विद्या संबल योजना राजस्थान 2022 विज्ञप्ति जारी जाने मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया रिक्त पद

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022 विज्ञप्ति जारी जाने मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया रिक्त पद

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022 विज्ञप्ति जारी जाने मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया रिक्त पद

आवेदन और रिक्तियों की सूचना के फोर्मेट के साथ शपथ पत्र सबसे नीचे डाउनलोड लिंक में उपलब्ध हैं |

रिक्त पद पोस्ट के अंत में उपलब्ध हैं 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Apply Online एवं राजस्थान विद्या संबल योजना चयन प्रक्रिया व मानदेय दरे और योजना के लाभ तथा विशेषताएं| स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में कई बार स्टाफ की कमी होने के कारण पाठ्यक्रम समय से पूरा नहीं हो पाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज और सरकारी शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। जिससे कि फैकल्टी की कमी को पूरा किया जा सके एवं समय पर पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सके। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Vidya Sambal Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।

विद्या संबल योजना (Vidya Sambal Yojna)

कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर
क्रमांक :–शिविरा–माध्य/संस्था/ एफ-1ए / गेस्ट फेकलटी/12226/2021/79-83 दिनांक – 17/02/2022

समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

विषय : “विद्या संबल योजना” लागू किये जाने सम्बन्धी बजट घोषणा संख्या 54.0.54 की क्रियान्विति के सम्बन्ध में।
प्रसंग : शासन का पत्रांक प.17 ( 23 ) शिक्षा – 2 / 2021 जयपुर दिनांक 30/06/2021 एवं प.17 (50) शिक्षा-2/2021 दिनांक 24/01/22

उपरोक्त विषयान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2021-22 में की गई बजट घोषणा संख्या 54.0.05 “राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों-विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना” लागू की जावेगी की क्रियान्विति हेतु वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 30/03/2021 के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

विभाग में शिक्षण कार्यों में शिक्षकों / प्रशिक्षकों / प्रयोगशाला सहायकों के रिक्त पद होने के कारण नियमित अध्यापन कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है, अतः विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए संस्थानों / महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य को सुचारू बनाने के लिए “विद्या संबल योजना लागू की जा रही है, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला मुख्यालय पर सम्बन्धित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को एतद् द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर निम्नांकित सामान्य निर्देश जारी किए जाते है:

  • गैस्ट फैकल्टी केवल स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध ली जा सकेगी।
  • सम्बन्धित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा।
  • गैस्ट फैकल्टी हेतु देय मानदेय की दरें:
  • विद्यालय / प्रशिक्षण संस्थान
  • पद (अध्यापक / प्रशिक्षक) कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय

ग्रेड-III 1 से 8 300/ 21000/-
ग्रेड-II 9 से 10 350/ 25000/-
ग्रेड-I 11 से 12 400/ 30000/-
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक – 300/ 21000/-
प्रयोगशाला सहायक – 300/ 21000/-

  • रिक्त पद भरे जाने पर उपरोक्त व्यवस्था स्वतः समाप्त समझी जावेगी।
  • ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी अधीनस्थ संस्थाओं / महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में संवर्गवार एवं विद्यालयवार गैस्ट फैकल्टी की आवश्यकता का आकलन कर प्रस्ताव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएगें।
  • मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गैस्ट फैकल्टी हेतु रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त सूचना को समेकित कर संवर्ग वार रिक्त पदों के अनुरूप सेवा निवृत कार्मिकों को संविदा पर नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक नियुक्ति हेतु सूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित करेगें एवं प्राप्त आवेदन पत्रों को संवर्गवार समेकित कर व्याख्याता एवं समकक्ष पद पर नियुक्ति के पात्र कार्मिकों की संविदा नियुक्ति हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को, वरिष्ठ अध्यापक एवं समकक्ष पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु सम्बन्धित संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं समकक्ष पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों को जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को नियुक्ति हेतु प्रेषित करेंगे।
  • गैस्ट फैकल्टी के कार्य की समुचित मॉनिटरिंग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जावेगी।
  • संस्था प्रधान द्वारा संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर भुगतान की कार्यवाही की जावेगी। गैस्ट फैकल्टी के रूप में रखे जाने वाले कार्मिकों को भुगतान सम्बन्धित विद्यालय में 01-संवेतन उपमद में उपलब्ध रिक्त पद के बजट प्रावधान से किया जावेगा।
  • आरक्षण के संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करावें
  • एक ही पद हेतु एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर संविदा नियुक्ति की वरियता आवेदक द्वारा प्रस्तुत गत 2 वर्षों के परीक्षा परीणाम एवं सेवा निवृत न्यूनतम आयु के प्रार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी।

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा.
राजस्थान बीकानेर

आवेदन और रिक्तियों की सूचना के फोर्मेट के साथ शपथ पत्र सबसे नीचे डाउनलोड लिंक में उपलब्ध हैं | 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान आरंभ करने की घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी। इस योजना को अब राजस्थान में आरंभ किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी पूर्ण करने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति शैक्षिक स्तर की रिक्त पदों की गणना करने के पश्चात की जाएगी। इस योजना के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में समय से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा। इसके अलावा Rajasthan Vidya Sambal Yojana के माध्यम से राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाया जा सकेगा। इसके अलावा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा। गेस्ट फैकेल्टी का चयन संस्था प्रधान द्वारा सीधे एवं जिला कलेक्टर चयनित समिति द्वारा शिक्षको की योग्यता व अनुभव के आधार पर किया जा सकता है।
वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग के परिपत्र क्रमांक: प. 6 (2) वित्त / सा विले नि / 2021 जयपुर दिनांक 30.03.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शासन के पत्र क्रमांक: प17 (50) शिक्षा-2/ 2021 जयपुर दिनांक 02.09.2022 के क्रम में प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को “गेस्ट फैकल्टी” के रूप में लगाया जाना है। उक्त योजना के तहत लगाए जाने वाले शिक्षकों के पदों / योग्यताए / शर्तें और प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-

