स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश 2023-24

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश 2023-24

समग्र शिक्षा अभियान (योजना संचालन पोर्टल) SNA COMPONENT 2023

बच्चों के स्वस्थ एवं सुदृढ़ भविष्य के लिए खेलों के महत्व को समझते हुए समग्र शिक्षा वर्ष 2023-24 में “खेले भारत-खिले भारत’ के तहत डाइस 2021-22 के अनुसार प्रारम्भिक एवं माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों को देय है, जो कि शिक्षा विभाग / पंचायती राज विभाग / केजीबीवी / संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों/ शिक्षाकर्मी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों / समाज कल्याण विभाग के अधीन आते हैं, के लिये स्पोर्ट्स ग्रान्ट का प्रावधान किया गया है।
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों DO No. 17-3/2018-15-5(Pt.1) दिनांक 24 दिसम्बर, 2018 के अनुसरण में इस राशि का उपयोग किया जाना है; के जारी विस्तृत निर्देश संलग्न हैं, जिनके अनुसार कार्यवाही की जानी है।

जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : उम्मेद तरड

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश 2023-24 SPORTS GRANT GUIDELINE 2023-24 ( खेले भारत खिले भारत )
स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश 2023-24 SPORTS GRANT GUIDELINE 2023-24 ( खेले भारत खिले भारत )

खेल अनुदान को स्कूल के प्रकार के आधार पर वर्गीकृत किया गया है, प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग इकाई लागत है। अनुदान विवरण इस प्रकार हैं:

स्कूल श्रेणीस्कूलों की संख्याइकाई लागत (रुपये में)अनुदान राशि
प्राथमिक विद्यालय33,53450001677.70000
उच्च प्राथमिक विद्यालय19451100001945.10000
माध्यमिक विद्यालय374125000935.25000
उच्च माध्यमिक विद्यालय11798250002949.55000
योग685547507.55000
स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE

(नोट: शून्य नामांकन वाले स्कूलों को बाहर रखा गया है)

  1. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों तथा शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में निम्नलिखित खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु खेल सामग्री का क्रय प्राथमिकता के साथ किया जाए –
image 3 edited

2. खेल अनुदान राशि के उपयोग हेतु दिशा-निर्देशः-

  1. विद्यालयों द्वारा खेल अनुदान राशि का उपयोग आयु अनुरूप खेल सामग्री / उपकरण क्रय किये जाने में किया जाना है।
  2. एसएमसी / एसडीएमसी विद्यालयों में खेल सुविधाओं की उपलब्धता एवं विद्यालय तथा विद्यार्थियों की उपयोगिता अनुसार ही खेल सामग्री क्रय किया जाना सुनिश्चित करें ।
  3. जो खेल सामग्री सही हालत में उपलब्ध है, उसे पुनः क्रय नहीं करें।
  4. सूची की खेल सामग्री के अतिरिक्त विद्यालय में खेल सुविधाओं की उपलब्धता अनुसार विद्यालय एवं विद्यार्थियों के लिए उपयोगी अन्य खेल सामग्री भी क्रय की जा सकेगी।
  5. सूची में उल्लेखित खेल सामग्री से पृथक खेल सामग्री क्रय करने के लिए एसएमसी / एसडीएमसी को स्वीकृति आदेश जारी करना होगा।
  6. विद्यालयों में क्षेत्रीय एवं परम्परागत खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय स्तर पर खेल सामग्री एवं उपकरणों को क्रय भी किया जा सकेगा ।
  7. निदेशालय प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा द्वारा राजकीय विद्यालयों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में आयोजित होने वाले खेलों की खेल सामग्री को क्रय किये जाने हेतु खेल अनुदान राशि का उपयोग किया जा सकेगा ।
  8. खेल अनुदान राशि द्वारा क्रय की गई खेल सामग्री एवं खेल उपकरणों का विद्यालय में खेल सामग्री/ उपकरण स्टॉक रजिस्टर में रिकॉर्ड संधारित किया जायेगा ।
  9. स्टॉक रजिस्टर में क्रियाशील सामग्री, मरम्मत योग्य सामग्री एवं खारिज योग्य सामग्री नाम से तीन श्रेणियों में खेल सामग्री / उपकरणों का रिकॉर्ड संधारित किया जायेगा ।
  10. नवीन खेल सामग्री / उपकरण इस प्रकार क्रय की जायेगी, जिससे विद्यालय में खेल सामग्री / उपकरण का आवश्यक स्टॉक सदैव उपलब्ध रहे।
  11. विद्यालय के शारीरिक शिक्षक / खेल प्रभारी शिक्षक द्वारा खेल सामग्री एवं खेल उपकरणों का स्टॉक रजिस्टर संधारित किया जायेगा तथा खेल सामग्री / उपकरणों एवं खेल सहायक सामग्री का रख-रखाव किया जायेगा ।
  12. राशि व्यय / उपयोग के उपरान्त अविलम्ब उपयोगिता प्रमाण पत्र परिषद को प्रेषित किये जायें।

