PRAVESH KUMAR SHARMA EXCEL PROGRAM EXPERT | Pravesh Kumar Sharma Excel Software : आप सभी शिक्षको, मंत्रालयिक कर्मचारी बंधुओ का मेरे इस पेज पर मैं आपका दिल से स्वागत करता हूँ | यहाँ मैं अपने कर्मचारी बंधुओ के लिए कार्यालयी कार्य में सहायक सामग्री आप तक यहाँ उपलब्ध करवा रहा हूँ | यहाँ मैं विभिन्न बहुउपयोगी क्षेत्रो में काम आने वाली एक्सल शीट, WORD SHEET, PDF FORMATS आपके लिए उपयोगी सामग्री शेयर की हैं जिन्हें आप एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं | यहाँ आप निम्न प्रकार के एक्सेल प्रोग्राम डाउनलोड कर पायेंगे जैसे : उपार्जित अवकाश सम्पूर्ण रिकार्ड रख-रखाव, LPC Excel Program (as per code for Pay, Allowance and Deduction in Paymanager)
वार्षिक वेतन वृद्धि AGI Complete Auto Excel Software, Pension Master Software for Rajasthan State Employees, Pension Master Software for Rajasthan State Employees, Income tax Calculation Excel Software, Salary Program, Budget Program, Income Software, Pension Program, Establishment Program, वार्षिक वेतन वृद्धि (Increment Order) का कार्यालय आदेश Excel Software, Budget & Bill Register Excel Program, Income tax Calculation Excel Software आदि | मुझे बहुत ख़ुशी होगी जब मेरे द्वारा विकसित प्रोग्राम आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे |
आप सभी शिक्षको, मंत्रालयिक कर्मचारी बंधुओ का मेरे इस PENSION MASTER EXCEL PROGRAM PRAVESH KUMAR SHARMA पेज पर मैं आपका दिल से स्वागत करता हूँ | यहाँ मैं अपने कर्मचारी बंधुओ के लिए कार्यालयी कार्य में सहायक सामग्री के रूप उपयोगी पेंशन मास्टर प्रोग्राम उपलब्ध करवाया हैं जिसमे 20 से ज्यादा एक्सल शीट, पेंशन सम्बंधित आदेश, नियम, सर्कुलर और PDF फॉर्म और प्रपत्र उपलब्ध करवाए हैं | यहाँ मैं (PENSION MASTER EXCEL PROGRAM PRAVESH KUMAR SHARMA) जिन्हें आप एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं |
अगर आपको इन प्रोग्राम को डाउनलोड करने में समस्या हो तो मुझे या वेबसाइट हेंडलिंग टीम को अवगत करवाए ताकि आपकी समस्या का समाधान करवाया जा सकता हैं | हमे ख़ुशी हैं कि हम यहाँ निस्मुवार्झेथ भाव से आपके सहयोग में दिन और रात लगे होते हैं | अगर आपके कोई सुझाव हो तो हमे लिखें हम आपके सुझावों पर खरा उतरना का अथक प्रयास करेंगे | मुझे बहुत ख़ुशी होगी जब PENSION MASTER EXCEL PROGRAM PRAVESH KUMAR SHARMA द्वारा विकसित प्रोग्राम आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे |
Table of Contents
पेंशन मास्टर से सम्बंधित महत्वपूर्ण एक्सल प्रोग्राम PENSION MASTER EXCEL PROGRAM PRAVESH KUMAR SHARMA
पेंशन मास्टर 2.0 मैक्रो एनेबल प्रोग्राम DOWNLOAD 👈🏿Click Here (Updated on 04-04-2023)
RP REGULAR PENSION CASE मैक्रो एनेबल प्रोग्राम DOWNLOAD 👈🏿Click Here (Updated On 04-04-2023)
RP REGULAR PENSION CASE EXCEL WORKSHEET प्रोग्राम DOWNLOAD 👈🏿Click Here (Updated On 04-04-2023)
महत्वपूर्ण पेंशन ऑर्डर यहाँ संकलित किये गये हैं – DOWNLOAD 👈🏿Click Here (Updated On 04-04-2023)
Death of Provisional Pensioner – DOWNLOAD 👈🏿Click Here (Updated On 31-03-2023)
RFP-Regular Family Pension Case – DOWNLOAD 👈🏿Click Here (Updated On 31-03-2023)
Interest calculation – DOWNLOAD 👈🏿Click Here (Updated On 31-03-2023)
FD-Family Pension for depended person – DOWNLOAD 👈🏿Click Here (Updated On 31-03-2023)