(1) विद्या सम्बल योजना के तहत लगाए जाने वाले पद एवं योग्यताऐं-

VS1

नोट:-
1. गेस्ट फैकल्टी हेतु न्युनतम आयु आवेदित पद से संबंधित सेवा नियमों में वर्णित प्रावधानों के अनुसार होगी।
2. विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत / निजी अभ्यर्थी लगाए जायेंगे।
3. सेवा निवृत शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे, बशर्ते उसके आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की हो। परन्तु अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवा निवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी।
4. सेवा निवृत शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे।
5. भाषा विषयों को छोड़कर शेष विषयों के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु संबंधित पद व विषय के लिए संबंधित सेवा नियमों में प्रावधानित न्यूनतम शेक्षणिक वांछित अर्हता अंग्रेजी माध्यम में अर्जित की जानी अनिवार्य होंगी।

(2) रिक्तियां:
1. विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में विद्यालयों में स्वीकृत किन्तु स्पष्ट रिक्त पद पर ही लगाया जाएगा।
2. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए भाषा विषयों के अतिरिक्त विषयों के पदों पर विभाग में पहले से कार्यरत शिक्षकों को साक्षात्कार प्रक्रिया से प्रथमतः लगाया जाएगा। कम से कम एक बार साक्षात्कार प्रक्रिया हो जाने के पश्चात भरे नहीं जा सके पदो को स्पष्ट रिक्ति के रूप में चिन्हित किया जाएगा। जिन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उन्हें अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं हेतु गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु रिक्ति के रूप में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
(3) रिक्तियों का प्रकाशन-
विद्यालयवार स्पष्ट रिक्तियों का अवलोकन संबंधित विद्यालय / पीईईओ विद्यालय के नोटिस बोर्ड, क्षेत्र व ग्राम के सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय तथा विभागीय वेबसाईट http://education.rajasthan.gov.in पर किया जाएगा।
( 4 ) आवेदन प्रक्रिया –
किसी भी पद हेतु 65 वर्ष तक की आयु के सेवा निवृत्त शिक्षक / निजी अभ्यर्थी, जो उस पद की पात्रता रखते हों, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विभाग द्वारा निर्धारित की गई समय-सारणी के अनुसार अंतिम तिथि तक विद्यालय समय में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य / पीईईओ को स्वयं व्यक्तिशः विद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे।
(5) वरीयता का निर्धारण-
विद्या सम्बल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त पदों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य / पीईईओ द्वारा किया जाएगा। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा।
समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।
(6) परिवेदना प्रस्तुत करना:-
पात्रता अथवा वरीयता के संबंध में किसी भी तरह की परिवेदना आवेदक द्वारा संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात दिवस में प्रस्तुत करनी होगी। जिला स्तर परिवेदना समिति निम्नानुसार होगी:-
VS2

 

(7) Rajasthan Vidya Sambal Yojana के अंतर्गत मानदेय

पद कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
अध्यापक लेवल 1 एंड 2 पहली से आठवीं कक्षा ₹300 ₹21000
वरिष्ट अध्यापक नवी से दसवीं कक्षा ₹350 ₹25000
प्राध्यापक 11वीं और 12वीं कक्षा ₹400 ₹30000
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ₹300 ₹21000
प्रयोगशाला सहायक ₹300 ₹21000

TIME TABLE

VS3

(8) अन्य शर्तें-

  1. चयनित अभ्यर्थी को गेस्ट फैकल्टी के पद पर लगाए जाने हेतु दिए गए प्रस्ताव पर सात दिवस में सहमति प्रदान करनी होगी तथा प्राचार्य / पीईईओ द्वारा नियत किए गए दिनांक व समय पर वे कार्य करने उपस्थित होंगे।
  2. निर्धारित अंतिम तिथि तक सहमति नहीं दिए जाने पर वरीयता सूची के अग्रिम क्रमांक के अभ्यर्थी को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा।
  3. गेस्ट फैकल्टी के रूप में सत्रांत अथवा नियमित प्रक्रिया से पद भरे जाने तक जो भी पहले हो, तक के लिए पूर्णतः अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा।
  4. गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए गए निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों को उन्हीं दिशा-निर्देशों के अध्यधीन रखा जायेगा, जो वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक 30.03.2021 में वर्णित है।
  5. गेस्ट फैकल्टी के कार्य का नियमित अवलोकन प्राचार्य / पीईईओ द्वारा किया जाएगा। निम्न कार्यकुशलता, दुराचरण, अनियमितता या कार्य से अनुपस्थिति की दशा में प्राचार्य / पीईईओ द्वारा बिना कारण बताए गैस्ट फैकल्टी के रूप में विमुक्त कर दिया जाएगा।

 

विद्या संबल योजना 2022-23 के तहत भरतपुर जिले में की जा रही है गेस्ट फैकेल्टी की भर्तियां