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


:: प्राथमिक वर्ग ::

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE

खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु आवश्यक प्रपत्र Forms and formats required for sports competitions CLICK HERE

SPORT GRANT
स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORT GRANT
SPORT GRANT
SPORT GRANT
SPORT GRANT
  • हस्त कौशल (कैचिंग, थ्रोईंग, किकिंग आदि)
  • लोकोमोटर कौशल (रनिंग, जंपिंग, होपिंग, गैलपिंग आदि )
  • शरीर प्रबंधन कौशल (बैलेंस और स्थिरता )
  • बॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल, हॉकी, कराटे, कुश्ती, किक बॉक्सिंग, योगा
  • व्यक्तिगत खेल (जैसे- स्केटिंग, रस्सी स्किपिंग, जूडो, ताइक्वांडो, वुशु किक बॉक्सिंग)
  • सामुहिक खेल
  • आक्रमण के खेल (जैसे- बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल)
  • रैली गेम्स (जैसे- टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वॉश, बॉलीबॉल)
  • इनिंग गेम्स (जैसे- क्रिकेट, खो-खो, राउंडर्स, सॉफ्टबॉल, बेसबॉल, स्टूलबॉल)
  • पारंपरिक भारतीय खेल
  • ओलंपिक में शामिल खेल
  • योगा (आसन, प्राणायाम)
  • पैराओलंपिक में शामिल खेल
कबड्डी घेरा रोलिंग (घेरा / टायर रोलिंग ) पिट्ठूबोरा दौड़
खो-खोआंख मिचौलीरस्साकशीकन्चे (कौडी)
स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE
अट्या पट्याकैरमलंगड़ीजूडो
मलखंब रोलर स्केटिंगसॉफ्ट टेनिसयोगास्क्वॉश
सितोलियास्क्वॉशखो-खोलूडो

मुख्यधारा के खेल (एथेलेटिक्स के अलावा, जिमनास्टिक्स, तैराकी) को तीन व्यापक श्रेणियों अर्थात् प्रादेशिक नेट / वॉल गेम एवं क्षेत्ररक्षक में विभाजित किया जा सकता है।

प्रादेशिक खेल वे हैं, जिनमें दो टीमें एक ऐसे क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करती हैं जो आक्रामक और रक्षात्मक खेलने की संभावनाएं प्रदान करती हैं लक्ष्य एक प्रतिद्वंद्वी के क्षेत्र को स्कोर करने के लिए आक्रमण करना है। स्कोरिंग एक विशेष लक्ष्य के लिए प्रोजेक्टिंग एवं ऑब्जेक्ट (जैसे एक गेंद) द्वारा हासिल की जाती है, गेंद को लक्ष्य क्षेत्र में सटीक रूप से शूट किया जाता है या गेंद को एक खुले सिरे वाले लक्ष्य (जैसे एक रेखा के पार) में स्थानांतरित किया जाता है। जो निम्न है:-
बास्केटबॉल हैंडबाल

नेट / वॉल गेम वे हैं जिनमें दो खिलाड़ी/ टीम एक क्षेत्र के भीतर प्रतिस्पर्धा करते है। इसमें नेट को निर्धारित ऊंचाई पर रखा जाता है। प्रतिद्वंदी एक सफल वापसी करने में असमर्थ होता है तो दूसरे दल को स्कोर प्राप्त होता है, जो निम्न है :-

  1. बैडमिंटन टेबल टेनिस
  2. नेटबॉल
  3. रग्बी फुटबॉल
  4. टेनिस वॉलीबॉल
  5. स्क्वॉश

क्षेत्ररक्षण खेल वे हैं, जिनमें दो टीमें एक ऐसे क्षेत्र के भीतर प्रतिस्पर्धा करती हैं जो आक्रामक और रक्षात्मक क्रियाओं के लिए संभावनाएं प्रदान करती हैं। बल्लेबाजी टीम के लिए लक्ष्य एक वस्तु (गेंद) पर प्रहार करना होता है। क्षेत्र रक्षकों से बचकर व वस्तु (गेंद) सीमा रेखा के बाहर हो जाये तब स्कोरिंग हासिल होती है। क्षेत्ररक्षण टीम का लक्ष्य बल्लेबाजी टीम को रन बनाने से रोकना है।

खेलकूद प्रतियोगिताओ के योग्यता आवेदन फॉर्म ऑटो जनरेट सोफ्टवेयर श्री रामकरण बेनीवाल CLICK HERE


JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


:: उच्च प्राथमिक वर्ग ::

सॉफ्ट टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, साइकिलिंग, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कराटे, खो-खो, नेटबॉल, लॉन टेनिस, रग्बी, सॉफ्टबॉल, स्क्वॉश, टेबल-टेनिस, रस्साकशी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, क्रिकेट, नेटबॉल, योगा, आदि ।

