य होगा। संस्थाप्रधान यह भी सुनिश्चित कर लेवे कि विद्यार्थी का बैंक खाता जनआधार से लिंक है अन्यथा जनआधार से लिंक परिवार के मुखिया का बैंक खाते को पोर्टल पर फेच (Fetch) करना होगा। नव प्रवेशित विद्यार्थी से समस्त सूचनाऐं प्राप्त करके संस्था प्रधान द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर सम्पूर्ण नवीन ऑनलाईन आवेदन में समस्त सूचनाऐं भरी जानी अनिवार्य होगी।

2. छात्रवृति की दरें इस प्रकार है:-

विवरणदरें छात्रवृत्ति / माह (अधिकतम 10 माह के लिए)
डेस्कॉलर100 रुपये
हॉस्टलर500 रुपये

3. छात्रवृत्ति हेतु प्रथम बार आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित समस्त दस्तावेजों की प्रमाणित सत्य प्रतियां ही संलग्न करनी आवश्यक है:

  1. विधार्थी द्वारा पूर्ण भरा आवेदन पत्र
  2. छात्र / छात्रा के माता-पिता (माता-पिता के जीवित न होने पर संरक्षक) का आय स्वघोषणा पत्र ।
  3. छात्र / छात्रा की गत वर्ष की परीक्षा की अंकतालिका / कक्षा क्रमोन्नत प्रमाण-पत्र (स्वप्रमाणित प्रति ।
  4. विद्यार्थी का स्वयं का जाति प्रमाण-पत्र जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो (स्वप्रमाणित)
  5. आधार कार्ड तथा जन-आधार कार्ड की  छायाप्रति (स्वप्रमाणित प्रति)
  6. विद्यार्थी की बैंक डायरी की छायाप्रति (स्वप्रमाणित प्रति)

Screenshot 09 09 2022 20.49.51

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन से सम्बन्धित तिथि :

विवरणप्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
छात्र/छात्रा द्वारा संस्था प्रधान से रिक्त ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं पूरित कर मय संलग्नक जमा कराने एवं संस्था प्रधान द्वारा शालादर्पण पोर्टल पर वांछित सूचनाऐं ऑनलाईन अपलोड पश्चात् सबमिट / लॉक करने की अंतिम तिथि  16.07.202131.07.2021

 

 

Circulars/Orders

क्र.सं.विवरण डाउनलोड लिंक
1Letter regarding to save amount of received applications in scholarship Portal for Post matric scholarship year 2021-22download pdf button
2समस्त पूर्व /उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल पर छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन को प्रतिदिन Lock/Submit के संबंध मेdownload pdf button
3समस्त पूर्व /उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल पर छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर 2021 की गई है।download pdf button
4समस्त पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर दिनांक 16 अगस्त 2021 करने के संबंध मेंdownload pdf button
5समस्त उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु सत्र 2021-22 में ऑनलाइन आवेदन करवाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देशdownload pdf button

 

Pin It on Pinterest