राजस्थान के भरतपुर जिले में विद्या संबल योजना राजस्थान 2022-23 के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। यह भर्तियां पूरी तरह से अस्थाई है जो शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ही होंगी। जिसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से इस योजना के तहत जिले में संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विशेष अनुभवी व्यक्तियों से गेस्ट फैकल्टी के रूप में 7 सितंबर तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं। विभाग के उप निदेशक जेपी चामरिया ने बताया है कि जिले में संचालित विद्यालय स्तरीय राज्य के छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी सब्जेक्ट पढ़ने के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए रिटायर्ड एवं निजी अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

 

राजकीय बालिका छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के चयन में महिला आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। जो इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र भरना चाहते हैं वह भरतपुर जिले के कलेक्टर कार्यालय स्थित कमरा नंबर 31 से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें इस पत्र को भरकर इसी कमरे में 7 सितंबर तक जमा करना होगा।

आवेदन और रिक्तियों की सूचना के फोर्मेट के साथ शपथ पत्र सबसे नीचे डाउनलोड लिंक में उपलब्ध हैं |

Rajasthan Vidya Sambal Yojana- सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर निजी अभ्यर्थियों की भी गेस्ट फैकल्टी भर्ती

हाल ही में एक बैठक में, शिक्षा मंत्री ने कथित तौर पर विद्या संभल योजना पर एक अद्यतन प्रदान किया। नवीनतम योजना अद्यतन के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को विद्या संभल योजना में खुले पदों पर नियुक्त किया जाएगा। सीमित समय के लिए, अतिथि प्रोफेसर जो विद्या संबल योजना के अंतर्गत आते हैं और जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित सहित कुछ पाठ्यक्रमों में कार्यरत हैं, उन्हें रिक्त पद भरना होगा।

  • इसके अतिरिक्त, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान और तीसरी भाषा में वरिष्ठ शिक्षक।
  • अंग्रेजी और गणित में शिक्षक स्तर 2, शारीरिक शिक्षा में शिक्षक स्तर 1, और प्रयोगशाला सहायक अतिथि संकाय।
  • इस योजना के लिए पंजीकृत सेवानिवृत्त उम्मीदवारों को केवल उन विषयों में निर्देश देने की अनुमति है जो वे हमला करने से पहले पढ़ा रहे थे।
  • नियुक्त सेवानिवृत्त शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्हें शिक्षक स्तर 1 और 2 के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन रीत केवल उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है जो केवल स्तर 2 अंग्रेजी और गणित विषयों से संबंधित हैं।
  • चयन प्रक्रिया विद्यालय स्तर पर विद्यालय के प्राचार्य की देखरेख में 2 वरिष्ठ शिक्षकों की अध्यक्षता वाली विद्यालय समिति द्वारा की जायेगी. यदि वरिष्ठ शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं तो उस स्थिति में संबंधित सीबीईओ उनकी ओर से बैठ सकता है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana पदवार न्यूनतम वांछित योग्यता

क्र.सं. पदनाम शैक्षिक अर्हता प्रशैक्षिक अर्हता
1 व्याख्याता (जीव विज्ञान) प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया हो B.Ed
2 व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा B.Ed
3 i. वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा) वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
ii. वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
iii. वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
4 अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक B.Ed / D.EIe.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
5 अध्यापक लेवल प्रथम 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण D.Ele.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
6  शारीरिक शिक्षा शिक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा C.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed.
7 पुस्तकालयाध्यक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान डिप्लोमा में
8 प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा

विद्या संबल योजना के अंतर्गत भरे जाएंगे रिक्त पद

महात्मा गांधी english medium एवं अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों के पद विद्या संबल योजना के माध्यम से भरे जाएंगे। जिसमें अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याता पद शामिल है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए इन स्कूलों में शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अवधि एवं नियुक्ति का calender जारी किया जाएगा। जिसके पश्चात नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके अलावा रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षरता प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी। शिक्षकों की भर्ती guest faculty के तौर पर भी की जाएगी। निम्नलिखित आधार पर सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी:

  • जिन पदों पर साक्षरता की प्रक्रिया कम से कम एक बार की गई है लेकिन फिर भी पद नहीं भरे गए हैं उन पदों पर विद्या संबल योजना के माध्यम से रिक्त पदों पर guest faculty शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
  • केवल निजी अभ्यर्थी और सेवानिवृत्त शिक्षक ही guest faculty के रूप में आवेदन कर सकेंगे।
  • Retired शिक्षक retirement के समय जिस पद पर कार्यरत था वह उसी पद पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में आवेदन करने के लिए पात्र है।
  • रिटायर शिक्षकों के लिए REET परीक्षा पास करने की बाध्यता अध्यापक level 1 और 2 के लिए नहीं होगी।
  • केवल 65 वर्ष की आयु तक ही retired शिक्षकों द्वारा गेस्ट फैकल्टी के रूप में काम किया जा सकता है।
  • शिक्षकों की नियुक्ति प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में की जाएगी।
  • यदि कोई भी वरिष्ठ शिक्षक उपलब्ध नहीं है तो इस स्थिति में समिति में संबंधित सीबीईओ block के अन्य महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में से 2 वर्ष सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
  • यदि किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो इस स्थिति में वरीयता सूची तैयार की जाएगी एवं merit के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।
  • सभी चयनित अभ्यर्थियों को guest faculty के पद के लिए दिए गए प्रस्ताव पर 7 दिन में सहमति प्रदान करनी होगी और संस्था प्रधान की ओर से तय किए गए समय पर वह कार्य करने आएंगे।
  • यदि रिटायर टीचर b.ed पास है तो अध्यापक लेवल 2 एवं यदि बीएसटीसी या डी एल एड पास है तो अध्यापक लेवल वन के लिए पात्र हैं। 