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE

जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : विजय प्रजापत CLICK HERE

SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORTS GRANT GUIDELINE

जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : उम्मेद तरड CLICK HERE

SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORTS GRANT GUIDELINE

JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


:: माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग ::

सॉफ्ट टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, बेसबॉल, बास्केटबॉल, बिलियर्ड्स और स्नूकर, बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग, शतरंज, साइकिलिंग, फुटबॉल, हँडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कराटे, खो-खो, नेटबॉल मल्लखंब लॉन टेनिस, पैरा स्पोर्ट, रोलर स्केटिंग, रग्बी, स्कूल गेम्स, सॉफ्टबॉल, स्क्वॉश, टेबल-टेनिस, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, क्रिकेट, किक बॉक्सिंग, योगा, आदि ।

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORTS GRANT GUIDELINE
स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE
SPORTS GRANT GUIDELINE
स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE : विद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं की सफलता उनके उपयोग पर निर्भर करती है। इसके लिए खेल सामग्री एवं उपकरणों का उपयोग किये जाने की स्थिति में आवश्यक है विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के लिए निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाए:-

  • खेल मैदानों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित रखरखाव करना आवश्यक है।
  • पिच से पत्तियों, पत्थरों, कंकड़, फ़्लेश, तेज वस्तुओं के टुकड़े निकालें।
  • प्रतिदिन फर्श को स्वाइप करें अगर यह एक सीमेंट का फर्श है।
  • खेल मैदान में केवल अनुशंसित फुटवियर की अनुमति दे।
  • खेल मैदान और आस-पास परिवेश की स्वच्छता बनाए रखें।
  • उपकरणों की स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखें।
  • पर्याप्त डस्टबिन रखें।
  • समय-समय पर गोल पोस्ट, वॉलीबॉल पोल, बास्केटबॉल पोस्ट आदि के रखरखाव की जांच करें।
  • वर्ष में कम से कम एक बार विशेष रखरखाव ।
  • जमीन का स्तर और ढलान ऐसा होना चाहिए जिसमें जल जमाव न हो ।
  • ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत और जांच
  • पेशेवर मशीनरी के साथ विशेष ब्रशिंग (जैसे सीमेंट वाले फर्श के लिए)।
  • सभी कृत्रिम उपकरणों के रख-रखाव के निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें। यदि खेलने का स्थान पक्का है तो उसकी नियमित सफाई की जाए।
  • खेल के दौरान स्वीकृत जूतों का उपयोग किया जाए।
  • खेल सामग्री / उपकरणों की नियमित साफ-सफाई एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। खेल गतिविधियों के दौरान उचित संख्या में कचरा पात्रों की व्यवस्था की जाए।
  • खेल मैदान का लेवल एवं ढाल इस प्रकार होना चाहिए, जिससे जल भराव नहीं हो।
  • खेल मैदान के आस-पास की जल निकासी व्यवस्था की जांच कर उसकी वर्ष में कम से कम एकबार आवश्यकतानुसार मरम्मत कराई जाए।
  • विभिन्न प्रकार की गेंदो के लिये मानक वायुदाब
    • फुटबॉल 0.6.1.1 वायुदाब ( 600.1, 100g / cm 2 )
    • बास्केटबॉल 3.17-40 वायुदाब (3170-4000g/cm 2 )
    • वॉलीबॉल 0.30-0.325 वायुदाब (300-325g / cm 2 )
  • गेंदो का उपयोग किए जाने से पूर्व ध्यान देने योग्य बातें
    • गेंदो में हवा भरकर वायुदाब सही करना ।
    • गेंद में हवा भरने से पूर्व सुई को गीला करना ।
    • गेंद में धीरे-धीरे हवा भरने के साथ गेंद को दबाना ।
    • गेंद में एकसाथ तेजी से ज्यादा हवा भरने पर गेंद के अन्दर की ट्यूब / ब्लैडर खराब हो जाता है।
    • गेंद में मशीन से हवा नहीं भरें क्योंकि इससे ज्यादा हवा भर जाने की संभावना बनी रहती है।
  • गेंदों का उपयोग किये जाने के पश्चात ध्यान देने योग्य बातें
    • उपयोग पश्चात गेंद में से कुछ हवा निकाल देनी चाहिए, जिससे गेंद के अन्दर का वायुदाब कम हो जाए।
    • हवा का दबाव कम नहीं करने पर गेंद का आकार एवं आकृति विरूपित हो सकती है।
    • गेंद को पहले गीले एवं बाद में सूखे कपड़े से पोंछ कर साफ किया जाए।
  • गेंदो को सुरक्षित रखने हेतु ध्यान देने योग्य बातें
    • गेंद को सीधे सूर्य की रोशनी में नहीं रखना चाहिए, ना ही गर्म स्थान पर रखना चाहिए।
    • गेंद को हवादार स्थान पर रखना चाहिए एवं नियमित रूप से हवा भरकर खेलने हेतु उपयोग किया जाए ।
    • खेल सामग्री एवं खेल उपकरणों का उपयोग नहीं होने पर भी यह आवश्यक है कि उनकी नियमित साफ-सफाई एवं रख-रखाव किया जाए।
  1. खेल मैदान में सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश:-
  • स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE के अनुसार खेल मैदान में सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी खेल सामग्री एवं खेल उपकरणों का उपयोग किया जाना, खिलाड़ियों को खेल के नियमों की जानकारी होना एवं खेल गतिविधियों को सुनियोजित प्रकार से योजना बनाकर संचालित किया जाना आवश्यक है। छात्र-छात्राओं को खेलने का सुरक्षित वातावरण देने के लिए खेल के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं एवं परिस्थितियाँ जिनके कारण दुर्घटना होना संभव है, का रिकॉर्ड रखना एवं खेल गतिविधि संचालित होने से पहले उपचारात्मक उपाय किया जाना आवश्यक है। इन सुरक्षा नियमों की क्रियान्विति से खेल गतिविधियाँ सुरक्षित वातावरण में संचालित हो सकेंगी एवं खेल के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE विद्यालयों द्वारा स्पोर्टस ग्रान्ट की राशि का उपयोग नियमानुसार किये जाने एवं सामग्री की गुणवत्ता; लेखा एवं वित्तीय नियमानुसार क्रय प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक सीआरसी / यूसीईईओ अपने अधीनस्थ विद्यालयों की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे।
  • प्रत्येक ब्लॉक कार्यालय स्तर पर तीन सदस्य यथा सीबीईओ, एसीबीईओ, लेखा अधिकारी की समिति का गठन कर सीआरसी / यूसीईईओ द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग एवं विद्यालयों द्वारा क्रय की जा रही खेल सामग्री को लेखा एवं वित्तीय नियमांनुसार क्रय प्रक्रिया, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुये नियमित रूप से मॉनीटरिंग करेंगे।
  • जिला कार्यालय स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं सम्बन्धित सहायक परियोजना समन्वयक / कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी संयुक्त रूप से विद्यालयों द्वारा लेखा एवं वित्तीय नियमानुसार क्रय प्रक्रिया अपनाते हुये क्रय की जा रही खेल सामग्री की कार्यवाही की विद्यालय स्तर एवं ब्लॉक कार्यालय स्तर के अधिकारियों द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग की समीक्षा करेंगे।
  • किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही विभाग द्वारा अमल में लायी जायेगी। अतः खेल सामग्री की क्रय प्रक्रिया को पारदर्शी बनाते हुये लेखा नियमानुसार कार्यवाही कर गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय की जाये ।
  • सप्ताह में कम से कम एक कालांश खेल सम्बन्धी होना चाहिये ।
  • विभाग द्वारा आयोजित खेल गतिविधियों के आयोजन में राशि का उपयोग लिया जा सकता है।
  • विद्यालय में उपलब्ध खेल सामग्री के रख-रखाव, उपयोग में लिये जाने की स्थिति में बनाये रखने में राशि का उपयोग लिया जा सकता है।
  • खेल सामग्री / उपकरण के रख-रखाव, भण्डार पंजिका का संधारण, खेलने योग्य खेल सामानों की उपलब्धता इत्यादि का दायित्व शारीरिक शिक्षक / प्रभारी शिक्षक द्वारा वहन किया जायेगा ।