यहाँ आपके लिए PENSION MASTER EXCEL PROGRAM PRAVESH KUMAR SHARMA के महत्वपूर्ण IMPORTANT PENSION ORDER COLLCETION PENSION MASTER अपलोड किये गये जिन्हें आप डाउनलोड करके उपयोग में ले सकते हैं। यूजर इस सूची में दिये गये हाइपरलिंक पर क्लिक करके सीधे पेंशन मास्टर प्रोग्राम के महत्वपूर्ण पेंशन ऑर्डर को व्यूह कर सकता है । यदि इसी आदेश को हिन्दी रूपान्तरण में देखना हो तो हिन्दी में दिये गये हाइपरलिंक को क्लिक करना होगा । यहां यह महत्वपूर्ण है कि हिन्दी रूपान्तरण केवल विषयवस्तु को समझने के दृष्टिकोण तक सीमित है, यह मूल आदेश का स्थानापन्न नहीं है। IMPORTANT PENSION ORDER COLLCETION PENSION MASTER
Revision of pension of government servants who retired during the period from 01.09.2006 to 31.05.2009 and were drawing special allowance on the date of retirement.
Revision of pre-01.09.2006 state pensioners/family pensioners etc grant of additional family pension to family pensioners of the age of 80 years and above.
Grant of ex-gratia under rule 75 and 76 of rajasthan civil services (pension) rules.1996 to government servants, appointed on or after 01.01.2004 who dies while on duty and ex-gratia compensation under rule 76 a to the government servants who sustains permanent disability.
Revision of pre-01.09.2006 state pensioners/family pensioners etc. Grant of additional quantum of family pension to family pensioners of the age of 80 years and above.
Revision of pre-01.09.2006 state pensioners / family pensioners etc. Grant of additional quantum of family pension to family pensioners of the age of 80 years and above.
Extension of provisions of new family pension rules 1964 to the widows of the government employees who retired, or died before 1.3.1964 or opted for old family pension rules.
Actual Technical LPC Last Payment Certificate Software with RSR Guideline By PRAVESH SHARMA – पेमेनेजर में उल्लेखित वेतन-भत्ते एवं कटौतियां उनके कोड के अनुसार समावेशित, यूजर आवश्यकतानुसार उपर्युक्त कोड का चयन कर सकता है। GF&AR एवं RSR में एलपीसी से सम्बन्धित प्रमुख प्रावधानों की जानकारी शीट “Rules regarding LPC” भी उपलब्ध कराई है।
इस एलपीसी में पे-मेनेजर में उल्लेखित समस्त वेतन-भत्तो एवं कटौतियों को उनके कोड संख्या के अनुसार समावेश किया गया है । यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार उपर्युक्त कोड का चयन कर सकता है । इसके साथ जिन सेल में एक से अधिक विकल्प की स्थिति बनती है वहां पर ड्राप-ड्राउन मेन्यू से उपर्युक्त वेल्यू का चयन कर सकता है । Actual Technical LPC Last Payment Certificate Software with RSR Guideline By PRAVESH SHARMA
Use only unhighlighted cells (i.e. white Colour cells)
✳️ Actual Technical LPC Software with RSR Guideline
सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम एवं सेवा नियम में एलपीसी से सम्बन्धित प्रमुख प्रावधानों की सामान्य जानकारी हेतु सीट “Rules regarding LPC” का अवलोकन किया जा सकता है ।
Design & Prepaired by Pravesh Kumar Sharma, Accountant, please call-9460100093 or write mail to praveshbkn@gmail.com for further query/error/updation/suggestion
गत भुगतान प्रमाण पत्र ( एलपीसी ) जारी करने संबंधी नियमों के संबंध में जानकारी….