विद्या संबल योजना राजस्थान का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति करना है। प्रदेश के कई शिक्षण संस्थानों में इस समय शिक्षकों की कमी है। इस योजना के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जिससे कि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा एवं समय से पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सकेगा। यह योजना राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बेरोजगार अभ्यार्थियों को भी रोजगार प्राप्त होंगे। अब प्रदेश के किसी भी शिक्षा संस्थान में शिक्षक की कमी नहीं होगी। Vidya Sambal Yojana Rajasthan प्रदेश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी।

Key Highlights Of Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

योजना का नाम विद्या संबल योजना राजस्थान
किसने आरंभ की राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
उद्देश्य शिक्षकों की नियुक्ति करना
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी
साल 2022
राज्य राजस्थान
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन

 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान आरंभ करने की घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी।
  • इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थान में स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी।
  • यह नियुक्ति शैक्षणिक स्तर के रिक्त पदों की गणना करने के पश्चात की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में समय से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा।
  • इसके अलावा इस योजना के माध्यम से राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में में गुणवत्तापूर्ण सुधार आ सकेगा।
  • Rajasthan Vidya Sambal Yojana के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • कोचिंग के लिए संस्थान के प्रमुख बजट प्रावधान के अनुसार सीधे अपने स्तर पर भी भुगतान कर सकता है।
  • गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रधान द्वारा सीधे एवं जिला कलेक्टर चयन समिति के माध्यम से भी किया जा सकता है।

विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत शिक्षकों को प्रदान किए जाने वाला वेतन

विद्यालय/प्रशिक्षण संस्थान हेतु

श्रेणी प्रति घंटे अधिकतम (प्रति माह)
तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) ₹300 ₹21000
तृतीय श्रेणी (कक्षा 9 से 10 तक) ₹350 ₹25000
प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12) ₹400 ₹30000
अनुदेशक ₹300 ₹21000
प्रयोगशाला सहायक ₹300 ₹21000

तकनीकी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/पॉलिटेक्निक कॉलेज

श्रेणी प्रति घंटे अधिकतम (प्रति माह)
सहायक आचार्य ₹800 ₹45000
सह आचार्य ₹1000 ₹52000
आचार्य ₹1200 ₹60000

Vidya Sambal Yojana चयन प्रक्रिया

  • संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता के अनुसार राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत संस्था प्रधान द्वारा अपने स्तर पर संस्था में रिक्त चल रहे पद पर नियुक्ति की जा सकती।
  • इसके अलावा जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा। इस कमेटी के द्वारा भी गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जा सकेगा।
  • शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पश्चात पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • इसके पश्चात वरीयता सूची निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • इस सूची के आधार पर गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
  • गेस्ट फैकल्टी के आवेदन स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध ही लिए जाएंगे।
  • गेस्ट फैकेल्टी के कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी एवं संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर ही उनको भुगतान किया जाएगा।
  • सभी पद भरे जाने के पश्चात गेस्ट फैकेल्टी के लिए और आवेदन नहीं आमंत्रित किए जाएंगे।
  • कोचिंग के लिए संस्थान के प्रमुख बजट प्रावधान के अनुसार सीधे अपने स्तर पर भी भुगतान कर सकता है।

Vidya Sambal Yojana पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको संबंधित विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यह आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

 

राजस्थान विद्या संबलन आवेदन पत्र के फोर्मेट

विद्यालय में रिक्त पदों की सुचना व विज्ञप्ति फोर्मेट

प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत शपथ के फोर्मेट

गेस्ट फैकल्टी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत शपथ के फोर्मेट

    यह भी जरूर देखें

जिला वार रिक्त पदों की सुचना 

 


 


 


यह भी जरूर पढ़े 

महत्वपूर्ण लिंक

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

Q :- राजस्थान विद्या संबल योजना शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है?

  • ANS :- विद्या संबल योजना के माध्यम से राजसथान सरकार के द्वारा राज्य के गार्ड फैकल्टी भर्ती के माध्यम से शिक्षक, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर की सभी खाली रिक्त पदों को भरने के लिए विद्या संबल योजना राजस्थान का सुभारम्भं किया है।

Q :- विद्या संबल योजना के तहत वेतन क्या है?

  • ANS :-गार्ड संकाय के लिए वेतन प्रति घंटा भुगतान किया जाएगा और यह उपरोक्त पोस्ट में अच्छी तरह से समझाया गया है।

Q :- क्या युवा संबल योजना और विद्या संबल योजना में कोई समानता है?