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE

  • स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE के अनुसार इस मद में निर्धारित बजट सीमा से अधिक व्यय नहीं किया जाये। निर्धारित सीमा से अधिक व्यय किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाकर वसूली की जाएगी। क्रय हेतु वित्तीय नियमों का ध्यान रखा जाये।
  • किये गये व्यय का निर्धारित समयावधि में उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया जाकर समायोजन सुनिश्चित करवाया जाये।
  • राशि का उपयोग गतिविधि व शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार एवं वित्तीय नियमों की पूर्ण पालना करते हुये विहित प्रक्रियानुसार किया जाना सुनिश्चित करें।
  • क्रय की जाने वाली सामग्री में “राजस्थान लोक उपापन में पादरर्शिता अधिनियम 2012 एवं नियम 2013” की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये ।
  • वर्तमान में राज्य में सैकण्डरी की श्रेणी के समस्त विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किये जा चुके है । किन्तु भारत सरकार से अनुमोदित की गयी पी०ए०बी० का आधार यू-डाइस 2021-22 है। अतः यू-डाइस 2021-22 में दी गयी विद्यालय श्रेणी के अनुसार ही राशि जारी की जानी है।
  • परिषद कार्यालय से एस. एन.ए. से राशि आहरण की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त जिला कार्यालय तीन दिवस में चरणबद्ध रूप से ब्लॉक / पीईईओ, यूसीईईओ / विद्यालय को राशि आहरण की स्वीकृति जारी करवाया जाना सुनिश्चित करें।

