खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु आवश्यक प्रपत्र Forms and formats required for sports competitions

खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु आवश्यक प्रपत्र Forms and formats required for sports competitions

S.No. विवरण 
01 उद्घाटन समारोह कार्यक्रम
02 उद्घाटन घोषणा
03 खिलाडिओं के द्वारा शपथ ग्रहण
04 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की सूची
05 ड्राज
06 समापन समारोह कार्यक्रम
07 मैच दैनिक कार्यक्रम

 

खेलकूद का EXCEL SHEET PROGRAM यहाँ क्लिक करके देखें 

 

 1  खिलाडियों की सूची 
2 ड्राज
3 खिलाडी पात्रता फॉर्म
4  समापन घोषणा
5 परिणाम सूची
6 उपस्थिति प्रमाण पत्र
7 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण चयन सूची
8 खिलाडी योग्यता फॉर्म
9 क्रिकेट, हाॅकी शुटिंग बाॅल, कबड्डी, वाॅलीबाॅल, खोखो स्काॅर सीट

 

 

1 खिलाड़ियों की खेलकूद राशि मे परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षा
2 वचन पत्र
3 अंतर्सदनिय प्रतियोगिता प्रतिवेदन
4 Formats Regarding District Level Tournament
5 अंतर्सदनिय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडियों की सूची
6 Sample Certificate
7 खिलाडी योग्यता फोर्म 11 वर्षीय
8 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों की सूची
9 स्कोर शीट जिम्नास्टिक समेकित
10 स्कोर शीट जिम्नास्टिक स्कोरर वाइज
11 मैच विवरण
12 स्कोर शीट लॉन्ग जम्प
13 स्कोर शीट कबड्डी
14 खेलकूद प्रतियोगिता निर्देश
15 Games Score Sheets (खेल स्कोर शीट्स)

 

  1. खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु
  2. संकलित योग्यता प्रमाण पत्र (टीम हेतु)- जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
  3. स्पोर्ट्स यूटिलिटी MS Excel by:-Shree C P Kurmi ji

कोई साथी Excel Software या अन्य कोई कोई कर्मचारी उपयोगी सामग्री कर्मचारी हित में shalasugam.com वेबसाइट पर शेयर करना चाहे तो कृपया Whats app No. 9079988228 पर संपर्क करें

 

खेल कूद प्रतियोगिताओं हेतु आवश्यक एक्सल सोफ्टवेयर


इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

RKSMBK App Update कैसे करें ?

RKSMBK App Update कैसे करें ?

बेहतर शिक्षक के लिए RKSMBK एप

शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षकों की सुविधा के लिए तथा “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु RKSMBK App लॉन्च किया गया है | इस एप के माध्यम से शिक्षकों को दैनिक आधार पर टास्क मिलेंगे जिसे कि अध्यापक जी को पूरा करना होगा | एक टास्क पूरा करने के बाद ही अगला टास्क खुलेगा जो कि अगले दिन पूरा किया जा सकेगा |
RKSMBK App राजस्थान के शिक्षा विभाग का एक महत्वाकांक्षी एप है जिससे शिक्षक के दैनिक अध्यापन को जोड़ा जा सकेगा | फिलहाल के लिए इसे केवल समूहीकरण और कार्यपुस्तिका संबंधित कार्य के लिए ही प्रयोग किया जा रहा है किन्तु निकट भविष्य में इसे और भी अधिक पावरफुल बनाया जाएगा |

RKSMBK App कैसे डाउनलोड करें :

  • शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर लॉन्च किया गया RKSMBK App गूगल के एप स्टोर मतलब कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | 
  • हर शिक्षक का साथी कहे जाने वाले इस RKSMBK App को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करें |
    इंस्टॉल करें
  • अब आप प्लेस्टोर पर पहुँच जायेंगे |
  • “Install” पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करें |
  • एप इनस्टॉल होने के बाद “Open” पर क्लिक करके एप को खोलें |

 

प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं होने पर क्या करें ?