  • ANS :-नहीं! ये दोनों योजनाएं एक-दूसरे से अलग हैं।

 

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022 विज्ञप्ति जारी जाने मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया रिक्त पद

RKSMBK मुख्य आकलन की तैयारी कैसे करें

RKSMBK मुख्य आकलन की तैयारी कैसे करें

 

RKSMBK Assessment All Info page 0001

RKSMBK Assessment All Info page 0002

RKSMBK Assessment All Info page 0003

 

1.   RKSMBK असेसमेंट का परिचय

 

RKSMBK Assessment All Info page 0005

RKSMBK Assessment All Info page 0006

 

2.   RKSMBK समय सारणी और प्रारूप

RKSMBK Assessment All Info page 0008

RKSMBK Assessment All Info page 0009

RKSMBK Assessment All Info page 0010

 

3.   RKSMBK प्रश्न पत्र संग्रहण और वितरण

RKSMBK Assessment All Info page 0012 e1667037774522

RKSMBK Assessment All Info page 0013 e1667037848606

RKSMBK Assessment All Info page 0014

RKSMBK Assessment All Info page 0015

RKSMBK Assessment All Info page 0016

RKSMBK Assessment All Info page 0017

RKSMBK Assessment All Info page 0018

RKSMBK Assessment All Info page 0019

4.   RKSMBK प्रश्न पत्र वितरण के पश्चात आकलन की तैयारी और क्रियान्वयन

RKSMBK Assessment All Info page 0021

RKSMBK Assessment All Info page 0022

RKSMBK Assessment All Info page 0023

RKSMBK Assessment All Info page 0024

RKSMBK Assessment All Info page 0025

RKSMBK Assessment All Info page 0026

RKSMBK Assessment All Info page 0027

 

5.   RKSMBK आकलन पश्चात OCR प्रक्रिया

RKSMBK Assessment All Info page 0029

RKSMBK Assessment All Info page 0030

RKSMBK Assessment All Info page 0031

RKSMBK Assessment All Info page 0032

RKSMBK Assessment All Info page 0033

RKSMBK Assessment All Info page 0034

RKSMBK Assessment All Info page 0035

RKSMBK Assessment All Info page 0036

6.   RKSMBK  OCR अपलोड के समय ध्यान रखने की बाते

RKSMBK Assessment All Info page 0038

RKSMBK Assessment All Info page 0039

RKSMBK Assessment All Info page 0040

RKSMBK Assessment All Info page 0041

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022 विज्ञप्ति जारी जाने मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया रिक्त पद

RKSMBK SAMPLE PAPERS | मुख्य बिंदु |Time Table | FAQs एवं एप पर पेपर जांच की संपूर्ण प्रक्रिया

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत किये जाने वाले आकलन हेतु दिनांक 10 से 18 अक्टूबर तक समस्त विद्यालयों में अभ्यास आयोजित किये जाने हैं | ये अभ्यास न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि कक्षा 3 से 8 तक अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित विषय के अध्यापन करने वाले शिक्षक बंधुओ के लिए भी रहेगा | विद्यार्थी OCR आधारित प्रश्न-पत्र को हल करने का अभ्यास करेंगे वहीं शिक्षक बंधू इस आकलन के पेपर को RKSMBK एप पर अपलोड करके ऑनलाइन सबमिट करने का अभ्यास करेंगे | तो आये जानते हैं RKSMBK आकलन के बारे में –

RKSMBK आकलन हेतु Sample Papers :

RKSMBK आकलन हेतु Sample Papers जारी किये गए हैं | कृपया ध्यान दीजिए कि ये पेपर केवल और केवल अभ्यास के लिए है आकलन के लिए वास्तविक प्रिंटेड पेपर विभाग द्वारा ही उपलब्ध करवाए जायेंगे | आप निम्नलिखित पेपर्स को डाउनलोड करके विद्यार्थियों द्वारा OCR पेपर हल करने का अभ्यास करवाएं तथा स्वयं भी पेपर को RKSMBK एप पर अपलोड करने का अभ्यास करें | यह भी ध्यान रखें की यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है जिसकी तिथि 10 से 18 अक्टूबर निर्धारित है | अभ्यास पेपर डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित सारणी में कक्षावार व विषयवार अभ्यास प्रश्न पत्र क्लिक करें –

प्राथमिक कक्षाओ हेतु 
कक्षा हिंदी अंग्रेजी गणित
3 3-HINDI click svgrepo com 3-ENGLISHclick svgrepo com 3-Maths click svgrepo com
4 4-HINDI click svgrepo com 4-ENGLISH click svgrepo com 4-Mathsclick svgrepo com
5 5-HINDI click svgrepo com 5-ENGLISH click svgrepo com 5-Mathsclick svgrepo com

उच्च प्राथमिक कक्षाओ हेतु 

कक्षा हिंदी अंग्रेजी गणित
6 6-Hindiclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

6-Englishclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

6-Mathsclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

7 7-Hindiclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

7-Englishclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

7-Mathsclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

8 8-Hindiclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

8-Englishclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

8-MathSclick svgrepo com

OCR PDF FILE 

 

RKSMBK UPDATES

  • Posts not found

RKSMBK आकलन हेतु समय सारणी :

समय : 10: 30  से 11:30

दिनांक कक्षा 3 कक्षा 4 कक्षा 5
3 November हिंदी हिंदी हिंदी
4 November अंग्रेजी अंग्रेजी अंग्रेजी
5 November गणित गणित गणित

समय : 10: 30  से 11:30

दिनांक कक्षा 6 कक्षा 7 कक्षा 8
3 November गणित गणित गणित
4 November अंग्रेजी अंग्रेजी अंग्रेजी
5 November हिंदी हिंदी हिंदी

20221027 1556072005629722477020219

आखिर कैसे होगा RKSMBK आकलन ?