स्पोर्ट्स ग्रान्ट दिशा-निर्देश / SPORTS GRANT GUIDELINE यहाँ से डाउनलोड करें

विद्यालय स्तर पर जारी किया जाने वाले उपयोगिता प्रमाण पत्र यहाँ से डाउनलोड करें

ब्लॉक स्तर पर जारी किया जाने वाले उपयोगिता प्रमाण पत्र यहाँ से डाउनलोड करें

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

खेलकूद प्रतियोगिताओ के योग्यता आवेदन फॉर्म ऑटो जनरेट सोफ्टवेयर श्री रामकरण बेनीवाल

खेलकूद प्रतियोगिताओ के योग्यता आवेदन फॉर्म ऑटो जनरेट सोफ्टवेयर श्री रामकरण बेनीवाल

Sports Competition Players Eligibility Application Form Software : खेलकूद प्रतियोगिता में योग्यता फार्म भरने के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसमें आप शाला दर्पण के Downloads Tab से Students का data की excel sheet downloads करके खेलखूद वाली Excel फ़ाइल “SD Data paste“ में डाटा को कोपी करके पेस्ट करना हैं, उसके बाद में Search S.R. No. File me S.R No. टाइप करते हैं खिलाड़ी का संपूर्ण योग्यता फार्म भर जायेगा, जिसमे आप निम्न –

  • खिलाड़ी की समेकित सूची,
  • अन्तर सदनीय प्रमाण पत्र,
  • यात्रा व दैनिक भत्ता बिल,
  • कार्मिक का रिलिविंग ऑर्डर

सब एक ही एक्सल शीट में उपलब्ध हो जायेंगे|

सभी शिक्षक और शारीरिक शिक्षक भाई -बहिनो से निवेदन है की ये फ़ाइल ज़्यादा से ज़्यादा सभी व्हाट्सअप समूह में शेयर कीजिए ताकि राजस्थान के सभी शारीरिक शिक्षकों व सभी School तक ये Software पहुँच जाए|

Sports Competition Players Eligibility Application Form Software

🟣खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम🟣

RAM KARAN BENIWAL
`RAM KARAN BENIWAL

रामकरण बेनीवाल

अध्यापक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरेड़, मकराना

NOTE : ये फ़ाइल computer में ही खुलेगी

खेलकूद प्रतियोगिताओ के खिलाड़ी योग्यता आवेदन फॉर्म ऑटो जनरेट सोफ्टवेयर Sports Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
Sports Competition Players Eligibility Application Form Software

MASTER FILE

  • सर्वप्रथम “SD data paste Sheet”, में अपने विद्यालय का शाला दर्पण की Excel file, का डाटा Copy करके Paste करें|
  • फिर MASTER FILE में में अपने विद्यालय का नाम, प्रतियोगिता स्थल का नाम प्रतियोगिता अवधि, खेल का नाम आयु वर्ग इत्यादि की पूर्ति करें|
    MASTER FILE में अपने विद्यालय का पुरा नाम लिखे उदा. जैसे मेरे विद्यालय का नामः— GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL MORER ( 220082) है तो इसे G.S.S.S. MORER नहीं लिखे क्योकि बाकि शीट में पुरे नाम के हिसाब से स्पेस छोड़ रखा हैं
  • SEARCH S.R.No. में खिलाड़ियों S.R.No SEARCH करें खिलाड़ियों का नाम, पिता का नाम, पता, कक्षा वर्ग, जन्म दिनांक, प्रवेशांक, प्रवेश दिनांक, आधार न., मो न.. S.R रजिस्टार से मिलान कर लेवें|
  • SEARCH S.R.No. में आ रही जन्म दिनांक पहले अपने कम्पयूटर में दिनांक का फॉरमेट चेक कर लेवे । उदा. जैसे किसी खिलाड़ी की जन्म दिनांक 04-02-2005 है | चार फरवरी दौ हजार पाँच और कम्प्यूटर मे दिनांक का फॉरमेट MM/DD/YYYY का है तो खिलाड़ी की जन्म दिनांक 02-04-2005 दो अप्रैल दौ हजार पॉच हो जायेगी इस बात का विशेष ध्यान रखे|
  • SEARCH S.R.No में बार कोड़ के लिये गुगल पर Dafont से सर्च करे साइट खुलने के बाद उसमें Ccode39 फोन्ट सर्च करे उसे install करें उसके excel में बार कोड़ उसका उपयोग कर लेवें| Sports Competition Players Eligibility Application Form Software

जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : विजय प्रजापत

FORM

  • FORM वाली शीट में Master file और SD DATA PASTE वाली फाइल का डेटा आयेगा FORM का प्रिन्ट लेने के लिये उपर दिये पीले बॉक्स पर S.R.No. की संख्यॉ टाइप करे या List में Choose करे । फॉर्म का प्रिन्ट ले लेवे

ORDER

  • फाइल का डेटा आयेगा ORDER वाली शीट में Master file पीले बॉक्स में आप परिवर्तन कर आप इसका प्रिन्ट ले सकतें हो