  • यदि आपके पास MI Note 4 जैसा डिवाइस है या किसी कारण से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आप निम्नलिखित लिंक से 
  • सीधे ही apk फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • यदि पहले से एप इंस्टाल है तो आप इसे निम्नांकित APK फाइल से अपडेट भी कर सकते हैं | 
  • इसके लिए आप निम्नांकित Open बटन पर क्लिक करें 

  • Version: 2.1
  • File size: 34.35MB
  • Requires: Android 4.0+
  • Package Name: com.SKBK
  • Developer: School Education Department , Rajasthan
  • Updated: October 21, 2022
  • Price: Free
  • Rate 4.50 stars – based on 10 reviews

 

If the download doesn’t start, click here

Download other versions of RKSMBK App


The description of Digital World RKSMBK App


We provide RKSMBK App 2.1 APK file for Android 4.0+ and up. RKSMBK App is a free Education app. It’s easy to download and install to your mobile phone.
Please be aware that ApkSOS only share the original and free pure apk installer for RKSMBK App 2.1 APK without any modifications.

The average rating is 4.50 out of 5 stars on playstore. If you want to know more about RKSMBK App then you may visit School Education Department , Rajasthan support center for more information

All the apps & games here are for home or personal use only. If any apk download infringes your copyright, please contact us. RKSMBK App is the property and trademark from the developer School Education Department , Rajasthan.

Full Description:

“राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” (RKSMBK) कार्यक्रम की मूल अवधारणा है कि कक्षा में पाठ्यक्रम पूरा करने के बजाय विद्यार्थियों को उनके सीखने के स्तर के अनुसार दक्षता आधारित शिक्षण प्रदान करते हुए कक्षा स्तर दक्षताओं में सक्षम बनाना ।
RKSMBK App एक शिक्षण ऐप है जिसमें शिक्षक गैमीफाइड तरीके से कार्य करते हुए तथा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, RKSMBK कार्यक्रम का प्रत्येक चरण पूर्ण कर सकेंगे एवं विद्यार्थियों को दक्षताओं में सक्षम बना सकेंगे । अंत में यह ऐप शिक्षकों को उनके छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक विद्यार्थी की प्रगति के संदर्भ में अनुशंसा व अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।

ऐप की मुख्य विशेषताएं: –

● शिक्षक कर्मचारी आईडी ( Staff ID) द्वारा OTP आधारित लॉगिन प्रक्रिया
● कक्षा प्रक्रियाओं का सरल क्रमबद्ध रूप जो प्रत्येक कक्षा को “मूल्यांकन के लिए तैयार” कर देगा।
● गतिविधियों के पूरा होने पर शिक्षकों को सिक्कों और पदकों के रूप में पुरस्कार और मान्यता
● सोशल मीडिया पर अपनी उपलब्धि का मेडल शेयर करने की क्षमता आप भी अपने सह शिक्षकों के साथ जुड़ें और प्रत्येक छात्र के सीखने के परिणामों में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करें। एप्लिकेशन डाउनलोड करें और “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” में अपना पहला कदम उठाएं।

लॉग इन कैसे करें ?

  • एप की स्क्रीन पर बने हरे रंग के बटन “लॉग इन करें” पर क्लिक करें |
  • लॉग इन करने के लिए अपनी सात अंकों की शालादर्पण स्टाफ ID लिखें |
  • अब ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा |
  • यदि गलत शालादर्पण स्टाफ ID दर्ज कर दी गयी हो तो कृपया आईडी बदलें पर क्लिक करें और सही शालादर्पण स्टाफ ID दर्ज करें |
  • दिए गए बॉक्स में चार अंकों का OTP भरें और “ओटीपी सबमिट करें” बटन पर क्लिक करेंआपका लॉग इन सफलतापूर्वक हो गया है | 
  • इसी के साथ 20 कॉइन आपके खाते में जमा हो जायेंगे |

मेडल्स और सिक्के :

  • RKSMBK एप का उपयोग करने पर कई प्रकार के मेडल्स और कॉइन प्राप्त होंगे |
  • जैसे कि यदि आपने बेसलाइन असेसमेंट की एंट्रीज़ पूरी कर ली है तो लॉग इन करते ही आपको इस बाबत मैडल प्राप्त हो जाएगा |
  • इसके बाद आप “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें |
  • अब आपको आज की टास्क उपलब्ध हो जायेगी |

RKSMBK टास्क कैसे पूरी करें ?