RKSMBK आकलन के लिए राज्य स्तरीय प्रश्न पत्र को विद्यार्थियों को वितरित करना होगा

  • विद्यार्थी उस प्रश्नपत्र को साफ-सुथरे तरीके से हल करके लौट आएंगे
  • उन प्रश्न पत्रों को एकत्रित करें
  • अब शिक्षक अपना एक खुलेगा और लॉगिन करेगा
  • अब ऐप में आर के एस एम बी के आकलन पर क्लिक करें
  • अब शाला दर्पण पोर्टल पर की गई विषय अध्यापक मैपिंग के अनुसार आपको कक्षा व विषय दिखाई देंगे
  • अब आप जिस कक्षा और विषय का आकलन अपलोड करने वाले हैं उस कक्षा एवं विषय को चुने
  • अब समस्त विद्यार्थियों के नाम दिखाई देंगे अब आप विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करें और उस विद्यार्थी का संबंधित विषय का आकलन की फोटो क्लिक करें अथवा गैलरी से अपलोड करें
  • फोटो अपलोड हो जाने के बाद ओसीआर तकनीक पर आधारित आकलन स्वत ही हो जाएगा तथा रिजल्ट का इंद्राज भी श्वेता ही हो जाएगा
  • सभी विद्यार्थियों के सभी विषय के प्रश्न पत्र अपलोड होने पर आकलन का परिणाम पत्रक भी जनरेट किया जा सकेगा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

  1. RKSMBK आकलन का प्रश्न पत्र कैसे प्राप्त होगा ?
    RKSMBK आकलन का प्रश्न पत्र राज्य सरकार द्वारा प्रिंट करवा कर आपको भिजवाया जाएगा |
  2. आकलन का प्रश्न पत्र कैसा होगा ?
    क्योंकि आकलन का प्रश्न पत्र ओसीआर तकनीक पर आधारित है, इसलिए यह प्रश्न पत्र केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा |
  3. इस आकलन की जांच हमें कैसे करनी है ?
    आकलन की जांच अध्यापक को पेन द्वारा नहीं करनी है बल्कि ऐप के माध्यम से पूर्व में बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए RKSMBK ऐप पर हल किए गए प्रश्न पत्र की फोटो अपलोड करनी है
  4. आकलन के बाद रिपोर्ट कार्ड कैसे तैयार करें ?
    राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम प्रोग्राम शिक्षकों का समय बचाने के लिए डिजाइन किया गया है अतः इस आकलन का रिपोर्ट कार्ड भी एक के माध्यम से स्वत: ही जनरेट होगा |

RKSMBK के UPDATE

⏩ RKSMBK पर अभ्यास 10 अक्तूबर से 18 अक्तूबर 2022 तक किया जाना।

⏩ RKSMBK पर अभ्यास हेतु पेपर लिंक व्हाट्स अप ग्रुप में साझा किए जाएंगे।

 जिनको स्कूल स्तर से प्रिंट निकाल कर अभ्यास किया जाना है।

 पेपर दो प्रकार के होगे-

👉🏻 कक्षा 3-5 के लिए क्वेश्चन पेपर व ऑन्सर शीट एक ही पेज पर होगे। इसी शीट पर सही ऑन्सर टिक करके अपलोड किया जाना है।

👉🏻 कक्षा 6-8 के लिए क्वेश्चन पेपर व आन्सर शीट अलग अलग होगे । जिस प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओ मे ओएमआर शीट होती है । RKSMBK एप्प पर सिर्फ ऑन्सर शीट (OCR) को ही अपलोड किया जाना है।’

⏩ यक्ष प्रश्न-

अभ्यास क्यों जरूरी है?
⏩ अभ्यास के द्वारा निर्धारित शीट को विद्यार्थी वार हल करवाकर संबंधित कक्षा,संबंधित विषय व संबंधित विद्यार्थी के नाम का सही चयन करते हुए RKSMBK एप्प पर अपलोड करना है।

⏩ मुख्य परीक्षा हेतु पेपर शीट (ओसीआर) को सही तरीके से व RKSMBK एप्प के निर्धारित मापदण्डानुसार ही अपलोड किया जाना है जिससे प्रत्येक बच्चे का शत-प्रतिशत सही आकलन हो सके।

‼️चूंकि आगामी 2 नवंबर से 4 नवम्बर तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जायेगी ‼️

⏩ जिसमें क्वेश्चन पेपर व ऑन्सर शीट राज्य स्तर से प्रिंट होकर आऐगे।

⏩ जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर होगें (लेवल विद्यार्थी की कक्षा व उससे निम्न कक्षा का होगा।)

⏩ जिसमें शिक्षक की भूमिका सिर्फ वीक्षक की होगी और वो भी दूसरे विषय की परीक्षा में ड्यूटी देंगे ना कि अपने विषय अध्यापन वाले विषय में।

⏩ अत: प्रत्येक बच्चे को मुख्य परीक्षा (02/11/22 से 04/11/22 तक) हेतु शत-प्रतिशत तैयार करने के लिए अभ्यास RKSMBK एप्प पर किया जाना नितांत आवश्यक है ताकि बच्चा सीख सके कि किस तरह सही ऑन्सर को टिक करना है।
⏩ गणित जैसे विषय में रफ कार्य की जरूरत होगी अत: बच्चे को अलग से खाली पेज भी लेकर अभ्यास व मुख्य परीक्षा दिलाई जानी है।