LIST

  • यदि LIST व T. A वाली SHEET मे अतिरिक्त ROW आ रही है तो उन्हे सलेक्ट करके उन को hide करनी है उदा. जेसे आप खो खो खेल के 12 फॉर्म भर रहे है तो लिस्ट वाली शीट में 16 ROW सेट है तो अतिरिक्त row को आप हाइड कर सकते हो जिससे वह प्रिन्ट मे नही आयेगी प्रिन्ट लेने के बाद वापिस unhide कर सकते है| Sports Competition Players Eligibility Application Form Software

जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम By C P Kurmi

इस मॉडयूल में हिन्दी के फॉन्ट Kruti Dev 010 व अंग्रेजी के फॉन्ट Times New Roman के फॉन्ट का प्रयोग किया गया है ।

सभी ज़िलों के शारीरिक शिक्षिक साथियों के सुझाव के आधार पर खेलखूद योग्यता फ़ाइल में फ़ाइनल UPdate कर। दिया गया है | 

UPDATE DATE : 07/09/2023

DEVELOPERDISCRIPSTIONUPDATE DATE
श्री रामकरण बेनीवालSports Competition Players Eligibility Application Form Software / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम12-09-2023

यहाँ नीचे बटन पर क्लिक आप अपने लिए Sports Competition Players Eligibility Application Form Software डाउनलोड कर सकते हैं | Sports Competition Players Eligibility Application Form Software

NOTE : इस एक्सल प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद इस encrypted file का DECRYPTION KEY के लिए यहाँ क्लिक करें


हमने हमारे व्यूज की  समस्याओं को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं | इसलिए हमें श्री रामकरण जी बेनीवाल ने सोफ्टवेयर का यह आलेख व सोफ्टवेयर कोपी बनाकर भेजा जिसे हुबहू  प्रकाशित किया हैं | यह विचार या सलाह नवाचार लेखक के निजी हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग में लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह सुझाव केवल निजी राय हैं |

किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |


जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : विजय प्रजापत

जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : विजय प्रजापत

KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Prajapat : Sports District Level State Level Excel Program By Vijay Prajapati / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम :- खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धी खिलाड़ी (छात्र) योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु Excel Utility आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं | इस प्रोग्राम में अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी या कमी हो तो आप हमें जरूर अवगत करवाए | Sports District Level State Level Excel Program By Vijay Kumar Prajapati में आप कम समय में जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता के फॉर्म तैयार कर सकते हैं |

🟣खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम🟣

VIJAY KUMAR PRAJAPAT
VIJAY KUMAR PRAJAPAT

विजय कुमार प्रजापत

अध्यापक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलनियावास

KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Prajapat

सभी PTI साथियों के लिए उपयोगी एक्सल प्रोग्राम 

जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम By C P Kurmi

INSTRUCTIONS FOR SPORTS ALL IN ONE यह प्रोग्राम:

  • विद्यालय, जिला एंव राज्य स्तर खेल प्रतियोगिता व्यवस्था के लिए तैयार किया गया है|
  • KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM में आप mater data sheet में white shell में entry करे |
  • Sd sheet में सर्वप्रथम शालादर्पण से student record paste करे |
  • KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM  के form sheet में जिस खिलाडी का चयन किया है उसका प्रवेशांक चयन करे या लिखे बस form तैयार|
  • KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM  के ANTAR PRAMAN sheet में जिस खिलाडी का form print निकालते है उसके अंतर सदनीय प्रमाण पत्र भी print कर लेवे|
  • KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM के LIST sheet में खिलाडी का प्रवेशांक लिखे या चयन करे और खेल का चयन करके print कर लेवे|

इस एक्सेल प्रोग्राम में आप को ये सब मिलेगा :-

  • खेल प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र
  • अंतर सदनीय प्रतियोगिता प्रमाण पत्र
  • खेल प्रतियोगीयों की समेकित सूची
  • प्रतियोगी समेकित यात्रा भत्ता
  • एथेलेटिक्स प्रतियोगी समेकित सूची
  • यह macro enable program है
  • इसमें विद्यालय स्तर पर फॉर्म भरना एंव योग्यता प्रमाण पत्र
  • 3 समेकित चयन सूची
  • एथलेटिक्स सूची
  • यात्रा भत्ता सूची
  • चयन आदेश
  • पत्रक क ख ग
  • टीम डोज

बाल संसद जानें : संरचना और दायित्व

 यह भी जरूर देखें   विद्या संबलन योजना सम्बंधित रिक्त पदों की सुचना 

KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Prajapat
KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Prajapat

 यह भी जरूर देखें   VIDHYA SAMBLAN YOJANA VACANT POST 2022 के तहत जिला व ब्लॉक वार पद वाइज रिक्त पदों की सुचना 

बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम किशोरी शैक्षिक उत्सव 2023 24 महत्वपूर्ण जानकारी