  • जैसे कि आपको पहली टास्क मिली विद्यार्थी समूहीकरण कार्य पूरा करने की |
  • इसके लिए ब्रिज कार्यक्रम में बनाए गए समूहों के आधार पर विद्यार्थियों को बिठाकर उनकी फोटो खींचकर अपलोड की जानी है |
  • विद्यार्थी समूहीकरण पूरा करने के लिए “तस्वीर खींचें” पर क्लिक करें |
  • अब आपको तस्वीर खींचने से पहले एप को इस बाबत अनुमति प्रदान करनी है |अब RKSMBK एप इस कार्य के लिए पूर्णत: तैयार है |
  • स्क्रीन पर दो ऑप्शन होंगे – पहला फोटो खींचने का और दूसरा फोटो अपलोड करने का |
  • आप सीधे ही फोटो खींचकर अपलोड करें |
  • अपलोड करते ही आपकी स्क्रीन पर बधाई सन्देश प्राप्त हो जाएगा |
  • और नया मैडल भी प्राप्त हो जायेगा |

RKSMBK के नवम्बर माह में कौनसे कार्य होंगे जाने इस वीडियो से –

 


हमने हमारे व्यूज समस्याओं को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं |इसलिए हमने RKSMBK के ब्लॉक मेंटर आशीष कुमार ने यह आलेख बनाकर भेजा जिसे हुबहू  प्रकाशित किया हैं | यह विचार या सलाह  लेखक के निजी हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग में लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह सुझाव केवल निजी राय हैं |

किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |


इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

E-Pension Kulak केस पर डीएससी से Digital Sign करने का प्रोसेस

इस प्रश्न को हमारे कई व्यूवर ने पूछा था जिसका सटीक जबाब तैयार किया हैं हमारे पे मेनेजर एडमिन टीम के सदस्य श्री दिलीप कुमार सेवानिवृत व्याख्याता निवासी- सादड़ी (पाली) ने 

तो प्रस्तुत हैं सम्पूर्ण प्रक्रिया –

प्रश्न:-E-Pension Kulak केस पर डीएससी से Digital Sign करने का प्रोसेस बतावे?

उत्तर:-

  •  ■ सर्वप्रथम DDO/HO के DSC को PC/Laptop में Insert कर उसे Open करें एवं Show Certificates में से Key Usage वाले Digital Signature Certificate को Export कर एक अलग Folder स्वैच्छा से बनाकर उसमें इसे Save कर लें।
     
  • ■ पेंशन विभाग की Website-IFPMS/ https://pension.raj.nic पर Click कर Open करें। एवं होम पेज पर उपलब्ध Download टैब में से DSC Setup की zip file डाउनलोड कर उसे Extract कर जो Folder आपने बनाया था वहाँ Save करें।
  • ■ उसके बाद उस setup पर Click करने पर 3 Files Show होंगी जिन्हें एक एक कर Install कर लें।

 

  • ■  उसके बाद IFPMS की साइट पर Official Login Option से Head of Office/Dept. पर Click करें एवं HO की व्यक्तिगत pay manager id एवं Password से Login करें। एवं Homepage पर Menu पर Click कर Register DSC पर Click करें।

 

  • ■ अब Upload Certificate की नीचे Choose File पर Click कर जिस Folder में आपने DDO/HO का Digital Signature Certificate Export कर Save किया था

 

  • ■ वहाँ से Select करें एवं Upload कर Submit पर Click करें। Submit होने के बाद Dongle की Details Show होंगी एवं Status में Approved Show होगा । इसका मतलब आपका DSC IFPMS के Portal पर उपयोग के लिए Export हो गया है।

 

  •  ■ अब Internet Explorer Browser Open कर IFPMS Official Login HO के रूप में करें। डोंगल से Pension Files पर Digital Signature करने का प्रोसेस पूरा कर केस सम्बंधित पेंशन विभाग के कार्यालय को फॉरवर्ड करें।

 

Question: – Explain the process of digital signing from DSC on E-Pension Kulak case?

Answer:-

  • First of all open DDO/HO’s DSC by inserting it in PC/Laptop and export the Digital Signature Certificate with Key Usage from Show Certificates and save it in a separate folder voluntarily by exporting it.
  • Open by clicking on the Pension Department’s website-IFPMS/ https://pension.raj.nic. And download the zip file of DSC Setup from the Download tab available on the home page and extract it and save it in the folder you had created.
    After that on clicking on that setup, 3 files will be shown, which should be installed one by one.
  • After that Head of Office/Dept from Official Login Option on the site of IFPMS. Click on it and login with HO’s personal pay manager id and password. And click on the menu on the homepage and click on Register DSC.
  • After that Head of Office/Dept from Official Login Option on the site of IFPMS. Click on it and login with HO’s personal pay manager id and password. And click on the menu on the homepage and click on Register DSC.
  • Now by clicking on Choose File below Upload Certificate, the folder in which you saved DDO/HO’s Digital Signature Certificate by exporting it
  • Select from there and upload and click on submit. After submission, the details of the dongle will be shown and the Approved Show will be in the status. This means your DSC has been exported for use on the IFPMS portal.
  • Now open Internet Explorer Browser and do as IFPMS Official Login HO. After completing the process of Digital Signature on Pension Files from Dongle, forward the case to the concerned Pension Department’s office.