⏩ कुल मिलाकर संबंधित विषय (कक्षा 3-8, हिन्दी,गणित ,अंग्रेजी) का पर्याप्त अभ्यास करवाए ताकि बच्चा इस नवाचार (OCR हेतु निर्धारित क्वेश्चन पेपर व ऑन्सर शीट) से पूर्ण रूप से रुबरू हो सके।

⏩ अंत में संबंधित विषयाध्यापक बिना किसी व्यवधान के मुख्य परीक्षा ( 02/11/22 से 04/11/22) को सफलतापूर्वक पूर्ण करवा सके इसलिए आज ही अभ्यास करवाने में जुट जाए।

⏩ अबकी बार आपको सिर्फ मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यास व सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करना तथा OCR को RKSMBK एप्प पर अपलोड करना है।

⏩ बाकि OCR जांच, रिकोर्ड संधारण व समूहन तथा आगे कौनसे आउटकम्स पर काम करना यह हमें RKSMBK एप्प बतायेगा।

इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु आवश्यक प्रपत्र Forms and formats required for sports competitions

खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु आवश्यक प्रपत्र Forms and formats required for sports competitions

S.No. विवरण 
01 उद्घाटन समारोह कार्यक्रम
02 उद्घाटन घोषणा
03 खिलाडिओं के द्वारा शपथ ग्रहण
04 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की सूची
05 ड्राज
06 समापन समारोह कार्यक्रम
07 मैच दैनिक कार्यक्रम

 

खेलकूद का EXCEL SHEET PROGRAM यहाँ क्लिक करके देखें 

 

 1  खिलाडियों की सूची 
2 ड्राज
3 खिलाडी पात्रता फॉर्म
4  समापन घोषणा
5 परिणाम सूची
6 उपस्थिति प्रमाण पत्र
7 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण चयन सूची
8 खिलाडी योग्यता फॉर्म
9 क्रिकेट, हाॅकी शुटिंग बाॅल, कबड्डी, वाॅलीबाॅल, खोखो स्काॅर सीट

 

 

1 खिलाड़ियों की खेलकूद राशि मे परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षा
2 वचन पत्र
3 अंतर्सदनिय प्रतियोगिता प्रतिवेदन
4 Formats Regarding District Level Tournament
5 अंतर्सदनिय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडियों की सूची
6 Sample Certificate
7 खिलाडी योग्यता फोर्म 11 वर्षीय
8 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों की सूची
9 स्कोर शीट जिम्नास्टिक समेकित
10 स्कोर शीट जिम्नास्टिक स्कोरर वाइज
11 मैच विवरण
12 स्कोर शीट लॉन्ग जम्प
13 स्कोर शीट कबड्डी
14 खेलकूद प्रतियोगिता निर्देश
15 Games Score Sheets (खेल स्कोर शीट्स)

 

  1. खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु
  2. संकलित योग्यता प्रमाण पत्र (टीम हेतु)- जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
  3. स्पोर्ट्स यूटिलिटी MS Excel by:-Shree C P Kurmi ji

कोई साथी Excel Software या अन्य कोई कोई कर्मचारी उपयोगी सामग्री कर्मचारी हित में shalasugam.com वेबसाइट पर शेयर करना चाहे तो कृपया Whats app No. 9079988228 पर संपर्क करें

 

खेल कूद प्रतियोगिताओं हेतु आवश्यक एक्सल सोफ्टवेयर


इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

RKSMBK App Update कैसे करें ?

RKSMBK App Update कैसे करें ?

बेहतर शिक्षक के लिए RKSMBK एप

शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षकों की सुविधा के लिए तथा “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु RKSMBK App लॉन्च किया गया है | इस एप के माध्यम से शिक्षकों को दैनिक आधार पर टास्क मिलेंगे जिसे कि अध्यापक जी को पूरा करना होगा | एक टास्क पूरा करने के बाद ही अगला टास्क खुलेगा जो कि अगले दिन पूरा किया जा सकेगा |
RKSMBK App राजस्थान के शिक्षा विभाग का एक महत्वाकांक्षी एप है जिससे शिक्षक के दैनिक अध्यापन को जोड़ा जा सकेगा | फिलहाल के लिए इसे केवल समूहीकरण और कार्यपुस्तिका संबंधित कार्य के लिए ही प्रयोग किया जा रहा है किन्तु निकट भविष्य में इसे और भी अधिक पावरफुल बनाया जाएगा |

RKSMBK App कैसे डाउनलोड करें :

  • शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर लॉन्च किया गया RKSMBK App गूगल के एप स्टोर मतलब कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | 
  • हर शिक्षक का साथी कहे जाने वाले इस RKSMBK App को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करें |
    इंस्टॉल करें
  • अब आप प्लेस्टोर पर पहुँच जायेंगे |
  • “Install” पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करें |
  • एप इनस्टॉल होने के बाद “Open” पर क्लिक करके एप को खोलें |

 

प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं होने पर क्या करें ?