DEVELOPERDISCRIPSTIONUPDATE DATE
विजय कुमार प्रजापतSports District Level State Level Excel Program By Vijay Prajapati / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम12-09-2023

यहाँ नीचे बटन पर क्लिक आप अपने लिए KHEL KOOD PRATIYOGITA BEST EXCEL PROGRAM डाउनलोड कर सकते हैं |

NOTE : इस एक्सल प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद इस encrypted file का DECRYPTION KEY के लिए यहाँ क्लिक करें

 यह भी जरूर देखें   विद्या संबलन योजना सम्बंधित आवश्यक आवेदन पत्र, शपथ पत्र और रिक्तियों की सुचना चश्पा फोर्मेट

निष्कर्ष : यहाँ बड़ी मेहनत करके आपके लिए बेहतरीन KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Kumar Prajapat आपके लिए बनाया हैं और हमारी टीम शाला सुगम ने आपके लिए इस KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Kumar Prajapat को आपके लिए सुलभ उपलब्धता के लिए अपलोड करवाया  | अत : आपसे आग्रह हैं आप इस पोस्ट को अपने मित्रो और साथियों तक जरूर शेयर करें और अधिकाधिक इस प्रोग्राम का उपयोग करें |

Budget Proposal Estimated Year 2023 24 BY UMMED TARAD

आपके लिए कुछ और भी विशेष जानकारी हैं जरूर देखें 

जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : उम्मेद तरड

जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम : उम्मेद तरड

KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Ummed Tarad : Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम :- खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धी खिलाड़ी (छात्र) योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु Excel Utility आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं | इस प्रोग्राम में अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी या कमी हो तो आप हमें जरूर अवगत करवाए | Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad में आप कम समय में जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता के फॉर्म तैयार कर सकते हैं |

🟣खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम🟣

ummed tarad
ummed tarad

श्री उम्मेद तरड

अध्यापक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायमलवाड़ा, बापिणी-फलोदी

Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad

सभी PTI साथियों के लिए उपयोगी एक्सल प्रोग्राम 

जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम By C P Kurmi

INSTRUCTIONS FOR SPORTS ALL IN ONE यह प्रोग्राम:

  • विद्यालय, जिला एंव राज्य स्तर खेल प्रतियोगिता व्यवस्था के लिए तैयार किया गया है|
  • Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad में आप mater data sheet में white shell में entry करे |
  • Sd sheet में सर्वप्रथम शालादर्पण से student record paste करे |
  • Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad  के form sheet में जिस खिलाडी का चयन किया है उसका प्रवेशांक चयन करे या लिखे बस form तैयार|
  • Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad में जिस खिलाडी का form print निकालते है उसके अंतर सदनीय प्रमाण पत्र भी print कर लेवे|
  • Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad में खिलाडी का प्रवेशांक लिखे या चयन करे और खेल का चयन करके print कर लेवे|

इस एक्सेल प्रोग्राम में आप को ये सब मिलेगा :-

💫 खेलकूद प्रतियोगिता: 2023-24 हेतु Excel Program जिसमें 👇🏻

🌟 विद्यालय/ब्लॉक/जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों के रिकॉर्ड/सूची/आवेदन आदि तैयार करें बस कुछ ही एंट्री करके

🌟 एक ही प्रोग्राम में हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दस्तावेज करें तैयार

🌟 उच्च स्तर हेतु चयनित खिलाडियों के लिए वांछित प्रपत्र -क तथा प्रपत्र -ख भी सलग्न

बाल संसद जानें : संरचना और दायित्व

 यह भी जरूर देखें   विद्या संबलन योजना सम्बंधित रिक्त पदों की सुचना 

Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad
Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad

 यह भी जरूर देखें   VIDHYA SAMBLAN YOJANA VACANT POST 2022 के तहत जिला व ब्लॉक वार पद वाइज रिक्त पदों की सुचना 

बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम किशोरी शैक्षिक उत्सव 2023 24 महत्वपूर्ण जानकारी

यहाँ नीचे बटन पर क्लिक आप अपने लिए KHEL KOOD PRATIYOGITA BEST EXCEL PROGRAM डाउनलोड कर सकते हैं |

 यह भी जरूर देखें   विद्या संबलन योजना सम्बंधित आवश्यक आवेदन पत्र, शपथ पत्र और रिक्तियों की सुचना चश्पा फोर्मेट

निष्कर्ष : यहाँ बड़ी मेहनत करके आपके लिए बेहतरीन Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad आपके लिए बनाया हैं और हमारी टीम शाला सुगम ने आपके लिए इस Sports District Level State Level Excel Program Ummed Tarad को आपके लिए सुलभ उपलब्धता के लिए अपलोड करवाया  | अत : आपसे आग्रह हैं आप इस पोस्ट को अपने मित्रो और साथियों तक जरूर शेयर करें और अधिकाधिक इस प्रोग्राम का उपयोग करें |