 

सभार टीम पे मैनेजर इन्फो

दिलीप कुमार
सेवानिवृत व्याख्याता
निवासी- सादड़ी(पाली)


हमने हमारे व्यूज समस्याओं को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं |इसलिए हमने पे मेनेजर एडमिन टीम के सदस्य श्री दिलीप कुमार सेवानिवृत व्याख्याता द्वारा लिखित आलेख को हुबहू प्रकाशित किया हैं | यह विचार या सलाह  लेखक के निजी हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग में लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह सुझाव केवल निजी राय हैं |

किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |


इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

SHALA DARPAN STAR RATING अपने ब्लॉक और स्कुल की रेंकिंग बढाने का सबसे सरल तरीका

SHALA DARPAN STAR RATING अपने ब्लॉक और स्कुल की रेंकिंग बढाने का सबसे सरल तरीका

आज हम लेकर आये हैं, हमारे शिक्षक साथियों के लिए बेहतरीन आलेख जो बतायेगा कि किस प्रकार आप अपने स्कूल की और अपने ब्लॉक की रेंकिंग में सूधार करके उच्च रेंक प्राप्त कर सकें और सम्पूर्ण राजस्थान जान सकें फलां विद्यालय के शिक्षक और समस्त स्टाफ कितने समर्पित हैं, जिन्होंने अपने विद्यालय के लिए इतनी अच्छी रेंक हासिल की हैं |

क्या आप नही जानना चाहेंगे कि वर्तमान समय में अप उच्च रेंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं | तो चलिये जानने का प्रयास करते हैं कि कैसे हम अपने रेटिंग सुधारे –


  1. स्टार रैंकिंग

विद्यालय और ब्लाक के  साथ ही आपके जिला की  स्टार रैंकिंग का निर्धारण कक्षा 5, 8, 10, 12 के परिणाम पर निर्भर है अत: सभी संस्था प्रधान व स्टॉफ सतत् प्रयास करते हुए अपने विद्यालय का परिणाम श्रेष्ठ रखे ताकि विद्यालय 5 स्टार श्रेणी में आ सकें। और इसके लिए  30 अंक निर्धारित किये हुए हैं |

 


  1. जिला, ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर की समग्र शैक्षिक रैकिंग पैरामीटर्स-

मापदंड -1 RKSMBK APP  प्रतिमाह ” राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम RKSMBK APP पर एप्प पर

  • 90% से अधिक स्टॉफ द्वारा 400 से अधिक सिक्के प्राप्त करने पर 15 अंक निर्धारित किये हुए हैं |
  • 80% से अधिक स्टॉफ द्वारा 400 से अधिक सिक्के प्राप्त करने पर 10 अंक निर्धारित किये हुए हैं |

 


मापदंड -2 इंस्पायर अवार्ड | राज्य प्रतिमा खोज परीक्षा | राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा | इंदिरा प्रियदर्शिनी । गार्गी | विज्ञान प्रदर्शनी। सांस्कृतिक एवं कला उत्सव | NMMS में गत सत्र में

  • 10 या दस से अधिक चयन 10 अंक निर्धारित किये हुए हैं |
  • 15 या 15 से अधिक चयन 15 अंक निर्धारित किये हुए हैं |

 


मापदंड -3 राजीव गांधी कॅरियर गाइडेंस पोर्टल पर लॉगिन प्रतिशत कक्षा 9 से 12)

  • A 60 प्रतिशत से अधिक अंक 5 अंक निर्धारित किये हुए हैं |
  • 75 प्रतिशत से अधिक 10 अंक निर्धारित किये हुए हैं |

नोट :- कक्षाध्यापक 9 से 12 अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर लॉगिन सुनिश्चित करवायें |

यूजर आईडी :- STUDENT NIC ID (जैसे -11234567) + SR NO(जैसे -1123)  पासवर्ड 123456

 जैसे : USER ID : 112345671123 PASSWORD : 123456

 