श्री लीला राम प्रिंसिपल GSSS मुबारिकपुर (रामगढ़)
*⃣ 1.किसी लोक सेवक का एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में ट्रांसफर होने पर आहरण वितरण अधिकारी (DDO)GA 35 में एलपीसी जारी करेगा
वर्तमान में पेमनेेजर पर भी ऑनलाइन LPC जारी होती है (GF & AR 145 )
*⃣2.गत भुगतान प्रमाण पत्र में वेतन एवं भत्तों का विवरण, अवधि जहां तक वेतन भत्तों का आहरण किया गया है,कार्यभार संभलवाने का दिनांक, कार्य ग्रहण काल जो आदेशों में वर्णित किया गया है, राज्य बीमा एंव प्रावधाई निधि की कटौतियां, खाता /पॉलिसी संख्या ,अन्य ऋण एवं अग्रिम की सूचना, आयकर ,मकान निर्माण अग्रिम एवं वाहन अग्रिम खाता संख्या अंकित की जानी चाहिए|
विशेष रूप से स्टोर एवं स्थाई अग्रिम से दी गई राशि का भी उल्लेख किया जाना चाहिए| (नियम 146)
*⃣3. गत भुगतान प्रमाण पत्र 4 प्रतियों में तैयार कर प्रथम प्रति स्थानांतरण हुए कार्यालय को ,दूसरी प्रति सहायक /उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग को, तीसरी प्रति कर्मचारी को तथा चतुर्थ प्रति कार्यालय प्रति के रूप में रखी जानी चाहिए|
एलपीसी चार्ज देने के 4 दिन में या अधिकतम 10 दिन में तैयार कर भेज देनी चाहिए|( नियम 147 )
*⃣4.यदि गत भुगतान प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होता है तो 3 माह तक वेतन एवं भतों का भुगतान कर्मचारी द्वारा अंतिम वेतन एवं सभी प्रकार की कटोतियो का विवरण देने पर आहरण वितरण अधिकारी द्वारा आहरित किया जा सकता है अपवाद स्वरूप विशेष परिस्थितियों में इस सुविधा को अगले 3 माह तक कारण अंकित करते हुए बढ़ाया जा सकता है (नियम 148 एवं आदेश दिनांक 5.2.1994 ) Actual Technical LPC Last Payment Certificate
*⃣5.यदि स्थानांतरण पर वेतन / अवकाश वेतन जो की पुराने स्थान के समय के बकाया हो नए स्थान पर आहरित किया जा सकता है | ( नियम 149)
*⃣ 6. स्थानांतरण /सेवानिवृत्ति पर राजकीय आवास का no dues (अनापत्ति प्रमाण पत्र) देने पर ही एल पी सी जारी की जानी चाहिए (एफ16(1) सा.प्र./2/2000 दिनांक 27.12. 2000)
*⃣ पमेनेजर पर ऑनलाइन एलपीसी वर्तमान में DEATH व RETIRED EMP के अलावा अन्य TRANSFERS EMP की जारी होती है ट्रान्सफर होने पर emp id next DDO द्वारा accept करने के बाद ही जारी की जा सकेगी।
PD HEAD के कार्मिकों की LPC प्रीपेमेनेजर पर अभी उपलब्ध नहीं है। ऑफ लाइन ही बनेगी।
साभार श्री लीला राम प्रिंसिपल GSSS मुबारिकपुर (रामगढ़)
Actual Technical LPC Last Payment Certificate Software with RSR Guideline
Actual Technical LPC Software with RSR Guideline By PRAVESH SHARMA अंतिम वेतन प्रमाण पत्र के संबंध में वित्तीय नियम-
GF&AR भाग-I नियम 144 वेतन, भत्तों आदि का पहला भुगतान :
(1) जब किसी सरकारी सेवक का नाम किसी प्रतिष्ठान में पूर्व में किसी पद पर न होने के कारण पहली बार आता है या त्यागपत्र देने या पिछली सेवाओं की जब्ती के बाद पुनर्नियुक्त किया जाता है, तो बिल निम्नलिखित द्वारा समर्थित होगा: (i) अंतिम वेतन प्रमाणपत्र