Budget Proposal Estimated Year 2023 24 BY UMMED TARAD

आपके लिए कुछ और भी विशेष जानकारी हैं जरूर देखें 

जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम By C P Kurmi

जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम By C P Kurmi

Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम :- खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धी खिलाड़ी (छात्र) योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु Excel Utility आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं | इस प्रोग्राम में अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी या कमी हो तो आप हमें जरूर अवगत करवाए | Sports District Level State Level Excel Program By C P Kurmi में आप कम समय में जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता के फॉर्म तैयार कर सकते हैं |

Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम
Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम

🟣 खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम 🟣

सभी PTI साथियों के लिए उपयोगी एक्सल प्रोग्राम 

चन्द्र प्रकाश कुर्मी, प्राध्यापक-भौतिक विज्ञान, रा.उ.मा.वि. टोडारायसिंह (टोंक)

Sports District & State Level Excel Program C P Kurmi

*** How to Use this Utility ***

DATA Sheet ::-

  1. सर्वप्रथम डाटा शीट में अपने विद्यालय का नाम, जिला, खेल प्रतियोगिता, सत्र आदि की पूर्ति करें।
  2. खेल आयोजन स्थल, अवधि, खेल का नाम, आयु वर्ग की पूर्ति करें।
  3. आयु ज्ञात करने की अन्तिम दिनांक (Reference Date) अवश्य भरें।
  4. सभी खिलाड़ि़यों के नाम, पिता का नाम, विभिन्न दिनांक आदि की पूर्ति करें।
  5. खिलाड़ी का अन्य विवरण पता, प्रवेश दिनांक, उपस्थिति, शरीर के निशान, मोबाइल नं. आदि की पूर्ति करें।
  6. आपके पूर्ति करने योग्य Cell Unlocked हैं।
  7. अनावश्यक या खाली Row को Hide करें।

TA Sheet ::-

  1. यह शीट खिलाडियों के यात्रा/दैनिक भत्ता विवरण के लिए है।
  2. इस शीट में केवल पीले सेल में राशि भरकर एण्टर दबाएँ। अन्य सेल लॉक हैं।
  3. अनावश्यक या खाली Row को Hide करें।
  4. परिणाम की प्रिंट लें। पेज सेट किया हुआ है।

Click Here to Download Excel Software:

खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धी EXCEL PROGRAM Excel Program Click to Download 

आपके लिए कुछ और भी विशेष जानकारी हैं जरूर देखें 

खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु आवश्यक प्रपत्र Forms and formats required for sports competitions

खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु आवश्यक प्रपत्र Forms and formats required for sports competitions

S.No. विवरण 
01 उद्घाटन समारोह कार्यक्रम
02 उद्घाटन घोषणा
03 खिलाडिओं के द्वारा शपथ ग्रहण
04 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की सूची
05 ड्राज
06 समापन समारोह कार्यक्रम
07 मैच दैनिक कार्यक्रम

 

खेलकूद का EXCEL SHEET PROGRAM यहाँ क्लिक करके देखें 

 

 1  खिलाडियों की सूची 
2 ड्राज
3 खिलाडी पात्रता फॉर्म
4  समापन घोषणा
5 परिणाम सूची
6 उपस्थिति प्रमाण पत्र
7 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण चयन सूची
8 खिलाडी योग्यता फॉर्म
9 क्रिकेट, हाॅकी शुटिंग बाॅल, कबड्डी, वाॅलीबाॅल, खोखो स्काॅर सीट

 

 

1 खिलाड़ियों की खेलकूद राशि मे परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षा
2 वचन पत्र
3 अंतर्सदनिय प्रतियोगिता प्रतिवेदन
4 Formats Regarding District Level Tournament
5 अंतर्सदनिय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडियों की सूची
6 Sample Certificate
7 खिलाडी योग्यता फोर्म 11 वर्षीय
8 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों की सूची
9 स्कोर शीट जिम्नास्टिक समेकित
10 स्कोर शीट जिम्नास्टिक स्कोरर वाइज
11 मैच विवरण
12 स्कोर शीट लॉन्ग जम्प
13 स्कोर शीट कबड्डी
14 खेलकूद प्रतियोगिता निर्देश
15 Games Score Sheets (खेल स्कोर शीट्स)

 

  1. खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु
  2. संकलित योग्यता प्रमाण पत्र (टीम हेतु)- जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
  3. स्पोर्ट्स यूटिलिटी MS Excel by:-Shree C P Kurmi ji

कोई साथी Excel Software या अन्य कोई कोई कर्मचारी उपयोगी सामग्री कर्मचारी हित में shalasugam.com वेबसाइट पर शेयर करना चाहे तो कृपया Whats app No. 9079988228 पर संपर्क करें


 

खेल कूद प्रतियोगिताओं हेतु आवश्यक एक्सल सोफ्टवेयर


इस जानकारी को साझा करें

आप हमसे जरूर जुड़े

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!