मापदंड -4 – वर्तमान माह में कुल नामांकन के संदर्भ में विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति

  1. 95 प्रतिशत से अधिक औसत उपस्थिति पर 05 अंक
  2. 85 प्रतिशत से अधिक औसत उपस्थिति पर – 03 अंक

नोट :- सभी कक्षाध्यापक प्रत्येक माह की उपस्थिति आगामी माह के प्रथम दो कार्य दिवस में शालादर्पण पर छात्र टैब के Monthly student Attendanco entry में अपडेट करना सुनिश्चित करें।

सभी कक्षाध्यापक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को उपस्थिति हेतु पाबंद करें या रहे और स्टाफ साथियों को प्रेरित करें।

 


मापदंड -5 – वर्तमान माह में विद्यार्थियों को पुस्तकालय की पुस्तकों का वितरण करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत

  • कुल नामांकन का 40 प्रतिशत से अधिक होने पर 5 अंक

पुस्तकालय | वाचनालय प्रभारी अधिकाधिक पुस्तकों का वितरण करते हुए रिकार्ड संधारण | शाला दर्पण अपडेशन सुनिश्चित करें।

 


मापदंड -6 = बोर्ड परीक्षाओं में 4 या 5  STAR रैटिंग –

  • YES : 30 अंक
  • NO : 00 अंक

 


मापदंड – 7 = विद्यार्थियों का राष्ट्रीय | राज्य स्तर की किसी भी खेल गतिविधि में चयन की संख्या

  • 3 या 3 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 15 अंक
  • 5 या 5 से अधिक विछ्‌यार्थियों का चयन 15 अंक

 शारिरीक शिक्षक । प्रभारी सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों का राष्ट्रीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चयन हो ।

नोट:- विभाग द्वारा 17/10/2022 को जारी खेल प्रतियोगिताम पंचाग का अध्ययन करें।

कुल अंक भार  01 से 07 पैरामीटर्स)  = 100 अंक

 


मापदंड -8- कुल नामांकन में प्रतिशत वृद्धि

  • प्रति प्रतिशत वृद्धि पर 1 अंक देय होगा

प्रकार 10 प्रतिशत या इससे अधिक नामांकन प्रतिशत वृद्धि पर अधिकतम 10 अंक देय होगें ।

 


मापदंड 9 – क्या विद्यालय उजियारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है ?

  • हाँ पर 5 अंक
  • नहीं पर 10 अंक

 


मापदंड -10 = विद्यार्थियों का प्रतिशत जिनका जनाधार ओथेंटिकेशन हो चुका के आधार पर –

  • 85 प्रतिशत से अधिक होने पर 3 अंक देय होंगे |
  • 95 प्रतिशत से अधिक होने पर 5 अंक देय होंगे |

नोट:- सभी कक्षाध्यापक शत प्रतिशत जनाधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें।


मापदंड-11 = ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्राप्त राशि पर आधारित अंक विद्यालय वार आवंटित लक्ष्य के अनुसार कुल अंक 10


मापदंड -12 = पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति

  • 60 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर 5 अंक देय होंगे |
  • 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर 3 अंक देय होंगे |

 


मापदंड -13 = एसएमसी या एसडीएमसी बैठक आयोजन हो रहा हैं और उसमे उपस्थित सदस्यों के प्रतिशत के आधार पर –

  • 60% या अधिक सदस्य उपस्थिति होने पर 5 अंक देय होंगे |
  • 50% या अधिक सदस्य उपस्थिति होने पर 5 अंक देय होंगे |

मापदंड-14 = ICT Lab | smart classroom की मौजूदगी और उपयोग की स्थिति में –

  • Yes = 5 अंक
  • No = 0 अंक

मापदंड -15 = खेल मैदान विकसित है या उपयोग में लिया जा रहा है –

  • YES : 05 अंक
  • NO : 00 अंक

 

अंकभार महायोग क्र. सं. 1 से 15 पैरामीटर्स = 150


हमने हमारे व्यूज समस्याओं को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं |इसलिए हमने रुगपुरा पी.ई.ई.ओ. द्वारा उनके अधीनस्थ संस्था प्रधानो को लिखित आदेश को साभार प्राप्त कर विभिन्न शाला दर्पण प्रभारियो से राय जानकर उक्त आदेश को हुबहू प्रकाशित किया हैं | यह विचार लेखक के निजी हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग में लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह सुझाव केवल निजी राय हैं |

किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |


इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

RKSMBK APP OTP AND MAPPING ISSUE WILL BE SOLVED IF YOU DO THIS

RKSMBK APP OTP AND MAPPING ISSUE WILL BE SOLVED IF YOU DO THIS

यदि आप ऐसा करते हैं तो आरकेएसएमबीके ऐप ओटीपी और मैपिंग समस्या हल हो जाएगी

नमस्कार शिक्षक साथियों हमारे कई शिक्षक ऐसे हैं जिनके RKSMBK APP पर विभिन्न प्रकार की समस्या आ रही हैं और अपना कार्य पूर्ण नही कर पा रहे हैं और उन्हें इसका समाधान भी नही मिल पा रहा हैं |

इसके लिए हमने फिल्ड में अपने ब्लॉक में बेहतरीन कार्य करने वाले और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जानकार शिक्षक के एल सेन से सम्पर्क किया और उन्होंने हमे इसके समाधान के तौर पर कुछ ट्रिक्स बताये जो आपके लिए लाभदायक होंगे | उन्होंने इन ट्रिक्स को अपने फिल्ड में अपनाया और सफल भी हुए |

आज उनके ब्लॉक या क्लस्टर में बहुत सारे ऐसे शिक्षक हैं जिनके अब यह समस्या नही रही हैं | 

आज आपके अभ्यास के लिए अंतिम दिन हैं तो हमने सोचा क्यों न ऐसे शिक्षक से सम्पर्क करें जो आपको भी सहयोग करें क्योंकि वो अकेले किसी का ज्यादा सहयोग नही कर पायेंगे अत: हमने निर्णय किया कि हम आलेख के माध्यम से आपको समाधान उपलब्ध करवाए |

यहाँ शिक्षको को कुछ समस्या आ रही हैं जैसे –

  • RKSMBKAPP इंस्टाल नही होना-
  • RKSMBK APP INSTALL हो जाए तो उस पर OTP नही आना हैं –
  • RKSMBK APP पर विषय मेपिंग नही दिखना –
  • गलत विषय दिखना –
  • फोटो केप्चर नही कर पाना आदि आदि 

हमने उनसे चर्चा कि उन्होंने इन समस्याओ के समाधान बताये जो उनके अनुभव आधारित हैं |


 

OTP आधारित समस्या का समाधान शाला सुगम –

प्रश्न1. RKSMBKAPP इंस्टाल नही होना-

उत्तर : RKSMBK APP इंस्टाल न होने की समस्या बहुत कमतर लोगो को आई हैं और इसका महत्वपूर्ण कारण  हैं- नेट की अनुपलब्धता या मोबाइल में स्टोरेज का फुल हो जाना या RAM सपोर्ट नही करना | इसका समाधान यह हैं कि आप अपने मोबाइल में अनावश्यक APP डिलीट कर देवे और अपने फोन को रीफ्रेश करें | कुछ APP आपके बेकग्राउंड में चालु रहते हैं तो वो आपकी RAM का उपयोग करते हैं अत: इनका बेकग्राउंड RUN को बंद कर देवे ताकि RAM व्यर्थ में खर्च कंज्यूम न हो |

प्रश्न 2. RKSMBKAPP इंस्टाल हो जाता पर OTP नही आता हैं –

उत्तर : RKSMBK APP इंस्टाल हो जाता पर OTP नही आ रहा हैं तो आप OTP भेजने के बाद इन्तजार करें OTP रिसीव करने का | कभी आप मोबाईल का डिफौल्ट मैसेज APP का उपयोग नही करते हैं तब  भी समस्या आती हैं जैसे आप TRUE CALLER का इस्तेमाल करते हैं तो TRUE CALLER का मैसेज APP भी अलाऊ हो जाता हैं तो इस APP पर मैसेज आता हैं तो आपको पता नही लगता हैं जबकि मैसेज आपको रिसीव हुआ हैं | अत: आप मोबाइल का डिफ़ॉल्ट APP उपयोग करें जो आपके मोबाईल में इनबिल्ट होता हैं |

प्रश्न 3. RKSMB APP में डिफौल्ट SMS APP फिर भी मैसेज नही आता हैं 

उत्तर : RKSMB APP में डिफौल्ट SMS APP फिर भी मैसेज नही आता हैं तो अप चेक करे कि आपको BZ-RAJSMSA के नाम SMS आ रहे या नही | अगर नही आ रहे है तो चेक करे कि आपने कई SMS CLIENT  ID  BZ-RAJSMSA को SPAM तो नही कर रखा हैं |