स्थानांतरण पर GF&AR भाग-I नियम 145 अंतिम वेतन प्रमाण पत्र : जब एक सरकारी कर्मचारी को राज्य के भीतर या राज्य के बाहर एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है और उसका वेतन और भत्ता किसी अन्य कोषागार / कार्यालय से आहरित किया जाता है, तो वह अंतिम वेतन प्रमाण पत्र आहरण और संवितरण अधिकारी से प्रपत्र जी.ए. में प्राप्त करेगा। 62 उसे नए खजाने/कार्यालय पर आकर्षित करने में सक्षम बनाने के लिए। Actual Technical LPC Last Payment Certificate
GF&AR भाग-I नियम 146 अंतिम वेतन प्रमाणपत्र में शामिल है:
(1) अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में आहरित वेतन और भत्तों की राशि, आहरित करने की अवधि, कार्यभार सौंपने की तिथि और समय, अनुमत ज्वाइनिंग समय, किराए के कारण कटौती आदि का विवरण, सभी का विवरण बीमा पॉलिसियों और भविष्य निधि के साथ खाता संख्या, प्रीमियम की राशि और योगदान, वसूला गया आयकर, सभी प्रकार के ऋणों और अग्रिमों का विवरण और अन्य वसूली, यदि कोई हो।
(2) अंतिम वेतन प्रमाण पत्र तैयार करने वाला अधिकारी उपरोक्त सभी विवरणों के सुधार के लिए जिम्मेदार है, विशेष रूप से वसूली जैसे अधिक भुगतान, नुकसान के कारण वसूली, आदि, न्यायालय के आदेश के अनुसार वेतन की कुर्की जो उसे जारी करने से पहले प्राप्त हो सकती है प्रमाणपत्र।
(3) गृह निर्माण एवं मोटर वाहन अग्रिमों के मामले में सरकारी सेवक को कोषागार द्वारा आवंटित खाता संख्या, शेष राशि एवं किस्त की राशि का उल्लेख अगले आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा वसूली हेतु किया जायेगा।
(4) अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में विशेष रूप से स्थायी अग्रिम आदि में से दिए गए स्टोर और कार्यालय व्यय के संबंध में स्थानांतरण के समय सरकारी सेवक के खिलाफ बकाया किसी भी अग्रिम/शेष राशि का उल्लेख किया जाएगा, अग्रिम बिल, अग्रदाय और अस्थायी पर आहरित अग्रिमों की अव्ययित शेष राशि लोक निर्माण विभागों और वन विभागों के मामले में अग्रिम। अस्वीकृत भुगतान के कारण अग्रदाय और अस्थायी अग्रिम बकाया और/या संबंधित सरकारी कर्मचारी को दिए गए नोटिस के बावजूद समायोजित नहीं किया गया है, तो नए स्थान पर वसूली करने के लिए राशि का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में उल्लेख किया जाएगा। उनकी पोस्टिंग का।
GF&AR भाग-I नियम 147 अंतिम वेतन प्रमाणपत्र तैयार करना:
आहरण एवं संवितरण अधिकारी शासकीय सेवक के स्थानान्तरण पर चार प्रतियों में अन्तिम वेतन प्रमाण-पत्र तैयार करेगा, प्रथम प्रति उस कार्यालय को भेजी जायेगी जहाँ उसका स्थानान्तरण हुआ है, द्वितीय प्रति उप निदेशक/सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं भविष्य निधि को पृष्ठांकित की जायेगी। जिला सरकारी कर्मचारी के राज्य बीमा/सामान्य भविष्य निधि से संबंधित फाइल को उस जिले के संबंधित उप निदेशक/सहायक निदेशक को स्थानांतरित करने में सक्षम बनाने के लिए जहां उसे स्थानांतरित किया गया है, तीसरी प्रति सरकारी कर्मचारी को पृष्ठांकित की जाती है और चौथी प्रति रखी जाएगी। उसके रिकॉर्ड के लिए। Actual Technical LPC Last Payment Certificate
अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकतम समय :