  • यदि आपके पास MI Note 4 जैसा डिवाइस है या किसी कारण से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आप निम्नलिखित लिंक से 
  • सीधे ही apk फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • यदि पहले से एप इंस्टाल है तो आप इसे निम्नांकित APK फाइल से अपडेट भी कर सकते हैं | 
  • इसके लिए आप निम्नांकित Open बटन पर क्लिक करें 

  • Version: 2.1
  • File size: 34.35MB
  • Requires: Android 4.0+
  • Package Name: com.SKBK
  • Developer: School Education Department , Rajasthan
  • Updated: October 21, 2022
  • Price: Free
  • Rate 4.50 stars – based on 10 reviews

 

If the download doesn’t start, click here

Download other versions of RKSMBK App


The description of Digital World RKSMBK App


We provide RKSMBK App 2.1 APK file for Android 4.0+ and up. RKSMBK App is a free Education app. It’s easy to download and install to your mobile phone.
Please be aware that ApkSOS only share the original and free pure apk installer for RKSMBK App 2.1 APK without any modifications.

The average rating is 4.50 out of 5 stars on playstore. If you want to know more about RKSMBK App then you may visit School Education Department , Rajasthan support center for more information

All the apps & games here are for home or personal use only. If any apk download infringes your copyright, please contact us. RKSMBK App is the property and trademark from the developer School Education Department , Rajasthan.

Full Description:

“राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” (RKSMBK) कार्यक्रम की मूल अवधारणा है कि कक्षा में पाठ्यक्रम पूरा करने के बजाय विद्यार्थियों को उनके सीखने के स्तर के अनुसार दक्षता आधारित शिक्षण प्रदान करते हुए कक्षा स्तर दक्षताओं में सक्षम बनाना ।
RKSMBK App एक शिक्षण ऐप है जिसमें शिक्षक गैमीफाइड तरीके से कार्य करते हुए तथा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, RKSMBK कार्यक्रम का प्रत्येक चरण पूर्ण कर सकेंगे एवं विद्यार्थियों को दक्षताओं में सक्षम बना सकेंगे । अंत में यह ऐप शिक्षकों को उनके छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक विद्यार्थी की प्रगति के संदर्भ में अनुशंसा व अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।

ऐप की मुख्य विशेषताएं: –

● शिक्षक कर्मचारी आईडी ( Staff ID) द्वारा OTP आधारित लॉगिन प्रक्रिया
● कक्षा प्रक्रियाओं का सरल क्रमबद्ध रूप जो प्रत्येक कक्षा को “मूल्यांकन के लिए तैयार” कर देगा।
● गतिविधियों के पूरा होने पर शिक्षकों को सिक्कों और पदकों के रूप में पुरस्कार और मान्यता
● सोशल मीडिया पर अपनी उपलब्धि का मेडल शेयर करने की क्षमता आप भी अपने सह शिक्षकों के साथ जुड़ें और प्रत्येक छात्र के सीखने के परिणामों में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करें। एप्लिकेशन डाउनलोड करें और “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” में अपना पहला कदम उठाएं।

लॉग इन कैसे करें ?

  • एप की स्क्रीन पर बने हरे रंग के बटन “लॉग इन करें” पर क्लिक करें |
  • लॉग इन करने के लिए अपनी सात अंकों की शालादर्पण स्टाफ ID लिखें |
  • अब ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा |
  • यदि गलत शालादर्पण स्टाफ ID दर्ज कर दी गयी हो तो कृपया आईडी बदलें पर क्लिक करें और सही शालादर्पण स्टाफ ID दर्ज करें |
  • दिए गए बॉक्स में चार अंकों का OTP भरें और “ओटीपी सबमिट करें” बटन पर क्लिक करेंआपका लॉग इन सफलतापूर्वक हो गया है | 
  • इसी के साथ 20 कॉइन आपके खाते में जमा हो जायेंगे |

मेडल्स और सिक्के :

  • RKSMBK एप का उपयोग करने पर कई प्रकार के मेडल्स और कॉइन प्राप्त होंगे |
  • जैसे कि यदि आपने बेसलाइन असेसमेंट की एंट्रीज़ पूरी कर ली है तो लॉग इन करते ही आपको इस बाबत मैडल प्राप्त हो जाएगा |
  • इसके बाद आप “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें |
  • अब आपको आज की टास्क उपलब्ध हो जायेगी |

RKSMBK टास्क कैसे पूरी करें ?

  • जैसे कि आपको पहली टास्क मिली विद्यार्थी समूहीकरण कार्य पूरा करने की |
  • इसके लिए ब्रिज कार्यक्रम में बनाए गए समूहों के आधार पर विद्यार्थियों को बिठाकर उनकी फोटो खींचकर अपलोड की जानी है |
  • विद्यार्थी समूहीकरण पूरा करने के लिए “तस्वीर खींचें” पर क्लिक करें |
  • अब आपको तस्वीर खींचने से पहले एप को इस बाबत अनुमति प्रदान करनी है |अब RKSMBK एप इस कार्य के लिए पूर्णत: तैयार है |
  • स्क्रीन पर दो ऑप्शन होंगे – पहला फोटो खींचने का और दूसरा फोटो अपलोड करने का |
  • आप सीधे ही फोटो खींचकर अपलोड करें |
  • अपलोड करते ही आपकी स्क्रीन पर बधाई सन्देश प्राप्त हो जाएगा |
  • और नया मैडल भी प्राप्त हो जायेगा |

RKSMBK के नवम्बर माह में कौनसे कार्य होंगे जाने इस वीडियो से –

 


हमने हमारे व्यूज समस्याओं को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं |इसलिए हमने RKSMBK के ब्लॉक मेंटर आशीष कुमार ने यह आलेख बनाकर भेजा जिसे हुबहू  प्रकाशित किया हैं | यह विचार या सलाह  लेखक के निजी हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग में लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह सुझाव केवल निजी राय हैं |

किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |


इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े