प्रश्न 4. RKSMB APP में  मैसेज नही आता हैं -उपरोक्त बतायी बाते सभी OK हैं फिर भी SMS नही आता हैं –

उत्तर : इस स्थिति में आप चेक करे कि आपका दिया गया मोबाइल नम्बर शाला दर्पण पर वेरीफाई किया हुआ हैं या नही साथ ही चेक करे कि आपके उक्त नम्बर पर आउट गोइंग चालु हैं या नही या कम से कम रिचार्ज किया हुआ हैं या नही |

प्रश्न 5. RKSMB APP में  उपरोक्त बतायी बाते सभी OK हैं फिर भी SMS नही आता हैं –

उत्तर : इस स्थिति में आपके पास REDMI का NOTE या MI मोबाइल हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सपोर्ट नही करता हैं जिससे आपके APP के कुछ FUNCTION काम नही करते हैं जैसे APPमैसेज सर्विस प्रोवाइडर को मैसेज भेजने के लिए परमिशन नही भेज पा रहा हैं तब हो सकता हैं आपको मैसेज प्राप्त नही होते हैं |


 

स्कैन और अपलोड आधारित समस्या का समाधान शाला सुगम –

प्रश्न 1. RKSMB APP में  इमेज स्केन नही होती   हैं –

उत्तर : इस स्थिति में आप देखें कि यहाँ क्लिक करें  यहाँ कुछ FAQ हैं फोटो स्केन करने संबधित जो आपको बताएँगे कि आपको फोटो कैसे लेना हैं या आप को अपने प्रशिक्षण में बताया गया था कि फोटो कैसे लेने हैं इन्हें पढ़े या आप यहाँ क्लिक करके यह वीडियो जरूर देखें CLICK HERE FOR VIDEO

 

प्रश्न 2. RKSMB APP में  इमेज स्केन नही होती हैं मेरे मोबाइल में –

उत्तर : इस स्थिति में आपके पास REDMI का NOTE या MI का या फिर VIVO को लोअर एंड्राइड का मोबाइल हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सपोर्ट नही करता हैं जिससे आपके APP के कुछ FUNCTION काम नही करते हैं जैसे डोकुमेंट स्कैन नही कर पाना या आवश्यक पिक्सल का फोटो केप्चर नही कर पाना या हो सकता हैं कि कैमरा DAZZLE कलर कंस्ट्रक्ट नही कर पा रहां हैं|

प्रश्न 3. RKSMB APP में  इमेज काली आती हैं या स्कैन ही नही होती हैं –

उत्तर : इस स्थिति में आप अपने मोबाइल से APP इंस्टाल करते समय मोबाईल को कैमरा की परमिशन नही देने के कारण हुआ हैं अत: आप अब APP को हटाकर वापस इनस्टॉल करें और विभिन्न प्रकार की परमिशन मांगने पर परमिशन ALLOW करें या अनुमति देवें|

 


 

विषय मैपिंग आधारित समस्या का समाधान शाला सुगम –

प्रश्न 3. RKSMB APP में  विषय दिखाई नही देते हैं –

उत्तर : इस स्थिति आप अपनी RKSMB  सम्बंधित मेपिंग को देख लेवे अगर सही नही हैं तो सही करें और जब भी समस्या आये तो APP रिफ्रेश करें और अनावश्यक RAM USE को हटाये |

 


बाकी अन्य कोई समस्या हैं तो आपको यह समस्याएँ सोल्व होने पर स्वत खत्म हो जाएगी | मैंने प्रयास किया हैं कि मैं आपकी समस्या को सोल्व कर सकूं | आपको बता सकूं कि हम कैसे RKSMBK APP पर बेहतर कार्य कर सकें | इसके लिए शाला सुगम ने मुझे ने इनवाईट किया इसके लिए टीम शाला सुगम का धन्यवाद|

 – आपका के एल सेन मेड़ता


हमने हमारे व्यूज की दिक्कत को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं | यह समाधान लेखक के निजी हैं उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में इनका उपयोग किया हैं और समाधान प्राप्त किया हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग कर लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह समाधान केवल निजी राय हैं |

किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |


RKSMBK RELATED OTHER CONTENT

  • Posts not found

इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

 

Pin It on Pinterest