अंतिम वेतन प्रमाण पत्र सामान्य रूप से चार्ज रिपोर्ट प्राप्त होने के चार दिनों के भीतर और किसी भी स्थिति में अधिकतम दस दिनों के भीतर जारी किया जाएगा। सरकारी सेवक द्वारा उक्त अवधि में प्रमाण-पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में सरकारी सेवक मामले की रिपोर्ट विभागाध्यक्ष को करेगा।
GF&AR भाग-I नियम 148 अंतिम वेतन प्रमाण पत्र के अभाव में भुगतान:
कार्यालय प्रमुख किसी सरकारी सेवक, जिसने अंतिम वेतन प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है, को तीन महीने की अवधि के लिए पहली बार में सरकारी सेवक द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर पिछले वेतन और भत्तों के विवरण के आधार पर वेतन और भत्तों के भुगतान को अधिकृत कर सकता है। आहरित, सभी प्रकार की वसूली और शुद्ध देय राशि। असाधारण मामलों में वह कारण दर्ज करने के बाद तीन महीने की एक और अवधि के लिए इस सुविधा का विस्तार कर सकता है।
GF&AR भाग-I नियम 204 (9) नए स्टेशन पर वेतन का अग्रिम:
पिछले वेतन प्रमाणपत्र के प्रस्तुत करने पर यह दर्शाते हुए कि पुराने स्टेशन पर कोई अग्रिम नहीं लिया गया था, ड्यूटी पर आने के 15 दिनों के भीतर नए स्टेशन पर अग्रिम वेतन लेने की अनुमति दी जा सकती है। Actual Technical LPC Last Payment Certificate
(i) सरकारी सेवक को उसके नए स्थान पर स्थानांतरण पर जारी किए गए अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में अग्रिम दर्ज किया जाएगा। Actual Technical LPC Last Payment Certificate
GF&AR भाग-I नियम 207(a) (v) अग्रिम की राशि उस कार्यालय द्वारा जारी किए गए अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में दर्ज की जाएगी जहां सरकारी कर्मचारी को नए स्टेशन पर उसकी अंतिम पोस्टिंग पर नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा करने से ठीक पहले तैनात किया गया था।
परिशिष्ट-6 [नियम 327(1) देखें] एलपीसी की प्रतिधारण अवधि 35 वर्ष
परिशिष्ट-7 प्रपत्रों की सूची [नियम 327 (2) देखें] नियम संख्या। वर्तमान प्रपत्र सं. नया प्रपत्र सं. 145 62 35
RSR-148 (भाग-I) (iv) जब कोई सरकारी सेवक भारत में विदेश सेवा पर छुट्टी पर जाता है, तो विदेशी नियोक्ता को ड्यूटी अवधि के भुगतान के तुरंत बाद एक अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए, जिसमें उसे विशेष रूप से यह इंगित करना चाहिए कि प्रतिपूरक छुट्टी के दौरान भत्ता, नियमों के तहत स्वीकार्य सीमा तक, उसके द्वारा सरकारी कर्मचारी को भुगतान किया जाता रहेगा। इसी प्रकार अराजपत्रित सरकारी सेवकों के मामले में कार्यालय प्रमुख, या राजपत्रित अधिकारियों के मामले में महालेखाकार को अवकाश वेतन का भुगतान करने के बाद अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए, यदि सरकारी कर्मचारी विदेश सेवा में वापस आता है या स्थानांतरित हो जाता है छुट्टी के अंत में उनके नियंत्रण से बाहर।
RSR-20 (भाग-I) नियमों के लिए ‘ड्यूटी पर स्थानांतरण’ के संबंध में अंतिम वेतन प्रमाण पत्र को फिर से जारी करने के लिए परिशिष्ट XV देखें
वार्षिक वेतन वृद्धि AGI Complete Auto Excel Software For use in PC BY PRAVESH KUMAR SHARMA
वार्षिक वेतन वृद्धि हेतु कार्यालय आदेश का एक्सेल प्रोग्राम
BY PRAVESH KUMAR SHARMA, Excel Programmer
वार्षिक वेतन वृद्धि की मत्वपूर्ण जानकारी ::
प्रश्न:-एक जुलाई को वेतनवृद्धि लगाने बाबत आवश्यक जानकारी प्रदान करे।
उत्तर:-सभी स्थाई कार्मिको को सातवे वेतनमान की अधिसूचना 30/10/2017 के अनुसार एक जुलाई को वार्षिक वेतनवृद्धि स्वीकृत की जाती है जिसके लिए निम्न बातो का अवश्य ध्यान रखे।👇
(1) सातवे वेतनमान की मूल अधिसूचना 30/10/17 के पॉइंट न 13(1) के अनुसार वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए रेगुलर कार्मिक के एक जुलाई 21 से 30 जून 22 तक की अवधि में 6 महीने से अधिक की सेवा अवधि पूर्ण की गई होना अनिवार्य है।
अन्यथा एक जुलाई 21 से देय वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ नही मिलेगा।
(2) यदि कार्मिक प्रोबेशनकाल में है एवं विकल्प दे कर पूर्व पद का विद्यमान वेतन आहरित कर रहा है तो उसे भी नियमानुसार नियमित वार्षिक वेतनवृद्धि जुलाई में देय होगी।
(3 सातवे वेतनमान की अधिसूचना 30/10/2017 के पॉइंट 13(2) के अनुसार 2 वर्ष का प्रोबेशनकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण के बाद वेतन नियमितीकरण होने की तिथि से Next एक जुलाई को नियमित वेतनवृद्धि स्वीकृत की जाएगी।
(4) एक जुलाई को कार्मिक CL के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के अवकाश पर रहता है तो इस स्थिति में नियमित वेतनवृद्धि एक जुलाई को ही नोशनल सेक्शन की जाती है परन्तु उस वेतनवृद्धि का आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः ड्यूटी जॉइन करने की तिथि से देय होता है।
(5) एक जुलाई को मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, उपार्जित अवकाश, परिवर्तित अवकाश(मेडिकल),अर्द्ध वेतन अवकाश,चाइल्ड केयर लीव, अवैतनिक अवकाश, अध्ययन अवकाश, अदेय अवकाश आदि (CL को छोड़ कर ) अन्य कोई अवकाश लेने पर उस वर्ष की वार्षिक वेतनवृद्धि का आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः जॉइन करने की तिथि से देय होगा।
इसमें यूजर सामयिक वेतनवृद्वि का 550 कार्मिकों की संख्या तक परिकलन एवं प्रमाण पत्र का व्यूह/प्रिंट ले सकता है । इसके लिये सर्वप्रथम डीडीओ डाटा सीट में आवश्यक प्रविष्ट करनी है तथा इसके पास एम्पयोली सीट में आवश्यक प्रविष्टि करनी है एवं कन्डीशन को यस या नो को सलेक्ट करना है । शेष प्रक्रिया आटो-प्रोसेस है ।
💢 ग्रीष्मावकाश अवकाश समाप्त होने जा रहे है उसके साथ ही 1 जुलाई 2022 भी पास ही सभी कार्मिकों के वार्षिक वेतन वृद्धि लगाने का समय आ गया है उसके लिए अब कार्यालय आदेश निकालने की आवश्यकता होगी । आप घबराए नहीं अब हमे आपके लिए एक शानदार सॉफ्टवेयर बनाया है जिसके माध्यम से आप सभी कार्मिकों के वार्षिक वेतन वृद्धि का कार्यालय आदेश कुछ ही मिनटों में तेयार कर सकते है और समय भी बच जायेगा । इस software में आप शीट 1 जो इंक्रमेंट 2022 के नाम से उसमे आप 15 कार्मिकों के आदेश एक साथ जारी कर सकते है , साथी ही और कार्मिकों के नाम ऐड करने के लिए शीट में insert बटन का उपयोग कर और नाम ऐड कर सकते है । इसी शीट में Peeo अधीन कार्मिकों के आदेश भी जारी कर सकते है ।
Design & Prepaired by Pravesh Kumar Sharma, Accountant, please call-9460100093 or write mail to praveshbkn@gmail.com for further query/error/updation/suggestion